Silk City Of Bhagalpur

Silk City Of Bhagalpur News and Advertisement , all types of Notification
✨️✨️Plz liked and Follow This page
Taget 100k

21/10/2025

यात्रीगण कृपया ध्यान दे

भारतीय रेल द्वारा चलाई गई सभी 12000 स्पेशल ट्रेन हवाई मार्ग में चल रही है
😆😆😆
Silk City Of Bhagalpur

नामांकन सह आशीर्वाद सभाआप सभी स्नेही परिवारजनों के स्नेह, समर्थन और आशीर्वाद से कहलगांव विधानसभा क्षेत्र से NDA के प्रत्...
18/10/2025

नामांकन सह आशीर्वाद सभा

आप सभी स्नेही परिवारजनों के स्नेह, समर्थन और आशीर्वाद से कहलगांव विधानसभा क्षेत्र से NDA के प्रत्याशी के रूप में मैं नामांकन का पर्चा दाखिल करने जा रहा हूँ।

दिनांक:- 18 अक्टूबर शनिवार
समय:- सुबह 10 बजे
कार्यक्रम स्थान:- शारदा पाठशाला मैदान

आप सभी कहलगाँव विधानसभा की महान जनता से अनुरोध है कि नामांकन सह आशीर्वाद सभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर मुझे अपना समर्थन व आशीर्वाद प्रदान करें।

शुभानंद मुकेश
एनडीए प्रत्याशी- 155 - कहलगांव विधानसभा क्षेत्र

आरोग्य और समृद्धि के पावन पर्व धनतेरस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं!
18/10/2025

आरोग्य और समृद्धि के पावन पर्व धनतेरस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं!

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रवेश  के लिए अपडेट
18/10/2025

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रवेश के लिए अपडेट

पीरपैंती से भाजपा उम्मीदवार मुरारी पासवान
15/10/2025

पीरपैंती से भाजपा उम्मीदवार मुरारी पासवान

शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल को सीएम नीतीश कुमार ने दिया सिम्बल
15/10/2025

शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल को सीएम नीतीश कुमार ने दिया सिम्बल

इंतजार की घड़ी खत्म कहलगांव विधानसभा से N.D.A समर्थति जदयू पार्टी से ई० शुभानंद मुकेश जी को प्रत्याशी घोसित किया गया। Sil...
15/10/2025

इंतजार की घड़ी खत्म
कहलगांव विधानसभा से N.D.A समर्थति जदयू पार्टी से ई० शुभानंद मुकेश जी को प्रत्याशी घोसित किया गया। Silk City Of Bhagalpur

भागलपुर NDA में बगावत का ब्लास्ट! चार सीटों पर बगियों का धमाकाभागलपुर NDA में अब बगावत कहानी नहीं — हकीकत बन चुकी है!हर ...
15/10/2025

भागलपुर NDA में बगावत का ब्लास्ट! चार सीटों पर बगियों का धमाका
भागलपुर NDA में अब बगावत कहानी नहीं — हकीकत बन चुकी है!
हर घंटे बागियों की कतार लंबी हो रही है, और पार्टी हाईकमान के माथे पर पसीना साफ दिखने लगा है।
भागलपुर सीट से अब तक दो नाम — अर्जित चौबे और प्रशांत विक्रम — बगावत का बिगुल फूंक चुके थे।
अब प्रीति शेखर ने भी मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नज़ीर रसीद कटवा ली है।
यानि अब मैदान में तीन-तीन “एनडीए के अपने” उतरने को तैयार हैं।
ऐसे में रोहित पांडेय की राह काँटों से भरी हो जाएगी, और जनता के पास बेहतर उम्मीदवार चुनने का मौका भी मिलेगा।
नाथनगर सीट का भी हाल कुछ अलग नहीं।
लोजपा (आर) ने मिथुन यादव पर भरोसा जताया, तो अमर कुशवाहा और विजय यादव ने तलवारें खींच लीं।
दोनों के निर्दलीय उतरने की चर्चा ज़ोरों पर है — और अगर ऐसा हुआ, तो एनडीए की यह सीट भी खतरे में जाएगी।
कहलगांव से पवन यादव और गोपालपुर से गोपाल मंडल पहले ही बगावत का ऐलान कर चुके हैं।
यानि साफ है — भागलपुर, नाथनगर, कहलगांव और गोपालपुर — चारों जगह NDA के खेमे में भूचाल है।
पार्टी नेतृत्व के आदेश अब कोई मानने को तैयार नहीं, और बगियों का जलवा जनता के मूड से मिलता-जुलता दिख रहा है।
अब सवाल यही है — क्या NDA इस बगावत की आग बुझा पाएगा या फिर भागलपुर की ज़मीन पर “बागी ब्रिगेड” ही नया गणित लिखेगी? Silk City Of Bhagalpur

हमको अब कुछ नहीं बोलना है    Golu Mandal भरत कुमार रूंगटा
15/10/2025

हमको अब कुछ नहीं बोलना है Golu Mandal भरत कुमार रूंगटा

विधानसभा चुनाव को लेकर सन्हौला पुलिस प्रशासन अलर्टसन्हौला में थानाध्यक्ष रूपेश कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च, कई क्षे...
11/10/2025

विधानसभा चुनाव को लेकर सन्हौला पुलिस प्रशासन अलर्ट

सन्हौला में थानाध्यक्ष रूपेश कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च, कई क्षेत्रों में गश्ती तेज

भागलपुर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सन्हौला थाना क्षेत्र में विधि-व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय दिखा। शुक्रवार को थानाध्यक्ष रूपेश कुमार के नेतृत्व में सन्हौला बाजार, जयखुट चौक, नदियामा मोड़, भुड़िया मोड़ एवं कमालपुर पेट्रोल पंप सहित कई संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया।

मार्च के दौरान पुलिसकर्मियों ने लोगों से शांति बनाए रखने और चुनावी आचार संहिता का पूर्ण पालन करने की अपील की।
थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने कहा कि चुनाव के दौरान क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। किसी भी प्रकार की अफवाह या असामाजिक गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

फ्लैग मार्च में सन्हौला थाना पुलिस के साथ-साथ विशेष सुरक्षा बल भी शामिल रहे। पुलिस की उपस्थिति से स्थानीय नागरिकों में सुरक्षा और विश्वास का माहौल देखने

भागलपुर : कहलगांव विधानसभा के गोराडीह प्रखंड अंतर्गत विरनौध के मैदान में सभा को संबोधित करते हुए INDIA गठबंधन के नेतागण!...
08/10/2025

भागलपुर : कहलगांव विधानसभा के गोराडीह प्रखंड अंतर्गत विरनौध के मैदान में सभा को संबोधित करते हुए INDIA गठबंधन के नेतागण!

07/10/2025

Address

Bhagalpur
813205

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Silk City Of Bhagalpur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Silk City Of Bhagalpur:

Share