Bhadra Media

Bhadra Media � Welcome �
गांव शहर की हर खबर👈
किसी भी प्रकार का विज्ञापन कराये👈
पेज को फ़ॉलो जरूर करे👈
9983761869

रक्त दाताओं को सलाम… 🙏❤️राम प्रकाश शूटर नाम के इस युवा की सोच को सच्चा सैल्यूट!!समाजसेवा की ऐसी भावना बहुत कम देखने को म...
20/11/2025

रक्त दाताओं को सलाम… 🙏❤️
राम प्रकाश शूटर नाम के इस युवा की सोच को सच्चा सैल्यूट!!
समाजसेवा की ऐसी भावना बहुत कम देखने को मिलती है…

👉 इस युवा/मित्र ने अपनी शादी से एक दिन पहले — 28 नवम्बर को रक्तदान शिविर आयोजित किया,
जो वास्तव में मानवीय सेवा और जागरूकता की प्रेरणादायक मिसाल है।

👉 इसके साथ ही पर्यावरण शुद्धि के लिए पौधारोपण भी किया जाएगा,
जो समाज को स्वच्छ, सुरक्षित और स्वस्थ बनाने की दिशा में एक अनमोल कदम है।

ऐसे युवाओं पर समाज को गर्व है!
राम प्रकाश शूटर जी को हार्दिक शुभकामनाएं और सलाम!! 🙌🌿🩸

#रक्तदाताओं_को_सलाम #रक्तदान_महादान

जोगीवाला के पास सड़क हादसा!अभी-अभी जोगीवाला के पास एक बाइक RJ 49 SC 8087 का एक्सीडेंट हो गया है।घायल व्यक्ति को तुरंत भा...
18/11/2025

जोगीवाला के पास सड़क हादसा!
अभी-अभी जोगीवाला के पास एक बाइक RJ 49 SC 8087 का एक्सीडेंट हो गया है।
घायल व्यक्ति को तुरंत भादरा सरकारी अस्पताल ले जाया गया है।
स्थानीय लोगों की मदद से मौके पर राहत कार्य जारी है।

सभी से अनुरोध है—
सड़क पर सावधानी से चलें, हेलमेट और ट्रैफिक नियमों का पालन करें!

17/11/2025

दिनांक 16-11-2025, रविवार — ‘World Day of Remembrance for Road Traffic Victims’

हर वर्ष नवंबर के तीसरे रविवार को सड़क दुर्घटना पीड़ितों की स्मृति में मनाया जाने वाला यह दिवस हमें सड़क सुरक्षा के महत्व की याद दिलाता है।

इसी अवसर पर RTO इंस्पेक्टर रायसिंह एवं भूमि-विकास बैंक के चेयरमैन श्री राजेन्द्र सिहाग आज चक राजासर, नोहर स्थित सड़क दुर्घटना में दिवंगत हुए सुनील जी के घर पहुँचे।

उन्होंने सुनील जी के भाई संदीप से मुलाकात कर परिवार को गहरी संवेदनाएँ प्रकट कीं और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु महत्वपूर्ण संदेश दिए।

उनकी भावनाएँ व संदेश आप इस वीडियो में देख सकते हैं…

रोड़वेज कर्मियों ने खोया मोबाइल लौटाया भादरा - शनिवार सुबह भादरा बस स्टैंड से हिसार को जाने वाली हरियाणा रोड़वेज बस में ...
15/11/2025

रोड़वेज कर्मियों ने खोया मोबाइल लौटाया
भादरा - शनिवार सुबह भादरा बस स्टैंड से हिसार को जाने वाली हरियाणा रोड़वेज बस में अमरपुरा शनि मंदिर के पुजारी ईश्वर का मोबाइल गिर गया । अमरपुरा बस स्टैंड पर उतरकर पुजारी ईश्वर ने अपना मोबाइल देखा तो नहीं मिला तो उसे आभास हुआ कि कंही मोबाइल बस में तो नहीं रह गया उन्होंने यह पूरा प्रकरण अमरपुरा के बस स्टैंड पर जनरल स्टोर करने वाले सुमित बेनीवाल को बताया । सुमित ने छानबीन कर हरियाणा रोड़वेज के ड्राइवर कंडक्टर को फोन कर मोबाइल बस में गिरने की जानकारी दी । उसके बाद हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर जयकिशन (321) कंडक्टर रमेश वर्मा (126) ने बस में पड़ताल कि तो मोबाइल मिल गया । उन्होंने वापिस फोन कर इसकी सूचना दी व दोबारा HR 39 GV 6505 रोड़वेज हिसार से भादरा रूट पर आए तो सुमित बेनीवाल के सहयोग से पुजारी ईश्वर को मोबाइल ससम्मान लौटा दिया । पुजारी ईश्वर ने इस मौके पर रोडवेज के ड्राइवर जयकिशन कंडक्टर रमेश वर्मा और सुमित बेनीवाल अमरपुरा का आभार व्यक्त किया!!

