07/10/2023
राजस्थान सरकार
जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, हनुमानगढ़।
*जिला कलेक्टर और एसपी ने किया हरियाणा बॉर्डर चैक पोस्ट का निरीक्षण*
*अधिकारियों को अलर्ट रहने और वाहनों कि जांच के दिए निर्देश*
हनुमानगढ़, 7 अक्टूबर। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए जिला कलक्टर श्रीमती रूक्मणि रियार और एसपी श्री सुधीर चौधरी शनिवार को सुरक्षा व्यवस्थाओं तथा अन्तरराज्य बॉर्डर की नाकाबंदी और चैकपोस्ट का अवलोकन करने पहुंचे । इस अवसर पर उन्होंने भिरानी पुलिस थाने के नजदीकी हरियाणा बॉर्डर के चैक प्वाइंट शेरडा का निरीक्षण किया।
निरीक्षण उपरांत भादरा उपखंड कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों कि बैठक ली । बैठक में अंतरराज्यीय नाकाबंदी चैकपाइंट पर ड्यूटी कर रहे अधिकारियों को अलर्ट रहने तथा बॉर्डर से गुजर रहे वाहनों कि चेकिंग के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उनके साथ नोहर एडीएम श्रीमती चंचल वर्मा, एडिशनल एसपी श्रीमती नीलम चौधरी, नोहर एडिशनल एसपी श्री सुभाष शर्मा, भादरा एसडीएम श्रीमती शकुंतला चौधरी, टिब्बी एसडीएम श्रीमती स्वाति गुप्ता, नोहर एसडीएम श्री सत्यनारायण सुथार , भिरानी थानाधिकारी श्रीमती कविता पुनिया सहित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहें।