Inquilab India - इंक़लाब इंडिया

Inquilab India - इंक़लाब इंडिया Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Inquilab India - इंक़लाब इंडिया, Media/News Company, Bhagalpur.
(2)

अब आपकी आवाज़ आप तक सीमित नहीं!
घटना या समस्या हमें भेजें, सब तक पहुँचेगी।
सोचिए खुलकर, बोलिए बेधड़क।
📺 YouTube पर सर्च करें – Inquilab India
👉 सब्सक्राइब करें और बनें बदलाव की आवाज़।
📞 संपर्क सूत्र : 9547748796

नावगछिया के लाल आदित्य आनंद बने लेफ्टिनेंट, UPSC CDS-1 2025 में AIR-225 हासिल कर रचा इतिहास
30/12/2025

नावगछिया के लाल आदित्य आनंद बने लेफ्टिनेंट, UPSC CDS-1 2025 में AIR-225 हासिल कर रचा इतिहास

नावगछिया के लाल आदित्य आनंद बने लेफ्टिनेंट, UPSC CDS-1 2025 में AIR-225 हासिल कर रचा इतिहास

नावगछिया के लाल आदित्य आनंद बने लेफ्टिनेंट, UPSC CDS-1 2025 में AIR-225 हासिल कर रचा इतिहासनवगछिया। संघ लोक सेवा आयोग (U...
30/12/2025

नावगछिया के लाल आदित्य आनंद बने लेफ्टिनेंट, UPSC CDS-1 2025 में AIR-225 हासिल कर रचा इतिहास

नवगछिया। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (CDS-1) 2025 में नवगछिया के होनहार युवक आदित्य आनंद ने ऑल इंडिया रैंक 225 प्राप्त कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस सफलता के साथ ही आदित्य का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनने का सपना साकार हो गया है। उनकी इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में गौरव और उत्साह का माहौल है।

आदित्य आनंद ग्राम–तेतरी, नवगछिया, जिला–भागलपुर के निवासी हैं। उनके पिता शशि भूषण चौधरी, पशुपालन विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं, जबकि माता ममता देवी गृहिणी हैं। आदित्य की प्रारंभिक शिक्षा ननिहाल बीहट (बेगूसराय) में हुई, जहां से उनके अनुशासन और मेहनत की नींव पड़ी।

शैक्षणिक पृष्ठभूमि
आदित्य ने 10वीं की पढ़ाई DAV पब्लिक स्कूल, HFC बरौनी से (सत्र 2017–18), 12वीं की पढ़ाई सेंट पॉल स्कूल, तेघड़ा से (सत्र 2019–20) पूरी की।
इसके बाद उन्होंने नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी से भूगोल ऑनर्स में स्नातक की डिग्री (2020–2023) प्राप्त की।

चौथे प्रयास में मिली सफलता
आदित्य आनंद की सफलता संघर्ष, धैर्य और दृढ़ संकल्प की मिसाल है। उन्होंने तीन बार CDS की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की, लेकिन अंतिम मेरिट सूची में स्थान नहीं मिल पाया। इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और निरंतर प्रयास जारी रखा।
चौथे प्रयास में प्रयागराज स्थित 14 SSB बोर्ड से रिकमेंडेशन मिलने के बाद अंतिम मेरिट सूची में AIR-225 के साथ उनका चयन सुनिश्चित हुआ।

लंबी और कठिन चयन प्रक्रिया
गौरतलब है कि UPSC द्वारा आयोजित CDS परीक्षा की चयन प्रक्रिया लगभग एक वर्ष तक चलती है। इसमें लिखित परीक्षा के बाद पांच दिन का SSB साक्षात्कार, फिर मेडिकल परीक्षण और अंत में मेरिट सूची जारी की जाती है। आदित्य ने यह पूरी तैयारी स्व-अध्ययन (Self Study) के बल पर की।
क्षेत्र में खुशी की लहर आदित्य की इस उपलब्धि से नवगछिया, भागलपुर और बेगूसराय क्षेत्र में खुशी की लहर है। स्थानीय लोगों, शिक्षकों और युवाओं ने उन्हें बधाई देते हुए इस सफलता को क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया है।
आदित्य आनंद की सफलता यह संदेश देती है कि कठिन परिश्रम, धैर्य और आत्मविश्वास के साथ कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।

