Bhadra news

Bhadra news bhadra news

Inspirational Police Story : गुरु पूर्णिमा पर जब देशभर में गुरु.शिष्य परंपरा का गुणगान हो रहा है, ऐसे में राजस्थान के चू...
10/07/2025

Inspirational Police Story : गुरु पूर्णिमा पर जब देशभर में गुरु.शिष्य परंपरा का गुणगान हो रहा है, ऐसे में राजस्थान के चूरू शहर से एक ऐसा नाम सामने आया है जिसने इस परंपरा को नए युग की पहचान दी है। चूरू पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल धर्मवीर जाखड़ आज 275 गरीब और बेसहारा बच्चों के लिए असली गुरु बन चुके हैं। धर्मवीर सिंह ने भीख मांगने, कचरा बीनने और होटल में बर्तन धोने वाले बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा और उनके जीवन को रोशनी दी है। उनके इस मिशन का नाम रखा गया है आपणी पाठशाला, इस मिशन में अब उनके साथ बड़ी संख्या में लोग जुड़ रहे हैं और इन जरूरतमंद बच्चों का जीवन संवार रहे हैं।

चार साल पहले असहाय बच्चों को शुरू किया था पढ़ाना
करीब चार साल पहले उन्होंने 10-12 बच्चों को पढ़ाना शुरू किया। शुरुआत एक छोटे से कमरे से हुई, लेकिन धीरे.धीरे लोग जुड़ते गए। आज परिणाम ये है कि चूरू में 2.5 करोड़ रुपये की लागत से एक विशाल स्कूल भवन बन रहा है जिसमें 80 से ज्यादा कमरे हैं। खास बात यह है कि बच्चों का रहना, खाना, पढ़ाई, सब कुछ बिल्कुल मुफ्त है।

हर महीने पांच लाख रुपए का खर्च आता, भामाशाह निभा रहे अहम योगदान
इस मिशन को चलाने के लिए हर महीने करीब ₹5 लाख की जरूरत होती है, जो पूरी तरह से दान पर आधारित है। कोई व्यक्ति ₹500 देता है तो कोई ₹58 लाख तक की मदद कर चुका है, लेकिन धर्मवीर की टीम हर दानदाता का पूरा रिकॉर्ड पारदर्शिता से रखती है। दो साल पहले जब भवन के लिए नींव रखी गई थी, उसी समय भामाशाओं ने करीब एक करोड़ की मदद कर दी थी। उसके बाद से यह सिलसिला जारी है।

बच्चों को फाइव स्टार सुविधाएं, सब कुछ वैल मैनेज्ड
इस स्कूल में बच्चों के लिए हर सुविधा मौजूद है। अलमारी, टीवी, वाशिंग मशीन, टेबल.कुर्सी, गेम्स, सीसीटीवी, डिजिटल प्लेटफॉर्म और पढ़ने का सम्पूर्ण सामान। शिक्षक बिना किसी फीस के पढ़ाते हैं, आसपास के लोग बच्चों की मुफ्त हेयरकटिंग करते हैं। यह केवल स्कूल नहीं, बल्कि समाज के लिए एक आदर्श बन चुका है।

कक्षा आठ तक की मान्यता स्कूल को मिल चुकी, आगे का प्रयास कर रहे
धर्मवीर बताते हैं कि स्कूल को अभी कक्षा 8 तक की मान्यता प्राप्त है और करीब 275 से ज्यादा बच्चे इसमें पढ़ रहे हैं। कई राजनेता, आईएएस, आईपीएस अफसर, बड़े कारोबारी, और अन्य उच्च अधिकारी इस पाठशाला का निरीक्षण कर चुके हैं और धर्मवीर के कार्य की प्रशंसा कर चुके हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि धर्मवीर जो कि सिपाही हैं, उनको अपने अफसरों और साथियों का पूरा सपोर्ट है। प्रदेश में अपने तरह का यह पहला ही स्कूल है।

जन्मदिन, ऐनिवर्सरी, नए काम का शुभारंभ…. सब यहीं से करते हैं लोग
खास बात यह है कि बीते तीन वर्षों में करीब 700 परिवारों ने अपने बच्चों का जन्मदिन, शादी की सालगिरह या किसी परिजन की पुण्यतिथि यहां गरीब बच्चों के बीच मनाकर सामाजिक बदलाव की मिसाल पेश की है। धर्मवीर सिंह जाखड़ का यह प्रयास इस गुरु पूर्णिमा पर हमें सोचने पर मजबूर करता है कि असली गुरु वही है जो न केवल ज्ञान दे, बल्कि जीवन को दिशा भी दे। धर्मवीर के फेसबुक से करीब 12 लाख लोग जुड़े हुए हैं।

हनुमानगढ़ ✍️ हनुमानगढ जिले की नोहर नगरपालिका की चैयरमैन मोनिका खटोतिया ने ईओ से मांगी पालिका अध्यक्ष के रूम की चाबी, नगर...
10/07/2025

