Gargi News Live

Gargi News Live Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Gargi News Live, Media/News Company, main market, Bhadra.

7.08 ग्राम चिटटा (हेरोईन) प्रकरण मे एक मुल्जिम पुलिस थाना भादरा द्वारा गिरफ्तार।श्री वीरचंद उपनिरीक्षक मय टीम पुलिस थाना...
07/06/2025

7.08 ग्राम चिटटा (हेरोईन) प्रकरण मे एक मुल्जिम पुलिस थाना भादरा द्वारा गिरफ्तार।

श्री वीरचंद उपनिरीक्षक मय टीम पुलिस थाना भादरा द्वारा दौराने गश्त मुल्जिम अंकित को कुल 7.8 ग्राम चिट्टा सहित गिरफतार कर प्रकरण संख्या 279/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज कर अनुसंधान श्री सुरेन्द्र कुमार उपनिरीक्षक पुलिस थाना भिरानी द्वारा जारी है।

पुलिस टीमः- श्री वीरचंद उपनिरीक्षक, श्री कुलदीप कानि 715, श्री राकेश कानि 1158 पु0था0 भादरा।

भादरा विधानसभा क्षेत्र के भादरा शहर के कांग्रेस नगर अध्यक्ष बनने पर पार्षद लीलूराम तेनान जी को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बध...
06/06/2025

भादरा विधानसभा क्षेत्र के भादरा शहर के कांग्रेस नगर अध्यक्ष बनने पर पार्षद लीलूराम तेनान जी को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई ।।

अजय होटल गोलीकांड मे सुरेश बिजारणियां हत्याकांड के मुख्य आऱोपी गिरफ्तार,मुख्य आरोपी सुनील फौजी v कपिल बागड़ी
05/06/2025

अजय होटल गोलीकांड मे सुरेश बिजारणियां हत्याकांड के मुख्य आऱोपी गिरफ्तार,मुख्य आरोपी सुनील फौजी v कपिल बागड़ी

04/06/2025

पुलिस अधिकारियो का बड़ा खुलासा, कपिल बागड़ी सहित दोनों शूटर गिरफ्तार

03/06/2025

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी स्मृति स्थल (शीला शेखावत निवास) पर फायरिंग की घटना!!
गोगामेड़ी फायरिंग प्रकरण को लेकर ASP हनुमानगढ़ राजकंवर की प्रेस वार्ता!!










सुरेश बिजारणिया हत्याकांड के सहयोगी दो मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार, मुख्य हमलावर अभी भी पहुँच से दूर, पुलिस के प्रयास हुए ते...
02/06/2025

सुरेश बिजारणिया हत्याकांड के सहयोगी दो मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार, मुख्य हमलावर अभी भी पहुँच से दूर, पुलिस के प्रयास हुए तेज..

31/05/2025

होटल मालिक की हत्या के मामले में दो जनों के विरुद्ध मामला दर्ज
भादरा।
स्थानीय हिसार बाईपास पर शुक्रवार 7:30 बजे गोली मारकर होटल मालिक की की गई हत्या में अर्धरात्रि के बाद सवा दो बजे भादरा पुलिस थाना ने पुत्र की सूचना पर दो युवकों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया है। भादरा पुलिस में शनिवार सुबह 11 बजे मृतक का पोस्टमार्टम उप जिला चिकित्सालय भादरा में मेडिकल बोर्ड से करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।

#भादरा #हनुमानगढ़

बैंक के कर्मचारी ने ही बैक से सोना चोरी कर कुटरचित तरीके से फर्जी ऋण उठाकर 54 लाख रूपये का गबन कर क्रिक्रेट मैच पर सट्टा...
18/05/2025

