Bhadra News

Bhadra News Bhadra News

11/07/2025

खाटू श्याम मंदिर में दुकानदारों ने श्रद्धालुओं पर बरसाए डंडे; महिलाओं-बच्चों को भी नहीं बख्शा
सीकर में श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि लोग एक-दूसरे पर लाठी डंडा चलाने लगे। यह घटना श्याम कुंड के पास घटी। जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश से आए श्रद्धालु तेज बारिश से बचने के लिए एक दुकान में जा घुसे।

राजस्थान के सीकर जिले में मौजूद बाबा खाटू श्याम का दर्शन करने हर दिन हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस धार्मिक नगरी में हर पल बाबा खाटू श्याम के भक्त हर्षोल्लास में घूमते नजर आते हैं। हालांकि, इसी बीच सीकर में एक शर्मसार करने वाली घटना घटी।
दरअसल, शहर में श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि लोग एक-दूसरे पर लाठी डंडा चलाने लगे। यह घटना श्याम कुंड के पास घटी। जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश से आए श्रद्धालु तेज बारिश से बचने के लिए एक दुकान में जा घुसे।

श्रद्धालुओं ने दावा किया कि बारिश की वजह से कुछ समय के लिए दुकान में खड़े थे। इसी बीच दुकानदार ने गाली-गलौज शुरू कर दी और मारपीट तक पहुंच गई। दुकानदारों ने श्रद्धालुओं की डंडे से पिटाई कर दी। पिटाई में महिला और बच्चे भी घायल हो गए। महिलाओं के मंगलसूत्र, सोने की चैन और बालियां भी छीनी गईं।
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि श्रद्धालुओं की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई हो गई।

11/07/2025

पूर्व विधायक सुरेश चौधरी और भादरा उपखंडाधिकारी में हुई नोंक - झोंक

11/07/2025

डिस्क, सर्वाइकल, घुटना, कंधा, कमर, हाथ व पैर की नस दबी हुई व ब्लोक AVN कुल्हे, एडी व पुराना सिर दर्द, साइटीका का बिना ऑपरेशन इलाज करवाएं।
जसवंत वर्मा
मो.न. 8146708325
ओम हैल्थ केयर , सुराणा हॉस्पिटल के पास, साहवा स्टेंड, भादरा ,राजस्थान

18/06/2025

230 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम एवं 5 किलो 260 ग्राम डोडा पोस्त गोगामेड़ी पुलिस द्वारा जब्त, दो मुल्जिम मौका से फरार

सन्तोष उ.नि मय टीम पुलिस थाना गोगामेडी द्वारा मुल्जिमान जगदीश व हैप्पी बाजीगर निवासी परलीका के घर मे दबिश देकर 230 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम , 5 किलो 260 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त बरामद किया गया, मुल्जिमान जगदीश व हैप्पी फरार है। उक्त पर प्रकरण एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज कर अनुसंधान भूपसिहं पु.नि पुलिस थाना भादरा के द्वारा जारी है।

17/06/2025

आगामी दिनों में राज्य में मानसून प्रवेश एवं दक्षिण-पूर्वी भागों में भारी बारिश संभावना।

एक अन्य कम दबाव का क्षेत्र (LOW PRESSURE AREA) गुजरात और आसपास के इलाकों पर बना हुआ है।

इसके अगले 24 घंटों के दौरान लगभग उत्तर की ओर (दक्षिणी राजस्थान की और) बढ़ने की संभावना है।

आईएमडी जयपुर

17/06/2025

जयपुर में निर्मल चौधरी और पुलिस अधिकारी आमने सामने,
जोधपुर के रेजिडेंट डॉ. राकेश विश्नोई की मृत्यु के बाद कार्यवाही को लेकर जयपुर में हंगामा

