
09/07/2025
🛑 गांभीरा पुल हादसा: 9 से अधिक लोगों की मौत, कई लापता
गुजरात के आनंद जिले में स्थित महिसागर नदी पर बना गांभीरा-मुजपुर पुल बुधवार सुबह अचानक टूट गया।
➡️ दो ट्रक, पिकअप वैन, कारें और बाइकें पुल से नीचे गिर गईं।
➡️ अब तक 9 से अधिक शव बरामद हो चुके हैं, दर्जनों लोग अब भी लापता हैं।
➡️ NDRF, SDRF, फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं।
📍 यह पुल 1985 में बना था और लंबे समय से इसकी मरम्मत नहीं हुई थी।
क्या यह लापरवाही जानलेवा साबित नहीं हुई?
📣 अब जरूरी है –
✅ देशभर के सभी पुराने पुलों की समय पर जांच
✅ ज़िम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई
📝 अपनी राय कमेंट में लिखें।