PADMA NEWS7

PADMA NEWS7 padmanews7

13/05/2025

गुणवत्तापूर्ण शिक्षण ने दिलाई 20 उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मान

जयंत शर्मा की रिपोर्ट

भागलपुर,पद्मा न्यूज़7:
मेरी कलम ही मेरी योग्यता की ताकत,इसी के बलबूते पर होती है पहचान। आज इसी संदर्भ में द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर्स (टीबीटी) मेरा मोबाईल...मेरी शिक्षा के तत्वावधान में किशनगंज में आयोजित प्रमंडल स्तरीय सम्मान समारोह में सोमवार को भागलपुर और पूर्णिया प्रमंडल अंतर्गत सभी जिले के उत्कृष्ट व नवाचारी शिक्षकों को प्रशस्ति-पत्र एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अपने विद्यालय में रोचक गतिविधि व नवाचार के माध्यम से आनंददायी माहौल बनाते हुए गुणवत्तापूर्ण व प्रभावी शिक्षण प्रदान करने वाले भागलपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों के 20 उत्कृष्ट शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। टीबीटी के संस्थापक डाॅ कुमार गौरव एवं भागलपुर-पूर्णिया प्रमंडल हेड बिंदु कुमारी ने बताया कि सम्मान समारोह का मुख्य उद्देश्य बिहार के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी विद्यालय में कार्यरत नवाचारी शिक्षकों को प्रोत्साहित करना है। सभी शिक्षकों को एक - एक पौधा प्रदान कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में बिवेका नंद सिंह , अर्जुन केशरी, उत्तम कुमार, बिजली कुमारी, रीना कुमारी , अंजनी भारती, लीना कुमारी, दिलीप कुमार रजक, कैलाश मंडल, सत्यम कुमार, अमरनाथ झा, मोहम्मद शाकिब अंसारी, संध्या कुमारी, राजश्री कुमारी, मनीष कुमार, शैल प्रज्ञा, कंचन कुमारी, सबिता कुमारी, हेमलता चौहान आदि शामिल थे ।

सैंडिश में होगी 10 मई से बैडमिंटन प्रतियोगिताजयंत शर्मा की रिपोर्ट  भागलपुर,पद्मा न्यूज़7:खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के ...
09/05/2025

सैंडिश में होगी 10 मई से बैडमिंटन प्रतियोगिता

जयंत शर्मा की रिपोर्ट

भागलपुर,पद्मा न्यूज़7:
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के अंतर्गत भागलपुर में 10 मई से 13 मई तक आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले लगभग 17 राज्यों के 64 खिलाड़ियों के बीच महा मुकाबला का शुरुआत 10 मई से की जाएगी।
इसके पहले प्रतियोगिता की तैयारी हेतु आज सुबह 8:00 बजे से 11:00 तक खिलाड़ियों द्वारा अभ्यास किया गया है। पुनः शाम 4:00 से 6:00 तक अभ्यास खिलाड़ी करेंगे। शाम 5:00 बजे सभी खिलाड़ियों के कोच मैनेजर के साथ टेक्निकल कमेटी की एक बैठक होगी और खिलाड़ियों के ड्रॉ निर्धारित किए जाएंगे।
प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा 42 अंपायर एवं जज की प्रतिनियुक्ति की गई है।
*इस प्रतियोगिता में बिहार के पांच खिलाड़ी भाग ले रहे हैं*, महाराष्ट्र के खिलाड़ियों की संख्या सबसे ज्यादा है। खिलाड़ियों को स्टेशन में जोरदार स्वागत के साथ रिसीव कर पुलिस पदाधिकारी की स्काट गाड़ी के साथ उनके अlवlसन स्थल तक लाया गया है, उनके होटल में स्वागत कमेटी के द्वारा सॉल,एवं प्रतीक चिन्ह एवं फूल माला से स्वागत किया गया। प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु इंदौर बैडमिंटन हॉल के सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025,तीरंदाजी प्रतियोगिता का हुआ संपन्नजयंत शर्मा की रिपोर्ट भागलपुर,पद्मा न्यूज7:खेलो इंडिया यूथ ...
08/05/2025

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025,तीरंदाजी प्रतियोगिता का हुआ संपन्न

