Bhadra News

Bhadra News Bhadra News

राखी के अवसर पर प्रदेश की महिलाएं और बालिकाएं रोडवेज बसों में कर सकेंगी दो दिन 09 और 10 अगस्त को निःशुल्क यात्रा
05/08/2025

राखी के अवसर पर प्रदेश की महिलाएं और बालिकाएं रोडवेज बसों में कर सकेंगी दो दिन 09 और 10 अगस्त को निःशुल्क यात्रा

मजदूर के अकाउंट में अचानक ट्रांसफर हुए अरबों रुपये, बैंक ने सीज किया खाता; इलाके में मचा हड़कंपजमुई के अचहरी गांव में एक...
05/08/2025

मजदूर के अकाउंट में अचानक ट्रांसफर हुए अरबों रुपये, बैंक ने सीज किया खाता; इलाके में मचा हड़कंप
जमुई के अचहरी गांव में एक मजदूर टेनी मांझी के महिंद्रा बैंक खाते में अचानक खरबों रुपये जमा हो गए। बैंक ने तुरंत खाते को सीज कर दिया। यह खबर पूरे इलाके में फैल गई और लोगों की भीड़ टेनी मांझी के घर जुटने लगी। टेनी मांझी के पिता ने बताया कि उन्होंने बेटे से इलाज के लिए पैसे मांगे थे तब इस बात का पता चला।
मामले के संज्ञान में आते ही बैंक ने फौरन खाते को सीज कर दिया, यानी होल्ड लगा दिया। जिससे अब कोई लेन-देन संभव नहीं है।
यह खबर पूरे इलाके में करंट की तरह दौड़ गई और लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चा होने लगी। इसी के साथ, लोगों की भीड़ टेनी मांझी के घर जुटने लगी। फिलहाल, मजदूर टेनी मांझी जयपुर में मजदूरी कर रहा है।

05/08/2025

भाजपा के पूर्व सांसद, विधायकों को सरकारी बोर्ड और आयोगों में नियुक्तियों का दौर शुरू

बीकानेर जिले से पूर्व विधायक बिहारी बिश्नोई, श्रीगंगानगर जिले से एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल और हनुमानगढ़ जिले से पूर्व मंत्री डॉ रामप्रताप का नाम चर्चा में

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, राममनोहर लोहिया अस्पताल में ली अंतिम सांसपूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलि...
05/08/2025

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, राममनोहर लोहिया अस्पताल में ली अंतिम सांस

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन हो गया है। उनका लंबे समय दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। वह जम्मू-कश्मीर, गोवा और मेघालय जैसे राज्यों में गवर्नर के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके थे।
छात्र राजनीति से करियर की शुरुआत करने वाले सत्यपाल मलिक समाजवादी विचारधारा से निकले नेता थे। एक सांसद से लेकर गवर्नर तक का सफर तय करने वाले सत्यपाल मलिक आखिरी कुछ सालों में भाजपा से जुड़े थे और कई राज्यों में गवर्नर के तौर पर सेवाएं दीं। हालांकि बीते कुछ सालों से वह सरकार के खिलाफ मुखर थे। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में अपने कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया था।

सत्यपाल मलिक के एक्स अकाउंट से भी उनकी मौत की जानकारी दी गई। इसी एक्स अकाउंट पर आखिरी बार उनके निजी सहायक ने 9 जुलाई को बताया था कि उनकी हालत गंभीर है। खुद को चौधरी चरण सिंह का शिष्य बताने वाले सत्यपाल मलिक किसान आंदोलन के समर्थन में मुखर हुए थे और सरकार की तीखी निंदा की थी। यही नहीं उन्होंने किसान आंदोलन के समर्थन में कई राज्यों में दौरे किए थे और सरकार से अपील की थी कि वह तीन विवादित बिलों को वापस ले ले। पीएम नरेंद्र मोदी पर सीधे हमला बोलने के कारण भी वह काफी चर्चा में थे।

वह 2017 से 2022 के दौरान बिहार से लेकर जम्मू-कश्मीर और मेघालय तक कुल 5 राज्यों में गवर्नर रहे। 1970 में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी और 1974 में बागपत से विधानसभा का चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में चौधरी चरण सिंह की पार्टी भारतीय क्रांति दल से उतरे थे और जीत हासिल की थी। उन्हें जम्मू-कश्मीर में गवर्नर के कार्यकाल के लिए हमेशा याद रखा जाएगा। उनके ही दौर में राज्य से आर्टिकल 370 हटा था और सूबे का पुनर्गठन करके लद्दाख को अलग एक केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया। हालांकि इसी कार्यकाल को लेकर वह विवादों में भी रहे।

