Silk City Of Bhagalpur

Silk City Of Bhagalpur News and Advertisement , all types of Notification
✨️✨️Plz liked and Follow This page
Taget 100k

25/09/2025
25/09/2025
दुर्गापूजा को ध्यान में रखते हुए 25 सितंबर तक में सितंबर माह का वेतन भुगतान करने का निर्देश जारी
24/09/2025

दुर्गापूजा को ध्यान में रखते हुए 25 सितंबर तक में सितंबर माह का वेतन भुगतान करने का निर्देश जारी

24/09/2025

भागलपुर : सन्हौला थाना क्षेत्र अंतर्गत जैखुट मे दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प जमकर चले लाठी डंडे मौके पर सिटी एसपी सहित कई थाने की पुलिस पहुंच कर जांच में जुट गई है!

तीनपहाड़ का राजेश महतो पलक झपकते तोड़ देता है मोबाइल का लॉक!क्रेडिट: राजीव कुमार जागरणकिसी भी मोबाइल फोन का डिजीटल लॉक प...
23/09/2025

तीनपहाड़ का राजेश महतो पलक झपकते तोड़ देता है मोबाइल का लॉक!

क्रेडिट: राजीव कुमार जागरण

किसी भी मोबाइल फोन का डिजीटल लॉक पलक झपकते ही तोड़ देने में माहिर है झारखंड के साहेबगंज जिले के तीन पहाड़ का रहने वाला राजेश महतो उर्फ छूमंतर। मोबाइल लाक तोड़ने में महारथ के कारण ही गिरोह के लोग उसे राजेश महतो उर्फ छूमंतर के नाम से जानते हैं। अब तक देश के कई शहरों में मोबाइल की चोरी कर उसके लाक को तोड़कर यूपीआइ से रूपये उड़ाने वाला यह गिरोह विगत तीन महीने से पूर्णिया में भी डेरा डाले हुए था। अब तक देश के पचास से अधिक शहरों में एक लाख से अधिक मोवाइल चोरी की घटना को अंजाम देने वाला यह गिरोह मोबाइल चोरी के बाद उसके यूपीआइ से रूपये उड़ाने के बाद चोरी के मोबाइल फोन को नेपाल एवं बांग्लादेश के एजेंटों के हाथ बेच देता था। पूर्णिया में 15 सितंबर को पीएम
मोदी की सभा के बाद जब 17 सितंबर को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया तो उनके पास से 84 चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुए। इसमें 29 मोबाइल फोन इस गिरोह द्वारा पीएम की सभा स्थल से चुराए गए थे। बरामद कई मोबाइल फोन से इस गिरोह द्वारा चोरी के बाद

यूपीआइ से रूपये भी उड़ा लिए गए थे। उसके पास से जितनी भी चोरी की मोबाइल पुलिस द्वारा बरामद की सभी मोबाइल की कीमत 25 हजार से ऊपर की थी। इसके अलावा आठ सिम कार्ड और चार आधार कार्ड भी जब्त किए गए। पकड़े गए साइबर ठगों में छह सदस्य झारखंड के साहिबगंज जिले के तीन पहाड़ के रहने वाले हैं जबकि एक पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान का रहने वाला है। इनमें मुन्ना कुमार मंडल, राजेश कुमार महतो उर्फ छूमंतर, पप्पू महतो उर्फ पप्पू नोनिया, कपूर महतो, गणेश कुमार महतो और एक किशोर झारखंड का रहने वाला है। कार्तिक नोनिया नाम का शातिर ठग पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले का है।

👉कई राज्यों में इस गिरोह के सदस्य जा चुके हैं जेल

पुलिस ने मोबाइल चोरी कर उसके यूपीआइ से रूपये उड़ाने वाले गिरोह के जिन सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इसमें से सभी अपराधी एक बार नहीं बल्कि कई बार जेल जा चुके है। झारखंड के अलावा इनको कई राज्यों राजस्थान, उडीसा एवं बगाल में मोबाइल चोरी करने के आरोप में पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। कई शहरों में इनके द्वारा नाम बदलकर तथा फर्जी आधार कार्ड बनाकर रहने का मामला भी पकड़ में आ चुका है। गिरोह के सदस्यों ने पुलिस को बताया है उनके द्वारा कैसे बैंकों में फर्जी कागजात के आधार पर यूपीआइ के जो पैसे उड़ाए जाते थे खाते खोल चोरी के मोबाइल से उसे भेजकर फिर एटीएम के माध्यम से निकाल लिया जाता था।

👉हर तीन महीने में अपना ठिकाना बदल लेता है

पकड़ में आने के बाद इस गिरोह के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि वे हर तीन महीने में शहर से ठिकाना बदल लेते हैं। इसकी वजह से पुलिस को उनके कारनामे की भनक तक नहीं मिलती है। पूर्णिया में भी यह गिरोह पिछले तीन महीने ये यहां डेरा जमाए हुए थे। मोबाइल चोकी की घटना को अंजाम देने के लिए इस गिरोह द्वारा किराए पर मकान लिया गया था। जहां पर किराए का मकान लिया गया था वहां मकान मालिक को बताया गया था कि वे कपनी में काम करते हैं गिरोह के सदस्यों द्वारा दिन भर भीड़ भाड़ वाले इलाकों में मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता था। चोरी किए गए मोवाइल का लॉक तोड़ने के बाद यूपीआई के जरिए पैसे ट्रांसफर करता था।

Address

Bhagalpur
813205

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Silk City Of Bhagalpur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Silk City Of Bhagalpur:

Share