17/06/2025

हिमाचल प्रदेश के मंडी में 200 फीट खाई में गिरी बस।

25 लोग गंभीर रूप से हुए हैं घायल। अस्पताल में इलाज जारी।

अभी भी बस के नीचे तीन लोगों के दबे होने की सूचना जिन्हें निकाला जा रहा है।

17/06/2025

लखूवाली हेड के पास इंदिरा गांधी नहर में बोलेरो गिरी, तीन की मौत

मंगलवार सुबह लखूवाली हेड के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी, जिसमें सवार छह लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान हनुमानगढ़ जंक्शन के निवासियों के रूप में हुई है।हादसे में बचे तीन लोगों को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में गाड़ी के अनियंत्रित होने का कारण चालक को झपकी आना या तेज रफ्तार हो सकता है।हनुमानगढ़ टाउन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को नहर से निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।

16/06/2025

अवैध शराब सहित एक युवक गिरफ्तार

भादरा न्यूज। भादरा पुलिस ने गश्त के दौरान गांव डूंगराना में शनिवार को एक युवक को 82 अवैध देशी शराब के पव्वों सहित गिरतार किया। डूंगराना माइनर के पटड़े पर प्लास्टिक थैला लेकर आ रहा आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा कर उसे पकड़ा तथा थैले की तलाशी ली तो उसमें 82 पव्वे बरामद हुए। आरोपी की पहचान महेंद्र सिंह पुत्र जय नारायण जाट निवासी कलाना के रूप में हुई। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरतार कर लिया।

16/06/2025

अंबेडकर नवयुवक संघ की नई कार्यकारिणी का गठन

भादरा न्यूज़। अंबेडकर भवन भादरा में रविवार को अंबेडकर नवयुवक संघ शाखा भादरा की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता लीलूराम तैनाण ने की। बैठक के दौरान पिछली कार्यकारिणी का कार्यकाल पूरा होने पर उसे भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसमति से लीलू राम तैनाण को अध्यक्ष, हवासिंह टंडन महासचिव, मैनपाल इंदलिया सचिव, प्रकाश राणा कोषाध्यक्ष, महावीर सबलानिया, महावीर जास्ट, धर्मपाल सुमलान व अमर सिंह भनखड़ को संरक्षक, रामकुमार पंवार सभा अध्यक्ष, मंगलाराम सबलानिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष, भूपसिंह कोहली, पालाराम बारोटिया, राजेंद्र धर्ट व कमलेश इंदलिया उपाध्यक्ष, रोहतास घोटड़ गांधी व चोरमल शीला को प्रचार मंत्री बनाया गया। ओम सुड्डा व अनिल इंदलिया प्रेस प्रवक्ता, मेघराज चोपड़ा, कालूराम सिंघल, धर्मपाल चोपड़ा, चाननमल रोलन, रुलीचंद घोटड़, व महेंद्र खुड़ीवाल को सलाहकार तथा एडवोकेट पवन सेवदा व संजीव घोटड़ को कानूनी सलाहकार बनाया गया। कार्यकारिणी गठन के बाद सभी पदाधिकारियों को पद के गरिमा की शपथ दिलाई गई। आगामी समय में नवयुवक संघ द्वारा शिक्षा का प्रचार प्रसार करने, समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करवाने, अंधविश्वास से छुटकारा दिलवाने, प्रतिभाओं का समान व क्षेत्र में सामाजिक समरसता की भावना का प्रचार प्रसार करने के लिए संकल्प लिया गया। बैठक के दौरान प्लेन हादसे में दिवंगत व्यक्तियों के लिए भी 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

16/06/2025

वार्डों में बदहाल सफाई व्यवस्था, धरने पर बैठे पार्षद और विभिन्न वार्डों के प्रतिनिधि

15/06/2025

राजस्थान मौसम अपडेट 15 जून

राज्य में आंधी बारिश की गतिविधियां आगामी दिनों में जारी रहने तथा 20 जून से बारिश की तीव्रता व क्षेत्र में और बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है।20-21 जून को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

आंधी बारिश के असर से आगामी 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री गिरावट होने तथा हीटवेव से राहत मिलने की प्रबल संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र
जयपुर

Address

Bhadra

Telephone

+917727878787

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhadra News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bhadra News:

Share