खबर खुरचण

खबर खुरचण जै जै राजस्थान

12/10/2025

13 से 24 अक्टूबर तक रहेगा मध्यावधि अवकाश...

11/10/2025

टी-20 क्रिकेट में बड़ा उलटफेर, नामीबिया ने रचा इतिहास, दक्षिण अफ्रीका को दी 4 विकेट से मात

11/10/2025

शुभ रात्रि दोस्तों...
रात्रि अंधकार नहीं है बल्कि अंधकार से प्रकाश की ओर जाने का संकेत है।
Night is not darkness but a sign to move from darkness to light..

11/10/2025

भूत और भविष्य नहीं बल्कि वर्तमान पर ही फोकस होना चाहिए क्योंकि हमने बीते कल रोटी खाई थी और आने वाले कल खाएंगे या नहीं ये कोई नहीं जानता.. आज यानी वर्तमान में हम कुछ खाएंगे तभी एनर्जी मिलेगी तभी काम कर पाएंगे..

भादरा में प्रशासन द्वारा खाद के गोदामों स्टॉक पर छान बिन की जा रही हैं। भादरा विश्वकर्मा चौक के नजदीक एक गोदाम में यूरिय...
11/10/2025

भादरा में प्रशासन द्वारा खाद के गोदामों स्टॉक पर छान बिन की जा रही हैं। भादरा विश्वकर्मा चौक के नजदीक एक गोदाम में यूरिया खाद का स्टॉक होने की अपुष्ट जानकारी है। भादरा पुलिस और अन्य विभाग के अधिकारियों ने आज छानबीन की है ।

न्यूज साभार.. पब्लिक खबर टुडे ग्रुप

राजकीय विद्यालय जोगीवाला में अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं को किया गया सम्मानित, बालिका शिक्षा पर दिया गया विशेष ...
11/10/2025

राजकीय विद्यालय जोगीवाला में अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं को किया गया सम्मानित, बालिका शिक्षा पर दिया गया विशेष बल

भादरा, 11 अक्टूबर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोगीवाला में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुमन चौधरी ने की।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में शैक्षणिक, सहशैक्षिक, अकादमिक तथा अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में प्रधानाचार्य सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ ने भाग लिया और बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर प्रतिभावान बालिकाओं ने प्रेरक संबोधन प्रस्तुत कर न केवल अपनी सोच बल्कि बालिकाओं की क्षमताओं को भी उजागर किया।

विद्यालय के शिक्षक दिलीप सिंह बलौदा ने बालिकाओं के आत्मविश्वास और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि
"बालिकाएं आज हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। समाज को उनकी शिक्षा व स्वावलंबन की दिशा में उत्कृष्ट प्रयास करने होंगे।"

वहीं वरिष्ठ शिक्षक शिशपाल आर्य ने कहा:
"बालिकाओं को अवसर मिले तो वे असंभव को भी संभव बना सकती हैं। हमें उनके सपनों को पंख देने की ज़रूरत है।"

प्रधानाचार्य सुमन चौधरी तथा उप-प्राचार्य राजेन्द्र कुमार गोदारा ने भी अपने प्रेरक विचार साझा करते हुए कहा कि बालिकाओं को शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान देना आज की सबसे बड़ी ज़रूरत है।

कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। सभी ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और उन्हें समान अवसर प्रदान करने के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन किया।

11/10/2025

संजय चौक भादरा...

भादरा में फास्ट फूड, स्नैक्स के बेहतरीन हब के रूप में उभर रहा है संजय चौक (डूंगराना दरवाज़ा)....

11/10/2025

बढ़कर आएगा बिजली बिल...

*प्रदेश में 1 अक्टूबर से बिजली दरें बढ़ाने का नोटिफिकेशन जारी*

जयपुर, जोधपुर, अजमेर डिस्कॉम में नई टैरिफ के अनुसार आएगा बिल,
नवंबर में आने वाला बिजली का बिल 15 प्रतिशत तक बढ़ कर आएगा,
अब बिजली निगमों के सॉफ्टवेयर में बदलाव किया जाएगा ताकि,
स्पॉट बिलिंग सिस्टम में मीटर रीडिंग के साथ ही नई टैरिफ से बिल दे सकें,
ऐसे में आगामी 10 दिन तक बिलिंग का काम स्थगित रहेगा, डिस्कॉम की RERC ने डिस्कॉम की याचिका पर सुनवाई करते हुए,
अधिकतर श्रेणियों में रेट तो कम की है, लेकिन स्थायी शुल्क बढ़ा दिया,
इसके साथ ही एक रुपए प्रति यूनिट का रेगुलेटरी सरचार्ज लगा दिया...

11/10/2025

DAP खाद वितरण के दौरान किसानों पर बल प्रयोग करने के मामले में भादरा पुलिस थाना में तैनात एएसआई चेतराम को लाईन हाजिर और हवलदार सुमेरसिंह व सत्यवान सस्पेंड।

11/10/2025

*हनुमानगढ़: एसपी हरिशंकर के निर्देशन में नशे पर फिर बड़ा एक्शन*

करीब 31 क्विंटल पोस्त लदा ट्रक किया जब्त,
जिला विशेष टीम की सूचना पर बड़ी कार्रवाई,
एस्कॉर्ट कर रही स्विफ्ट कार भी की जब्त,
पंजाब निवासी तीन आरोपित लिए हिरासत में,
टाउन क्षेत्र के भारत माला रोड पर कार्रवाई,
डीएसटी और टाउन पुलिस की कार्रवाई अभी जारी,
मध्य प्रदेश से लाकर पंजाब में करनी थी पोस्त की तस्करी,
एसपी हरिशंकर कार्रवाई पूरी होने के बाद करेंगे प्रेस वार्ता...

11/10/2025

*बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को झटका*

भाजपा विधायक मिश्रीलाल ने दिया इस्तीफा, दरभंगा जिले के अलीनगर से विधायक हैं मिश्रीलाल यादव, अलीनगर से मैथिली ठाकुर के चुनाव लड़ने की चर्चा, RJD में शामिल हो सकते मिश्रीलालःसूत्र

11/10/2025

किसान..
देश का गर्व समझा जाने वाला कृषक वर्ग, आज बेबसी–लाचारी के साथ खुद की बनाई सरकारों का मुंह ताकने पर विवश हो गया है..
आप क्या कारण मानते हो दोस्तों?..

Address

मोहल्ला व्यापारियान
Bhadra
335501

Telephone

+918209821976

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when खबर खुरचण posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share