News Flash Bhadra

News Flash Bhadra भादरा व आसपास की सभी खबरों के लिए अभी पेज को फोलो करें।।

16/08/2025

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर छोटे बच्चों का शानदार डांस वीडियो हो रहा वायरल।

भादरा में बनने वाले खेल स्टेडियम के लिए जिला कलेक्टर डॉ खुशाल यादव ने 60 लाख रुपए ओर जोड़े।अब स्टेडियम 2.60 करोड़ रुपए म...
16/08/2025

भादरा में बनने वाले खेल स्टेडियम के लिए जिला कलेक्टर डॉ खुशाल यादव ने 60 लाख रुपए ओर जोड़े।अब स्टेडियम 2.60 करोड़ रुपए में बनेगा।। #स्टेडियम #भादरा

16/08/2025

Celebrating my 3rd year on Facebook. Thank you for your continuing support. I could never have made it without you. 🙏🤗🎉

देहरादून में होने वाली अंडर-14 डूंगरपुर शील्ड के लिए राजस्थान की 16 सदस्यीय टीम घोषित कर दी गई है। ये टीम गुरुवार को देह...
17/04/2025

देहरादून में होने वाली अंडर-14 डूंगरपुर शील्ड के लिए राजस्थान की 16 सदस्यीय टीम घोषित कर दी गई है। ये टीम गुरुवार को देहरादून के लिए रवाना हो चुकी है । टीम में भादरा तहसील के रामबास गांव से अभिमन्यु चौधरी पुत्र श्री सुनील सिलू का चयन तेज़ गेंदबाज़ के रूप में होने पर News Flash Media,Bhadra की ओर से ढेरों बधाइयां और आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाएं । 💐

News Flash Bhadra

शहर में आवारा कुत्तों से परेशान होकर , एसडीएम भादरा को दिया ज्ञापन।जरूरत है इस जीवों का भी एक आशियाना हो,आखिर जीव ही तो ...
17/04/2025

शहर में आवारा कुत्तों से परेशान होकर , एसडीएम भादरा को दिया ज्ञापन।

जरूरत है इस जीवों का भी एक आशियाना हो,आखिर जीव ही तो है क्या कब कमाई का जरिया बन जाए !

 #सिद्धमुखसिद्धमुख पुलिस की गाड़ी से एक निजी वाहन को टक्कर।टक्कर का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है की कितनी जबरदस्त होगी क...
17/04/2025

#सिद्धमुख
सिद्धमुख पुलिस की गाड़ी से एक निजी वाहन को टक्कर।
टक्कर का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है की कितनी जबरदस्त होगी की गाड़ी की एयरबैग भी खुल गए। हरियाणा नंबर गाड़ी की चालक ने सिधमुख पुलिस पर लगाया आरोप की सिद्धमुख पुलिस ने जानबूझकर मारी टक्कर।
बाल-बाल बचे गाड़ी में सवार लोग।न्यांगल गांव के पास का है मामला

भादरा में अंतरराष्ट्रीय जाट दिवस पर भव्य सम्मेलन, वक्ताओं ने समाज के उत्थान की दिशा में दिए सारगर्भित संदेश...भादरा, 13 ...
14/04/2025

भादरा में अंतरराष्ट्रीय जाट दिवस पर भव्य सम्मेलन, वक्ताओं ने समाज के उत्थान की दिशा में दिए सारगर्भित संदेश...

भादरा, 13 अप्रैल:

जाट समाज संस्थान भादरा की ओर से रविवार को स्थानीय आर्य समाज भवन सभागार में अंतरराष्ट्रीय जाट दिवस को "जाट सम्मेलन 2025" के रूप में बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह बेनीवाल ने की। उन्होंने कहा कि “समाज को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए शिक्षा, संगठन और सकारात्मक सोच अत्यंत आवश्यक हैं।”
इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ों प्रबुद्धजन, समाजसेवी, युवा एवं जाट प्रतिभाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और जाट महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि से हुआ।

