Social Tv Bharat

Social Tv Bharat सच्ची खबर आप तक

सन्हौला थाना क्षेत्र में छापामारी के दौरान 49 लीटर देशी व 2.250 लीटर विदेशी शराब बरामदरिपोर्ट बंटी कुमारभागलपुर। आगामी ब...
15/10/2025

सन्हौला थाना क्षेत्र में छापामारी के दौरान 49 लीटर देशी व 2.250 लीटर विदेशी शराब बरामद

रिपोर्ट बंटी कुमार

भागलपुर। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूर्णतः अलर्ट मोड में है। चुनाव के मद्देनज़र अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसने के उद्देश्य से सन्हौला पुलिस द्वारा विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया।

इस दौरान सन्हौला थाना क्षेत्र में की गई कार्रवाई में पुलिस ने एक बाइक के साथ 49 लीटर देशी शराब एवं 2.250 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें शराब तस्करों के खिलाफ कड़ी निगरानी रखी जा रही थी।

थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर जिलेभर में अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा। इस अभियान का उद्देश्य मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु शराब की अवैध बिक्री और परिवहन पर पूर्ण रोक लगाना है।

पुलिस ने बरामद बाइक और शराब को जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं स्थानीय प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि चुनाव में किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि क्षेत्र में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराया जा सके।
#भागलपुरसमाचार #सन्हौलाखबर #अवैधशराबछापेमारी

भागलपुर सांसद अजय मंडल ने सीएम नीतीश कुमार को लिखा त्याग पत्र!             ादव
14/10/2025

भागलपुर सांसद अजय मंडल ने सीएम नीतीश कुमार को लिखा त्याग पत्र! ादव

ब्रेकिंग न्यूज - सूत्र कहलगांव विधानसभा क्षेत्र NDA से जदयू के युवा नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चहेते हो सकते हैं उम...
14/10/2025

ब्रेकिंग न्यूज - सूत्र कहलगांव विधानसभा क्षेत्र NDA से जदयू के युवा नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चहेते हो सकते हैं उम्मीदवार, 17 या 18 अक्टूबर को करेंगे नामांकन दाखिल नामांकन में भाजपा और जदयू के राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के नेता होंगे शामिल एस एसवी कालेज के मैदान में होगी सभा!

14/10/2025

मतदाता जागरूक अभियान को लेकर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय सन्हौला से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई!

कहलगांव विधानसभा 155 से जनसुराज ने मुखिया मंजर आलम को बनाया प्रत्याशीजनता के बीच लोकप्रिय मुखिया पर जनसुराज का भरोसा, वि...
13/10/2025

कहलगांव विधानसभा 155 से जनसुराज ने मुखिया मंजर आलम को बनाया प्रत्याशी

जनता के बीच लोकप्रिय मुखिया पर जनसुराज का भरोसा, विकास और बदलाव का दिया नारा

रिपोर्ट - बंटी कुमार

भागलपुर। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जनसुराज पार्टी ने कहलगांव विधानसभा सीट से अपने प्रत्याशी के रूप में लोकप्रिय मुखिया मंजर आलम को मैदान में उतारा है। मंजर आलम की छवि एक कर्मठ, जनसेवी और ईमानदार नेता के रूप में जानी जाती है।

जनसुराज नेतृत्व का मानना है कि मंजर आलम की लोकप्रियता और जनता से सीधा जुड़ाव पार्टी को कहलगांव में मजबूती देगा। स्थानीय स्तर पर लोगों ने उनके प्रत्याशी बनाए जाने का स्वागत किया और विश्वास जताया कि क्षेत्र के विकास के लिए वे एक सशक्त विकल्प साबित होंगे।

मंजर आलम ने कहा कि — “जनता का भरोसा ही मेरी ताकत है। मैं कहलगांव के सर्वांगीण विकास और युवाओं के रोजगार के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा।”

कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में अब चुनावी माहौल और भी दिलचस्प हो गया है, क्योंकि जनसुराज का यह कदम अन्य दलों के समीकरणों को भी प्रभावित कर सकता है।

कहलगांव विधानसभा 155 से हो सकते है पवन यादव उम्मीदवारभाजपा ने दोबारा जताया विश्वास, कार्यकर्ताओं और जनता में खुशी की लहर...
13/10/2025

कहलगांव विधानसभा 155 से हो सकते है पवन यादव उम्मीदवार
भाजपा ने दोबारा जताया विश्वास, कार्यकर्ताओं और जनता में खुशी की लहर

रिपोर्ट - सूत्र

भागलपुर। कहलगांव विधानसभा क्षेत्र (संख्या 155) से भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर वर्तमान विधायक श्री पवन कुमार यादव पर भरोसा जताते हुए उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है।

पार्टी नेतृत्व द्वारा टिकट की आधिकारिक घोषणा होते ही कहलगांव में जश्न का माहौल बन जाएगा। कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों और मिठाईयों के साथ हर्षोल्लास व्यक्त किया जाएगा। प्रदेश नेतृत्व को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए स्थानीय कार्यकर्ताओं ने कहा कि पवन यादव के नेतृत्व में कहलगांव में विकास और विश्वास की एक नई कहानी लिखी गई है।

वहीं, कहलगांव की आम जनता ने भी भाजपा के इस निर्णय का स्वागत करते हुए विधायक पवन यादव के प्रति अपना समर्थन और आभार व्यक्त किया। लोगों ने कहा कि इस बार फिर पवन यादव विकास के साथ, जनता के साथ।

