मेरा भारत महान

मेरा भारत महान 🙏🙏 मेरा भारत महान।। हमारा देश मेरी शान।

जीवन से परेशान हो तो कच्चे अन्न को इग्नोर करने की गलती मत करना 🥹
24/02/2025

जीवन से परेशान हो तो कच्चे अन्न को इग्नोर करने की गलती मत करना 🥹

एक बार मां ने अपने बेटे से कहा मेरा भी 4000-5000 रुपया महीने का खर्च होता हैं। मुझे कोई पैसे नहीं देता। बेटे ने 100 साल ...
21/12/2024

एक बार मां ने अपने बेटे से कहा मेरा भी 4000-5000 रुपया महीने का खर्च होता हैं। मुझे कोई पैसे नहीं देता। बेटे ने 100 साल तक के उम्र तक प्रति महीने 5000 रूपये के हिसाब से एकमुश्त पैसा अपने मां को दे दिया और कहा जा मां तू ऐश कर, कम पड़े तो फिर बोल देना। ♥️♥️

21/12/2024
घर का मालिक पूरा ईमानदार है..गली पर कब्जा भी नहीं किया और घर भी बना लिया..!😊😊🙄👇😂
25/11/2024

घर का मालिक पूरा ईमानदार है..
गली पर कब्जा भी नहीं किया और घर भी बना लिया..!😊😊🙄👇😂

लगान फिल्म का एक लाइव दृश्य
24/11/2024

लगान फिल्म का एक लाइव दृश्य

The history of Shani dev  .Shani Shingnapur or Shani Shinganapur or Shingnapur is a village in the Indian state of Mahar...
24/11/2024

The history of Shani dev .
Shani Shingnapur or Shani Shinganapur or Shingnapur is a village in the Indian state of Maharashtra. Situated in Nevasa Taluka in Ahmednagar district, the village is known for its popular temple of Shani, the Hindu god associated with the planet (graha) Saturn.
मंदिर में मुख्य देवता भगवान शनि हैं और मंदिर एक "जागृत देवस्थान" (जीवित मंदिर) है जिसका अर्थ है कि मंदिर परिसर में अभी भी एक देवता निवास करता है। मंदिर का मुख्य देवता स्वयंभू है जो काले भव्य पत्थर के रूप में धरती से स्वयं प्रकट हुआ है
मेरे पास मेरे किए हुए कुछ गुनाह हैं,
बाकि सब कुछ तेरा है प्रभु..


shani dev 🚩 💑🏻🙏🏻🥀
Thanks for read our discription ...!!!






Sangita Kumari

ये है भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर जो फ़िल्म स्टार से भी ज़्यादा पैसा कमाते है Top-5 Youtubers In India: बहुत सारे लोगों न...
24/11/2024

