19/04/2025
News Flash Media,Bhadra
सरदारगढ़िया के चक 4 एमएसआर के दलवीरसिंह मर्डर मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, हनुमानगढ़ एसपी अरशद अली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरी जानकारी दी ,
बरवाली,पुलिस ने शुक्रवार को भादरा तहसील और गोगामेडी थाना क्षेत्र के गांव सरदारगढ़िया मर्डर का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ,पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने पूरे मामले का खुलासा किया पुलिस टीम ने 4 किलोमीटर दूर पीछा कर आरोपी को दबोचा, आरोपी शातिर और अपराधिक प्रवृत्ति का है, पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने गोगामेडी पुलिस थाना में एक प्रेस वार्ता के दौरान वारदात का खुलासा किया उन्होंने बताया कि 9 मार्च को संजय (30 )पुत्र दलबीर जाट निवासी चक 4 एमएसआर सरदारगढ़िया ने रिपोर्ट पेश की थी कि 8 और 9 मार्च की मध्य रात्रि को अज्ञात व्यक्ति ने उनके कमरे में आकर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया वह जोर से चिल्लाया तो अज्ञात व्यक्ति ने उस पर फिर से हमला किया , उसके हाथ में कुल्हाड़ी आ गई इसी दौरान आवाज सुनकर उसकी मां जाग गई तो वह व्यक्ति वहां से दीवार कूद कर भाग गया, मुंह पर कपड़ा बांध रखा था जिसको वह नहीं पहचान सका फिर उसने अपने पिता दलवीरसिंह को संभाला तो उसके पिता के गले पर धारदार हथियार से वार कर रखा था व खून बह रहा था, वह जोर-जोर से चलाया तो आसपास के लोग आ गए तब तक उसके पिता की मौत हो चुकी थी ,इस प्रकार रात के समय अज्ञात व्यक्ति ने उसके घर में आकर गंभीर चोट मार कर उनके पिता की हत्या कर दी है,
एसपी अरशद अली ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को जल्द गिरफ्तार के लिए एफएसएल, डॉग स्क्वायड और एमओबी टीम को घटनास्थल पर भेज कर साक्ष्य जुटाए गए, टीमों ने घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र एवं पड़ोसी राज्य हरियाणा में अज्ञात संलिप्त आरोपी की पहचान एवं तलाश के लिए सैकड़ो सीसीटीवी कैमरे एवं फुटेज भी जांच किए , दर्जनों संदिग्धों को राउंड अप कर पूछताछ की गई, टीम की ओर से अधिक प्रयास और बेहतर सामंजस्य ,फील्ड इंटेलिजेंसी ,मानवीय आसूचना संकलन कर घटना में आरोपी बजरंग पुत्र विजयसिंह जाट निवासी गांधी बड़ी को रिहायसी ढाणी से करीबन चार किलोमीटर दूर पीछा कर गिरफ्तार कर सफलता हासिल की, एसपी ने बताया कि आरोपी बजरंग की करीबन दो वर्षों से मृतक दलवीर सिंह के साथ अनबन चल रही थी, बजरंग लूट के एक अन्य प्रकरण में जिला कारागृह हनुमानगढ़ में बंद था उसकी जमानत इसी साल 31 जनवरी को हुई थी जमानत होने के बाद से ही बजरंग अपने दोस्त के साथ सूरतगढ़ में रह रहा था, 7 मार्च को सूरतगढ़ से रवाना होकर 7 और 8 मार्च की मध्य रात्रि में रेल से भादरा पहुंचकर नहरी कॉलोनी के पीछे एक घर से एक बाइक चोरी की, बाइक चोरी कर पूरे दिन इधर-उधर छुपता और घूमता रहा ,रात होने का इंतजार करता रहा ,
8 मार्च को रात में खाना खाकर मृतक दलवीर सिंह के घर के आसपास पहुंच गया ,घर की रेकी कर घर में प्रवेश किया व आंगन में सोए हुए दलवीर सिंह की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी सर में कुल्हाड़ी का वार कर घर के अंदर कमरे में सोए हुए मृतक के लड़के संजय पर हमला कर दिया लेकिन संजय जाग गया और उसके हाथ से कुल्हाड़ी पकड़ ली , इस पर आरोपी बजरंग कुल्हाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया, कुल्हाड़ी को घटनास्थल के दौरान ही बरामद कर लिया गया ,
आरोपी को गिरफ्तार में इनकी रही विशेष भूमिका
गोगामेडी थाना प्रभारी संतोष ढाका ,हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार कांस्टेबल नरसीराम सतवीर, भिरानी थाना के हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार ,नोहर थाना कांस्टेबल विजय कुमार व भादरा के कांस्टेबल सुभाष शामिल रहे, इस कार्रवाई में गोगामेड़ी थाना प्रभारी संतोष ढाका, हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार, नरसीराम का विशेष सराहनीय योगदान रहा l ज्ञात रहे कि हैड कांस्टेबल प्रवीण प्रवीण कुमार को बेहतरीन सेवा के लिए पुलिस गैलंट्री अवॉर्ड भी मिल चुका है,
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नोहर राज कंवर, गोगामेडी थाना अधिकारी संतोष ढाका ,भादरा थाना अधिकारी भूपसिंह सहारण, भिरानी थाना अधिकारी सुरेंद्र मीणा भी मौजूद रहे l
News Flash Bhadra