30/12/2025

🚨 बिहपुर में सनसनी 🚨
🌳 बाग में पेड़ से लटका मिला अज्ञात शव
लक्ष्मण बाग के बगल में स्थित जहांगीर के बगीचे में एक वृक्ष पर शव टांगा हुआ मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
❗ शव की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।
घटना की खबर फैलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए और बिहपुर में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
👮‍♂️ सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
मामला आत्महत्या है या हत्या, इसको लेकर फिलहाल रहस्य बना हुआ है।
⚠️ पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सहयोग करने की अपील की है।
🕊️ सच जल्द सामने आए—इंतजार में पूरा बिहपुर

30/12/2025

🚜 किसानों के हित में जरूरी अपील – बिहपुर 🌾
बिहपुर प्रखंड में खाद का सही सरकारी मूल्य:
🔹 यूरिया – ₹266.50 प्रति बोरी
🔹 DAP – ₹1350 प्रति बोरी
❗ इससे एक रुपया भी ज्यादा लेना गैरकानूनी है।
❗ ज्यादा पैसा वसूलना किसानों के साथ धोखा है।
👉 यदि कोई दुकानदार इससे अधिक मूल्य वसूल करता है,
तो चुप न रहें, तुरंत शिकायत करें।
📞 कृषि पदाधिकारी, बिहपुर
मोबाइल नंबर: 9473131735
🗣️ आपकी एक शिकायत
➡️ कालाबाजारी पर रोक लगाएगी
➡️ किसानों का हक दिलाएगी
➡️ दोषियों पर कार्रवाई कराएगी
🤝 आइए, मिलकर किसानों के हक की रक्षा करें।
❌ ज्यादा कीमत – बिल्कुल नहीं
✅ सही दाम – हमारा अधिकार
— जनहित में जारी

बिहार का अजूबा स्कूल — जहाँ पढ़ाई है कक्षा 1 से 12 तक, लेकिन पहुँचने की सड़क नहीं
30/12/2025

बिहार का अजूबा स्कूल — जहाँ पढ़ाई है कक्षा 1 से 12 तक, लेकिन पहुँचने की सड़क नहीं

🙏🙏🙏🙏🙏
29/12/2025

🙏🙏🙏🙏🙏

क्या डिप्टी सीएम विजय सिन्हा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को करप्शन मुक्त कर पांएगे ?
29/12/2025

क्या डिप्टी सीएम विजय सिन्हा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को करप्शन मुक्त कर पांएगे ?

जनसुराज में है तो दारुबाज है,  दारुबाज है तो जनसुराज है – कुमार शैलेन्द्र, बिहपुर विधायक
29/12/2025

जनसुराज में है तो दारुबाज है, दारुबाज है तो जनसुराज है – कुमार शैलेन्द्र, बिहपुर विधायक

जनसुराज में है तो दारुबाज है, दारुबाज है तो जनसुराज है - कुमार शैलेन्द्र, बिहपुर विधायक

28/12/2025

जनसुराज में है तो दारुबाज है, दारुबाज है तो जनसुराज है - कुमार शैलेन्द्र, बिहपुर विधायक
https://youtu.be/C51kP5E8SCo?si=CmDTxTdBlh2jxzCp

#दारुबाज

टोल-फ्री नंबर जारी होने से जनता को बड़ी राहत अब 18003456215 पर कॉल कर कर्मचारियों की बढ़ती लापरवाही की शिकायत दर्ज कराई ...
28/12/2025

टोल-फ्री नंबर जारी होने से जनता को बड़ी राहत
अब 18003456215 पर कॉल कर कर्मचारियों की बढ़ती लापरवाही की शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी, जिससे आम लोगों को मिला आसान और सीधा समाधान का रास्ता।