बैंक के कर्मचारी ने ही बैक से सोना चोरी कर कुटरचित तरीके से फर्जी ऋण उठाकर 54 लाख रूपये का गबन कर क्रिक्रेट मैच पर सट्टा लगाने पर 2 व्यक्तियों को गिरफतार किया गया है ICICI बैंक,शाखा भादरा मे कार्यरत कर्मचारी मनीष सोनी द्वारा बैंक शाखा भादरा मे से गोल्ड लोन लेने वाले ग्राहको द्वारा जमा करवाएं गए सोने के जेवरात चोरी कर अन्य गोल्ड कम्पनियों में फाईनेंस करवाकर रूपये प्राप्त कर लिये व साथ ही फर्जी गोल्ड बैंक खाता तैयार कर बैंक के साथ धोखाधड़ी कर अपनी शाखा में नकली गोल्ड रखकर ऋण भी प्राप्त किया। इस प्रकार आरोपी मनीष कुमार ने बैंक से सोने के जेवरात चोरी कर व बैंक से फर्जी दस्तावेजो के आधार पर ऋण उठाकर करीब 54 लाख रूपये धोखाधड़ी से प्राप्त किये पुलिस थाना भादरा पर प्रकरण संख्या 205/2025 में धारा 305 (E), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 316(5), 317(2). 61 (2) बीएनएस दर्ज कर जांच भूपसिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना भादरा द्वारा कि जा रही है
कार्यवाही श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेन्ज व जनेश तंवर (आरपीएस) पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ के निर्देशानुसार प्रकरण की गहनता से मामले कि जांच कर प्रकरण में शामिल आरोपियों की धरपकड़ हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नोहर राजकंवर व संजीव कटेवा वृताधिकारी वृत भादरा के निकटतम सुपरविजन में श्री भुपसिह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना भादरा मय टीम द्वारा आरोपी मनीष कुमार को गिरफतार कर जांच कि गई। पुछताछ व जांच के दोरान संज्ञान मे आया कि मुल्जिम द्वारा अपनी शाखा से गोल्ड लोन मे जमा सोने के जेवरात चोरी कर अन्य बैंक से लोन द्वारा रकम प्राप्त की गई व अपनी शाखा में अपने पद का दुरूपयोग कर कुटरचित तरीके से फर्जी बैंक ऋण से कुल 54 लाख रूपये रकम प्राप्त कर अपने साथियो के साथ मिलकर क्रिकेट मैचो पर सट्टा में लगाना पाया जाने पर सहयोगी रंजन कुमार(पुर्व पार्षद व व्यापार मंडल अध्यक्ष भादरा)को गिरफतार किया मामले कि जांच जारी है
नाम पता मुल्जिमान :-

1. मनीष कुमार पुत्र स्व. सुन्दरलाल सोनी उम्र 33 साल निवासी वार्ड न 11 इंद्रा कॉलोनी करणी माता मंदिर के पास कस्बा भादरा पुलिस थाना भादरा जिला हनुमानगढ।

2. रंजन कुमार पुत्र मदनलाल महिपाल महाजन उम्र 42 साल निवासी वार्ड न 20 नया 29 कस्बा भादरा पुलिस थाना भादरा

गाय के साथ कुकृत्य करने वाला अधेड़ व्यापारी गिरफ्तार जिले के नोहर में गाय के साथ सरेआम कुकृत्य करने वाला अधेड़ व्यापारी गि...
08/11/2024

गाय के साथ कुकृत्य करने वाला अधेड़ व्यापारी गिरफ्तार

जिले के नोहर में गाय के साथ सरेआम कुकृत्य करने वाला अधेड़ व्यापारी गिरफ्तार
पुलिस ने मोहनलाल आलवाणी उर्फ मोहन पनवाड़ी को किया गिरफ्तार
कई दिनों से गाय को गुड़ खिलाने बुलाकर गली में ही करता था अप्राकृतिक कुकृत्य
कल किसी ने वीडियो बनाकर कर दिया वायरल
इसके बाद हिंदूवादी संगठनों के लोग पहुंचे थाने,
पुलिस को दिया परिवाद
देर रात पुलिस ने धारा 296ए, 298 बीएनएस में किया मामला दर्ज
शहर के प्रतिष्ठित व्यापारियों में आती थी आरोपी की गिनती
घटना से नागरिकों में भारी रोष व्याप्त😡
#गौमाता

दिनांकः-05.11.2024ऽ जुआ-सटटा व ऑनलाईन गेम्बलिंग के विरूद्व पुलिस अधीक्षक हनुमागनढ द्वारा ‘‘जीरो टोलरेंस‘‘ अनवरत जारी।ऽ ज...
05/11/2024

दिनांकः-05.11.2024
ऽ जुआ-सटटा व ऑनलाईन गेम्बलिंग के विरूद्व पुलिस अधीक्षक हनुमागनढ द्वारा ‘‘जीरो टोलरेंस‘‘ अनवरत जारी।
ऽ जिला विशेष टीम सेक्टर नोहर के सहयोग से भादरा पुलिस की बडी कार्यवाही।
ऽ फेक/डमी आईडी बनाकर ऑनलाईन क्रिकेट बुकी, सट्टा व ऑफ रिकॉर्ड कम्यूनिटी का कार्य करते 04 आरोपी गिरफतार।
ऽ 6,71,200 रूपये नगदी, 07 लैपटॉप/डेस्कटॉप कम्प्यूटर, 08 स्मार्ट फोन, 04 कीपेड फोन व करोडो रूपये के हिसाब-किताब सहित डायरियां जब्त।
ऽ विदेश मे निवासरत व्यक्ति से ऑनलाईन क्रिकेट आईडी लेकर मुनाफा राशि अवैध रूप से टोकन के जरिये भेजते थे बाहर