40 दिन की पैरोल पर बाहर आया बलात्कार और हत्या का दोषी राम रहीमसाध्वियों के साथ यौन शोषण के मामले में डेरा सच्चा सौदा प्र...
05/08/2025

40 दिन की पैरोल पर बाहर आया बलात्कार और हत्या का दोषी राम रहीम

साध्वियों के साथ यौन शोषण के मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को एक बार फिर हरियाणा सरकार ने 40 दिन की पैरोल दी है।
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम, जो बलात्कार और हत्या के गंभीर मामलों में सजा काट रहा है, को एक बार फिर हरियाणा सरकार ने 40 दिन की पैरोल दी है। यह उनकी 2017 में सजा सुनाए जाने के बाद 14वीं बार जेल से अस्थायी रिहाई है। मंगलवार सुबह कड़ी पुलिस सुरक्षा में वह रोहतक की सुनारिया जेल से सिरसा स्थित डेरा मुख्यालय के लिए रवाना हुआ।

मोहम्मद सिराज चमके, भारत ने इंग्लैंड को 6 रन से हराकर सीरीज 2-2 से की बराबरएंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के तहत लंदन के के...
04/08/2025

मोहम्मद सिराज चमके, भारत ने इंग्लैंड को 6 रन से हराकर सीरीज 2-2 से की बराबर

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के तहत लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले गए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी रोमांचक मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 6 रन से हराकर सीरीज में 2-2 बराबर कर ली है।

सोमवार को इंग्लैंड की टीम 336/6 के स्कोर से आगे खेलने के लिए उतरी। रविवार को नाबाद रहे बल्लेबाज जेमी स्मिथ और जेमी ओवरटन बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे। भारत को आखिरी दिन जीत के लिए आखिरी दिन 4 विकेट की दरकार थी। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 5वें दिन सुबह पहले जैमी स्मिथ ( 2 रन) फिर जेमी ओवरटन (9 रन) को जल्द पवेलियन भेजकर भारतीय प्रशंसकों की धड़कन बढ़ा दी।
इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने जोश टंग को बोल्ड कर दिया। जोश टंग बिना खाता खोले पवेलिटन लौटे। इसके बाद चोटिल क्रिस वोक्स एक हाथ से बल्लेबाजी के लिए करने उतरे। उन्होंने गस एटकिंसन के साथ मुकाबले को आगे बढ़ाया, लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के आखिरी बल्लेबाज गस एटकिंसन को 17 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया। इस तरह इंग्लैंड को 5वें टेस्ट मैच में 6 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी।

04/08/2025

राजस्थान में SIR (Special Intensive Revision) विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है, जिसमें सभी मतदाताओं को अपना परिगणना फॉर्म भरकर BLO को जमा करवाना होगा फॉर्म जमा नहीं करवाने पर आपका नाम मतदाता सूची में नहीं आएगा

उद्देश्य
1. मृत व्यक्तियों के नाम हटाना
2. स्थायी रूप से निवास बदलने वालों का नाम हटाना
3. किसी मतदाता का दो स्थानों पर पंजीकरण हो उसे निरस्त करना
4. फर्जी मतदाताओं का नाम हटाना
5. शुद्ध, स्वच्छ व पारदर्शी मतदाता सूचियों का निर्माण करना

पुनः पंजीकरण प्रक्रिया

अपना फॉर्म भरने से पूर्व आप अपने 2 नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज फ़ोटो जरूर खिंचवा लें, जिसका बैकग्राउंड सफेद होना चाहिए

आप सभी को BLO द्वारा परिगणना फॉर्म उपलब्ध करवाया जाएगा, जिसे निश्चित समय में भरकर BLO को जमा करवाना होगा

फॉर्म के साथ आपको 11 दस्तावेजों की सूची में से कोई भी दस्तावेज अनिवार्य रूप से संलग्न करना होगा