ये है भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर जो फ़िल्म स्टार से भी ज़्यादा पैसा कमाते है
Top-5 Youtubers In India: बहुत सारे लोगों ने यूट्यूब को कमाई का जरिया बना लिया है और ढेर सारे पैसे कमा रहे हैं। आइए आज आपको मिलवाते हैं भारत के टॉप-5 यूट्यूबर्स से और बताते हैं कि उनकी नेटवर्थ कितनी है। इनके चैनल के बारे में जानकर और नेटवर्थ देखकर आप भी यह मान जाएंगे कि आप भी यूट्यूब से मोटी कमाई कर सकते हैं।
यूट्यूब पर गौरव चौधरी का टेक्निकल गुरूजी नाम से एक चैनल है, जिस पर वह मोबाइल के रिव्यू समेत टेक्नोलॉजी से जुड़ी बहुत सारी बातें बताते हैं। अभी उनके चैनल पर करीब 2.19 करोड़ सब्सक्राइबर हैं। उनका गौरव चौधरी नाम से एक और चैनल है, जिस पर करीब 50 लाख सब्सक्राइबर हैं। मौजूदा समय में वह हर महीने 1.5-2 करोड़ रुपये तक कमाते हैं। गौरव चौधरी की नेट वर्थ करीब 326 करोड़ रुपये है। यूट्यूबर होने के साथ-साथ वह दुबई पुलिस के सर्टिफाइड सिक्योरिटी सिस्टम्स इंजीनियर हैं और दुबई पुलिस समेत कुछ अन्य ऑर्गेनाइजेशंस को सिक्योरिटी इक्विपमेंट सप्लाई करते हैं। 31 साल के गौरव चौधरी ने पढ़ाई खत्म करने के बाद 18 अक्टूबर 2015 को यूट्यूब चैनल शुरू किया था।
यूट्यूब पर अमित भडाना ने अपने नाम से ही एक ट्यूब चैनल शुरू किया है। इस पर उनके करीब 2.37 करोड़ सब्सक्राइबर हैं। अमित भडाना दिल्ली के रहने वाले हैं और उन्होंने लॉ की पढ़ाई की है। 2021 के आंकड़ों के अनुसार अमित भडाना की नेटवर्थ करीब 47 करोड़ रुपये है। शुरुआत में उन्होंने अपने दोस्त के साथ मिलकर एक वीडियो बनाई और फिर उसे Dubmash पर अपलोड कर दिया। देखते ही देखते वह वीडियो बहुत वायरल हो गया। उसके बाद उन्होंने एक के बाद एक वीडियो अपलोड करने शुरू कर दिए और फिर अमित भडाना नाम से अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर लिया।
यूपी में 1959 में जन्मीं निशा मधुलिका एक इंडियन शेफ और रेस्टोरेंट कंसल्टेंट होने के साथ-साथ यूट्यूबर भी हैं। करीब 62 साल की निशा मधुलिका के यूट्यूब चैनल को खूब देखा जाता है, जिस पर करीब 1.23 करोड़ सब्सक्राइबर हैं। निशा मधुलिका की नेटवर्थ करीब 33 करोड़ रुपये है। निशा मधुलिका ने अपना यूट्यूब चैनल 2009 में शुरू किया था। सोशल मीडिया समित एंड अवॉर्ड्स 2017 में उन्हें टॉप यूट्यूब कुकिंग कंटेंट बनाने के लिए अवॉर्ड भी मिल चुका है। 2014 में भी उन्होंने टॉप यूट्यूब शेफ का अवॉर्ड जीता था।
हरियाणा के फरीदाबाद में जन्मे अजय नागर यूट्यूब पर कैरी मिनाटी नाम का एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं। उनके इस चैनल पर करीब 3.38 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं। महज 22 साल की उम्र में ही अजय नागर ने करीब 30 करोड़ रुपये की नेटवर्थ बना ली है। वह एक कॉमेडियन, रैपर और गेमर हैं, जो सटायर पैरोडी और लाइव गेमिंग के वीडियो यूट्यूब पर डालते रहते हैं। कैरी मिनाटी का एक और चैनल है CarryisLive, जिस पर वह सिर्फ गेमिंग और लाइव स्ट्रीमिंग करते हैं। इस पर भी 1 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर हैं।
यूट्यूब पर आशीष चंचलानी का आशीष चंचलानी वाइन्स नाम से एक चैनल है, जिसे लोग खूब पसंद करते हैं। उनकी नेटवर्थ अभी करीब 30 करोड़ रुपये है। शुरुआत में वह फिल्मों के रिव्यू किया करते थे, लेकिन बाद में उन्होंने वाइन बनाने शुरू कर दिए। उन्होंने 7 जुलाई 2009 को अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था, लेकिन उन्होंने अपना पहला वीडियो 2014 में डाला। उनके चैनल पर अभी करीब 2.73 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं।

जिनको लगता है की भारत में मोदी सरकार ने क्या किया है उन्हें ये पढ़ा देना भारत के पास है दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सड़क न...
24/11/2024

जिनको लगता है की भारत में मोदी सरकार ने क्या किया है उन्हें ये पढ़ा देना

भारत के पास है दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सड़क नेटवर्क
जो चीन, फ्रांस और अन्य देशों (किलोमीटर में) से आगे है:
इस लिस्ट में केवल अमरीका भारत से आगे है
1. संयुक्त राज्य अमेरिका : 6,586,610 किमी
2. भारत : 6,371,847 किमी (2021 अनुमानित)
3. चीन : 5,200,000 किमी (2020 अनुमानित)
4. ब्राजील 2,000,000 किमी
5. रूस 🇷🇺: 1,283,387 किमी
6. जापान 🇯🇵: 1,218,772 किमी
7. फ्रांस 🇫🇷: 1,090,059 किमी (2022 अनुमानित)
8. कनाडा 🇨🇦: 1,042,300 किमी
9. ऑस्ट्रेलिया 🇦🇺: 873,573 किमी
10. जर्मनी 🇩🇪: 830,000 किमी
देश की उपलब्धि पर गर्व हुआ हो तो कमेंट जरूर करना

 #फिल्म्स के बारे में दस अज्ञात तथ्य… See more
24/11/2024

#फिल्म्स के बारे में दस अज्ञात तथ्य
… See more

Address

Bhadohi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when मेरा भारत महान posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to मेरा भारत महान:

Share

Category