Shiv Goraksh Aadesh Studio

Shiv Goraksh Aadesh Studio ज्ञान वाणी आध्यात्मिक भजन वाणी का स्टूडियो

08/01/2025

आदेश आदेश जी

30/10/2024
 #सत्य_कंहू_तो पार्वती पूछ रही हैं शिव सेशांत कैसे हो जाऊँ?आनंद को कैसे उपलब्ध हो जाऊँ?अमृत कैसे मिलेगा?शिव उत्तर देते ह...
14/09/2024

#सत्य_कंहू_तो

पार्वती पूछ रही हैं शिव से

शांत कैसे हो जाऊँ?
आनंद को कैसे उपलब्ध हो जाऊँ?
अमृत कैसे मिलेगा?

शिव उत्तर देते हैं कि

बाहर जाती श्वास.. .
अंदर जाती श्वास....
दोनो के बीच ठहर जा

अमृत को उपलब्ध हो जाएगी।

पार्वती कहती हैं कि
समझ मे नहीं आया कुछ और कहें....

शिव कहते हैं कि

जन्म और मृत्यु
यह रहा जन्म .
और यह रही मृत्यु
दोनो के बीच ठहर जा

पार्वती कहती हैं कुछ
समझ नहीं आया कुछ और कहें

फिर शिव कहते हैं

दो विरोधों के बीच ठहर जा
आसक्ति . और विरक्ति

ठहर जा दो विपरीत के बीच

जो दो विपरीत के बीच ठहर जाता है वह

स्वर्ण सेतु को उपलब्ध हो जाता है।

आप अपने सूत्र स्वयं खोज सकते हो

एक ही नियम है

दो विपरीत के बीच ठहर जाओ

तटस्थ हो जाओ

सम्मान . और अपमान के बीच ठहर जाओ

मुक्ति को प्राप्त हो जाओगे

दुख और..

सुख के बीच मे रुक जाओ

प्रभु मे प्रवेश होगा

मित्र और शत्रु के बीच में ठहर जाओ

सच्चिदानंद मे गति होगी

कहीं से भी दो विपरीत खोज लेना

और दोनो के बीच तटस्थ हो जाना

न इस तरफ ना उस तरप
समस्त तंत्र का सार यही है

जो दो के बीच ठहर जाता है

जो दोनो के बाहर है

उसको उपलब्ध हो जाता है।

द्वैत मे जो तटस्थ हो जाता है

वह अद्वैत को उपलब्ध हो जाता है

द्वैत ठहरी हुई चेतना

अद्वैत को उपलब्ध हो जाती है

और द्वैत मे भटकी हुई चेतना

अद्वैत मे च्युत हो जाती है।

शिव ओर शाव
सत्य और झूठ सत्य और धर्म
मुक्ति और मृत्यु
शिव गोरख नाथाये नमः
योगी बाबा शंभू नाथ जी की
आदेश आदेश जी
सेवक योगी गोपालनाथ

03/09/2024
17/08/2024

Address

Shree Nath Yoga Aashram
Bhanpura
458775

Telephone

+919165076952

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shiv Goraksh Aadesh Studio posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share