Gaurav Jyoti News Bhadra

Gaurav Jyoti News Bhadra NEWS/MEDIA/PUBLICATION BHADRA Bhadra City Ki har Pal Ki Khabar......Likes This page

भीरानी पुलिस द्वारा डाबडी में बरामद 90 क्विंटल 70 किलो चंदन की लकड़ी की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 25 से 35 करोड रुपए ...
07/10/2023

भीरानी पुलिस द्वारा डाबडी में बरामद 90 क्विंटल 70 किलो चंदन की लकड़ी की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 25 से 35 करोड रुपए आंकी जा रही है, यह लाल चंदन हिंदुस्तान में केवल कर्नाटक के जंगलों में पाया जाता है जो सबसे महंगे चन्दन में माना जाता है जिसमें खुशबू नहीं होती विदेश में इसकी भारी डिमांड है फर्नीचर बनाने ,मूर्तियां बनाने, वह कॉस्मेटिक उत्पादन के साथ पूजा पाठ में इसको उपयोग में लिया जाता है।

राजस्थान सरकारजिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, हनुमानगढ़। *जिला कलेक्टर और एसपी ने किया हरियाणा बॉर्डर चैक पोस्ट का निर...
07/10/2023

राजस्थान सरकार
जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, हनुमानगढ़।

*जिला कलेक्टर और एसपी ने किया हरियाणा बॉर्डर चैक पोस्ट का निरीक्षण*

*अधिकारियों को अलर्ट रहने और वाहनों कि जांच के दिए निर्देश*

हनुमानगढ़, 7 अक्टूबर। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए जिला कलक्टर श्रीमती रूक्मणि रियार और एसपी श्री सुधीर चौधरी शनिवार को सुरक्षा व्यवस्थाओं तथा अन्तरराज्य बॉर्डर की नाकाबंदी और चैकपोस्ट का अवलोकन करने पहुंचे । इस अवसर पर उन्होंने भिरानी पुलिस थाने के नजदीकी हरियाणा बॉर्डर के चैक प्वाइंट शेरडा का निरीक्षण किया।

निरीक्षण उपरांत भादरा उपखंड कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों कि बैठक ली । बैठक में अंतरराज्यीय नाकाबंदी चैकपाइंट पर ड्यूटी कर रहे अधिकारियों को अलर्ट रहने तथा बॉर्डर से गुजर रहे वाहनों कि चेकिंग के निर्देश दिए।

इस अवसर पर उनके साथ नोहर एडीएम श्रीमती चंचल वर्मा, एडिशनल एसपी श्रीमती नीलम चौधरी, नोहर एडिशनल एसपी श्री सुभाष शर्मा, भादरा एसडीएम श्रीमती शकुंतला चौधरी, टिब्बी एसडीएम श्रीमती स्वाति गुप्ता, नोहर एसडीएम श्री सत्यनारायण सुथार , भिरानी थानाधिकारी श्रीमती कविता पुनिया सहित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहें।

02/10/2023
02/10/2023
तहसील भादरा रेलवे स्टेशन की नई समय सारणी जारी
01/10/2023

तहसील भादरा रेलवे स्टेशन की नई समय सारणी जारी

30/09/2023
क्षेत्र को नई कनेक्टिविटी प्रदान करेगी एक ओर ट्रेन! अजमेर-रामेश्वरम एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन वाया चूरू, सादुलपुर, भादरा...
29/09/2023

क्षेत्र को नई कनेक्टिविटी प्रदान करेगी एक ओर ट्रेन!

अजमेर-रामेश्वरम एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन वाया चूरू, सादुलपुर, भादरा, नोहर के रास्ते फिरोजपुर तक अब तय हो गया है।

28/09/2023

नोहर विधायक अमित चाचाण ,कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुरेंद्र दादरी, हनुमानगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष गणेश बंसल रहे मौजूद।

28/09/2023

महाराजा अग्रसेन चौक पर प्रतिमा का अनावरण

27/09/2023

बलवान पूनिया ने किया इंकलाब रैली में पहुंचने वालों का धन्यवाद

Address

Bhadra
335501

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gaurav Jyoti News Bhadra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Gaurav Jyoti News Bhadra:

Share