News Flash Media,Bhadra

News Flash Media,Bhadra भादरा और आसपास की खबरों के लिए लाईक और फोलो करें।

16/08/2025

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर छोटे बच्चों का शानदार डांस वीडियो हो रहा वायरल।

भादरा में बनने वाले खेल स्टेडियम के लिए जिला कलेक्टर डॉ खुशाल यादव ने 60 लाख रुपए ओर जोड़े।अब स्टेडियम 2.60 करोड़ रुपए म...
16/08/2025

भादरा में बनने वाले खेल स्टेडियम के लिए जिला कलेक्टर डॉ खुशाल यादव ने 60 लाख रुपए ओर जोड़े।अब स्टेडियम 2.60 करोड़ रुपए में बनेगा।। #स्टेडियम #भादरा

23/04/2025

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों के मौत की खबर , की लोग बताते जा रहे हैं घायल।

22/04/2025

नकली घी पकड़ा...

श्रीगंगानगर: स्वास्थ्य विभाग का 2 जगह छापा...

भारी मात्रा में मिला ब्रांडेड कंपनियों का नकली देशी घी,
सरस,अमूल व एवरेडी आदि की पेकिंग में मिला नकलीघी,
CMHO डॉ. अजय सिंगला ने दी दोनों जगह दबिश,
बिग डील मार्ट पर एक ब्रांडेड कंपनी का पकड़ा नकली देशी घी,
यहां पर मिली जानकारी पर ड्रीम सिटी स्थित एक बुटीक पर मारा छापा,
मौके से एक व्यक्ति को पकड़ा, एक युवक हुआ भागने में कामयाब, CMHO डॉ. अजय सिंगला के नेतृत्व में हुई कार्रवाई...

News Flash Media,Bhadra सरदारगढ़िया के चक 4 एमएसआर के दलवीरसिंह मर्डर मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, हनुमानगढ़ एसपी अरशद अ...
19/04/2025

News Flash Media,Bhadra
सरदारगढ़िया के चक 4 एमएसआर के दलवीरसिंह मर्डर मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, हनुमानगढ़ एसपी अरशद अली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरी जानकारी दी ,
बरवाली,पुलिस ने शुक्रवार को भादरा तहसील और गोगामेडी थाना क्षेत्र के गांव सरदारगढ़िया मर्डर का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ,पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने पूरे मामले का खुलासा किया पुलिस टीम ने 4 किलोमीटर दूर पीछा कर आरोपी को दबोचा, आरोपी शातिर और अपराधिक प्रवृत्ति का है, पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने गोगामेडी पुलिस थाना में एक प्रेस वार्ता के दौरान वारदात का खुलासा किया उन्होंने बताया कि 9 मार्च को संजय (30 )पुत्र दलबीर जाट निवासी चक 4 एमएसआर सरदारगढ़िया ने रिपोर्ट पेश की थी कि 8 और 9 मार्च की मध्य रात्रि को अज्ञात व्यक्ति ने उनके कमरे में आकर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया वह जोर से चिल्लाया तो अज्ञात व्यक्ति ने उस पर फिर से हमला किया , उसके हाथ में कुल्हाड़ी आ गई इसी दौरान आवाज सुनकर उसकी मां जाग गई तो वह व्यक्ति वहां से दीवार कूद कर भाग गया, मुंह पर कपड़ा बांध रखा था जिसको वह नहीं पहचान सका फिर उसने अपने पिता दलवीरसिंह को संभाला तो उसके पिता के गले पर धारदार हथियार से वार कर रखा था व खून बह रहा था, वह जोर-जोर से चलाया तो आसपास के लोग आ गए तब तक उसके पिता की मौत हो चुकी थी ,इस प्रकार रात के समय अज्ञात व्यक्ति ने उसके घर में आकर गंभीर चोट मार कर उनके पिता की हत्या कर दी है,
एसपी अरशद अली ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को जल्द गिरफ्तार के लिए एफएसएल, डॉग स्क्वायड और एमओबी टीम को घटनास्थल पर भेज कर साक्ष्य जुटाए गए, टीमों ने घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र एवं पड़ोसी राज्य हरियाणा में अज्ञात संलिप्त आरोपी की पहचान एवं तलाश के लिए सैकड़ो सीसीटीवी कैमरे एवं फुटेज भी जांच किए , दर्जनों संदिग्धों को राउंड अप कर पूछताछ की गई, टीम की ओर से अधिक प्रयास और बेहतर सामंजस्य ,फील्ड इंटेलिजेंसी ,मानवीय आसूचना संकलन कर घटना में आरोपी बजरंग पुत्र विजयसिंह जाट निवासी गांधी बड़ी को रिहायसी ढाणी से करीबन चार किलोमीटर दूर पीछा कर गिरफ्तार कर सफलता हासिल की, एसपी ने बताया कि आरोपी बजरंग की करीबन दो वर्षों से मृतक दलवीर सिंह के साथ अनबन चल रही थी, बजरंग लूट के एक अन्य प्रकरण में जिला कारागृह हनुमानगढ़ में बंद था उसकी जमानत इसी साल 31 जनवरी को हुई थी जमानत होने के बाद से ही बजरंग अपने दोस्त के साथ सूरतगढ़ में रह रहा था, 7 मार्च को सूरतगढ़ से रवाना होकर 7 और 8 मार्च की मध्य रात्रि में रेल से भादरा पहुंचकर नहरी कॉलोनी के पीछे एक घर से एक बाइक चोरी की, बाइक चोरी कर पूरे दिन इधर-उधर छुपता और घूमता रहा ,रात होने का इंतजार करता रहा ,
8 मार्च को रात में खाना खाकर मृतक दलवीर सिंह के घर के आसपास पहुंच गया ,घर की रेकी कर घर में प्रवेश किया व आंगन में सोए हुए दलवीर सिंह की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी सर में कुल्हाड़ी का वार कर घर के अंदर कमरे में सोए हुए मृतक के लड़के संजय पर हमला कर दिया लेकिन संजय जाग गया और उसके हाथ से कुल्हाड़ी पकड़ ली , इस पर आरोपी बजरंग कुल्हाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया, कुल्हाड़ी को घटनास्थल के दौरान ही बरामद कर लिया गया ,

आरोपी को गिरफ्तार में इनकी रही विशेष भूमिका

गोगामेडी थाना प्रभारी संतोष ढाका ,हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार कांस्टेबल नरसीराम सतवीर, भिरानी थाना के हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार ,नोहर थाना कांस्टेबल विजय कुमार व भादरा के कांस्टेबल सुभाष शामिल रहे, इस कार्रवाई में गोगामेड़ी थाना प्रभारी संतोष ढाका, हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार, नरसीराम का विशेष सराहनीय योगदान रहा l ज्ञात रहे कि हैड कांस्टेबल प्रवीण प्रवीण कुमार को बेहतरीन सेवा के लिए पुलिस गैलंट्री अवॉर्ड भी मिल चुका है,
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नोहर राज कंवर, गोगामेडी थाना अधिकारी संतोष ढाका ,भादरा थाना अधिकारी भूपसिंह सहारण, भिरानी थाना अधिकारी सुरेंद्र मीणा भी मौजूद रहे l
News Flash Bhadra

देहरादून में होने वाली अंडर-14 डूंगरपुर शील्ड के लिए राजस्थान की 16 सदस्यीय टीम घोषित कर दी गई है। ये टीम गुरुवार को देह...
17/04/2025

देहरादून में होने वाली अंडर-14 डूंगरपुर शील्ड के लिए राजस्थान की 16 सदस्यीय टीम घोषित कर दी गई है। ये टीम गुरुवार को देहरादून के लिए रवाना हो चुकी है । टीम में भादरा तहसील के रामबास गांव से अभिमन्यु चौधरी पुत्र श्री सुनील सिलू का चयन तेज़ गेंदबाज़ के रूप में होने पर News Flash Media,Bhadra की ओर से ढेरों बधाइयां और आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाएं । 💐

News Flash Bhadra

शहर में आवारा कुत्तों से परेशान होकर , एसडीएम भादरा को दिया ज्ञापन।जरूरत है इस जीवों का भी एक आशियाना हो,आखिर जीव ही तो ...
17/04/2025

शहर में आवारा कुत्तों से परेशान होकर , एसडीएम भादरा को दिया ज्ञापन।

जरूरत है इस जीवों का भी एक आशियाना हो,आखिर जीव ही तो है क्या कब कमाई का जरिया बन जाए !

