Bhadra News

Bhadra News Bhadra News

24/10/2025

सीधे नहीं होगा मेयर का चुनाव
- मंत्री झाबर सिंह खर्रा का बड़ा बयान, पार्षदों से ही चुना जाएगा शहरी सरकार का मुखिया, सीधे नहीं होगा मेयर, अध्यक्ष का चुनाव....

17/10/2025

बीमार बालक को लोहे की गर्म रॉड से दागने का आरोप

भादरा। मानसिक रूप से बीमार बालक को लोहे की गर्म रॉड से दागने के आरोप में स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि उसका 10 वर्षीय पुत्र मानसिक रूप से बीमार एवं 60 प्रतिशत दिव्यांग है। वह बोलने में असक्षम है और अक्सर गली-मोहल्ले में इधर-उधर घूमता रहता है। आरोप है कि कमल पुत्र रामनिवास कुहार ने 14 अक्टूबर की दोपहर को घर के बाहर खेल रहे पुत्र को पकड़ कर उसके पिछवाड़े लोहे की गर्म रॉड चिपका दी। आरोपी को उलाहना दिया तो उसने भविष्य में पुन: इस तरह की घटना दोहराने की धमकी दी।

17/10/2025

सिकरोड़ी से लाखों रुपए के जेवर व हजारों की नकदी चोरी,
हथियारबंद चार बदमाश दिखे सीसीटीवी में

भादरा। गांव सिकरोड़ी स्थित घर में बुधवार रात हथियारबंद चार अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर सोना, चांदी और नकदी चोरी कर ली। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद हो गई है। सिकरोड़ी निवासी मनोहर सिंह पुत्र मोहब्बतसिंह राजपूत ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि 15 अक्टूबर की रात चार व्यक्ति उसके घर में घुसे। सुबह घर में सामान बिखरा देखा तो पता चला कि 5-6 तोला सोने व 8-10 तोला चांदी के जेवरा और करीब 20-25 हजार रुपए की नकदी चोरी हो चुकी है। बाद में सीसीटीवी फुटेज में देखा तो चोरी का पता चला। पुलिस ने अज्ञात पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

12/10/2025

किसानों पर लाठीचार्ज मामले में एएसआइ लाइन हाजिर,
दो हैड कांस्टेबल निलम्बित

भादरा। भादरा में शुक्रवार को डीएपी के लिए लाइनों में लगे किसानों पर लाठीचार्ज करने के मामले में पुलिस अधीक्षक हरीशंकर यादव ने शनिवार को एक एएसआई को लाइन हाजिर तथा दो हैड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया। एसपी के आदेश के अनुसार भादरा थाना में तैनात एएसआई चेतराम को लाइन हाजिर और हैड कांस्टेबल सुमेर सिंह और आरएसी हैड कांस्टेबल सत्यवान को निलंबित किया गया है।
शुक्रवार को करवा चौथ के दिन भादरा कस्बे में डीएपी खाद के टोकन वितरण के दौरान किसानों व महिलाओं की भीड़ कृषि उपज मंडी समिति के कृषक विश्राम गृह में उमड़ पड़ी। लाइनें टूटने से अव्यवस्था होने एवं भगदड़ मचने पर पुलिस कर्मियों ने किसानों पर लाठियां बरसाकर उन्हें खदेड़ दिया। लाठीचार्ज में कई किसानों व महिलाओं के मामूली चोटें भी आई। लाठीचार्ज का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस घटना के विरोध में अखिल भारतीय किसान सभा के प्रतिनिधियों ने भादरा उपखण्ड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंप दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। इस पर शुक्रवार शाम को जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव और पुलिस अधीक्षक हरीशंकर यादव सहित अन्य आला अधिकारी भादरा पहुंचे और किसानों से बात की। इसके बाद शनिवार को एसपी ने आदेश जारी किया। इस मामले की जांच नोहर के एएसपी को सौंपी गई है।

11/10/2025

भीषण गर्मी, जोरदार बारिश के बाद अब कड़ाके की ठंड के आसार

राजस्थान में इस साल मानसून की बंपर बारिश हुई और मानसून विदाई के बाद भी मेघ प्रदेश में जमकर बरसे, राज्य के कई जिलों में हुई अतिरिक्त बारिश का इस साल आगामी मौसम पर प्रभाव अब नजर आने लगा है, मौसम विज्ञानियों की मानें तो इस साल राजस्थान में शीतलहर और मावठ का दौर समय से पूर्व यानि नवंबर- दिसंबर माह में ही सक्रिय होने के आसार है, ऐसे में इस बार सर्दी के मौसम में कड़ाके की सर्दी के साथ घने कोहरे और शीतलहर चलने पर हाड़ कंपाने वाली सर्दी का सामना प्रदेशवासियों को करना पड़ सकता है।

10/10/2025

11 हजार पंचायतों में सरपंचों को दिए पावर

जयपुर। पंचायत चुनाव से पहले बड़ा मास्टरस्ट्रोक, 11 हजार पंचायतों में सरपंचों को दिए पॉवर, पट्टे बांटने के पावर दिए गए सरपंचों को, पट्टा बांटने के लिए पंचायतों में बनेगी कमेटी, सरपंच और पंच मिलकर बाटेंगे गांवों में पट्टे, 1996 के प्रावधानों के तहत कमेटी गठित होगी, सरपंच पंचायतों में प्रशासक बनकर काम कर रहे, चुनावों से पहले बड़ी तादाद में बंटेंगे पंचायतों में पट्टे।

