Bhadra Live

Bhadra Live भादरा लाइव एक सोशल न्यूज़ प्लैट्फ़ॉर्म है । कोई भी खबर या सूचना भेजने के लिए संपर्क करें 7412869483

भादरा लाइव एक डिजिटल प्लैट्फ़ॉर्म है जो क्षेत्र की प्रत्येक ख़बर को जनता तक सबसे पहले पहुँचाता है । यह हनुमानगढ़ का सबसे बड़ा डिजिटल मंच है जो लोगों को खेल,शिक्षा,कृषि ओर राजनीति से जोड़े रखता है ।
इसकी शुरुआत 2020 में की गई थी यह टीम के रूप में संचालित किया जाता है । क्षेत्र की राजनीति से जुड़ी रोचक खबरों के लिए आप लाइक ओर फ़ोल्लो करें - भादरा लाइव

किराड़ा बड़ा के श्री श्याम बस स्टैंड से तीन युवकों ने रात को डेकोरेशन लाइट चुराईभादरा क्षेत्र के गांव किराड़ा बड़ा के श्र...
13/07/2025

किराड़ा बड़ा के श्री श्याम बस स्टैंड से तीन युवकों ने रात को डेकोरेशन लाइट चुराई
भादरा क्षेत्र के गांव किराड़ा बड़ा के श्री श्याम बस स्टैंड पर रात लगभग ढाई बजे के बाद कलाना की साइड से स्प्लेंडर बाइक पर सवार तीन युवकों ने तीन डेकोरेशन लाइट उतारने की घटना को अंजाम दिया । ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार ये फिलिप्स कंपनी की डेकोरेशन लाईट लगभग 5 से 7 हजार रुपए की कीमत की हैं । घटना के समय जब चोर चोरी को अंजाम दे रहे थे तब लगातार कुत्तों के घुसने के कारण तीनों युवक जल्दी फरार हो गए वरना स्टील की पाइपों पर चढ़कर ओर लाइटों को भी उतारने के फिराक में थे । तीनों बाइक सवार युवक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के अनुसार कलाना की साइड से आए व चोरी की घटना को अंजाम देकर अलायला की साइड निकल गए । इस चोरी की घटना से ग्रामीणों में रोष है गौरतलब हैं कि किराड़ा बड़ा गांव के बस स्टैंड को जनसहयोग से सुंदर बनाया गया है लेकिन इस घटना के कारण अब बस स्टैंड का सूरत ए हाल बिगड़ गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि इस चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर युवकों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए ताकि लगातार क्षेत्र में हो रही चोरी की वारदात पर लगाम लग सके ।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय मोहन यादव के साथ लुधियाना में वन टू वन मीटिंग में वेरीटोस इन्फो सॉल्यूशन चंडीगढ़ के मै...
13/07/2025

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय मोहन यादव के साथ लुधियाना में वन टू वन मीटिंग में वेरीटोस इन्फो सॉल्यूशन चंडीगढ़ के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव महिपाल सुपुत्र श्री मांगीलाल महिपाल ने मुख्यमंत्री के निमंत्रण पर मध्य प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वाधान में में आईटी कंपनी प्रारंभ करने के लिए निमंत्रण स्वीकार करते हुए ई गवर्नेंस हेतु अपनी प्रोफाइल सहित पूरा प्लान मुख्यमंत्री को सौंपा

भादरा के गांव गांधी बड़ी की मोनिका (उम्र 20 साल ) 11 जुलाई सुबह 10 बजे के लगभग घर से बिना बताए कहीं चली गई । अभी तक घर व...
12/07/2025

भादरा के गांव गांधी बड़ी की मोनिका (उम्र 20 साल ) 11 जुलाई सुबह 10 बजे के लगभग घर से बिना बताए कहीं चली गई । अभी तक घर वापस नहीं लौटी । पड़ोसीयो और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला ।
अगर मोनिका को किसी ने कहीं देखा हो या कोई भी जानकारी हो तो निम्नलिखित नम्बर पर सुचना करें 🙏
9783131248
8003038188

12/07/2025

लगता है पूर्व विधायक सुरेश चौधरी जी पूरा 20-20 खेलने के मूड में है ।

12/07/2025

सरकारी स्कूलों में आपका स्वागत है...

12/07/2025

नेठराना में एकलव्य कोचिंग की तरफ़ से आयोजित होगी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता । प्रथम पुरस्कार के रूप में मिलेगा लैपटॉप । टेबलेट,वॉशिंग मशीन,कम्प्यूटर इत्यादि भी आकर्षक इनाम ।

आज ही सम्पर्क करें - 9680925647

 #खेजड़ी : मरुस्थल की जीवन रेखाराजस्थान की धरती पर खेजड़ी का पेड़ सिर्फ एक वृक्ष नहीं, बल्कि मरुस्थल में जीवन का प्रतीक ...
12/07/2025

#खेजड़ी : मरुस्थल की जीवन रेखा

राजस्थान की धरती पर खेजड़ी का पेड़ सिर्फ एक वृक्ष नहीं, बल्कि मरुस्थल में जीवन का प्रतीक है। खेजड़ी, जिसे ‘राजस्थान का कल्पवृक्ष’ भी कहा जाता है, सदियों से हमारे गांवों की संस्कृति, आस्था और पर्यावरण का अभिन्न हिस्सा रहा है।

खेजड़ी की लकड़ी, पत्ते, छाल और फलियां (सांगरी) सब उपयोगी हैं। गर्मी में जब बाकी पेड़ सूख जाते हैं, तब भी खेजड़ी हरी रहती है और पशुओं के लिए चारा देती है। सांगरी की सब्जी तो हमारे प्रदेश की पहचान है, जो स्वाद के साथ-साथ पोषण भी देती है।