मन अरशद अली पुलिस अधीक्षक जिला हनुमानगढ़ द्वारा जिला मे अवैध मादक पदार्थों, जुआ, सट्टा, क्रिकेट-बुक्की व अवैध धन्धों की रोकथाम हेतु ‘‘जीरो टोलरेंस अभियान‘‘ के तहत समस्त अधिकारीगणो को अपने-अपने क्षेत्राधिकार मे सख्ती से पालना करवाये जाने हेतु निर्देशित किया जाकर आमजन को गुप्त रूप से सूचना देने हेतु अपील की गई।
इसी क्रम मे जिला विशेष टीम सेक्टर नोहर की सूचना पर श्री वीरचंद उपनिरीक्षक आईसी थानाधिकारी पुलिस थाना भादरा मय टीम द्वारा कस्बा भादरा में मकान से मुल्जिमान कपिल कुमार, प्रभूदयाल, नरेश व संदीप को ऑनलाईन सट्टा की खाईवाली करते 07 लैपटॉप/डेस्कटॉप कम्प्यूटर व स्क्रीन, 08 स्मार्ट फोन, 04 कीपेड फोन, 6,71,200 रूपये नगदी, एटीएम, चैकबुक व करोडो रूपये के हिसाब-किताब सहित गिरफतार कर प्रकरण संख्या 501/2024 धारा 318(4), 61(2)(ए) बीएनएसं., विदेशी अभिदाय (विनियमन) अधिनियम 1952 की धारा 15-19/20, विदेशी मुद्रा व्यवस्था अधिनियम 1999 की धारा 13, 13(1), 3/4 आरपीजीओ एक्ट, 66डी आईटी एक्ट मे दर्ज कर तफतीश श्री भूप सिंह सहारण पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना पीलीबंगा शुरू की गई।

पुलिस टीम :- श्री वीरचंद उ0नि0 आईसी थानाधिकारी मय सर्वश्री सुभाष कानि 862, मदनलाल कानि 208,
मोहनलाल कानि 937 पुलिस थाना भादरा।

विशेष भूमिका :- जिला विशेष टीम सेक्टर नोहर

नाम पता मुलजिम :-
1. कपिल पुत्र ग्यामल दास सिंधी उम्र 37 साल निवासी वार्ड न 04 कस्बा भादरा पुलिस थाना भादरा।
2. संदीप पुत्र राजकुमार नाई उम्र 30 साल निवासी वार्ड न 21 कस्बा भादरा पुलिस थाना भादरा।

3. प्रभुदयाल पुत्र सुभाषचन्द्र खटीक उम्र 34 साल निवासी वार्ड न 07 कस्बा भादरा पुलिस थाना भादरा।
4. नरेष पुत्र महेष अग्रवाल उम्र 28 साल निवासी वार्ड न 29 कस्बा भादरा पुलिस थाना भादरा।

Modus Operandi
आरोपियो के कार्य करने का तरीका

आरोपीगण ऑनलाईन क्रिकेट सट्टे की आईडी देवेन्द्र निवासी अहमदाबाद (गुजरात) से खरीदते जो वर्तमान मे सउदी अरब मे निवासरत है। क्रिकेट सटटे की आईडी खरीद कर आरोपीगण भादरा व आसपास के ईलाको में ग्राहको को आईडी बेचकर उनसे क्रिकेट मैच पर सटटा लगवाते और बाद मे हिसाब-किताब कर मुनाफा राषि काटकर शेष राशि टोकन के जरिये अवैध रूप से विदेश मे बैठे देवेन्द्र को भेज देते। इसके साथ साथ आरोपीगण शेयर मार्केट/वायदा बाजार की डमी/फेक आईडी लेकर बाजार में ग्राहको को बेच देते है। उक्त सभी आईडी का पैसा वायदा बाजार मे नही लगता है व अपने स्तर पर ही ग्राहको को लाभ/हानि के चक्कर मे डालकर मोटा मुनाफा कमाते है।

21/08/2024

हड़ताल भारत बंद के दौरान दुकाने बंद करवाते हुए

Address

Main Market
Bhadra
335501

Telephone

+919413722090

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gargi News Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share