Yash Raj fans

Yash Raj fans मेरे पेज पर आपका स्वागत है
Mujhe Pata Hai Ki Aap Log Jaroor Follow Karoge Mujhe Aap Logo Ki SuPport Ki

सफ़र वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,नज़र वहीं तक है जहाँ तक तुम हो।हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में, मगर...खुशबू वहीं तक है ज...
28/10/2025

सफ़र वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
नज़र वहीं तक है जहाँ तक तुम हो।
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में, मगर...
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो!
उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो,
न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए

हमसफ़र क्या होता है, तुमसे सीखा है,हर लम्हा तुम्हारे साथ जीना सीखा है।ना शिकवा, ना कोई गिला रहा,तुम मिले तो हर दर्द में ...
28/10/2025

हमसफ़र क्या होता है, तुमसे सीखा है,
हर लम्हा तुम्हारे साथ जीना सीखा है।
ना शिकवा, ना कोई गिला रहा,
तुम मिले तो हर दर्द में भी सुकून मिला

तुम मुझे छोड़कर जाओगे तो मर जाऊँगा,यूँ करो, जाने से पहले मुझे पागल कर दो।
28/10/2025

तुम मुझे छोड़कर जाओगे तो मर जाऊँगा,
यूँ करो, जाने से पहले मुझे पागल कर दो।

आस्था का पर्वघाट पर खड़े होकर, किया है तेरा इंतजार।हाथों में सूप और मन में श्रद्धा का भार।हे छठी मैया, हे सूर्य देव, अब ...
27/10/2025

आस्था का पर्व
घाट पर खड़े होकर, किया है तेरा इंतजार।
हाथों में सूप और मन में श्रद्धा का भार।
हे छठी मैया, हे सूर्य देव, अब हो जाइए साकार,
आपके अर्घ्य से मिले जीवन को नया आधार।
जय छठी मैया!

खुशहाली और वरदानखुशियों का त्योहार आया है, सूर्य देव से सब जगमगाया है।खेत खलिहान धन और धान, यूँ ही बनी रहे आपकी शान।छठ द...
27/10/2025

खुशहाली और वरदान
खुशियों का त्योहार आया है, सूर्य देव से सब जगमगाया है।
खेत खलिहान धन और धान, यूँ ही बनी रहे आपकी शान।
छठ देता है संतान के दीर्घायु का वरदान,
आपके जीवन में भी हो उमंग और प्यार।
जय छठी माता!

खुशियों का त्योहार आया है, सूर्य देव से सब जगमगाया है।खेत खलिहान, धन और धान, यूँ ही बनी रहे हमारी शान।ठेकुआ, लड्डू चढ़ाओ...
26/10/2025

खुशियों का त्योहार आया है, सूर्य देव से सब जगमगाया है।
खेत खलिहान, धन और धान, यूँ ही बनी रहे हमारी शान।
ठेकुआ, लड्डू चढ़ाओ और मैया के गुण गाओ,
मिलकर प्रेम से सब ये पावन पर्व मनाओ।
जय छठी मैया!

सांझ का अर्घ्य करे जीवन में शुभ शुरुआत,सुबह के अर्घ्य के साथ पूरी हो आपकी हर मुराद।हर कष्ट से मिले मुक्ति, हर बाधा हो दू...
26/10/2025

सांझ का अर्घ्य करे जीवन में शुभ शुरुआत,
सुबह के अर्घ्य के साथ पूरी हो आपकी हर मुराद।
हर कष्ट से मिले मुक्ति, हर बाधा हो दूर,
छठी मैया की कृपा से जीवन हो नूर ही नूर।।

25/10/2025
Today is best photo    #नीलकमल
03/04/2025

Today is best photo
#नीलकमल

Today is best photo     #नीलकमल
03/04/2025

Today is best photo
#नीलकमल

Address

Bhagalpur

Telephone

+918294022897

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Yash Raj fans posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Yash Raj fans:

Share