PADMA NEWS7

PADMA NEWS7 padmanews7

शिव भक्तों को मिली सौगात........सुल्तानगंज-कटोरिया नई रेल लाइन का काम होगा शुरू जयंत शर्मा की रिपोर्ट सुल्तानगंज,पद्मा न...
26/09/2025

शिव भक्तों को मिली सौगात........
सुल्तानगंज-कटोरिया नई रेल लाइन का काम होगा शुरू

जयंत शर्मा की रिपोर्ट

सुल्तानगंज,पद्मा न्यूज़7:
पवित्र पावनी उत्तरवाहिनी मां गंगा,अजगैबीनाथ धाम से बाबा भोले नाथ धाम के लिए रेलवे ने शिव भक्तों को ध्यान में रख कर बिना बिलंब किए सुल्तानगंज-कटोरिया नई रेल लाइन के लिए काम को शुरू करने का फैसला लिया है। इससे भागलपुर और देवघर सहित पूरे देश के शिव भक्तों को रेलगाड़ी के माध्यम से सफर करने में आसानी होगी। इस परियोजना की कुल लंबाई 74.8 किलोमीटर है और यह असरगंज, तारापुर और बेलहर के रास्ते में पड़ती है। इस प्रस्तावित रेल खंड में सुल्तानगंज और कटोरिया के साथ-साथ असरगंज, तारापुर, बेलहर, श्रीनगर और सूयाबथान में ठहराव दिया गया है। कटोरिया एक जंक्शन स्टेशन बनेगा, अभी कटोरिया स्टेशन बांका–जसीडीह रेल लाइन पर पड़ता है। परियोजना के पूरा हो जाने पर प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालुओं के जल लेकर देवघर तक जाने में आसानी होगी। पूरी परियोजना पर नवीनतम अनुमानों के मुताबिक लगभग 1261 करोड़ रुपये की लागत आएगी।अभी सुल्तानगंज से देवघर की दूरी वाया भागलपुर,बांका,कटोरिया लगभग 131 किलोमीटर है जो नई लाइन के बन जाने के बाद घटकर लगभग 101 किलोमीटर हो जाएगी जिससे सुल्तानगंज और देवघर के बीच कनेक्टिविटी और भी बेहतर होगी।

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का उद्घाटनजयंत शर्मा की रिपोर्ट भागलपुर,पद्मा न्यूज7: भारत सरकार के "सभी नागरिकों को ...
05/07/2025

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का उद्घाटन

जयंत शर्मा की रिपोर्ट

भागलपुर,पद्मा न्यूज7:
भारत सरकार के "सभी नागरिकों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराने" के उद्देश्य के अनुरूप, पूर्व रेलवे के मालदा मंडल अंतर्गत *भागलपुर रेलवे स्टेशन* के सर्कुलेटिंग एरिया में आज (05.07.2025) *प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र (PMBJK)* का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर भागलपुर के क्षेत्रीय अधिकारी सहित अन्य रेलवे अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में यात्रियों और स्थानीय नागरिकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली।
यह पहल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य सहायता प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उद्घाटन के उपरांत बड़ी संख्या में लाभार्थी केंद्र से सेवाएं प्राप्त करते देखे गए।
रसायन और उर्वरक मंत्रालय के अंतर्गत संचालित इस योजना के माध्यम से आम जनता को गुणवत्तापूर्ण दवाइयां ब्रांडेड विकल्पों की तुलना में काफी कम कीमतों पर उपलब्ध कराई जाती हैं। प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर ऐसे केंद्रों की स्थापना से यह योजना यात्रियों एवं आसपास के क्षेत्रों के लोगों तक प्रभावी रूप से पहुँच रही है।
मालदा मंडल राष्ट्रीय स्वास्थ्य पहलों को समर्थन देने और अपने सभी स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।

पद्म भूषण रामविलास पासवान संसद के सजग प्रहरी व दलित चेतना के अग्रदूत थे: प्रो. गौरी शंकर"रामविलास पासवान भारतीय लोकतंत्र...
05/07/2025

पद्म भूषण रामविलास पासवान संसद के सजग प्रहरी व दलित चेतना के अग्रदूत थे: प्रो. गौरी शंकर

