
14/02/2024
देवघर: बसंत पंचमी के मौके पर मिथिला से आये भक्तों ने बाबा बैधनाथ पर चढ़ाया तिलक
देवघर का सबसे प्राचीन मेला बसंत पंचमी के अवसर पर बाबा मंदिर में मिथिला क्षेत्र से आये श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही। बसंत पंचमी मेले की ख्याति विशेष तौर पर बिहार के मिथिला क्षेत्र से जुड़ी हुई है। ढ़ाई दिन के इस मेले में मिथिलावासी देवघर आते हैं। दरभंगा से लेकर सीतामढ़ी तक से श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। दो दिन पहले से ही भक्त पहुंचने लगे हैं और शिवभक्तों के आने का सिलसिला अनवरत रूप से जारी है। स्थानीय तीर्थपुरोहितों के अनुसार, बाबा को तिलक चढ़ाने की परंपरा त्रेता युग से चली आ रही है। मिथिलावासी बसंत पंचमी के दिन लड़की पक्ष की तरह अपने साथ लाई धान की बाली, घी, बेसन के लड्डू से बाबा को तिलक चढ़ाने की रस्म करते हैं। बाबा भोलेनाथ और बाबा भैरवनाथ की पूजा करने के बाद गुलाल खेलते हैं और मिथिला लौट जाते हैं।