केवल मानव जीवन ही नहीं, खेजड़ी पक्षियों, कीटों और छोटे जीवों के लिए भी आश्रय है। यह मिट्टी के कटाव को रोकती है, जमीन की उर्वरता बढ़ाती है और रेगिस्तान में हरियाली बनाए रखने में मदद करती है।

खेजड़ी का धार्मिक महत्व भी कम नहीं है। बिश्नोई समाज ने इसके संरक्षण के लिए कई बलिदान दिए हैं। खेजड़ी की पूजा कर लोग पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश देते हैं।

आज के समय में हमें फिर से खेजड़ी जैसे वृक्षों के महत्व को समझना होगा। पेड़ लगाना और उनका संरक्षण करना हमारी जिम्मेदारी है, ताकि आने वाली पीढ़ियों को भी शुद्ध हवा, हरियाली और जीवनदायिनी प्रकृति मिल सके।

आइए, हम सब मिलकर खेजड़ी के संरक्षण का संकल्प लें और अपने गांव-शहर को हरा-भरा बनाएँ!

वॉशिंग मशीन में ‘किलो’ का मतलब क्या होता है? जानिए सही जानकारी! अक्सर लोग कहते हैं — 7 किलो की मशीन लो, 8 किलो की लो! ले...
12/07/2025

वॉशिंग मशीन में ‘किलो’ का मतलब क्या होता है? जानिए सही जानकारी!

अक्सर लोग कहते हैं — 7 किलो की मशीन लो, 8 किलो की लो! लेकिन क्या आपको पता है कि इसका मतलब क्या होता है?
बहुत लोग सोचते हैं कि इसमें पानी इतना आएगा — पर सच ये है कि वॉशिंग मशीन में किलो का मतलब पानी से नहीं बल्कि कपड़ों के वजन से होता है।

क्या मतलब है किलो का?
• जैसे 7 किलो की मशीन है, तो उसमें आप एक बार में 7 किलो सूखे कपड़े धो सकते हैं।
• कपड़े सूखे हालत में तोले जाते हैं, गीले होने पर वजन बढ़ जाता है — वो नहीं गिना जाता।

पानी कितना लगता है?
• पानी मशीन अपने प्रोग्राम के हिसाब से खुद खींचती है।
• इसमें कपड़ों की मात्रा, प्रोग्राम (डेली वॉश, कॉटन, बेबी वियर आदि) और मशीन के टाइप (सेमी/फुली ऑटोमेटिक) के अनुसार पानी एडजस्ट होता है।

घर के लिए कौन सी मशीन सही?
• 5 से 6 किलो: छोटे परिवार या सिंगल्स के लिए
• 7 से 8 किलो: 4 से 5 लोगों का परिवार
• 8 किलो से ज्यादा: बड़े परिवार या ज्यादा कपड़े एक साथ धोने के लिए

कल रात भादरा नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी ने किया मोची मौहल्ला डूमसागर का निरीक्षण... डूमसागर कचरा सफाई के लिए सफाई निरीक्ष...
12/07/2025

कल रात भादरा नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी ने किया मोची मौहल्ला डूमसागर का निरीक्षण...

डूमसागर कचरा सफाई के लिए सफाई निरीक्षक को दिए निर्देश....

AC में “टन” का मतलब क्या होता है?  जानिए सच्चाई!गर्मियों में AC लेते समय अक्सर लोग पूछते हैं — 1 टन, 1.5 टन, 2 टन AC आखि...
12/07/2025

AC में “टन” का मतलब क्या होता है? जानिए सच्चाई!

गर्मियों में AC लेते समय अक्सर लोग पूछते हैं — 1 टन, 1.5 टन, 2 टन AC आखिर होता क्या है? क्या ये वजन होता है?
तो दोस्तों, इसका वजन से कोई लेना-देना नहीं होता! 😉

AC का “टन” = कूलिंग की ताक़त!
1 टन AC का मतलब वो AC इतनी ठंडक देता है कि वो 1 टन बर्फ को 24 घंटे में पिघलने से रोक सके।

BTU का फंडा!
1 टन AC = 12,000 BTU/hour कूलिंग कैपेसिटी के बराबर होता है।
(BTU = British Thermal Unit)

आपके कमरे के हिसाब से कितना टन सही?
🔹 छोटा कमरा (100-120 sq.ft) ➜ 1 टन AC
🔹 मीडियम कमरा (140-180 sq.ft) ➜ 1.2–1.5 टन AC
🔹 बड़ा कमरा या हॉल (200+ sq.ft) ➜ 2 टन AC

👉 ध्यान रखें! कमरे का साइज, छत की ऊँचाई, खिड़कियाँ, और धूप सब फर्क डालते हैं।

💡 सही टन वाला AC लेने से बिल कम आता है और ठंडक भी ज्यादा मिलती है!

अगर ये जानकारी काम की लगी हो तो पोस्ट को लाइक करें और शेयर ज़रूर करें! 🙏

पटवार संघ अध्यक्ष, कानूनगो संघ अध्यक्ष, तहसीलदार सेवा परिषद भादरा अध्यक्ष, ने श्रीमान जिला कलेक्टर के नाम पूर्व विधायक ड...
11/07/2025

पटवार संघ अध्यक्ष, कानूनगो संघ अध्यक्ष, तहसीलदार सेवा परिषद भादरा अध्यक्ष, ने श्रीमान जिला कलेक्टर के नाम पूर्व विधायक डॉक्टर सुरेश चौधरी व अन्य के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने बाबत तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

11/07/2025

भादरा के पूर्व विधायक सुरेश चौधरी और SDM आमने सामने । चेम्बर में तीखी बहस

Address

Bhadra

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhadra Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bhadra Live:

Share