10/10/2025

OPS की जगह फिर होगी NPS, CPF व EPF व्यवस्था लागू

दीपावली के त्यौहार से पहले राज्य सरकार ने बोर्ड, निगम, राजकीय उपक्रम, स्वायत्तशासी संस्थाओं व विश्वविद्यालयों में कार्यरत व सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन में लागू पुरानी पेंशन योजना (OPS) से कदम पीछे खींचने का निर्णय किया, राज्य सरकार ने इन संस्थाओं में OPS की जगह फिर नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS), सीपीएफ व ईपीएफ व्यवस्था लागू करने का रास्ता खोल दिया, वित्त विभाग ने आदेश में कहा है कि जो बोर्ड, निगम, विश्वविद्यालय, राजकीय उपक्रम सहित स्वायत्तशासी संस्थाएं कमजोर वित्तीय स्थिति के कारण पेंशन दायित्व निभाने में सक्षम नहीं हैं, वे जीपीएफ लिंक्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) लागू नहीं करने का निर्णय लेकर पीडी खाते में जमा राशि कर्मचारियों को ब्याज सहित लौटा दें

10/10/2025

राज्य मे आने वाले दो हफ़्तों का मौसम पूर्वानुमान -
10 अक्टूबर – 16 अक्टूबर 2025
ज़्यादातर जगहों पर मौसम सूखा रहेगा, यानी बारिश की संभावना नहीं है!
कुछ इलाकों में हल्के बादल देखने को मिल सकते है!
दिन का तापमान सामान्य से 1–2 डिग्री कम रहेगा, जिससे मौसम थोड़ा सुहावना और आरामदायक रहेगा।
रात का तापमान भी सामान्य से थोड़ा नीचे रहेगा, यानी सुबह-शाम हल्की ठंडक महसूस होगी।
दूसरा हफ़्ता (17 अक्टूबर – 23 अक्टूबर 2025):
इस हफ़्ते भी बारिश की संभावना बहुत कम है।
मौसम मुख्य रूप से साफ़ रहेगा।
दिन और रात का तापमान सामान्य के आसपास रहेगा — यानी न ज़्यादा गर्मी और न ज़्यादा ठंड।

10/10/2025

राजस्थान मौसम अपडेट 10 अक्टूबर
वर्तमान में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से अधिकांश भागों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 7 डिग्री नीचे दर्ज किए जा रहे हैं। राज्य में आज सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर में 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

राज्य के सभी भागों में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा। आगामी 48 घंटों के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने व तत्पश्चात धीरे-धीरे 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र
जयपुर

10/10/2025

प्रौढ़ की हत्या मामले में फरार इनामी आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

भादरा। प्रौढ़ की हत्या मामले में फरार चल रहे इनामी आरोपी को गोगामेड़ी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सुनील पुत्र दाताराम सुथार निवासी परलीका करीब एक वर्ष से फरार था। उसकी गिरफ्तारी पर एसपी ने 15 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। गोगामेड़ी थानाधिकारी लालबहादुर, कांस्टेबल नरसीराम व कुलदीप की टीम ने आरोपी सुनील सुथार को नोहर से दबोचा।
गौरतलब है कि 27 सितबर 2024 को पूनम पुत्री दयाराम भाट निवासी वार्ड छह नोहर ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि उसके पालक पिता देवीलाल जाट निवासी परलीका का उनके पोते मनीष पुत्र प्रहलाद जाट ने अपने साथी सुनील सुथार, दीपक गोदारा, सुरेन्द्र मेघवाल व सुरेश भाकर की मदद से रेलवे स्टेशन नोहर से अपहरण कर लिया।
आरोपी उनको जीप में डालकर ले गए तथा हत्या कर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। मुख्य आरोपी सहित अन्य आरोपियों को गिरतार किया। मगर सुनील सुथार फरार हो गया। गोगामेड़ी पुलिस निरंतर उसकी तलाश कर रही थी। आरोपी ठिकाने बदल-बदल कर पुलिस को चकमा दे रहा था। कार्रवाई में मुख्य भूमिका कांस्टेबल नरसीराम की रही।

08/10/2025

अब UPI पेमेंट होगा और भी आसान
8 अक्टूबर 2025 से देशभर में शुरू हो रहा है एक नया दौर डिजिटल पेमेंट का
अब आपको पैसे भेजने या भुगतान करने के लिए PIN डालने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी
UPI यूजर्स अब सिर्फ अपने चेहरे या फिंगरप्रिंट से पेमेंट कर सकेंगे
यह सुविधा NPCI (National Payments Corporation of India) के नए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन फीचर के तहत लागू होगी।
केंद्र सरकार ने 7 अक्टूबर 2025 को इस सुविधा को आधिकारिक मंजूरी दे दी है।

जब आप पेमेंट करेंगे, तो सिस्टम आपके चेहरे या फिंगरप्रिंट को पहचानकर ऑथेंटिकेट करेगा।
यह नया तरीका UPI को बनाएगा और भी सुरक्षित, आसान और यूजर-फ्रेंडली
अब पिन डालना रहेगा ऑप्शनल

NPCI जल्द ही इसके यूज़र मैन्युअल और लागू होने की डिटेल्स जारी करेगा

07/10/2025

राजस्थान मौसम अपडेट 7 अक्टूबर

पिछले 24 घंटो में बीकानेर, चूरू, नागौर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, धौलपुर, व दौसा जिलों में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक बारिश डीडवाना कुचामन में 131 mm दर्ज हुई है।

राज्य में आज 7 अक्टूबर से ही भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने की प्रबल संभावना है। हालांकि, आज भी शेखावाटी क्षेत्र, जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है।

8 अक्टूबर से आगामी एक सप्ताह के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहेगा।

मौसम विज्ञान केंद्र
मौसम केंद्र जयपुर, IMD

Address

Bhadra
335501

Telephone

+917727878787

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhadra News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bhadra News:

Share