खबर खुरचण

खबर खुरचण जै जै राजस्थान

दोस्तों, हिन्दी दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं...
14/09/2025

दोस्तों, हिन्दी दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं...

13/09/2025

खेती का मशीनीकरण...

कटाई–कढ़ाई एक साथ...

13/09/2025

भायलां, कठै रैवो आजकाळै?..
दिखौ ई कोनी...
बतावज्यो

13/09/2025

हर शख़्स दौड़ता है यहाँ भीड़ की तरफ़,
फिर ये भी चाहता है उसे रास्ता मिले..
वसीम बरेलवी

13/09/2025

जिगासरी बड़ी विधालय में राजस्थानी विषय पुनः संचालन करने के लिए सौंपा ज्ञापन..

भादरा/जिगासरी बड़ी के शहीद होशियार सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को विधार्थीयों व ग्रामीणों ने राजस्थानी विषय को पुनः संचालन करने के लिए विधालय के प्रधानाचार्य विजयसिंह को ज्ञापन सौंपा...ज्ञापन में बताया कि वर्तमान नई शिक्षा नीति के अन्तर्गत विधार्थी की प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा राजस्थानी में करवाने पर केन्द्र एवं राज्य सरकार जोर दे रही है... समस्त जिलों की डाईट में राजस्थानी पाठ्यक्रम का निर्माण किया जा रहा है...स्थानीय विद्यालय उच्च कक्षाओ मे राजस्थानी साहित्य विषय ऐच्छिक विषय के नाम नाम संचालित है जो क्षैत्र के लिए गर्व की बात है हम राजस्थानी विषय हटाने का विरोध करते है विधालय मे राजस्थानी विषय यथावत संचालन किया जाये, अगर ऐसा नही हो तो हम सब विधार्थी आगे की करवाई करने के लिए मजबूर है जिसकी जिम्मेदारी विधालय की होगी ,ग्यापन सोपते समय रोहतास सामोता, विनोद, मनोज, मनीष जागीड, भीम शर्मा ,सचिन कुमार, रामकुमार भाकर अध्यापक, महेन्द्र सिंह सामोता, हवासिह, कमलेश शर्मा, सतबीर जयदीप सहित बडी संख्या मे विधार्थी व ग्रामीण थे।

ज्ञान और साहित्य के अमर दीप : स्वामी केशवानंद व कवि चंद्र सिंह बिरकाली स्मृति दिवस पर हुआ भावपूर्ण आयोजन, हिंदी दिवस भी ...
13/09/2025

ज्ञान और साहित्य के अमर दीप : स्वामी केशवानंद व कवि चंद्र सिंह बिरकाली स्मृति दिवस पर हुआ भावपूर्ण आयोजन, हिंदी दिवस भी मनाया

भादरा, 13 सितंबर।
ग्राम पंचायत जोगीवाला स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को राजस्थान के शिक्षा संत स्वामी केशवानंद तथा राजस्थानी साहित्य की स्वर्णिम परंपरा के वाहक कवि चंद्र सिंह बिरकाली की स्मृति में एक गरिमामयी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के उप-प्राचार्य राजेंद्र कुमार गोदारा ने की। सर्वप्रथम शिक्षक-समाज व विद्यार्थियों ने दोनों महामानवों के चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर कृतज्ञता व्यक्त की और उनके आदर्शों को स्मरण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
इस अवसर पर राजस्थानी साहित्य के शिक्षक दलीप सिंह बलौदा ने कहा— “कवि चंद्र सिंह बिरकाली की लेखनी केवल काव्य नहीं, बल्कि राजस्थानी लोकजीवन की आत्मा है। उनकी कृतियाँ सी
"लू" और ‘बादली’ माटी और प्रकृति की महक से सराबोर होकर संस्कृति के शाश्वत दस्तावेज़ बन चुकी हैं। वे कविताएँ नहीं, पीढ़ियों तक बोलती रहने वाली लोकध्वनियाँ हैं।”
उन्होंने स्वामी केशवानंद के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा—
“जिस युग में शिक्षा दुर्लभ थी, उस युग में उन्होंने दीप जलाए। पुस्तकालयों और विद्यालयों की शृंखला खड़ी कर शिक्षा को जन-जन तक पहुँचाया। वे शिक्षा को केवल ज्ञान नहीं, बल्कि समाज-परिवर्तन का महाशक्तिशाली साधन मानते थे।”
इस अवसर पर हिंदी व्याख्याता सुरेश कुमार ने हिंदी दिवस पर अपने विचार साझा करते हुए कहा— “हिंदी केवल भाषा नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति की आत्मा है। जिस प्रकार स्वामी केशवानंद शिक्षा-ज्योति के प्रज्वलक रहे और बिरकाली जी ने मातृभाषा राजस्थानी को साहित्यिक ऊँचाइयाँ दीं, उसी प्रकार हमें हिंदी को भी राष्ट्र की एकता और अभिव्यक्ति का सेतु मानते हुए गर्व के साथ अपनाना होगा।”
विद्यालय के उत्साही विद्यार्थियों ने भी इस अवसर पर ओजस्वी भाषण, सोरठे, छप्पय, कुंडलियां, दोहे तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से दोनों विभूतियों के प्रति अपनी गहरी श्रद्धा व्यक्त की।
कार्यक्रम का समापन उप-प्राचार्य राजेंद्र कुमार गोदारा के संक्षिप्त उद्बोधन से हुआ। उन्होंने कहा— “स्वामी केशवानंद शिक्षा-ज्योति के प्रज्वलक थे और कवि बिरकाली साहित्य-गगन के अमर नक्षत्र। शिक्षा और साहित्य ही हमारी अमूल्य धरोहर हैं।”
कार्यक्रम में शिशपाल आर्य, वनिता, राजाराम, संदीप, ममता, महेंद्र कौर, प्रेम, किरण, बिजेंद्र, सुरेश दहिया, दलीप सिंह बलौदा, अंकित बेनीवाल आदि उपस्थित रहे।

