15/10/2025
सन्हौला थाना क्षेत्र में छापामारी के दौरान 49 लीटर देशी व 2.250 लीटर विदेशी शराब बरामद
रिपोर्ट बंटी कुमार
भागलपुर। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूर्णतः अलर्ट मोड में है। चुनाव के मद्देनज़र अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसने के उद्देश्य से सन्हौला पुलिस द्वारा विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया।
इस दौरान सन्हौला थाना क्षेत्र में की गई कार्रवाई में पुलिस ने एक बाइक के साथ 49 लीटर देशी शराब एवं 2.250 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें शराब तस्करों के खिलाफ कड़ी निगरानी रखी जा रही थी।
थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर जिलेभर में अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा। इस अभियान का उद्देश्य मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु शराब की अवैध बिक्री और परिवहन पर पूर्ण रोक लगाना है।
पुलिस ने बरामद बाइक और शराब को जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं स्थानीय प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि चुनाव में किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि क्षेत्र में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराया जा सके।
#भागलपुरसमाचार #सन्हौलाखबर #अवैधशराबछापेमारी