#जनता_की_आवाज़ #शिकायत_निवारण #सुशासन

किसानों को उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण उर्वरक उपलब्ध कराना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।सरकार द्वारा निर्धारित ...
28/12/2025

किसानों को उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण उर्वरक उपलब्ध कराना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

सरकार द्वारा निर्धारित उर्वरक कीमतें—
यूरिया (45 kg): ₹266.50
डी.ए.पी. (50 kg): ₹1,350

किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत के लिए—
📞 हेल्पलाइन: 0612-2233555
📱 व्हाट्सऐप: 7766085888
(समय: सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)

यह पहल किसानों को ठगी, कालाबाज़ारी
और महंगे दामों से बचाने के साथ-साथ सही समय पर पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध कराने का बड़ा कदम है।
Bhagalpur District Administration Ministry of Agriculture & Farmer’s Welfare, Government of India Dr Nawal Kishor CMO Bihar Inquilab India - इंक़लाब इंडिया PMO India Nitish Kumar Inquilab Talks Narendra Modi Jayram Viplav













सियासी तमाशा — समीक्षा भवन से होटल तक सवाल मासूम था, जवाब राजनीति ने दे दिया।जो 22 पार्षद टुनटुन साह को अध्यक्ष बनाने की...
28/12/2025

सियासी तमाशा — समीक्षा भवन से होटल तक सवाल मासूम था, जवाब राजनीति ने दे दिया।

जो 22 पार्षद टुनटुन साह को अध्यक्ष बनाने की कसम खाकर समीक्षा भवन में घुसे, वही 22 बाहर भी निकले। फिर भी कुर्सी पर बैठ गए विपिन कुमार मंडल! मतलब साफ है—भीड़ वही थी, नीयत बदल गई थी। भीतर ही भीतर सात जनों ने टुनटुन का ट्यून बदल दिया।

नतीजा आया—टुनटुन को 15 वोट, विपिन को भी 15 वोट। मामला टाई, फैसला टॉस से। और टॉस भी टुनटुन हार गए। राजनीति में इसे भाग्य कहते हैं, पर गांव की बोली में इसे कहते हैं—किस्मत भी साथ छोड़ दे तो साथी क्या करेंगे! वरना 20 दिन तक जिनके खर्चे पर मौज-मस्ती हुई, वही सात अगर वफादार रहते तो कहानी कुछ और होती।

26 दिसंबर को खेल खत्म नहीं हुआ, तमाशा शुरू हुआ। जिन सात ने धोखा दिया, वही जीत-हार के बाद साथ निकलते दिखे, होटल तक संग-साथ। वहां राजनीति की असली भाषा बोली गई—वह भाषा, जिसमें शब्द नहीं, वैरायटी होती है। घंटों तक। एक दर्शक बोला—“इतनी गालियां तो पैसे लेकर भी न सुनूं।”

27 दिसंबर को फेसबुक खुला तो नया अध्याय—कोई खुद को किंगमेकर बता रहा, कोई चाणक्य । पर सच सीधा है—विपिन ने दूसरी बार टुनटुन को मात दी। इस बार सामने से। पहले भी फ्रंट विपिन ने ही खोला था, तब मिथुन कुमार अध्यक्ष बने थे। क्रेडिट की होड़ में एक टिप्पणी चमकी—काश उन सात को मिली गालियों में से थोड़ी-सी बांट ली जाती.

रही बात उन सात की—विपिन खेमा जानता है, टुनटुन खेमा भी चार-पांच पहचान चुका है। मगर बोले कौन? क्योंकि ईमानदारी साबित करने की जिद में खेमा वहां तक पहुंच गया है, जहां कसमों में भी स्वाद बदल जाता है—गाय-सूअर तक की दुहाई.

कुल मिलाकर—कुर्सी नहीं बदली, किरदार बदले।
समीक्षा भवन से होटल तक—राजनीति वही रही, बस मुखौटे नए हो गए।

Address

Bhagalpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Inquilab India - इंक़लाब इंडिया posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Inquilab India - इंक़लाब इंडिया:

Share