
13/07/2025
किराड़ा बड़ा के श्री श्याम बस स्टैंड से तीन युवकों ने रात को डेकोरेशन लाइट चुराई
भादरा क्षेत्र के गांव किराड़ा बड़ा के श्री श्याम बस स्टैंड पर रात लगभग ढाई बजे के बाद कलाना की साइड से स्प्लेंडर बाइक पर सवार तीन युवकों ने तीन डेकोरेशन लाइट उतारने की घटना को अंजाम दिया । ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार ये फिलिप्स कंपनी की डेकोरेशन लाईट लगभग 5 से 7 हजार रुपए की कीमत की हैं । घटना के समय जब चोर चोरी को अंजाम दे रहे थे तब लगातार कुत्तों के घुसने के कारण तीनों युवक जल्दी फरार हो गए वरना स्टील की पाइपों पर चढ़कर ओर लाइटों को भी उतारने के फिराक में थे । तीनों बाइक सवार युवक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के अनुसार कलाना की साइड से आए व चोरी की घटना को अंजाम देकर अलायला की साइड निकल गए । इस चोरी की घटना से ग्रामीणों में रोष है गौरतलब हैं कि किराड़ा बड़ा गांव के बस स्टैंड को जनसहयोग से सुंदर बनाया गया है लेकिन इस घटना के कारण अब बस स्टैंड का सूरत ए हाल बिगड़ गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि इस चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर युवकों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए ताकि लगातार क्षेत्र में हो रही चोरी की वारदात पर लगाम लग सके ।