"रामविलास पासवान भारतीय लोकतंत्र के उस स्तंभ का नाम है, जिन्होंने सत्ता को साधन नहीं,समाज सेवा का माध्यम माना"

जयंत शर्मा की रिपोर्ट

जमुई,पद्मा न्यूज़7:
पद्म भूषण से सम्मानित स्व. रामविलास पासवान की 79वीं जयंती पर वर्तमान परिप्रेक्ष्य में राम विलास पासवान के विचारों की प्रासंगिकता और उपादेयता पर केकेएम कॉलेज के स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ गौरी शंकर पासवान अपने प्रबोधन में कहा कि पद्म विभूषण से सम्मानित स्व. रामविलास पासवान संसद के सजग प्रहरी और दलित चेतना के अग्रदूत थे। वे राजनीतिक नैतिकता के मिशाल, संविधान के रक्षक और जन सेवा की जीवित प्रतिमूर्ति थे। कहते हैं कि शहरबनी की माटी बोली, बेटा मेरा संसद डोली। गरीबों से बना मशाल रामविलास थे वे मिशाल। उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान भारतीय लोकतंत्र के उस स्तंभ का नाम है, जो सत्ता को साधन नहीं, समाज व देश सेवा का माध्यम बनाया। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में स्वर्गीय पासवान के विचार और सिद्धांत पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हो गए हैं। उनका कहना था कि दलित सिर्फ वोट नहीं, बल्कि भारत का मस्तक हैं, एक विचारधारा नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय की मौलिक घोषणा हैं।
प्रो.पासवान ने आगे कहा कि रामविलास पासवान को दलितों का सिर्फ नेता कह देना उनकी विराट व्यक्तित्व और राष्ट्रव्यापी योगदानो को संकुचित करने जैसा है। यह न केवल उनके राजनीतिक जीवन का अपमान है, बल्कि उनके मूल्यों और आदर्शों की अवहेलना भी है। वे 8 बार लोकसभा के सदस्य रहे। छह प्रधानमंत्रियों के साथ विविध मंत्रालयों जैसे रेल, संचार, कोयला, इस्पात, रसायन व उर्वरक, उपभोक्ता खाद्य और सार्वजनिक वितरण प्रणाली की बागडोर उनके हाथों में रही, जिसका लाभ देश के करोड़ों नागरिकों को मिला। स्वर्गीय पासवान ने हाजीपुर लोकसभा से रिकार्ड मतों (5 लाख से अधिक) जीत दर्ज कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराकर विश्व में कीर्तिमान स्थापित किया था, तो सिर्फ दलित समाज की नहीं, बल्कि पूरे भारत की लोकतांत्रिक शक्ति और जन समर्थन की पहचान बनकर उभरे थे। इसीलिए रामविलास पासवान को राजनीति का गावस्कर और तेंदुलकर कहा जाता है। स्वर्गीय पासवान के व्यक्तित्व में वह जन नेता दिखता था,जो हर वर्गो, हर मजहब और हर भाषा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता था।
प्रो.गौरी शंकर ने कहा कि परिवर्तन की बयार का दूसरा नाम ही रामविलास पासवान है। रामविलास पासवान को जाति सीमाओं में समेटना उनकी राष्ट्रव्यापी पहचान को नकारने जैसा है। वे दलित समाज के गौरव तो थे ही,लेकिन उनकी पहचान उससे कहीं अधिक व्यापक थी। वे भारत के एक समर्पित सेवक, समावेशी नेता और हिंदुस्तान के अभिमान भी थे। वही नेता अमर होता है, जो अपने पीछे लगातार विचारों की मशाल छोड़ जाता है, जो आज भी उनके सुपुत्र और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के हाथों में जल रही है। चिराग अपने पिता की सपनों को साकार करने के लिए राजनीति में सशक्त भूमिका निभा रहे हैं। स्वर्गीय पासवान जी ने हमेशा समरसता समानता और सामाजिक न्याय की बातें की। उन्होंने लोकतंत्र को मजबूत किया। वे भारतीय राजनीति के उस युगपुरुष के रूप में याद किए जाएंगे, जिन्होंने सामाजिक न्याय को जन-जन तक पहुंचाया था। उनकी स्मृति आज भी समाज के वंचितों, उपेक्षितों के लिए प्रेरणा है तो उनके विचार व सिद्धांत आज भी प्रासंगिक और उपादेय है।

