Vidyanand Singh

Vidyanand Singh पूज्य गुरुदेव श्रीराम शर्मा आचार्य जी एवं वंदनीय माता जी के विचार कों समस्त संसार में फैलाने हेतु पेज का निर्माण किया है!

(अपनों से अपनी बात)
*विचार क्रांति अभियान*
*हम बदलेंगे,युग बदलेगा,
हम सुधरेंगे,युग सुधरेगा*
!अपना सुधार संसार की सबसे बड़ी सेवा है!

13/10/2025

03/10/2025

विदाई देते समय माँ दुर्गा को सिंदूर लगाते हुए।

बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व ✨🔥आप सभी को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🎉
02/10/2025

बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व ✨🔥
आप सभी को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🎉

02/10/2025

विजयादशमी के अवसर पर माँ की आरती उतारी गयी।

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Chandraveer Singh Kheechee, Ravikant Sharma, Sarita Dwive...
01/10/2025

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Chandraveer Singh Kheechee, Ravikant Sharma, Sarita Dwivedi, Liladhar Jamniya, Sidram B, धर्मपाल पत्रकार, Priyanka Kushvaha

महानवमी के पावन अवसर पर आप सभी को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ! 🙏🏻💐माँ दुर्गा की कृपा और शक्ति से आपके जीवन में हर दुःख...
01/10/2025

महानवमी के पावन अवसर पर आप सभी को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ! 🙏🏻💐
माँ दुर्गा की कृपा और शक्ति से आपके जीवन में हर दुःख दूर हों, घर में खुशियाँ, समृद्धि और शांति बनी रहे।
✨ जय माता दी! ✨🙏🏻💐


27/09/2025


I Love❤ Mahadev
27/09/2025

I Love❤ Mahadev

  Day6 : Maa   छठे दिन नवरात्रि पर हम माँ कात्यायनी को नमन करते हैं..वे नकारात्मकता की संहारक, बाधाओं को दूर करने वाली औ...
27/09/2025

Day6 : Maa
छठे दिन नवरात्रि पर हम माँ कात्यायनी को नमन करते हैं..
वे नकारात्मकता की संहारक, बाधाओं को दूर करने वाली और सत्य व धर्मपूर्ण इच्छाओं की पूर्ति करने वाली देवी हैं।

माँ दुर्गा के छठे स्वरूप माँ कात्यायनी..
✨ साहस, शक्ति व विजय की अधिष्ठात्री
✨ भय व बाधाओं का नाश करने वाली
✨ अविवाहित कन्याओं की मनोकामना पूर्ण करने वाली माँ के चरणों में शत शत नमन करते हैं।




*🙏🌹ॐ सुप्रभात🌹🙏**🌻बिना विचारे जो करे.....🌻*प्राचीन भारत में,एक बहुत ही दयालु व्यापारी रहता था। वह निर्धन लोगों को पैसे द...
26/09/2025

*🙏🌹ॐ सुप्रभात🌹🙏*
*🌻बिना विचारे जो करे.....🌻*
प्राचीन भारत में,एक बहुत ही दयालु व्यापारी रहता था। वह निर्धन लोगों को पैसे दान करता था और अपने दोस्तों की हमेशा मदद करता था।
उस व्यापारी का प्रारब्धवश एक दिन अपना सारा पैसा और पैसे के साथ अपनी ख्याति भी खो दी। उसके दोस्त उसे अनदेखा करने लगे। इन सबसे तंग आकर एक रात उसने सोचा- *मैंने सब कुछ खो दिया,कोई मेरे साथ नहीं है। मुझे मर जाना चाहिए।* यह सोचते सोचते उसे गहरी नींद आ गई। सोते हुए उसने एक सपना देखा। सपने में एक भिक्षु ने उससे कहा- *कल मैं तुम्हारे द्वार पर आऊंगा। तुम्हें मेरे सिर पर लाठी से चोट करनी होगी। मैं सोने की मूर्ति में बदल जाऊंगा।* लगभग सुबह हो चुकी थी। व्यापारी जागा और सपने के बारे में सोचने लगा।
फिर कुछ समय बाद,एक भिक्षु ने घर के दरवाजे पर दस्तक दी। व्यापारी ने भिक्षु को अंदर बुलाया। *व्यापारी ने भिक्षु के सिर पर लाठी से वार किया और भिक्षु तुरंत ही सोने की मूर्ति में बदल गया।* पास से ही एक पड़ोसी जा रहा था उसने यह सब देख लिया।लालची पड़ोसी ने व्यापारी की नकल करने का फैसला लिया। अगले दिन पड़ोसी एक आश्रम में गया और कुछ भिक्षुओं से एक कठिन पुस्तक को समझाने के लिए अपने घर पर आने का आग्रह किया। भिक्षुओं ने उसका आग्रह स्वीकार कर लिया।
अगले दिन कई भिक्षु उस पड़ोसी के घर आए। उसने अपने घर का द्वार बंद कर दिया और भिक्षुओं के सिर पर लाठी से प्रहार करना शुरू कर दिया। जब एक भी भिक्षु सोने की मूर्ति में नहीं बदला तो पड़ोसी निराश हो गया।
*पड़ोसी को भिक्षुओं पर हमला करने के अपराध में बंदी बना लिया गया।* पड़ोसी ने अपने कृत्य के लिए व्यापारी को दोषी ठहराया। राजा ने व्यापारी को राजदरबार में बुलाया।
व्यापारी ने राजा को अपने सपने के बारे में सब कुछ बता दिया। उसने कहा- *महाराजा !! मैंने पड़ोसी से भिक्षुओं पर हमला करने के लिए नहीं कहा। पड़ोसी को यह मूर्खता करने से पहले इसके दुष्परिणामों के बारे में सोचना चाहिए था।*
राजा व्यापारी की बात से सहमत था अत‌‌: उसने व्यापारी को मुक्त कर दिया और सैनिकों से मूर्ख पड़ोसी को कारागार में डालने का आदेश दिया।
*दोस्तो !! बिना सोचे समझे हमें कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए।*
*बिना बिचारे जो करे,सो पाछे पछिताय।*
*🌻अपना सुधार संसार की सबसे बड़ी सेवा है।🌻*
*हम बदलेंगे,युग बदलेगा।*
*हम सुधरेंगे,युग सुधरेगा।।*
*आपका दिन शुभ एवं मंगलमय हो।*

🎉 Just completed level 3 and am so excited to continue growing as a creator on Facebook!
26/09/2025

🎉 Just completed level 3 and am so excited to continue growing as a creator on Facebook!

Address

Barhari, Goradih
Bhagalpur
813105

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vidyanand Singh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share