हनुमानगढ़
✍️ हनुमानगढ जिले की नोहर नगरपालिका की चैयरमैन मोनिका खटोतिया ने ईओ से मांगी पालिका अध्यक्ष के रूम की चाबी, नगरपालिका प्रशासन का कहना है कि पालिका अध्यक्ष के रूम की चाबी नहीं है उनके पास।
✍️ हाईकोर्ट के आदेश को लेकर ईओ बोले उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन मिलने के बाद ही लिया जाएगा आगामी निर्णय, नगरपालिका में लोगों की भारी भीड़ जमा।

 : राजस्थान के चुरू में बड़ा विमान हादसा हो गया है। रतनगढ़ में अचानक वायुसेना का एक विमान क्रैश हो गया। यह हादसा भानुदा ...
09/07/2025

: राजस्थान के चुरू में बड़ा विमान हादसा हो गया है। रतनगढ़ में अचानक वायुसेना का एक विमान क्रैश हो गया। यह हादसा भानुदा गांव में देखने को मिला है।

प्लेन क्रैश की सूचना मिलते ही पुलिस महकमा मौके पर पहुंचा। इससे आसपास के इलाके में भी हड़कंप मच गया।

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मुन्सरी,भादरा के NMMS चयन परीक्षा में एक साथ पांच विद्यार्थियों का चयनमुंसरी स्थित महात्मा...
08/07/2025

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मुन्सरी,भादरा के NMMS चयन परीक्षा में एक साथ पांच विद्यार्थियों का चयन

मुंसरी स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम के पांच विद्यार्थियों ने इस वर्ष नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप में चयनित होकर पूरे क्षेत्र में एक मिशाल कायम की है।इस योजना के तहत चयनित विद्यार्थी को प्रतिवर्ष 12000 रूपए छात्रवृति के रूप में कुल चार वर्ष में 48000 रुपए मिलते हैं।इससे पूर्व विद्यालय ने बोर्ड परीक्षा परिणाम में भी शानदार प्रदर्शन किया था इस वर्ष कक्षा 10 में आधे विद्यार्थियों ने 91 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए।टॉपर पलक ने 96.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किए तथा कुल 6 विद्यार्थियों ने 91 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।इससे पूर्व गत दो वर्षों में विद्यालय के 21 प्रतिभावान विद्यार्थियों ने टैबलेट पीसी प्राप्त किए हैं।विद्यालय निरंतर शैक्षिक व सह शैक्षिक गतिविधियों में नित नए आयाम स्थापित करता जा रहा है

जिला कलेक्टर हनुमानगढ़ ने की आमजन से अपील..जिले में हाल ही में विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश से, जलभराव स्त्रोतों तथा अन...
06/07/2025

जिला कलेक्टर हनुमानगढ़ ने की आमजन से अपील..

जिले में हाल ही में विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश से, जलभराव स्त्रोतों तथा अन्य जलाशयों में पानी की अत्यधिक आवक हुई है। घग्घर क्षेत्र में भी 3 हजार क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया है।

इन दिनों में मानसून की सक्रियता के कारण जिले के अनेक हिस्सों में वर्षा एवं जलभराव की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए, आमजन को विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।

1. नदी, नाले, नहरों एवं अन्य जलाशयों के किनारे विशेषकर चिकनी मिट्टी एवं अधिक जलभराव वाले स्थानों पर फिसलन तथा गहराई का सही अनुमान न लग पाने से गंभीर दुर्घटनाए हो सकती हैं। इनके किनारों से यथासंभव दूर रहें।

2. बच्चों को किसी भी स्थिति में जलभराव वाले स्थानों, नहरों, तालाबों अथवा खुले जलस्त्रोतों के समीप ना जाने दें।

3. खेतों, नहरों अथवा अन्य जलयुक्त स्थलों के पास कार्यरत नागरिक भी पूर्ण सतर्कता के साथ कार्य करें तथा बच्चों को साथ ले जाने से परहेज करें।

4. रपटों (लो-लेवल क्रॉसिंग) तथा अंडरपास में जलभराव अथवा जल बहाव की स्थिति में, बिना खतरे के निशान का अवलोकन किए, किसी भी परिस्थिति में वाहन से अथवा पैदल पार करने की गलती न करें। यह जानलेवा हो सकता है।

5. किसी भी प्रकार की सहायता अथवा आपात स्थिति में तत्काल *जिला नागरिक सुरक्षा हेल्पलाइन 01552-260299* पर संपर्क करें।

मैं आप सभी से अपील करता हूं कि *आप स्वयं सतर्क रहें, अपने बच्चों व परिजनों को भी सतर्क रखें* तथा दूसरों को भी जागरूक करें। आपकी सावधानी ही भविष्य की संभावित दुर्घटनाओं को रोक सकती है।

*डॉ. खुशाल यादव*
जिला कलेक्टर, हनुमानगढ़

राजस्थान के चूरू से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां चैनपुरा छोटा टोल नाके पर एक युवक को बेरहमी से पीटा गय...
04/07/2025