जयंत शर्मा की रिपोर्ट

भागलपुर,पद्मा न्यूज7:
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के अंतर्गत भागलपुर में 4 मई से आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ीयों को मेडल एवं खेल पदाधिकारीयों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर गौरवपूर्ण समापन किया गया।
आयुक्त,भागलपुर प्रमंडल दिनेश कुमार, पुलिस महानिरीक्षक भागलपुर विवेक कुमार, टी0एम0बी0यू के वी0सी डॉ0 जवाहरलाल प्रसाद, कृषि विश्वविद्यालय सबौर के वी0सी डीआर सिंह, जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी,वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत, जिला परिषद अध्यक्ष मिथुन यादव, मेयर डॉ0 वसुंधरा लाल, नगर आयुक्त डॉ0 प्रीती, नगर पुलिस अधीक्षक शुभांक मिश्रा अर्जुन पदक धारी कृष्णा घटक
द्वारा एवं साई के अधिकारियों द्वारा खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किया गया।
वहीं अधिकारियों को नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह, सहायक समाहर्ता जतिन कुमार,के परीक्षित, आयुक्त के सचिव अनिल कुमार राय, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन कुंदन कुमार सहित अन्य पदाधिकारी ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
साई के वरीय अधिकारी अमन शर्मा, खेलो इंडिया के डायरेक्टर ममता ओझा, डिप्टी डायरेक्टर एस हिमा बिंदु, साई के कंपटीशन मैनेजर सी आर कुर्मी, 3 जूरी मेंबर जिनमें पश्चिम बंगाल के अर्जुन पदक धारी कृष्णा घटक, राजस्थान के सुरेंद्र सिंह तथा बिहार के मनोज कुमार
प्रतियोगिता के लिए 12 निर्णायक एवं उनके अध्यक्ष मेघालय से पैया वी वार नोंगवारी तथा बंसरालिन धर, कोमल शर्मा, चंद्रिका बरगुला, ए सैयद नदीम, श्याम वी एम, सुनील चौधरी, सोमेश, कोरबा गंगा राजू, देवी प्रसाद कामत, रविराज वर्मा, हितेश कुर्मी, गिरीश काकडे, डायरेक्टर का शूटिंग सुब्रत दास, असिस्टेंट डायरेक्टर का शूटिंग संदीप कुमार दुकलान, चीफ स्कोरर संजीव कुमार दे, असिस्टेंट चीफ स्कोरर गोलू सिंह, रिजल्ट इंचार्ज राहुल कुमार सिंह, कंपटीशन डायरेक्टर पश्चिम बंगाल के श्री रुपेश कर, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण सिंह मौजूद थे।
70 मीटर रिकर्व (बालक) प्रतियोगिता में महाराष्ट्र का उज्जवल भारत ओलेकर ने गोल्ड मेडल, तमिलनाडु का एल आर स्मरण सर्वेश ने सिल्वर मेडल तथा मेघालय का देवराज महापात्र कश्यप ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।
70 मीटर रिकर्व (बालिका) प्रतियोगिता में महाराष्ट्र की शर्वरी सोमनाथ शिंदे ने गोल्ड मेडल, महाराष्ट्र की है वैष्णवी बाबाराव पवार ने सिल्वर मेडल तथा झारखंड के तमन्ना वर्मा ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।
70 मीटर रिकर्व (मिक्स टीम) प्रतियोगिता में महाराष्ट्र के दयानेश चेराले और शर्वरी सोमनाथ शिंदे की जोड़ी ने गोल्ड मेडल, हरियाणा के दक्ष मालिक और अन्नू की जोड़ी ने सिल्वर मेडल तथा आंध्र प्रदेश के कोदंडापानी थारूनेश जत्थया और टी वैष्णवी की जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।
50 मीटर कंपाउंड (बालक) प्रतियोगिता में महाराष्ट्र का मानव गणेशराव जाधव ने गोल्ड मेडल, झारखंड के देवांशु सिंह ने सिल्वर मेडल तथा राजस्थान के देवांश सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।
50 मीटर कंपाउंड (बालिका) प्रतियोगिता में महाराष्ट्र की प्रीथिका ने गोल्ड मेडल, महाराष्ट्र की तेजल राजेंद्र साल्वे ने सिल्वर मेडल तथा महाराष्ट्र की ही वैदेही हीराचंद्र जाधव ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।
50 मीटर कंपाउंड (मिक्स टीम) प्रतियोगिता में महाराष्ट्र के मानव गणेशराव जाधव और तेजल राजेंद्र साल्वे की जोड़ी ने गोल्ड मेडल, तमिलनाडु के मधुरवर्षिनी और आर मिदुन की जोड़ी ने सिल्वर मेडल तथा दिल्ली के आदित्य मित्तल और दृष्टि की जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।

ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन....राजगीर और खगड़िया के लिए जयंत शर्मा की रिपोर्ट भागलपुर,पद्मा न्यूज़7:गर्मियों में यात्रियों ...
06/05/2025

ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन....राजगीर और खगड़िया के लिए

जयंत शर्मा की रिपोर्ट

भागलपुर,पद्मा न्यूज़7:
गर्मियों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 03266/03265 राजगीर - खगड़िया - राजगीर ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह विशेष ट्रेन 06.05.2025 से 31.05.2025 तक चलेगी और बिहार के यात्रियों को अतिरिक्त यात्रा सुविधा प्रदान करेगी।

*03266 राजगीर – खगड़िया ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन*
यह ट्रेन हर मंगलवार, बुधवार और शनिवार को सुबह 06:10 बजे राजगीर से रवाना होकर उसी दिन दोपहर 13:00 बजे खगड़िया पहुंचेगी। पूर्व रेलवे के अधीन यह ट्रेन अभयपुर (आगमन 10:36 बजे / प्रस्थान 10:38 बजे), जमालपुर (आगमन 10:52 बजे / प्रस्थान 11:02 बजे) और मुंगेर (आगमन 11:40 बजे / प्रस्थान 11:45 बजे) स्टेशनों पर रुकेगी।

*03265 खगड़िया – राजगीर ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन*
यह ट्रेन हर मंगलवार, बुधवार और शनिवार को दोपहर 14:00 बजे खगड़िया से रवाना होकर उसी दिन रात 21:25 बजे राजगीर पहुंचेगी। यह ट्रेन मुंगेर (आगमन 14:55 बजे / प्रस्थान 15:00 बजे), जमालपुर (आगमन 15:22 बजे / प्रस्थान 15:32 बजे) और अभयपुर (आगमन 15:58 बजे / प्रस्थान 16:00 बजे) स्टेशनों पर रुकेगी।
इस विशेष ट्रेन में कुल 14 कोच होंगे, जिनमें वातानुकूलित (AC), स्लीपर क्लास और सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे शामिल रहेंगे। इस ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन की बुकिंग सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से की जा सकती है।

03/05/2025

जिला स्थापना दिवस के अवसर पर निकाली गई प्रभात फेरी

जयंत शर्मा की रिपोर्ट

भागलपुर,पद्मा न्यूज़7:
भागलपुर जिला स्थापना दिवस के अवसर पर समाहरणालय भागलपुर से सैंडिश मैदान तक सुबह प्रभात फेरी निकाली गई।
प्रभात फेरी में हजारों स्कूली बच्चे शामिल हुए, जिनमें मोक्षदा बालिका इंटर विद्यालय, इंटर स्तरीय जिला स्कूल भागलपुर, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, मारवाड़ी इंटर विद्यालय शामिलहै। प्रभात फेरी में अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) महेश्वर प्रसाद सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा, डीपीओ लेखा एवं नियोजन बबीता कुमारी सहित कई पदाधिकारी शामिल थे।

मंत्री ने किया सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक का निरीक्षणजयंत शर्मा की रिपोर्ट भागलपुर,पद्मा न्यूज7: 02 मई को दी भागलपुर सेन्ट्र...
03/05/2025

मंत्री ने किया सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक का निरीक्षण

जयंत शर्मा की रिपोर्ट

भागलपुर,पद्मा न्यूज7:
02 मई को दी भागलपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि०, भागलपुर के बैंक मुख्यालय एवं मुख्य शाखा भागलपुर का निरीक्षण सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार के द्वारा किया गया। निरीक्षण के पश्चात केन्द्रीय सहकारी बैंक भागलपुर एवं बाँका के कार्यों का बैंक मुख्यालय भागलपुर में समीक्षा बैठक की गई। मंत्री के द्वारा अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के उपलक्ष्य में सहकारिता में सहकार के अंतर्गत डी एम ए योजनान्तर्गत अधिक से अधिक व्यक्तियों को सहकारिता के साथ जोड़ने का निदेश दिया गया। साथ ही यह भी निदेश दिया गया कि सहकारिता से संबंधित अन्य सभी योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं जानकारी सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुँचाया जाय।
बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक के द्वारा बैंक से संबंधित से समस्यों से अवगत कराया गया। मंत्री के द्वारा सभी समस्याओं के समाधान जल्द ही कराने का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर जितेन्द्र सिंह, अध्यक्ष, दी भागलपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि०, भागलपुर, संजीव कुमार सिंह, प्रबन्ध निदेशक, दी भागलपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि०, भागलपुर, जिला सहकारिता पदाधिकारी, भागलपुर एवं बाँका, जिला अंकेक्षण पदाधिकारी, स०स०, भागलपुर, संयुक्त निबंधक, सहयोग समितियाँ (अंकेक्षण), भागलपुर प्रमण्डल भागलपुर एवं संयुक्त निबंधक, सहयोग समितियाँ (अंकेक्षण), मुख्यालय पटना उपस्थित रहे।

पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आगाज, तीरंदाजी के खिलाड़ी पहुंचने लगे भागलपुर जयंत शर्मा की रिपोर्ट भागलपुर,पद्मा...
03/05/2025

पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आगाज, तीरंदाजी के खिलाड़ी पहुंचने लगे भागलपुर

जयंत शर्मा की रिपोर्ट

भागलपुर,पद्मा न्यूज़7:
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के अंतर्गत भागलपुर के सैंडिश मैदान में तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन 4 मई (रविवार) से 7 मई 2025 तक किया जाएगा। भागलपुर में लगभग सभी खिलाड़ी पहुंच गए हैं। खिलाड़ियों के आगमन पर भागलपुर रेलवे स्टेशन पर बने स्वागत कक्ष में फूल माला से भव्य स्वागत किया गया।
इसके साथ ही होटल चिन्मय इन, होटल अशोका ग्रैंड में भी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया।
तीरंदाजी प्रतियोगिता के खिलाड़ियों द्वारा सैंडिश मैदान में आज अभ्यास भी किया गया।

महादलित टोले में मनाया गया समूह निर्माण दिवसजयंत शर्मा की रिपोर्ट भागलपुर,पद्मा न्यूज7:महादलित टोलों में छूटे हुए परिवार...
30/04/2025

महादलित टोले में मनाया गया समूह निर्माण दिवस

जयंत शर्मा की रिपोर्ट

भागलपुर,पद्मा न्यूज7:
महादलित टोलों में छूटे हुए परिवारों को स्वयं सहायता समूह से जोड़ने के लिए आज जिले में जीविका द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। इसके तहत ग्राम संगठन के नेतृत्व में जीविका दीदियों द्वारा महादलित टोले का भ्रमण करते हुए ऐसे परिवारों की पहचान की गई जो अभी तक स्वयं सहायता समूह से नहीं जुड़े हैं।
जिला परियोजना प्रबंधक सुनिर्मल गरेन ने बताया कि पूरे जिले में समूह निर्माण दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान पूरे जिले के महादलित टोले में कुल 36 स्वयं सहायता समूह का गठन करते हुए 431 परिवारों को समूह से जोड़ा गया है।
उन्होंने बताया कि वैसे तो महादलित टोले में अधिकांश परिवार पहले से ही जीविका समूह से जुड़े हैं। फिर भी कुछ छूटे हुए परिवारों की पहचान करते हुए शत प्रतिशत परिवारों को समूह से जोड़ा जा रहा है। जिले में अब तक कुल 28330 स्वयं सहायता समूह के गठन किया जा चुका है, जिससे 3 लाख 38 हजार से ज्यादा परिवार जुड़े हैं। जिले में इस वर्ष कारण एक हजार नए स्वयं सहायता समूहों का गठन करते हुए सभी योग्य परिवारों को स्वयं सहायता समूह से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।
आज 30 ग्राम संगठनों में आयोजित हुआ महिला संवाद कार्यक्रम जिले के विभिन्न प्रखंडों में आज 30 जीविका महिला ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया। संवाद कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखे और सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाई। राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से मिले लाभ के बारे में भी महिलाओं में अपने अनुभवों को साझा किया। जिले में अब तक 415 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम संपन्न हो चुका है।

राष्ट्रीय बाल श्रम दिवस के अवसर पर निकाला जागरूकता रथजयंत शर्मा की रिपोर्ट भागलपुर,पद्मा न्यूज़7:राष्ट्रीय बाल श्रम उन्म...
30/04/2025

राष्ट्रीय बाल श्रम दिवस के अवसर पर निकाला जागरूकता रथ

जयंत शर्मा की रिपोर्ट

भागलपुर,पद्मा न्यूज़7:
राष्ट्रीय बाल श्रम उन्मूलन दिवस के अवसर पर बाल श्रम उन्मूलन प्रचार-प्रसार के लिए तीन जागरूकता रथ को क्षेत्र में रवाना किया। यह जागरूकता रथ भागलपुर के अंतर्गत विभिन्न मार्गों से होते हुए चलेगा। जब की बाल श्रम करवाना एक अपराध है। बाल श्रम करवाते हुए पकड़े जाने पर पचास हज़ार रुपये एवं दो साल का कारावास की सजा का प्रावधान है।
इस अवसर पर श्रम अधीक्षक (अधि॰)भागलपुर कुमार नलिनी कांत,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी जगदीशपुर मनोरंजन कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी नाथनगर राजेश कुमार सिन्हा और कार्यालय कर्मी मौजूद थे।

