14/04/2025
भादरा में अंतरराष्ट्रीय जाट दिवस पर भव्य सम्मेलन, वक्ताओं ने समाज के उत्थान की दिशा में दिए सारगर्भित संदेश...
भादरा, 13 अप्रैल:
जाट समाज संस्थान भादरा की ओर से रविवार को स्थानीय आर्य समाज भवन सभागार में अंतरराष्ट्रीय जाट दिवस को "जाट सम्मेलन 2025" के रूप में बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह बेनीवाल ने की। उन्होंने कहा कि “समाज को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए शिक्षा, संगठन और सकारात्मक सोच अत्यंत आवश्यक हैं।”
इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ों प्रबुद्धजन, समाजसेवी, युवा एवं जाट प्रतिभाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और जाट महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि से हुआ।
वक्ताओं ने जाट समाज के गौरवपूर्ण इतिहास, शौर्य और सेवा परंपरा पर प्रकाश डालते हुए समाज में शिक्षा, कौशल विकास और सामाजिक एकजुटता की आवश्यकता पर बल दिया। वक्ताओं ने कहा, "समाज तभी आगे बढ़ेगा जब हम शिक्षा को अपना धर्म मानेंगे और एकता को अपनी ताकत बनाएंगे।"
युवा वक्ताओं ने समाज में व्याप्त कुरीतियों पर खुलकर आवाज उठाते हुए कहा, "दहेज और नशा जैसी बुराइयों को खत्म करना ही सच्ची समाज सेवा है ये बुराइयां हमारे समाज को खोखला करती जा रही है। अब समय आ गया है कि हम इतिहास पर गर्व करें और भविष्य को बेहतर बनाने के लिए संगठित प्रयास करें।"
सम्मेलन में जाट समाज भवन निर्माण, निःशुल्क पुस्तकालय, तथा कोचिंग सेंटरों की स्थापना जैसे ठोस प्रस्ताव रखे गए। साथ ही प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति योजनाएं शुरू करने की आवश्यकता को भी रेखांकित किया गया।
वक्ताओं ने कहा कि सभी समाजों का सम्मान और आदर करना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियाँ एक द्वेषरहित सुरक्षित वातावरण प्राप्त कर सके ।
जाट सम्मेलन के आयोजन ने समाज में नई ऊर्जा, जागरूकता ,समरसता और विकास की भावना का संचार किया । सभी उपस्थित जनों ने संकल्प लिया कि समाज के उत्थान और विकास के लिए एकजूट होकर सर्वसमाज का साथ लेकर आगे बढ़ेंगे ।
News Flash Media,Bhadra