Bhadra news

Bhadra news bhadra news

पंजाबी म्यूजिक इंडस्‍ट्री को बड़ा झटका लगा है। सिंगर राजवीर जवंदा का बुधवार को निधन हो गया है। वह बीते 12 दिनों से मोहाल...
08/10/2025

पंजाबी म्यूजिक इंडस्‍ट्री को बड़ा झटका लगा है। सिंगर राजवीर जवंदा का बुधवार को निधन हो गया है। वह बीते 12 दिनों से मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती थे। बीते 27 सितंबर 2025 को वह बाइक राइडिंग के लिए गए थे, जहां बद्दी से शिमला जाते वक्त पिंजौर में उनका भयानक एक्सीडेंट हो गया था। बताया जाता है कि अस्पताल लाते वक्‍त उन्‍हें हार्ट अटैक भी आ गया था। इसके बाद से ही वह अस्पताल के ICU वेंटिलेटर पर थे।

राजवीर की मौत पर पंजाबी एक्‍ट्रेस नीरू बाजवा और एक्‍टर गुरप्रीत घुग्‍गी ने दिल कचोटने वाला पोस्‍ट लिखा है। कुछ दिन पहले, दिलजीत दोसांझ ने भी लाइव शो में राजवीर की सलामती के लिए दुआ मांगी थी।

बीकानेर से दुःखद समाचार........ किसान केसरी व कांग्रेस के दिग्गज नेता रामेश्वर लाल डूडी का निधन बीकानेर राजस्थान से इस व...
04/10/2025

बीकानेर से दुःखद समाचार........
किसान केसरी व कांग्रेस के दिग्गज नेता रामेश्वर लाल डूडी का निधन
बीकानेर
राजस्थान से इस वक्त की सबसे दुखद ख़बर है। कांग्रेस के दिग्गज नेता रामेश्वर लाल डूडी का निधन हो गया है। कांग्रेस के देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग के अनुसार डूडी ने अपने निवास पर ही अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार सुबह 11 बजे बीकानेर की जाट बगीची में किए जाने की संभावना है।
बता दें कि डूडी लंबे समय से बीमार चल रहे थे, वे लगभग कोमा में थे। उल्लेखनीय है कि 1 जुलाई 1963 में जन्में रामेश्वर डूडी ने राजनीति में बड़े मुकाम हासिल किए। छात्र राजनीति से राजनीतिक सफर शुरू किया। इसके बाद 1995 से 1999 तक नोखा के प्रधान रहे। 1999 से 2004 तक बीकानेर लोकसभा से एमपी रहे। इस दौरान फूड सिविल सप्लाई एवं पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन कमेटी के सदस्य भी रहे। वहीं 2005 से 2010 तक जिला प्रमुख भी रहे। इसके बाद डूडी ने विधानसभा की ओर रुख किया। 2013 में नोखा से विधायक बने। 2014 से 2018 तक राजस्थान सरकार में नेता प्रतिपक्ष भी रहे। वहीं 2022 में राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन भी रहे। पिछले विधानसभा चुनाव से पहले वे बीमार हुए। जिसके बाद से लगातार कोमा में रहे। बता दें कि रामेश्वर डूडी का राजनीतिक जीवन बड़ा प्रभावी रहा। उन्होंने उत्तर पश्चिम राजस्थान के किसानों की पीड़ा को मजबूती से उठाया। किसान नेता के रूप में सशक्त पहचान बनाई। अब उनकी पत्नी नोखा की वर्तमान विधायक है।

02/10/2025

केम्पर सवार बदमाशों ने युवक पर किया जानलेवा हमला, पीबीएम बीकानेर रेफर

भादरा।
गांव नुवा निवासी एक युवक पर केम्पर सवार बदमाशों ने घात लगाकर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में युवक समेत बीच-बचाव करने आए एक अन्य ग्रामीण भी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को पहले गोगामेड़ी व भादरा अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें पीबीएम बीकानेर रेफर कर दिया गया।

ग्रामीण राजेराम पुत्र हेतराम जाट निवासी नुवा ने मंगलवार को दोपहर बाद गोगामेड़ी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका पुत्र बनवारीलाल 29 सितम्बर की शाम करीब 7.45 बजे दवाई लेने रोहिताश कस्वां की मेडिकल पर गया था। इसी दौरान केम्पर पर सवार होकर बिरजलाल पुत्र बेगराज भाकर निवासी नुवा, जसरथ पुत्र शंकर गोदारा निवासी कणाऊ, सुरेश पुत्र जयसिंह मूंड निवासी घेऊ व तीन अन्य युवक मौके पर आ गए। इनके पास कुल्हाड़ी, पिस्टल व लाठियां-डंडे थे।

आरोप है कि आरोपितों ने आते ही बनवारीलाल पर हमला कर दिया और उसे जान से मारने की कोशिश की। शोरगुल सुनकर मेडिकल संचालक रोहिताश, सुरेन्द्र पुत्र जयचन्द जाट तथा विक्रम पुत्र महेन्द्र मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। इस दौरान सुरेन्द्र को भी चोटें आईं।

घायलों को गोगामेड़ी व भादरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से गंभीर हालत के चलते पीबीएम बीकानेर रेफर कर दिया गया।

गोगामेड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश एएसआई इन्द्राज सिंह को सौंप दी है। प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ बीएनएस 2023 की धारा 115(2), 126(2) व 3(5) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से किसान की मौत....नोहर ।खेत में कार्य करते समय टूटकर गिरी 11 हजार केवी विद्युत तार, चपेट...
01/10/2025

हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से किसान की मौत....