13/09/2025

श्रीगंगानगर: SP डॉ. अमृता दुहन ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का किया पर्दाफाश...

जवाहर नगर थाना पुलिस ने गैंग के 4 लोगों को किया गिरफ्तार,
पंजाब के मुक्तसर के रहने वाले हैं सभी बदमाश,
जवाहरनगर थाना SHO देवेंद्र सिंह की टीम ने की कार्रवाई,
पकड़े गए चोरों ने 2 दर्जन से अधिक चोरी की वारदातें स्वीकारी,
श्रीगंगानगर पुलिस जुटी आरोपियों से पूछताछ में

13/09/2025

बड़ी खबर..
भारत पर अमेरिका के बाद G7 के दूसरे देश भी टैरिफ लगाएँगे? अमेरिकी प्रेसिडेंट ट्रम्प के दबाव के बाद G7 देशों ने भी उन देशों पर टैरिफ़ लगाने पर सहमति दी जो रूस से तेल ख़रीदते हैं।

13/09/2025

मध्यप्रदेश के मंदसौर में बड़ा हादसा टला...

CM मोहन यादव के हॉट एयर बैलून में लगी आग, हवा की रफ्तार ज्यादा होने से भड़की आग, नहीं उड़ सका बैलून, हॉट एयर बैलून से CM मोहन यादव को सुरक्षित उतारा गया

13/09/2025

श्री करणपुर MLA रूपिंद्र सिंह कुन्नर और नवनिर्वाचित जिला प्रमुख दुलाराम ने की डोटासरा और सुखजिंदर रंधावा से मुलाकात...
PCC में जिला प्रमुख दुलाराम का किया गया स्वागत,
गोविंद सिंह डोटासरा ने कांग्रेस की जीत पर MLA रूपिंद्र सिंह को दी बधाई, उप चुनाव में कांग्रेस को 26 व भाजपा को मिले थे 5 वोट, कांग्रेस जिला प्रभारी जिया उर रहमान, जिलाध्यक्ष अंकुर मिगलानी, सोना देवी रहे मौजूद...

13/09/2025

श्रीगंगानगर: ड्रीम होम की 6वीं मंजिल से कूदी युवती...

युवती की हुई मौके पर ही मौत,
युवती को ले जाया गया अस्पताल, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित,
बीती देर रात की घटना,
युवती के साथ रह रहे युवक से पुलिस पूछताछ में जुटी,
किसी बात को लेकर अनबन होने के बाद युवती ने लगाई छलांग,
सदर थाना पुलिस ने युवती के परिजनों को दी सूचना

13/09/2025

दुखद खबर...
हनुमानगढ़–ऐलनाबाद रोड़ पर ममेरा ढाणी के चुगारों से भरी ट्रेक्टर और ट्राली की हरियाणा रोडवेज बस की भिंड़त में कुछ किसानों के हताहत होने की सूचना।ममेरा कलां ढाणी के मृतक बताए जा रहे हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

Address

मोहल्ला व्यापारियान
Bhadra
335501

Telephone

+918209821976

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when खबर खुरचण posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share