📍 कहलगांव विधानसभा की जनता जिंदाबाद!
विकास की राह पर आगे बढ़ता रहेगा कहलगांव। ादव

आगामी चुनाव को लेकर सन्हौला थाना पुलिस एक्टिव मोड में हैसन्हौला में छापेमारी के दौरान बाइक सहित 21 लीटर विदेशी शराब बराम...
12/10/2025

आगामी चुनाव को लेकर सन्हौला थाना पुलिस एक्टिव मोड में है

सन्हौला में छापेमारी के दौरान बाइक सहित 21 लीटर विदेशी शराब बरामद

रिपोर्ट - बंटी कुमार

भागलपुर। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सन्हौला थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की सख्ती जारी है। चुनावी माहौल में अवैध शराब की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने रविवार को सन्हौला क्षेत्र में छापेमारी करते हुए एक मोटरसाइकिल के साथ 21 लीटर विदेशी शराब बरामद की।

थानाध्यक्ष रूपेश कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। पुलिस के पहुंचते ही तस्कर मौके से फरार हो गया। बरामद बाइक और शराब को जब्त कर लिया गया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से लगातार सघन वाहन जांच और छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अवैध शराब व्यापारियों एवं असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है।

कहलगांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता 12 घंटे में मंदिर से चोरी कि गई मूर्ति बरामद, आरोपी गिरफ्ताररिपोर्ट बंटी कुमारभागलपुर। ...
11/10/2025

कहलगांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता 12 घंटे में मंदिर से चोरी कि गई मूर्ति बरामद, आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट बंटी कुमार

भागलपुर। कहलगांव थाना पुलिस ने तेज़ी और तत्परता का परिचय देते हुए मंदिर से चोरी हुई मूर्ति को मात्र 12 घंटे के भीतर बरामद कर लिया। इस मामले में एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, बीते दिन कहलगांव थाना क्षेत्र के एक स्थानीय मंदिर से मूर्ति चोरी की घटना सामने आई थी। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और स्थानीय जानकारी के आधार पर छापेमारी करते हुए चोरी गई मूर्ति को बरामद कर लिया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया में भेज दिया गया।

कहलगांव थानाध्यक्ष ने बताया कि धार्मिक स्थलों की सुरक्षा और शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है। जल्द ही क्षेत्र में अतिरिक्त गश्ती दल भी तैनात किए जाएंगे ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।

भागलपुर स्टेशन पर आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, महिला तस्कर के पास से 51 बोतल अवैध शराब बरामदरिपोर्ट बंटी कुमारभागलपुर। आगामी...
11/10/2025

भागलपुर स्टेशन पर आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, महिला तस्कर के पास से 51 बोतल अवैध शराब बरामद

रिपोर्ट बंटी कुमार

भागलपुर। आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की संयुक्त टीम ने निगरानी तेज कर दी है। इसी क्रम में भागलपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। महिला के पास से 51 बोतल अवैध शराब बरामद की गई है।

सूत्रों के अनुसार, आरपीएफ टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक महिला ट्रेन से शराब की खेप लेकर भागलपुर पहुंचने वाली है। सूचना के आधार पर स्टेशन परिसर में सघन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान संदिग्ध महिला को रोककर जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से 51 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई।

गिरफ्तार महिला से पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वह शराब की तस्करी कर आसपास के इलाकों में सप्लाई करने वाली गिरोह से जुड़ी हो सकती है। आरपीएफ ने जब्त शराब और आरोपी महिला को आगे की कार्रवाई हेतु स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है।

आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि चुनाव को देखते हुए रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में सघन जांच अभियान जारी रहेगा ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पर अंकुश लगाया जा सके!

विधानसभा चुनाव को लेकर सन्हौला पुलिस प्रशासन अलर्टसन्हौला में थानाध्यक्ष रूपेश कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च, कई क्षे...
11/10/2025

विधानसभा चुनाव को लेकर सन्हौला पुलिस प्रशासन अलर्ट

सन्हौला में थानाध्यक्ष रूपेश कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च, कई क्षेत्रों में गश्ती तेज

रिपोर्ट बंटी कुमार

भागलपुर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सन्हौला थाना क्षेत्र में विधि-व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय दिखा। शुक्रवार को थानाध्यक्ष रूपेश कुमार के नेतृत्व में सन्हौला बाजार, जयखुट चौक, नदियामा मोड़, भुड़िया मोड़ एवं कमालपुर पेट्रोल पंप सहित कई संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया।

मार्च के दौरान पुलिसकर्मियों ने लोगों से शांति बनाए रखने और चुनावी आचार संहिता का पूर्ण पालन करने की अपील की।
थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने कहा कि चुनाव के दौरान क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। किसी भी प्रकार की अफवाह या असामाजिक गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

फ्लैग मार्च में सन्हौला थाना पुलिस के साथ-साथ विशेष सुरक्षा बल भी शामिल रहे। पुलिस की उपस्थिति से स्थानीय नागरिकों में सुरक्षा और विश्वास का माहौल देखने को मिला।

25/09/2025

माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए।

भागलपुर:सन्हौला थाना क्षेत्र अंतर्गत महियामा गांव के तालाब में डूबने से एक 20 वर्षीय युवक की मौ**त परिजनों का रो रो कर ब...
24/09/2025

भागलपुर:सन्हौला थाना क्षेत्र अंतर्गत महियामा गांव के तालाब में डूबने से एक 20 वर्षीय युवक की मौ**त परिजनों का रो रो कर बुरा हाल!

Address

Bhagalpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Social Tv Bharat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share