15/11/2025
राजनीति से दूर कामनीति ,ये उदाहरण दिया भिरानी सरपंच युवा नेता रामनिवास जलंधरा और उनकी टीम ने ।
जब सिद्धमुख नहर टूटने से आसपास के खेत जलमग्न हो गये,फसल बर्बाद हो रही थी तक युवा नेता रामनिवास जलंधरा और उनकी टीम ने आपदा को काबू किया और लोगों के बीच मजबूती से डटे ।
सिद्धमुख नहर टूटने की आपदा के बीच, जब हालात लगातार बिगड़ रहे थे,
लोगों के चेहरों पर चिंता गहराने लगी थी और घरों में बेचैनी का साया उतर आया था—
तभी हमारे क्षेत्र के कर्मयोगी जनप्रतिनिधि रामनिवास जी जलंधरा भिरानी मैदान में उतरे।
उस कठिन घड़ी में उन्होंने
न कोई भाषण दिया,
न किसी पर दोष मढ़ा,
न कैमरों के सामने दिखावा किया—
बल्कि चुपचाप लोगों के बीच खड़े होकर उनका दर्द अपना दर्द समझा।
तुरंत मशीनें बुलवाना,
रात–रात भर नहर किनारे खड़े रहकर निगरानी करना,
स्वयं उपस्थित रहकर नहर को बाँधवाना,
और टेल के किसानों की चिंता करते हुए बहाव को समय पर फिर से चालू करवाना—
ये सभी कार्य वाकई काबिले-तारीफ़ हैं।
रामनिवास जी जलंधरा भिरानी ने यह सब किसी पद या राजनीति के लिए नहीं,
बल्कि एक परिवार के सदस्य की तरह अपने लोगों के लिए किया।
आज सिद्धमुख नहर टूटने से प्रभावित हर परिवार की आँखों में कृतज्ञता है,
और हर दिल की एक ही आवाज़ गूंज रही है—
“संकट में जिसने हमारा हाथ थामा, वही हमारा सच्चा अपना है…
रामनिवास जलंधरा भिरानी ने सचमुच मानवता और जनसेवा का शानदार संदेश दिया है।”
और सबसे प्रशंसनीय बात यह है कि वे अभी भी रात को लोगों के साथ खड़े रहकर नहर की मजबूती का कार्य करवा रहे हैं,
ताकि किसी का आशियाना भी ना टूटे और टेल के किसानों को भी समय पर सिंचाई का पानी मिल सके।