वक्ताओं ने जाट समाज के गौरवपूर्ण इतिहास, शौर्य और सेवा परंपरा पर प्रकाश डालते हुए समाज में शिक्षा, कौशल विकास और सामाजिक एकजुटता की आवश्यकता पर बल दिया। वक्ताओं ने कहा, "समाज तभी आगे बढ़ेगा जब हम शिक्षा को अपना धर्म मानेंगे और एकता को अपनी ताकत बनाएंगे।"

युवा वक्ताओं ने समाज में व्याप्त कुरीतियों पर खुलकर आवाज उठाते हुए कहा, "दहेज और नशा जैसी बुराइयों को खत्म करना ही सच्ची समाज सेवा है ये बुराइयां हमारे समाज को खोखला करती जा रही है। अब समय आ गया है कि हम इतिहास पर गर्व करें और भविष्य को बेहतर बनाने के लिए संगठित प्रयास करें।"

सम्मेलन में जाट समाज भवन निर्माण, निःशुल्क पुस्तकालय, तथा कोचिंग सेंटरों की स्थापना जैसे ठोस प्रस्ताव रखे गए। साथ ही प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति योजनाएं शुरू करने की आवश्यकता को भी रेखांकित किया गया।
वक्ताओं ने कहा कि सभी समाजों का सम्मान और आदर करना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियाँ एक द्वेषरहित सुरक्षित वातावरण प्राप्त कर सके ।
जाट सम्मेलन के आयोजन ने समाज में नई ऊर्जा, जागरूकता ,समरसता और विकास की भावना का संचार किया । सभी उपस्थित जनों ने संकल्प लिया कि समाज के उत्थान और विकास के लिए एकजूट होकर सर्वसमाज का साथ लेकर आगे बढ़ेंगे ।


News Flash Media,Bhadra

14/04/2025

संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर शत शत नमन 🙏

BIG UPDATE तहसील भादरा की नवसृजित और पुनर्गठित ग्राम पंचायतें।जिला कलेक्टर कानाराम ने जनसाधारण की आपत्तियां मांगी।7 अप्र...
09/04/2025

BIG UPDATE
तहसील भादरा की नवसृजित और पुनर्गठित ग्राम पंचायतें।
जिला कलेक्टर कानाराम ने जनसाधारण की आपत्तियां मांगी।
7 अप्रैल 2025 से 6 मई 2025 तक आपत्तियां दर्ज करवाई जा सकती है।


News Flash Media,Bhadra
News Flash Bhadra

एक विधायक के परिजन का ईलाज नहीं हो रहा है तो सोचो आम आदमी के साथ क्या हो रहा होगा।    CMO Rajasthan Bhajanlal Sharma New...
09/04/2025

एक विधायक के परिजन का ईलाज नहीं हो रहा है तो सोचो आम आदमी के साथ क्या हो रहा होगा।

CMO Rajasthan Bhajanlal Sharma
News Flash Bhadra

08/04/2025

मुख्यमंत्री भजनलाल का हनुमानगढ़ दौरा।
रास्ते चाय की ली चुस्की और लोगों से की बातचीत।।



News Flash Media,Bhadra
News Flash Bhadra

भादरा.भादरा पुलिस थाना के उपनिरीक्षक रणवीर सिंह ने मय टीम गश्त के दौरान शनिवार की रात्रि को साहवा बाईपास पर पुलिया से रा...
07/04/2025

भादरा.भादरा पुलिस थाना के उपनिरीक्षक रणवीर सिंह ने मय टीम गश्त के दौरान शनिवार की रात्रि को साहवा बाईपास पर पुलिया से रामतलाई की ओर जाने वाले रास्ते पर मोटरसाइकिल सवार युवक मसुद उर्फ मकसूद की तलाशी लेने पर उसकी पेंट की बांयी जेब में काले रंग की प्लास्टिक थैली में मादक पदार्थ 4.85 ग्राम हैरोइन (चिट्टा) बरामद कर उसे गिरफ्तार किया।

News Flash Media,Bhadra
News Flash Bhadra

Address

Bhadra
335511

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Flash Bhadra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share