 #सिद्धमुखसिद्धमुख पुलिस की गाड़ी से एक निजी वाहन को टक्कर।टक्कर का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है की कितनी जबरदस्त होगी क...
15/04/2025

#सिद्धमुख
सिद्धमुख पुलिस की गाड़ी से एक निजी वाहन को टक्कर।
टक्कर का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है की कितनी जबरदस्त होगी की गाड़ी की एयरबैग भी खुल गए। हरियाणा नंबर गाड़ी की चालक ने सिधमुख पुलिस पर लगाया आरोप की सिद्धमुख पुलिस ने जानबूझकर मारी टक्कर।
बाल-बाल बचे गाड़ी में सवार लोग।न्यांगल गांव के पास का है मामला

14/04/2025

संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर शत शत नमन 🙏

14/04/2025

दुनिया को शुन्य से रुबरु करवाने वाले भारत के महान गणितज्ञ आर्यभट्ट की जन्म जयंती पर शत शत नमन 🙏

#की #भारत #के

भादरा में अंतरराष्ट्रीय जाट दिवस पर भव्य सम्मेलन, वक्ताओं ने समाज के उत्थान की दिशा में दिए सारगर्भित संदेश...भादरा, 13 ...
13/04/2025

भादरा में अंतरराष्ट्रीय जाट दिवस पर भव्य सम्मेलन, वक्ताओं ने समाज के उत्थान की दिशा में दिए सारगर्भित संदेश...

भादरा, 13 अप्रैल:

जाट समाज संस्थान भादरा की ओर से रविवार को स्थानीय आर्य समाज भवन सभागार में अंतरराष्ट्रीय जाट दिवस को "जाट सम्मेलन 2025" के रूप में बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह बेनीवाल ने की। उन्होंने कहा कि “समाज को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए शिक्षा, संगठन और सकारात्मक सोच अत्यंत आवश्यक हैं।”
इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ों प्रबुद्धजन, समाजसेवी, युवा एवं जाट प्रतिभाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और जाट महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि से हुआ।

वक्ताओं ने जाट समाज के गौरवपूर्ण इतिहास, शौर्य और सेवा परंपरा पर प्रकाश डालते हुए समाज में शिक्षा, कौशल विकास और सामाजिक एकजुटता की आवश्यकता पर बल दिया। वक्ताओं ने कहा, "समाज तभी आगे बढ़ेगा जब हम शिक्षा को अपना धर्म मानेंगे और एकता को अपनी ताकत बनाएंगे।"

युवा वक्ताओं ने समाज में व्याप्त कुरीतियों पर खुलकर आवाज उठाते हुए कहा, "दहेज और नशा जैसी बुराइयों को खत्म करना ही सच्ची समाज सेवा है ये बुराइयां हमारे समाज को खोखला करती जा रही है। अब समय आ गया है कि हम इतिहास पर गर्व करें और भविष्य को बेहतर बनाने के लिए संगठित प्रयास करें।"

सम्मेलन में जाट समाज भवन निर्माण, निःशुल्क पुस्तकालय, तथा कोचिंग सेंटरों की स्थापना जैसे ठोस प्रस्ताव रखे गए। साथ ही प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति योजनाएं शुरू करने की आवश्यकता को भी रेखांकित किया गया।
वक्ताओं ने कहा कि सभी समाजों का सम्मान और आदर करना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियाँ एक द्वेषरहित सुरक्षित वातावरण प्राप्त कर सके ।
जाट सम्मेलन के आयोजन ने समाज में नई ऊर्जा, जागरूकता ,समरसता और विकास की भावना का संचार किया । सभी उपस्थित जनों ने संकल्प लिया कि समाज के उत्थान और विकास के लिए एकजूट होकर सर्वसमाज का साथ लेकर आगे बढ़ेंगे ।


News Flash Media,Bhadra

BIG UPDATE तहसील भादरा की नवसृजित और पुनर्गठित ग्राम पंचायतें।जिला कलेक्टर कानाराम ने जनसाधारण की आपत्तियां मांगी।7 अप्र...
09/04/2025

BIG UPDATE
तहसील भादरा की नवसृजित और पुनर्गठित ग्राम पंचायतें।
जिला कलेक्टर कानाराम ने जनसाधारण की आपत्तियां मांगी।
7 अप्रैल 2025 से 6 मई 2025 तक आपत्तियां दर्ज करवाई जा सकती है।


News Flash Media,Bhadra
News Flash Bhadra

Address

Bhadra
335501

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Flash Media,Bhadra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share