दस्तावेजों की सूची

1. केंद्र सरकार/ राज्य सरकार / PSU के नियमित कर्मचारियों को जारी पहचान पत्र या पेंशन कार्ड
2. भारत में 01/07/1987 से पूर्व सरकार/बैंक/LIC/डाकघर/PSU या स्थानीय प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र/ दस्तावेज/ पहचान पत्र
3. जन्म प्रमाण पत्र
4. पासपोर्ट
5. मूल निवास प्रमाण पत्र
6. 10 वीं बोर्ड की अंक तालिका मय प्रमाण पत्र
7. वन अधिकार प्रमाण पत्र
8. अन्य पिछड़ा वर्ग/ अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति या अन्य जाति प्रमाण पत्र
9. राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (जहां लागू हो)
10. राज्य/ स्थानीय अधिकारियों द्वारा तैयार किया गया परिवार रजिस्टर
11. सरकार द्वारा जारी कोई भूमि/ गृह आवंटन प्रमाण पत्र

आप इन 11 दस्तावेजों में से अपने कम से कम कोई भी 2 दस्तावेज तैयार रखें, ताकि परिगणना फॉर्म भरने में आपको कोई परेशानी नहीं हो

मतदाताओं के पंजीकरण की 3 श्रेणियां बनाई गई है, आप उनके अनुसार भी अपने दस्तावेज तैयार कर सकते हैं
1. यदि आपका जन्म 01/07/1987 से पूर्व हुआ है, तो आपको स्वयं का कोई भी एक दस्तावेज जमा करवाना होगा, साथ में कोई अतिरिक्त दस्तावेज है तो भी काम आएगा, लेकिन कोई एक दस्तावेज होना अनिवार्य है

2. यदि आपका जन्म 01/07/1987 से 02/12/2004 के मध्य हुआ है तो आपको एक दस्तावेज स्वयं का तथा एक दस्तावेज माता-पिता का होना अनिवार्य है यानी कम से कम 2 दस्तावेज होने चाहिए

3. यदि आपका जन्म 02/12/2004 के बाद हुआ है तो आपके पास 3 दस्तावेज होने चाहिए। एक स्वयं का, एक माता का व एक पिता का कम से कम तीन दस्तावेज

SIR प्रक्रिया शुरू होने वाली है, आप अपने परिवार व आसपास के लोगों तक इसकी सूचना पहुंचाएं उन्हें भी दस्तावेज तैयार करने के लिए प्रेरित करें, जिससे पारदर्शी मतदाता सूचियों का निर्माण हो सके

आपका वोट आपका अधिकार है जागरूक मतदाता बनें व परिगणना फॉर्म भरकर अपने BLO को जमा करवाएं

निर्वाचन आयोग, राजस्थान

04/08/2025

चेक अनादरण पर दो वर्ष का कारावास

भादरा न्यूज। https://www.facebook.com/share/1CN3LaPmEA/
स्थानीय अपर मुय न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ.नेहा गोयल ने चेक अनादरण के एक प्रकरण में दोषसिद्ध करार कर केसरी सिंह पुत्र रामकरण निवासी भादरा को दो वर्ष के साधारण कारावास एवं पांच लाख 50 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। प्रकरण के तथ्यों के अनुसार केसरी सिंह ने 30 अक्टूबर 2021 को अपने पूर्व परिचित व जान पहचान के दिनेश शर्मा पुत्र रामस्वरूप निवासी भादरा से 4 लाख 90 हजार रुपए एक माह के लिए नकद कर्ज लिए। इस कर्ज की अदायगी के लिए 30 नंवबर 2021 को उसने दिनेश शर्मा के पक्ष में पंजाब नेशनल बैंक शाखा रोड़ी बाजार सिरसा का अपने खाता का एक चैक जारी कर अपने हस्ताक्षर कर परिवादी दिनेश शर्मा को दे दिया। परिवादी दिनेश शर्मा ने चेक को भुगतान प्राप्त करने के लिए बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा भादरा में जमा करवाया, जो 2 दिसंबर 2021 को चेक अनादरित कर दिया। रिटर्न मीमो के साथ लौटा दिया। जिसमें अनादरण का कारण फंडस इनसफिसियेंट लिखा हुआ था। इसके बाद दिनेश शर्मा ने केसरी सिंह को रजिस्टर्ड नोटिस भेजा जो उसे प्राप्त होने के बाद भी केसरी सिंह द्वारा अदायगी नहीं करने पर दिनेश शर्मा ने अपने अधिक्ता किशन लाल यादव व रोहतास सहारण के माध्यम से परिवाद दायर किया। जिसमें सुनवाई पूर्ण होने पर न्यायालय ने केसरी सिंह को दंडनीय अपराध में दोषसिद्ध घोषित करते हुए 2 वर्ष के साधारण कारावास व 5 लाख 50 हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया है। अदम अदायगी अर्थदंड राशि एक माह का साधारण कारावास अतिरिक्त भुगतने का आदेश दिया है।