श्रावणी मेला श्रद्धालुओं के लिए सेवाओं में वृद्धि जयंत शर्मा की रिपोर्ट  भागलपुर,पद्मा न्यूज7: श्रावणी मेला के दौरान सुल...
13/06/2025

श्रावणी मेला श्रद्धालुओं के लिए सेवाओं में वृद्धि

जयंत शर्मा की रिपोर्ट

भागलपुर,पद्मा न्यूज7:
श्रावणी मेला के दौरान सुल्तानगंज स्टेशन पर कुछ मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव एवं विशेष ट्रेनों का संचालन,

देवघर के बैद्यनाथ धाम मंदिर में श्रावणी मेला देश भर के भगवान शिव भक्तों के लिए प्रमुख आकर्षण में से एक है। इस शुभ अवसर पर असंख्य तीर्थयात्री देवघर और सुल्तानगंज क्षेत्र में आते हैं और वे वहां पहुंचने के लिए सबसे सुरक्षित और तेज़ परिवहन के साधन के रूप में रेलवे मार्ग को प्राथमिकता देते हैं। तदनुसार, यात्रियों की सुविधा के लिए, रेलवे ने श्रावणी मेला अवधि के दौरान नामित दिनों में सुल्तानगंज स्टेशन पर यात्री विशेष ट्रेनें और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है।

*विशेष ट्रेन:*

03480/03479 जमालपुर-सुल्तानगंज-जमालपुर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल, श्रावणी मेला श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दिनांक 11.07.2025 से 09.08.2025 तक (प्रत्येक में 30 ट्रिप) चलेगी। 03480 जमालपुर-सुल्तानगंज श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल, जमालपुर से 09:05 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 10:45 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी तथा 03479 सुल्तानगंज-जमालपुर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल, सुल्तानगंज से 11:15 बजे प्रस्थान कर 12:40 बजे जमालपुर पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन जमालपुर और सुल्तानगंज के बीच मार्ग में पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर रुकेगी।

03442/03441 जमालपुर – देवघर – जमालपुर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल 13.07.2025 और 10.08.2025 के बीच प्रत्येक रविवार को चलेगी (प्रत्येक में 05 ट्रिप)। 03442 जमालपुर – देवघर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल जमालपुर से 05:10 बजे रवाना होगी और उसी दिन 10:10 बजे देवघर पहुंचेगी और 03441 देवघर – जमालपुर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल देवघर से 15:45 बजे रवाना होगी और उसी दिन 22:05 बजे जमालपुर पहुंचेगी।

03444/03443 देवघर – गोड्डा – देवघर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल 13.07.2025 और 10.08.2025 के बीच प्रत्येक रविवार को चलेगी (प्रत्येक में 05 ट्रिप)। 03444 देवघर-गोड्डा श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल ट्रेन देवघर से 10:45 बजे रवाना होकर उसी दिन 12:40 बजे गोड्डा पहुंचेगी और 03443 गोड्डा-देवघर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल ट्रेन गोड्डा से 13:15 बजे रवाना होकर उसी दिन 15:05 बजे देवघर पहुंचेगी।

*ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव*

*निम्नलिखित ट्रेनें मेला अवधि के दौरान नामित दिनों में सुल्तानगंज स्टेशन पर दो (02) मिनट का ठहराव प्रदान करेंगी:*

• 15619 गया-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 17:45 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी।

• 15620 कामाख्या-गया साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 00:11 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी।
• 12253 यशवंतपुर-भागलपुर साप्ताहिक अंग एक्सप्रेस सुबह 08:04 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी।

• 12254 भागलपुर-यशवंतपुर साप्ताहिक अंग एक्सप्रेस दोपहर 14:08 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी।

• 13423 भागलपुर-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस दोपहर 13:38 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी।

• 13424 अजमेर-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस दोपहर 13:50 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी।

• 13429 मालदा टाउन-आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस दोपहर 13:02 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी।

• 13430 आनंद विहार-मालदा टाउन साप्ताहिक एक्सप्रेस दोपहर 17:55 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी।

13/05/2025

गुणवत्तापूर्ण शिक्षण ने दिलाई 20 उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मान