पूर्व रेलवे ने विशेष ट्रेनों के साथ ग्रीष्मकालीन यात्रा को बढ़ावा दियाजयंत शर्मा की रिपोर्ट कोलकाता:पद्मा न्यूज़7:गर्मिय...
30/04/2025

पूर्व रेलवे ने विशेष ट्रेनों के साथ ग्रीष्मकालीन यात्रा को बढ़ावा दिया

जयंत शर्मा की रिपोर्ट

कोलकाता:पद्मा न्यूज़7:
गर्मियों के मौसम में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए, पूर्व रेलवे ने देशभर के प्रमुख पर्यटन स्थलों के लिए विशेष ग्रीष्मकालीन ट्रेनों की एक विस्तृत श्रृंखला शुरू की है, जिससे यात्रियों को आवश्यक यात्रा विकल्प मिल सकें।
पूर्व रेलवे के प्रमुख स्टेशनों में सियालदह, हावड़ा, कोलकाता, आसनसोल और मालदा टाउन से कुल 19 जोड़ी ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जो देश भर में उच्च मांग वाले मार्गों पर यात्रा करेंगी। इन सेवाओं के माध्यम से सामान्य द्वितीय श्रेणी में 46,852 सीटें और स्लीपर व एसी श्रेणियों में 2,07,600 बर्थ उपलब्ध उपलब्ध कराई गईं हैं, ताकि लोकप्रिय पर्यटन स्थलों की ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूचियों के कारण उत्पन्न भीड़ को कम किया जा सके।
ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों की सूची इस प्रकार है:

• 01145/01146 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-आसनसोल,
• 03043/03044 हावड़ा-रक्सौल,
• 03011/03012 हावड़ा-आनंद विहार,
• 03045/03046 हावड़ा-रक्सौल,
• 03135/03136 कोलकाता-पटना,
• 03131/03132 सियालदह-गोरखपुर,
• 03007/03008 हावड़ा-खातिपुरा,
• 03027/03028 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी,
• 03105/03106 सियालदह-जगीरोड,
• 03101/03102 कोलकाता-पुरी,
• 03435/03436 मालदा टाउन-आनंद विहार,
• 03413/03414 मालदा टाउन-दिल्ली,
• 03417/03418 मालदा टाउन-उधना,
• 04153/04154 कानपुर सेंट्रल-कोलकाता,
• 02024/02023 पटना-हावड़ा,
• 05932/05931 डिब्रूगढ़-कोलकाता,
• 05639/05640 सिलचर-कोलकाता,
• 06565/06566 एसएमवीबी बेंगलुरु-मालदा टाउन,
• 03465/03466 मालदा टाउन-दीघा।

ये अतिरिक्त सेवाएँ उच्च मांग वाले अवधि के दौरान अपने यात्रियों के लिए सुरक्षित, समय पर और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के प्रति पूर्व रेलवे की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी गर्मियों की यात्रा के लिए पहले से योजना बनाएँ और इन सुविधाजनक सेवाओं का लाभ उठाएँ।

पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन (ERWWO) की अध्यक्ष सीमा देवस्कर का मालदा दौरा: शिक्षा, स्व-रोजगार एवं पर्यावरण चेतना को म...
13/04/2025

पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन (ERWWO) की अध्यक्ष सीमा देवस्कर का मालदा दौरा: शिक्षा, स्व-रोजगार एवं पर्यावरण चेतना को मिला प्रोत्साहन

