Public 24 News - India

Public 24 News - India Expose HindustaN
खबरों से समझौता नही

08/11/2025

समस्तीपुर के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के KSR कॉलेज के पास सड़क पर भारी संख्या में EVM से निकलने वाली VVPAT पर्चियां फेंकी हुई मिली।

कब, कैसे, क्यों किसके इशारे पर इन पर्चियों को फेंका गया?

08/11/2025

LJP के संसद शांभवी चौधरी ने दो जगह वोट देने का रिकॉड बनाया ....

07/11/2025

यह तो एक अलग ही स्तर का फ़्रॉड चल रहा है।

ये हैं LJP सांसद शांभवी चौधरी चौधरी। दोनों हाथों पर स्याही लगी हुई है। मतलब इन्होंने 2 बार वोट किया।जब यह बात सामने आ गई तो इनके पिता अशोक चौधरी इन्हें आँखों के इशारे से संकेत कर रहे हैं।

शेयर जरूर करे

07/11/2025

कहलगांव विधानसभा क्षेत्र से तेजस्वी यादव ने विपक्षी दलों को पूरी तरह से घेरा.....

07/11/2025

शिवानी शुक्ला ने पहला चरण वोटिंग के दौरान जनता के सामने EVM को लेकर.........

07/11/2025

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और MLC अजय सिंह के बीच भारी तीखी बहस, मामला पहुंचा थाने तक!

07/11/2025

आज भागलपुर जिला अंतर्गत कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के उच्च विद्यालय सनोखर में तेजस्वी का आगमन होना है.......

06/11/2025

पहले चरण में कौन
महागठबंधन और NDA में कौन आगे ?

06/11/2025

भोजपुर तरारी (196) विधानसभा के स्थान: बिहटा गाँव, | बूथ संख्या 243, 244, 245, 246, 247 और 248 से रिपोर्ट: भाजपा नेता सुनील पांडे मतदान को प्रभावित करने के लिए बाहरी लोगों को लेकर आए और पुलिस चुप रही। जब लोगों ने इस मुद्दे को उठाया और विरोध किया, तो हथियारबंद पुलिसकर्मियों (जैसा कि वीडियो में दिखाई दे रहा है) ने लोगों पर राइफलें तान दीं, उन्हें डराने के लिए राइफलें दिखाईं, और आपत्ति जताने वालों को थप्पड़ भी मारे। इस तरह की धमकी स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों पर हमला है।
नोट:- इस वायरल वीडियो की पृष्टि हमारा चैनल नहीं करता है

#बिहारचुनाव2025

06/11/2025

पहले चरण के चुनाव के बाद तेजस्वी यादव ने कह दी बड़ी बात......

06/11/2025

#लखीसराय में गरमा गया माहौल!
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और आरजेडी एमएलसी अजय सिंह के बीच आज तीखी झड़प हो गई। दोनों नेताओं के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि सुरक्षा कर्मियों को बीच में आना पड़ा, वरना स्थिति और बिगड़ सकती थी।
अजय सिंह ने आरोप लगाया कि बूथ लूटने का प्रयास किया जा रहा था, जिसे उन्होंने विफल कर दिया। वहीं, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने पलटवार करते हुए कहा कि अजय सिंह शराब के नशे में थे।

06/11/2025

दानापुर विधानसभा में प्रशासन ने नावों का परिचालन बंद करवा दिया है, हजारों वोटर वोट डालने के लिए अपने बूथ नहीं जा पा रहे हैं!
एक स्टीमर, जो दिन में एक ही राउंड मारती है, के भरोसे 10 हजार से अधिक वोटरों को छोड़ दिया गया है!

ऐसे में कोई बड़ी दुर्घटना हो गई तो जिला प्रशासन जिम्मेदारी लेगा?
हजारों लोगों को मताधिकार से वंचित करने की क्या सजा है, चुनाव आयोग

Source Tejashwi Yadav
#तेजस्वी_सरकार

Address

Bhagalpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Public 24 News - India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share