नोहर ।खेत में कार्य करते समय टूटकर गिरी 11 हजार केवी विद्युत तार, चपेट में आने से गांव श्योराणी निवासी जगदीश नाई की मौत, आक्रोशित परिजनों ने जताया बिजली विभाग के विरुद्ध आक्रोश, नोहर उप जिला अस्पताल में जुटे आक्रोशित ग्रामीण, लगाया धरना, विधायक अमित चाचाण, प्रधान सोहन ढिल, माकपा नेता कॉमरेड मंगेज चौधरी, श्रवण तंवर, सरपंच यूनियन अध्यक्ष रमेश सहारण आदि भी मौके पर, 20 लाख रुपए का मुआवजा, आश्रित को सरकारी नौकरी व दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग, एसडीएम राहुल श्रीवास्तव, सीआई ईश्वरानंद शर्मा आदि जुटे समझाइश में मांग पूरी नहीं होने तक शव का पोस्टमार्टम कराने न करवाने पर अड़े ग्रामीण ।

29/09/2025

Breaking...
भूपेंद्र हुड्डा बने नेता प्रतिपक्ष, राव नरेंद्र सिंह कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चिड़िया गान्धी भादरा से प्रधानाचार्य अनिल इंदलिया का स्थानांतरण होने पर आज विद्यालय में व...
29/09/2025

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चिड़िया गान्धी भादरा से प्रधानाचार्य अनिल इंदलिया का स्थानांतरण होने पर आज विद्यालय में विद्यार्थियों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर विरोध जताया है।

चिट्टे व मैडीकेडेड नशे के खिलाफ सर्व समाज युवा संगठन भादरा- के बैनर तले युवाओं का जागरूकता अभियान जारी है। इसी कड़ी में ...
16/09/2025

चिट्टे व मैडीकेडेड नशे के खिलाफ सर्व समाज युवा संगठन भादरा- के बैनर तले युवाओं का जागरूकता अभियान जारी है। इसी कड़ी में सर्व समाज के युवा - संगठन के युवा वर्ग ने रविवार की देर सायंकाल स्थानीय वार्ड नंबर 33 मोची मोहल्ला में चिट्टा, मैडीके डेड नशा व सिंथेटिक ड्रग्स के खिलाफ लूणाराम पार्षद की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया। जिसमें तेजी से बढ रहे चिट्टे व अन्य नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए व नशा मुक्त भादरा करने के लिए मुहिम चलाने की अपील व आह्वान साह्वान किया गया। सभा में वार्ड के साथ साथ सभी वर्गों के अनेक लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया भाग लिया। एडवोकेट रविंद्र मोठसरा, शकील गौरी, इरफान जमाला, अजय गोगडिया, लूणाराम पार्षद, रवि लहरी भीम आर्मी, एडवोकेट अनवर अली, मुकेश स्वामी, सुनील शर्मा, जहांगीर खान आदि ने विचार रखें व नशे

के खिलाफ जागरूकता अभियान को जारी रखते हुए नशे से युवा पीढ़ी को बचाने पर विचार रखें व नशे के खिलाफ इस मुहिम में वरिष्ठ नागरिकों को भी जोड़ने पर जोर दिया वहीं नशे के आदी हो चुके लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करने व वाडों में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान में सभाएं एवं वार्ड कमेटियां गठित करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर इस्ताक भाईखानी, राधेश्याम चौहान, कृष्ण लाल, नेमीचंद पंवार, यासीन खां, गोपीचंद चायल, पुरुषोत्तम खत्री सहित बड़ी संख्या में युवा व नागरिक मौजूद थे।

नेपाल में पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की को अंतरिम सरकार का मुखिया बनाया गया है. उन्होंने शुक्रवार (12 सितंबर, 2025) को ...
13/09/2025

नेपाल में पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की को अंतरिम सरकार का मुखिया बनाया गया है. उन्होंने शुक्रवार (12 सितंबर, 2025) को देश के अंतरिम प्रधानमंत्री के पद की शपथ ली. पड़ोसी देश में नई सरकार का गठन होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली प्रतिक्रिया आई है. पीएम मोदी ने सुशीला कार्की को बधाई देते हुए कहा कि नेपाल की प्रगति और समृद्धि के लिए भारत पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

13/09/2025
53 दिन बाद पहली बार सबके सामने आए जगदीप धनखड़! उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने धनखड़ से मुलाकात की
12/09/2025

53 दिन बाद पहली बार सबके सामने आए जगदीप धनखड़! उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने धनखड़ से मुलाकात की

भादरा के गांव मुंसरी गांव के रहने वाले ,राजस्थान पुलिस में कार्यरत आदरणीय देवीलाल सहारण जी को पुलिस उपनिरीक्षक (SI) से न...
12/09/2025

भादरा के गांव मुंसरी गांव के रहने वाले ,राजस्थान पुलिस में कार्यरत आदरणीय देवीलाल सहारण जी को पुलिस उपनिरीक्षक (SI) से निरीक्षक (CI) पद पर कर्मोन्नत होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ ।

हमे आपसे पूर्ण आशा और विश्वास है की आप पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ प्रदेश की सेवा करेंगे ।

Address

Bhadra

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhadra news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bhadra news:

Share