जयंत शर्मा की रिपोर्ट

पद्मा न्यूज7:
पूर्व रेलवे महिला कल्याण
संगठन (ERWWO) की अध्यक्ष सीमा देवस्कर ने दिनांक 12.04.2025 को मालदा का दौरा किया। इस अवसर पर ERWWO/मालदा की अध्यक्षा मनीषा गुप्ता सहित संगठन की अन्य गणमान्य सदस्याएं भी उपस्थित रहीं।
अपने दौरे के क्रम में देवस्कर ने शिशु बिहार विद्यालय, मालदा का निरीक्षण किया, जहाँ उन्होंने शिक्षकों और छात्रों के साथ संवाद स्थापित किया तथा विद्यालय की शैक्षणिक अवसंरचना एवं छात्रों के कल्याण हेतु की जा रही व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। विद्यालय को सहयोग स्वरूप उन्होंने *एक वाटर कूलर भेंट किया तथा ₹5,000 की आर्थिक सहायता* प्रदान की। उनका उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु एक समृद्ध एवं पोषक वातावरण का सृजन सुनिश्चित करना रहा है।
इसके उपरांत, उन्होंने एक स्व-रोजगार समूह का दौरा किया, जिसका संचालन एक गैर-सरकारी संगठन (NGO) द्वारा किया जा रहा है और जिसे ERWWO/मालदा का सहयोग प्राप्त है। यहाँ उन्होंने महिला उद्यमियों द्वारा प्रदर्शित हस्तनिर्मित उत्पादों एवं उनके उद्यमशील प्रयासों की सराहना की तथा उन्हें उत्साहित किया। यह पहल महिला सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
बाद में, ERWWO/मालदा की सदस्यों के साथ एक बैठक आयोजित की गई, जिसके उपरांत देवस्कर ने मालदा स्थित ईको पार्क का दौरा किया और वृक्षारोपण अभियान में सहभागिता निभाई। पर्यावरण जागरूकता की दिशा में उन्होंने पार्क की दीवारों पर रंग-बिरंगी, संदेशप्रद एवं जीवंत कलाकृतियों का चित्रकारी में सहभागिता निभाई, जिनमें उचित अपशिष्ट प्रबंधन एवं पर्यावरणीय संतुलन जैसे महत्वपूर्ण विषयों को रेखांकित किया गया है।
पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन (ERWWO) न केवल रेलवे कर्मचारियों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत है, बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों के उत्थान हेतु भी विविध गतिविधियों के माध्यम से अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारी का निर्वहन कर रहा है। मालदा मंडल में शिक्षा, स्व-रोजगार, महिला सशक्तिकरण एवं पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में की गई ये पहलें, पूर्व रेलवे की समग्र विकास के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक हैं। ERWWO का यह निरंतर प्रयास पूर्व रेलवे की मानवीय छवि को सुदृढ़ करता है और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देता है।

तिलकामांझी प्रतिमा स्थल का कुलपति ने किया निरीक्षण जयंत शर्मा की रिपोर्ट भागलपुर,पद्मा न्यूज7:टीएमबीयू के प्रशासनिक भवन ...
10/04/2025

तिलकामांझी प्रतिमा स्थल का कुलपति ने किया निरीक्षण

जयंत शर्मा की रिपोर्ट

भागलपुर,पद्मा न्यूज7:
टीएमबीयू के प्रशासनिक भवन परिसर में अमर शहीद तिलकामांझी की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने को दिशा में कार्य तेजी से चल रहा है। बुधवार को कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने प्रतिमा स्थापना समिति के महासचिव व सिंडीकेट सदस्य डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा, कोषाध्यक्ष डॉ गौरी शंकर डोकानिया और जयपुर राजस्थान के मूर्तिकार की उपस्थिति में प्रतिमा स्थल का निरीक्षण किया। मौके पर कुलपति ने मूर्तिकार से प्रतिमा निर्माण की बाबत जानकारी ली। उन्होंने प्रतिमा स्थापना को लेकर लिए जा रहे प्रयासों की सराहना की। जनसहयोग से तिलकामांझी की प्रतिमा स्थापित की जानी है। इसको लेकर अमर शहीद तिलकामांझी प्रतिमा स्थापना समिति के सभी सदस्य सक्रिय रूप से काम में लगे हुए हैं। जल्द ही प्रतिमा निर्माण, तिलकामांझी उद्यान और छात्रों तथा अभिभावकों के बैठने की समुचित व्यवस्था का प्रारूप दिखने लगेगा। तिलकमनझी उद्यान में मिट्टी भराने का काम जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।
चंदा संग्रह का काम भी तेजी से चल रहा है।
पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि तिलकामांझी की प्रतिमा स्थापना को लेकर तेजी से कार्य चल रहा है। जून माह तक प्रतिमा का कार्य पूरा कर लिए जाने की संभावना है। भारत की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों तिलकामांझी की प्रतिमा का अनावरण कराया जायेगा।

Address

Bhagalpur
813213

Telephone

+918298470094

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when PADMA NEWS7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to PADMA NEWS7:

Share