राजस्थान के चूरू से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां चैनपुरा छोटा टोल नाके पर एक युवक को बेरहमी से पीटा गया। हमलावरों ने युवक को लोहे की रॉड, हॉकी और तलवार जैसे हथियारों से तब तक पीटा जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। पीड़ित के परिजनों की शिकायत पर सिधमुख थाना पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रेसलर विनेश फोगाट मां बनीं, बेटे को दिया जन्म ◆ उन्होंने दिल्ली के अपोलो अस्पताल में दिया बच्चे को जन्म   | Geeta Phogat...
01/07/2025

रेसलर विनेश फोगाट मां बनीं, बेटे को दिया जन्म

◆ उन्होंने दिल्ली के अपोलो अस्पताल में दिया बच्चे को जन्म

| Geeta Phogat | Vinesh Phogat

राजधानी दिल्ली में झुग्गियों को तोड़े जाने के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने आज जंतर मंतर पर बड़ा विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके ...
29/06/2025

राजधानी दिल्ली में झुग्गियों को तोड़े जाने के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने आज जंतर मंतर पर बड़ा विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहे. अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार और राज्य की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि 5 महीनों में बीजेपी ने गरीबों का जीना मुश्किल कर दिया है.

राजस्थान सरकारजिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, हनुमानगढ़*हनुमानगढ़ में डॉ. खुशाल यादव ने संभाला जिला कलेक्टर का कार्यभा...
25/06/2025

राजस्थान सरकार
जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, हनुमानगढ़

*हनुमानगढ़ में डॉ. खुशाल यादव ने संभाला जिला कलेक्टर का कार्यभार*

*फ्लैगशिप योजनाओं की क्रियान्विति, सुशासन व जनहित को बताया प्राथमिकता*

हनुमानगढ़, 25 जून। प्रदेश में हाल ही में हुए प्रशासनिक फेरबदल के तहत जिले में बुधवार को डॉ. खुशाल यादव ने जिला कलेक्टर के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि डॉ. यादव इससे पूर्व, झुंझुनूं एवं सवाई माधोपुर जैसे जिलों में बतौर जिला कलेक्टर प्रभावशाली प्रशासनिक सेवाए दे चुके हैं। इसके अतिरिक्त वे राजस्थान सरकार के वित्त (कर) विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत थे। डॉ. यादव ने जापान से लोक प्रशासन एवं पब्लिक पॉलिसी में एक वर्षीय मास्टर डिग्री प्राप्त की है, जो उनकी प्रशासनिक दक्षता को दिखाती है।

पदभार ग्रहण के बाद मीडिया से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं तथा जनकल्याणकारी अभियानों को प्रभावी रूप से धरातल पर क्रियान्वित करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने विशेष रूप से कृषि, नशा मुक्ति, स्वास्थ्य, शिक्षा, और सिंचाई को फोकस सेक्टर बताया और कहा कि इन क्षेत्रों में परिणाममुखी कार्य किया जाएगा।

इसके पश्चात डॉ. यादव ने कलेक्ट्रेट परिसर का व्यापक निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्व, सतर्कता, पुल शाखा, कंट्रोल रूम, न्याय, एवं मुख्यमंत्री राहत कोष संबंधित शाखाओं का जायजा लिया और अधिकारियों से कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था, कर्मचारियों की निर्धारित वेशभूषा, आईडी कार्ड व्यवस्था, शाखाओं की कार्यक्षमता तथा अभिलेखों के सुव्यवस्थित रख-रखाव को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डॉ. यादव ने कहा कि कार्यालयीन वातावरण को अनुशासित, पारदर्शी एवं जनउपयोगी बनाना प्रशासन की पहली जिम्मेदारी है।
______

24/06/2025

अगर इज़रायल सीज़फायर को मानेगा तो हम भी हमला नहीं करेंगे - ईरान

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव अब पायलट बनेंगे. उड्डयन प्रशिक्षण निदेशालय ने उन्हें सफल घोषित कि...
24/06/2025

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव अब पायलट बनेंगे. उड्डयन प्रशिक्षण निदेशालय ने उन्हें सफल घोषित किया है. अगर सब ठीक रहा, तो तेज प्रताप कमर्शियल पायलट बनेंगे. आपको बता दें कि तेज प्रताप ने 2023-24 में सीपीएल कोर्स में एडमिशन के लिए इंटरव्यू दिया था. उन्होंने यह इंटरव्यू पास कर लिया है. निदेशालय ने सफल उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में तेज प्रताप को पांचवां स्थान मिला है. वो सामान्य श्रेणी के तहत चुने गए हैं. कुल 20 सीटों में से 18 उम्मीदवार चुने गए हैं, जिनमें तेज प्रताप भी हैं.


23/06/2025

हनुमानगढ़ के जिला कलक्टर कानाराम का तबादला कर उनकी जगह 2015 बैच के आईएएस अधिकारी खुशाल यादव को हनुमानगढ़ का जिला कलक्टर लगाया गया है।

Address

Bhadra

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhadra news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bhadra news:

Share