05/11/2024
दिनांकः-05.11.2024
ऽ जुआ-सटटा व ऑनलाईन गेम्बलिंग के विरूद्व पुलिस अधीक्षक हनुमागनढ द्वारा ‘‘जीरो टोलरेंस‘‘ अनवरत जारी।
ऽ जिला विशेष टीम सेक्टर नोहर के सहयोग से भादरा पुलिस की बडी कार्यवाही।
ऽ फेक/डमी आईडी बनाकर ऑनलाईन क्रिकेट बुकी, सट्टा व ऑफ रिकॉर्ड कम्यूनिटी का कार्य करते 04 आरोपी गिरफतार।
ऽ 6,71,200 रूपये नगदी, 07 लैपटॉप/डेस्कटॉप कम्प्यूटर, 08 स्मार्ट फोन, 04 कीपेड फोन व करोडो रूपये के हिसाब-किताब सहित डायरियां जब्त।
ऽ विदेश मे निवासरत व्यक्ति से ऑनलाईन क्रिकेट आईडी लेकर मुनाफा राशि अवैध रूप से टोकन के जरिये भेजते थे बाहर
मन अरशद अली पुलिस अधीक्षक जिला हनुमानगढ़ द्वारा जिला मे अवैध मादक पदार्थों, जुआ, सट्टा, क्रिकेट-बुक्की व अवैध धन्धों की रोकथाम हेतु ‘‘जीरो टोलरेंस अभियान‘‘ के तहत समस्त अधिकारीगणो को अपने-अपने क्षेत्राधिकार मे सख्ती से पालना करवाये जाने हेतु निर्देशित किया जाकर आमजन को गुप्त रूप से सूचना देने हेतु अपील की गई।
इसी क्रम मे जिला विशेष टीम सेक्टर नोहर की सूचना पर श्री वीरचंद उपनिरीक्षक आईसी थानाधिकारी पुलिस थाना भादरा मय टीम द्वारा कस्बा भादरा में मकान से मुल्जिमान कपिल कुमार, प्रभूदयाल, नरेश व संदीप को ऑनलाईन सट्टा की खाईवाली करते 07 लैपटॉप/डेस्कटॉप कम्प्यूटर व स्क्रीन, 08 स्मार्ट फोन, 04 कीपेड फोन, 6,71,200 रूपये नगदी, एटीएम, चैकबुक व करोडो रूपये के हिसाब-किताब सहित गिरफतार कर प्रकरण संख्या 501/2024 धारा 318(4), 61(2)(ए) बीएनएसं., विदेशी अभिदाय (विनियमन) अधिनियम 1952 की धारा 15-19/20, विदेशी मुद्रा व्यवस्था अधिनियम 1999 की धारा 13, 13(1), 3/4 आरपीजीओ एक्ट, 66डी आईटी एक्ट मे दर्ज कर तफतीश श्री भूप सिंह सहारण पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना पीलीबंगा शुरू की गई।
पुलिस टीम :- श्री वीरचंद उ0नि0 आईसी थानाधिकारी मय सर्वश्री सुभाष कानि 862, मदनलाल कानि 208,
मोहनलाल कानि 937 पुलिस थाना भादरा।
विशेष भूमिका :- जिला विशेष टीम सेक्टर नोहर
नाम पता मुलजिम :-
1. कपिल पुत्र ग्यामल दास सिंधी उम्र 37 साल निवासी वार्ड न 04 कस्बा भादरा पुलिस थाना भादरा।
2. संदीप पुत्र राजकुमार नाई उम्र 30 साल निवासी वार्ड न 21 कस्बा भादरा पुलिस थाना भादरा।
3. प्रभुदयाल पुत्र सुभाषचन्द्र खटीक उम्र 34 साल निवासी वार्ड न 07 कस्बा भादरा पुलिस थाना भादरा।
4. नरेष पुत्र महेष अग्रवाल उम्र 28 साल निवासी वार्ड न 29 कस्बा भादरा पुलिस थाना भादरा।
Modus Operandi
आरोपियो के कार्य करने का तरीका
आरोपीगण ऑनलाईन क्रिकेट सट्टे की आईडी देवेन्द्र निवासी अहमदाबाद (गुजरात) से खरीदते जो वर्तमान मे सउदी अरब मे निवासरत है। क्रिकेट सटटे की आईडी खरीद कर आरोपीगण भादरा व आसपास के ईलाको में ग्राहको को आईडी बेचकर उनसे क्रिकेट मैच पर सटटा लगवाते और बाद मे हिसाब-किताब कर मुनाफा राषि काटकर शेष राशि टोकन के जरिये अवैध रूप से विदेश मे बैठे देवेन्द्र को भेज देते। इसके साथ साथ आरोपीगण शेयर मार्केट/वायदा बाजार की डमी/फेक आईडी लेकर बाजार में ग्राहको को बेच देते है। उक्त सभी आईडी का पैसा वायदा बाजार मे नही लगता है व अपने स्तर पर ही ग्राहको को लाभ/हानि के चक्कर मे डालकर मोटा मुनाफा कमाते है।