जयंत शर्मा की रिपोर्ट

भागलपुर,पद्मा न्यूज़7:
मेरी कलम ही मेरी योग्यता की ताकत,इसी के बलबूते पर होती है पहचान। आज इसी संदर्भ में द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर्स (टीबीटी) मेरा मोबाईल...मेरी शिक्षा के तत्वावधान में किशनगंज में आयोजित प्रमंडल स्तरीय सम्मान समारोह में सोमवार को भागलपुर और पूर्णिया प्रमंडल अंतर्गत सभी जिले के उत्कृष्ट व नवाचारी शिक्षकों को प्रशस्ति-पत्र एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अपने विद्यालय में रोचक गतिविधि व नवाचार के माध्यम से आनंददायी माहौल बनाते हुए गुणवत्तापूर्ण व प्रभावी शिक्षण प्रदान करने वाले भागलपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों के 20 उत्कृष्ट शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। टीबीटी के संस्थापक डाॅ कुमार गौरव एवं भागलपुर-पूर्णिया प्रमंडल हेड बिंदु कुमारी ने बताया कि सम्मान समारोह का मुख्य उद्देश्य बिहार के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी विद्यालय में कार्यरत नवाचारी शिक्षकों को प्रोत्साहित करना है। सभी शिक्षकों को एक - एक पौधा प्रदान कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में बिवेका नंद सिंह , अर्जुन केशरी, उत्तम कुमार, बिजली कुमारी, रीना कुमारी , अंजनी भारती, लीना कुमारी, दिलीप कुमार रजक, कैलाश मंडल, सत्यम कुमार, अमरनाथ झा, मोहम्मद शाकिब अंसारी, संध्या कुमारी, राजश्री कुमारी, मनीष कुमार, शैल प्रज्ञा, कंचन कुमारी, सबिता कुमारी, हेमलता चौहान आदि शामिल थे ।

सैंडिश में होगी 10 मई से बैडमिंटन प्रतियोगिताजयंत शर्मा की रिपोर्ट  भागलपुर,पद्मा न्यूज़7:खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के ...
09/05/2025

सैंडिश में होगी 10 मई से बैडमिंटन प्रतियोगिता

जयंत शर्मा की रिपोर्ट

भागलपुर,पद्मा न्यूज़7:
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के अंतर्गत भागलपुर में 10 मई से 13 मई तक आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले लगभग 17 राज्यों के 64 खिलाड़ियों के बीच महा मुकाबला का शुरुआत 10 मई से की जाएगी।
इसके पहले प्रतियोगिता की तैयारी हेतु आज सुबह 8:00 बजे से 11:00 तक खिलाड़ियों द्वारा अभ्यास किया गया है। पुनः शाम 4:00 से 6:00 तक अभ्यास खिलाड़ी करेंगे। शाम 5:00 बजे सभी खिलाड़ियों के कोच मैनेजर के साथ टेक्निकल कमेटी की एक बैठक होगी और खिलाड़ियों के ड्रॉ निर्धारित किए जाएंगे।
प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा 42 अंपायर एवं जज की प्रतिनियुक्ति की गई है।
*इस प्रतियोगिता में बिहार के पांच खिलाड़ी भाग ले रहे हैं*, महाराष्ट्र के खिलाड़ियों की संख्या सबसे ज्यादा है। खिलाड़ियों को स्टेशन में जोरदार स्वागत के साथ रिसीव कर पुलिस पदाधिकारी की स्काट गाड़ी के साथ उनके अlवlसन स्थल तक लाया गया है, उनके होटल में स्वागत कमेटी के द्वारा सॉल,एवं प्रतीक चिन्ह एवं फूल माला से स्वागत किया गया। प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु इंदौर बैडमिंटन हॉल के सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025,तीरंदाजी प्रतियोगिता का हुआ संपन्नजयंत शर्मा की रिपोर्ट भागलपुर,पद्मा न्यूज7:खेलो इंडिया यूथ ...
08/05/2025

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025,तीरंदाजी प्रतियोगिता का हुआ संपन्न

