खबर खुरचण

खबर खुरचण जै जै राजस्थान

Great Job Dr. Mukesh Chhimpa....भादरा में पहली बार VVF की लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, महिला को मिला नया जीवन...भादरा।विवेकानंद...
13/12/2025

Great Job Dr. Mukesh Chhimpa....

भादरा में पहली बार VVF की लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, महिला को मिला नया जीवन...

भादरा।
विवेकानंद स्वास्थ्य सेवा समिति में सेवारत विख्यात यूरोलॉजिस्ट डॉ. मुकेश छींपा (M.Ch. Urology) ने भादरा तहसील में पहली बार वेसिको-वैजाइनल फिस्टुला (VVF) का दूरबीन विधि से सफल ऑपरेशन कर चिकित्सा क्षेत्र में नया इतिहास रच दिया। यह जटिल सर्जरी शनिवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

डॉ. छींपा ने बताया कि नोहर निवासी एक महिला पिछले तीन माह से VVF रोग से पीड़ित थी, जिसके कारण उसे पेशाब पर कोई नियंत्रण नहीं था। सफल सर्जरी के बाद अब मरीज पूरी तरह स्वस्थ है और सामान्य जीवन जी पा रही है। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन केवल शारीरिक उपचार नहीं, बल्कि महिला के आत्मसम्मान और सामाजिक जीवन की पुनः शुरुआत है।

संस्था अध्यक्ष विकास सराफ ने इस उपलब्धि को भादरा क्षेत्र के लिए गर्व का विषय बताते हुए कहा कि अब जटिल सर्जरी के लिए मरीजों को बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। इस सफलता से क्षेत्र में उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाओं की नई पहचान बनी है।

गौरतलब है कि वेसिको-वैजाइनल फिस्टुला एक गंभीर महिला रोग है, जिसमें मूत्राशय और योनि के बीच छेद हो जाने से पेशाब पर नियंत्रण नहीं रहता। भादरा में इस रोग की आधुनिक सर्जरी की शुरुआत को महिला स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

13/12/2025

टिब्बी में इंटरनेट सेवा बहाली के आदेश

13/12/2025

भादरा अनाजमंडी में हो रही है मूंग तुलाई.. ग्रेडिंग मशीन नहीं हुई शुरू..

13/12/2025

धन्यवादी रोड़ बनने के चलते सी–65 अंडरपास हुआ बंद...

डूंगराना की तरफ जाने वाले साधन बायपास होकर जाएं..

ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें ताकी राहगीर परेशान न हों..

13/12/2025

इन्हें “व्यवस्थाओं” का जनाजा न कहें तो क्या कहें.....

3400 यूरिया बैग के टोकन वितरण होने हैं और सुबह से आए हुए किसान अब तक लाइन में बैठे हैं..

10 बज चुके हैं लेकिन टोकन वितरण शुरू नहीं होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं...

सरकारें एक तरफ किसान को संबल प्रदान करने की घोषणाएं कर रही हैं और दूसरी तरफ देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ लाइन में लगकर दोहरी हुई जा रही है...

13/12/2025

एक स्वस्थ शुरुआत..
भादरा में पिछले 2 दिनों से पत्रकारिता के दायित्वों पर बहस हो रही है..एक स्वस्थ लोकतंत्र में ये होना भी ज़रूरी है...

टिब्बी जन आंदोलन...किसान प्रतिनिधियों और प्रशासन के बीच हुई वार्ता का विवरण...
12/12/2025

टिब्बी जन आंदोलन...

किसान प्रतिनिधियों और प्रशासन के बीच हुई वार्ता का विवरण...

12/12/2025

क़लम सदा जनता की जय बोल..
दोस्तों, मैं 2020 में लिखना बिल्कुल बंद कर चुका था लेकिन वर्तमान परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए “जनपक्षधरता” के साथ दुबारा आपको पुराने “मतवाले” से रूबरू करवाऊंगा...

पढ़ें ज़रूर...झूठ को सजाने का काम “मीडिया” का नहीं है बल्कि सच को प्रदर्शित करने की ज़िम्मेदारी मीडिया पर होती है..(हम स...
12/12/2025

पढ़ें ज़रूर...

झूठ को सजाने का काम “मीडिया” का नहीं है बल्कि सच को प्रदर्शित करने की ज़िम्मेदारी मीडिया पर होती है..

(हम सिर्फ राजनीति के वशीभूत खाली नहरें, अटका क्लेम, मूंगों की ज़लालत, सड़कों की फ़ज़ीहत, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जनाजा, बेरोजगारों का मरकज़... आदि को झुठला नहीं सकते... यही वो मुद्दे हैं जिनसे जनता में पत्रकारिता के प्रति विश्वास पैदा होता है इसलिए जनता का विश्वास नहीं खोना चाहिए...)

मतवाळौ

यूरिया खाद वितरण सूचना...
12/12/2025

यूरिया खाद वितरण सूचना...

रमेश कुमार पुत्र धर्मवीर जी बिजली वाले निवासी सिद्धमुख  दिनांक 11-12-2025 शाम 7 बजे से अपने घर से लापता है किसी भी भाई क...
12/12/2025

रमेश कुमार पुत्र धर्मवीर जी बिजली वाले निवासी सिद्धमुख दिनांक 11-12-2025 शाम 7 बजे से अपने घर से लापता है किसी भी भाई को दिखे तो इन नम्बर पर सूचना देवे 7877149572

किसान के ट्रेक्टर के साथ साथ अब कंबाइन हार्वेस्टर पर भी नहीं लगेगा कोई टोल ।एनएचएआई ने पत्र किया जारी।
12/12/2025

किसान के ट्रेक्टर के साथ साथ अब कंबाइन हार्वेस्टर पर भी नहीं लगेगा कोई टोल ।

एनएचएआई ने पत्र किया जारी।

Address

मोहल्ला व्यापारियान
Bhadra
335501

Telephone

+918209821976

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when खबर खुरचण posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share