राजनीति से दूर कामनीति ,ये उदाहरण दिया भिरानी सरपंच युवा नेता रामनिवास जलंधरा और उनकी टीम ने ।जब सिद्धमुख नहर टूटने से आ...
15/11/2025

राजनीति से दूर कामनीति ,ये उदाहरण दिया भिरानी सरपंच युवा नेता रामनिवास जलंधरा और उनकी टीम ने ।
जब सिद्धमुख नहर टूटने से आसपास के खेत जलमग्न हो गये,फसल बर्बाद हो रही थी तक युवा नेता रामनिवास जलंधरा और उनकी टीम ने आपदा को काबू किया और लोगों के बीच मजबूती से डटे ।

सिद्धमुख नहर टूटने की आपदा के बीच, जब हालात लगातार बिगड़ रहे थे,
लोगों के चेहरों पर चिंता गहराने लगी थी और घरों में बेचैनी का साया उतर आया था—
तभी हमारे क्षेत्र के कर्मयोगी जनप्रतिनिधि रामनिवास जी जलंधरा भिरानी मैदान में उतरे।

उस कठिन घड़ी में उन्होंने
न कोई भाषण दिया,
न किसी पर दोष मढ़ा,
न कैमरों के सामने दिखावा किया—
बल्कि चुपचाप लोगों के बीच खड़े होकर उनका दर्द अपना दर्द समझा।

तुरंत मशीनें बुलवाना,
रात–रात भर नहर किनारे खड़े रहकर निगरानी करना,
स्वयं उपस्थित रहकर नहर को बाँधवाना,
और टेल के किसानों की चिंता करते हुए बहाव को समय पर फिर से चालू करवाना—
ये सभी कार्य वाकई काबिले-तारीफ़ हैं।

रामनिवास जी जलंधरा भिरानी ने यह सब किसी पद या राजनीति के लिए नहीं,
बल्कि एक परिवार के सदस्य की तरह अपने लोगों के लिए किया।

आज सिद्धमुख नहर टूटने से प्रभावित हर परिवार की आँखों में कृतज्ञता है,
और हर दिल की एक ही आवाज़ गूंज रही है—

“संकट में जिसने हमारा हाथ थामा, वही हमारा सच्चा अपना है…
रामनिवास जलंधरा भिरानी ने सचमुच मानवता और जनसेवा का शानदार संदेश दिया है।”

और सबसे प्रशंसनीय बात यह है कि वे अभी भी रात को लोगों के साथ खड़े रहकर नहर की मजबूती का कार्य करवा रहे हैं,
ताकि किसी का आशियाना भी ना टूटे और टेल के किसानों को भी समय पर सिंचाई का पानी मिल सके।

14/11/2025

पूर्व विधायक सुरेश चौधरी ने SDM को दिया ज्ञापन!!

13/11/2025

*सिद्धमुख नहर जीरो हेड के नजदीक श्याम मंदिर के पास बीरान ओर झांसल के बीच टूटी , आस पास के लोग मदद के लिए पहुंचे*

अपनी मौत का टीवी पर समाचार खुद देखते हुए अभिनेता धर्मेंद्र!! 😱दुनिया के पहले इंसान बने धर्मेंद्र, जिन्होंने अपनी ही मौत ...
11/11/2025

अपनी मौत का टीवी पर समाचार खुद देखते हुए अभिनेता धर्मेंद्र!! 😱
दुनिया के पहले इंसान बने धर्मेंद्र, जिन्होंने अपनी ही मौत की खबर टीवी पर देखी!

#सच्चीखबर #भद्रामीडिया

🛑 बड़ी खबर!! 🛑पल्लू के माँ ब्राह्मणी मंदिर में हुई चोरी का खुलासा 🔍मंदिर से चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार!! 🚔🙏 धर्मस्थल ...
11/11/2025

🛑 बड़ी खबर!! 🛑
पल्लू के माँ ब्राह्मणी मंदिर में हुई चोरी का खुलासा 🔍
मंदिर से चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार!! 🚔

🙏 धर्मस्थल की सुरक्षा सबकी जिम्मेदारी 🙏

#पल्लू #माँब्राह्मणीमंदिर #चोरीकाखुलासा #बड़ीखबर #भादरामीडिया

11/11/2025

🚨 अचानक नोहर बस स्टैंड पर पहुंचे Raisingh RTO Squad! 🚨
यातायात नियमों की सख्त जांच के दौरान बसों और वाहनों की गहन चेकिंग की गई।
RTO टीम ने चालान और दस्तावेज़ों की जांच कर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया।

👉 नियमों का पालन करें — सुरक्षित रहें! 🚌
👉 बिना कागज़ात के वाहन चलाना पड़ सकता है भारी!

धर्मेंद्र जी के निधन की खबर झूठी निकली! 🙏हेमा मालिनी जी ने X पर लिखा — “अफवाह ना फैलाएं।”वहीं बेटी ईशा देओल ने सोशल मीडि...
11/11/2025

धर्मेंद्र जी के निधन की खबर झूठी निकली! 🙏
हेमा मालिनी जी ने X पर लिखा — “अफवाह ना फैलाएं।”
वहीं बेटी ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर स्पष्ट किया है कि —
“पापा की हालत स्थिर है और वे रिकवर कर रहे हैं। मीडिया गलत खबरें फैला रहा है।”

🙏 हम सब धर्मेंद्र जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं ❤️

Address

Bhadra
335501

Telephone

+919983761869

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhadra Media posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bhadra Media:

Share