जयंत शर्मा की रिपोर्ट

भागलपुर,पद्मा न्यूज7:
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के अंतर्गत भागलपुर में 4 मई से आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ीयों को मेडल एवं खेल पदाधिकारीयों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर गौरवपूर्ण समापन किया गया।
आयुक्त,भागलपुर प्रमंडल दिनेश कुमार, पुलिस महानिरीक्षक भागलपुर विवेक कुमार, टी0एम0बी0यू के वी0सी डॉ0 जवाहरलाल प्रसाद, कृषि विश्वविद्यालय सबौर के वी0सी डीआर सिंह, जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी,वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत, जिला परिषद अध्यक्ष मिथुन यादव, मेयर डॉ0 वसुंधरा लाल, नगर आयुक्त डॉ0 प्रीती, नगर पुलिस अधीक्षक शुभांक मिश्रा अर्जुन पदक धारी कृष्णा घटक
द्वारा एवं साई के अधिकारियों द्वारा खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किया गया।
वहीं अधिकारियों को नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह, सहायक समाहर्ता जतिन कुमार,के परीक्षित, आयुक्त के सचिव अनिल कुमार राय, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन कुंदन कुमार सहित अन्य पदाधिकारी ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
साई के वरीय अधिकारी अमन शर्मा, खेलो इंडिया के डायरेक्टर ममता ओझा, डिप्टी डायरेक्टर एस हिमा बिंदु, साई के कंपटीशन मैनेजर सी आर कुर्मी, 3 जूरी मेंबर जिनमें पश्चिम बंगाल के अर्जुन पदक धारी कृष्णा घटक, राजस्थान के सुरेंद्र सिंह तथा बिहार के मनोज कुमार
प्रतियोगिता के लिए 12 निर्णायक एवं उनके अध्यक्ष मेघालय से पैया वी वार नोंगवारी तथा बंसरालिन धर, कोमल शर्मा, चंद्रिका बरगुला, ए सैयद नदीम, श्याम वी एम, सुनील चौधरी, सोमेश, कोरबा गंगा राजू, देवी प्रसाद कामत, रविराज वर्मा, हितेश कुर्मी, गिरीश काकडे, डायरेक्टर का शूटिंग सुब्रत दास, असिस्टेंट डायरेक्टर का शूटिंग संदीप कुमार दुकलान, चीफ स्कोरर संजीव कुमार दे, असिस्टेंट चीफ स्कोरर गोलू सिंह, रिजल्ट इंचार्ज राहुल कुमार सिंह, कंपटीशन डायरेक्टर पश्चिम बंगाल के श्री रुपेश कर, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण सिंह मौजूद थे।
70 मीटर रिकर्व (बालक) प्रतियोगिता में महाराष्ट्र का उज्जवल भारत ओलेकर ने गोल्ड मेडल, तमिलनाडु का एल आर स्मरण सर्वेश ने सिल्वर मेडल तथा मेघालय का देवराज महापात्र कश्यप ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।
70 मीटर रिकर्व (बालिका) प्रतियोगिता में महाराष्ट्र की शर्वरी सोमनाथ शिंदे ने गोल्ड मेडल, महाराष्ट्र की है वैष्णवी बाबाराव पवार ने सिल्वर मेडल तथा झारखंड के तमन्ना वर्मा ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।
70 मीटर रिकर्व (मिक्स टीम) प्रतियोगिता में महाराष्ट्र के दयानेश चेराले और शर्वरी सोमनाथ शिंदे की जोड़ी ने गोल्ड मेडल, हरियाणा के दक्ष मालिक और अन्नू की जोड़ी ने सिल्वर मेडल तथा आंध्र प्रदेश के कोदंडापानी थारूनेश जत्थया और टी वैष्णवी की जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।
50 मीटर कंपाउंड (बालक) प्रतियोगिता में महाराष्ट्र का मानव गणेशराव जाधव ने गोल्ड मेडल, झारखंड के देवांशु सिंह ने सिल्वर मेडल तथा राजस्थान के देवांश सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।
50 मीटर कंपाउंड (बालिका) प्रतियोगिता में महाराष्ट्र की प्रीथिका ने गोल्ड मेडल, महाराष्ट्र की तेजल राजेंद्र साल्वे ने सिल्वर मेडल तथा महाराष्ट्र की ही वैदेही हीराचंद्र जाधव ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।
50 मीटर कंपाउंड (मिक्स टीम) प्रतियोगिता में महाराष्ट्र के मानव गणेशराव जाधव और तेजल राजेंद्र साल्वे की जोड़ी ने गोल्ड मेडल, तमिलनाडु के मधुरवर्षिनी और आर मिदुन की जोड़ी ने सिल्वर मेडल तथा दिल्ली के आदित्य मित्तल और दृष्टि की जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।

ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन....राजगीर और खगड़िया के लिए जयंत शर्मा की रिपोर्ट भागलपुर,पद्मा न्यूज़7:गर्मियों में यात्रियों ...
06/05/2025

ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन....राजगीर और खगड़िया के लिए

जयंत शर्मा की रिपोर्ट

भागलपुर,पद्मा न्यूज़7:
गर्मियों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 03266/03265 राजगीर - खगड़िया - राजगीर ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह विशेष ट्रेन 06.05.2025 से 31.05.2025 तक चलेगी और बिहार के यात्रियों को अतिरिक्त यात्रा सुविधा प्रदान करेगी।

*03266 राजगीर – खगड़िया ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन*
यह ट्रेन हर मंगलवार, बुधवार और शनिवार को सुबह 06:10 बजे राजगीर से रवाना होकर उसी दिन दोपहर 13:00 बजे खगड़िया पहुंचेगी। पूर्व रेलवे के अधीन यह ट्रेन अभयपुर (आगमन 10:36 बजे / प्रस्थान 10:38 बजे), जमालपुर (आगमन 10:52 बजे / प्रस्थान 11:02 बजे) और मुंगेर (आगमन 11:40 बजे / प्रस्थान 11:45 बजे) स्टेशनों पर रुकेगी।

*03265 खगड़िया – राजगीर ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन*
यह ट्रेन हर मंगलवार, बुधवार और शनिवार को दोपहर 14:00 बजे खगड़िया से रवाना होकर उसी दिन रात 21:25 बजे राजगीर पहुंचेगी। यह ट्रेन मुंगेर (आगमन 14:55 बजे / प्रस्थान 15:00 बजे), जमालपुर (आगमन 15:22 बजे / प्रस्थान 15:32 बजे) और अभयपुर (आगमन 15:58 बजे / प्रस्थान 16:00 बजे) स्टेशनों पर रुकेगी।
इस विशेष ट्रेन में कुल 14 कोच होंगे, जिनमें वातानुकूलित (AC), स्लीपर क्लास और सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे शामिल रहेंगे। इस ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन की बुकिंग सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से की जा सकती है।

03/05/2025

जिला स्थापना दिवस के अवसर पर निकाली गई प्रभात फेरी

जयंत शर्मा की रिपोर्ट

भागलपुर,पद्मा न्यूज़7:
भागलपुर जिला स्थापना दिवस के अवसर पर समाहरणालय भागलपुर से सैंडिश मैदान तक सुबह प्रभात फेरी निकाली गई।
प्रभात फेरी में हजारों स्कूली बच्चे शामिल हुए, जिनमें मोक्षदा बालिका इंटर विद्यालय, इंटर स्तरीय जिला स्कूल भागलपुर, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, मारवाड़ी इंटर विद्यालय शामिलहै। प्रभात फेरी में अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) महेश्वर प्रसाद सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा, डीपीओ लेखा एवं नियोजन बबीता कुमारी सहित कई पदाधिकारी शामिल थे।

मंत्री ने किया सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक का निरीक्षणजयंत शर्मा की रिपोर्ट भागलपुर,पद्मा न्यूज7: 02 मई को दी भागलपुर सेन्ट्र...
03/05/2025

मंत्री ने किया सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक का निरीक्षण

जयंत शर्मा की रिपोर्ट

भागलपुर,पद्मा न्यूज7:
02 मई को दी भागलपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि०, भागलपुर के बैंक मुख्यालय एवं मुख्य शाखा भागलपुर का निरीक्षण सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार के द्वारा किया गया। निरीक्षण के पश्चात केन्द्रीय सहकारी बैंक भागलपुर एवं बाँका के कार्यों का बैंक मुख्यालय भागलपुर में समीक्षा बैठक की गई। मंत्री के द्वारा अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के उपलक्ष्य में सहकारिता में सहकार के अंतर्गत डी एम ए योजनान्तर्गत अधिक से अधिक व्यक्तियों को सहकारिता के साथ जोड़ने का निदेश दिया गया। साथ ही यह भी निदेश दिया गया कि सहकारिता से संबंधित अन्य सभी योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं जानकारी सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुँचाया जाय।
बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक के द्वारा बैंक से संबंधित से समस्यों से अवगत कराया गया। मंत्री के द्वारा सभी समस्याओं के समाधान जल्द ही कराने का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर जितेन्द्र सिंह, अध्यक्ष, दी भागलपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि०, भागलपुर, संजीव कुमार सिंह, प्रबन्ध निदेशक, दी भागलपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि०, भागलपुर, जिला सहकारिता पदाधिकारी, भागलपुर एवं बाँका, जिला अंकेक्षण पदाधिकारी, स०स०, भागलपुर, संयुक्त निबंधक, सहयोग समितियाँ (अंकेक्षण), भागलपुर प्रमण्डल भागलपुर एवं संयुक्त निबंधक, सहयोग समितियाँ (अंकेक्षण), मुख्यालय पटना उपस्थित रहे।

पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आगाज, तीरंदाजी के खिलाड़ी पहुंचने लगे भागलपुर जयंत शर्मा की रिपोर्ट भागलपुर,पद्मा...
03/05/2025

पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आगाज, तीरंदाजी के खिलाड़ी पहुंचने लगे भागलपुर

जयंत शर्मा की रिपोर्ट

भागलपुर,पद्मा न्यूज़7:
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के अंतर्गत भागलपुर के सैंडिश मैदान में तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन 4 मई (रविवार) से 7 मई 2025 तक किया जाएगा। भागलपुर में लगभग सभी खिलाड़ी पहुंच गए हैं। खिलाड़ियों के आगमन पर भागलपुर रेलवे स्टेशन पर बने स्वागत कक्ष में फूल माला से भव्य स्वागत किया गया।
इसके साथ ही होटल चिन्मय इन, होटल अशोका ग्रैंड में भी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया।
तीरंदाजी प्रतियोगिता के खिलाड़ियों द्वारा सैंडिश मैदान में आज अभ्यास भी किया गया।

महादलित टोले में मनाया गया समूह निर्माण दिवसजयंत शर्मा की रिपोर्ट भागलपुर,पद्मा न्यूज7:महादलित टोलों में छूटे हुए परिवार...
30/04/2025

महादलित टोले में मनाया गया समूह निर्माण दिवस

जयंत शर्मा की रिपोर्ट

भागलपुर,पद्मा न्यूज7:
महादलित टोलों में छूटे हुए परिवारों को स्वयं सहायता समूह से जोड़ने के लिए आज जिले में जीविका द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। इसके तहत ग्राम संगठन के नेतृत्व में जीविका दीदियों द्वारा महादलित टोले का भ्रमण करते हुए ऐसे परिवारों की पहचान की गई जो अभी तक स्वयं सहायता समूह से नहीं जुड़े हैं।
जिला परियोजना प्रबंधक सुनिर्मल गरेन ने बताया कि पूरे जिले में समूह निर्माण दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान पूरे जिले के महादलित टोले में कुल 36 स्वयं सहायता समूह का गठन करते हुए 431 परिवारों को समूह से जोड़ा गया है।
उन्होंने बताया कि वैसे तो महादलित टोले में अधिकांश परिवार पहले से ही जीविका समूह से जुड़े हैं। फिर भी कुछ छूटे हुए परिवारों की पहचान करते हुए शत प्रतिशत परिवारों को समूह से जोड़ा जा रहा है। जिले में अब तक कुल 28330 स्वयं सहायता समूह के गठन किया जा चुका है, जिससे 3 लाख 38 हजार से ज्यादा परिवार जुड़े हैं। जिले में इस वर्ष कारण एक हजार नए स्वयं सहायता समूहों का गठन करते हुए सभी योग्य परिवारों को स्वयं सहायता समूह से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।
आज 30 ग्राम संगठनों में आयोजित हुआ महिला संवाद कार्यक्रम जिले के विभिन्न प्रखंडों में आज 30 जीविका महिला ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया। संवाद कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखे और सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाई। राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से मिले लाभ के बारे में भी महिलाओं में अपने अनुभवों को साझा किया। जिले में अब तक 415 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम संपन्न हो चुका है।

Address

Bhagalpur
813213

Telephone

+918298470094

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when PADMA NEWS7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to PADMA NEWS7:

Share