04/08/2025

पुलिस ने फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

भादरा न्यूज। https://www.facebook.com/share/1CN3LaPmEA/
अपराधियों की धरपकड़ को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान में पुलिस ने रविवार को सुबह 11 बजे एक और फरार अपराधी को गिरफ्तार किया है। विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना भादरा के सहायक उप निरीक्षक सहीराम कड़वासरा व एएसआई जगदीश प्रसाद, कांस्टेबल रणजीत ने क्षेत्र में सभावित स्थानों पर दबिश देकर रविवार को गांव भोजासर से सुबह अवैध शराब के प्रकरण में काफी समय से फरार चल रहे राकेश कुमार पुत्र रामकुमार धानक निवासी भोजासर तहसील भादरा को न्यायालय अतिरिक्त मुय न्यायिक मजिस्ट्रेट भादरा से जारी गिरफ्तारी वारन्ट की पालना में गिरफ्तार किया है। भादरा पुलिस का वांछित अपराधियों, शराब व मादक पदार्थ तस्करों, भूमाफियाओं, अवैध जुआ सट्टा में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ गिरफ्तारी अभियान निरन्तर जारी है।

03/08/2025

नाकाबंदी के दौरान पशु लदा ट्रक जब्त
पुलिस ने पशु क्रूरता के मामले में दो तस्करों को दबोचा

भादरा न्यूज। https://www.facebook.com/share/1CN3LaPmEA/
पुलिस ने पशुओं की अवैध तस्करी करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई शुक्रवार रात्रि थाना परिसर के सामने नाकाबंदी के दौरान की गई। ट्रक में बिना लाइसेंस व परमिट के भरे गए 32 पशु जब्त किए गए हैं। हेड कांस्टेबल सुमेर सिंह मय टीम के गश्त पर थे, जब उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक में भैंस व पाड़ों को क्रूरता से भरकर भादरा की ओर लाया जा रहा है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए थाना के सामने नाकाबंदी की और संदिग्ध ट्रक को रुकवाया। चालक ने अपना नाम सुक्न पुत्र अल्लामेहर, निवासी रनसाड जिला बागपत, उत्तर प्रदेश तथा कंडक्टर ने मोहमद इस्लाम पुत्र मतीबुल रहमान, निवासी दिल्ली बताया। जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें डबल स्टोरी डाले में 32 पशु जिसमें 12 भैंस, 9 पाडियां व 11 पाड़े ठूंसे हुए मिले। पशुओं के पैर व गर्दन रस्सियों से बंधे हुए थे और वे उठने-बैठने की स्थिति में भी नहीं थे। इनमें से एक पाड़ा अचेत अवस्था में मिला।
पूछताछ में दोनों आरोपी पशु परिवहन के लिए कोई वैध लाइसेंस अथवा परमिट प्रस्तुत नहीं कर सके। पुलिस ने ट्रक सहित समस्त पशुओं को जब्त कर लिया और आरोपियों को पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत गिरफ्तार कर लिया। जब्त किए गए पशुओं की देखभाल के लिए पृथक से व्यवस्था की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर जांच सहायक उप निरीक्षक सहीराम कड़वासरा को सौंपी गई है।

हनुमानगढ़ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 1 अगस्त 2025 को शाम 5 बजे तक हुई वर्षा
01/08/2025

हनुमानगढ़ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 1 अगस्त 2025 को शाम 5 बजे तक हुई वर्षा

2 अगस्त को हनुमानगढ़ जिले में बंद रहेंगे विद्यालय
01/08/2025

2 अगस्त को हनुमानगढ़ जिले में बंद रहेंगे विद्यालय

Address

Bhadra
335501

Telephone

+917727878787

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhadra News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bhadra News:

Share