खण्डेलवाल विचार

खण्डेलवाल विचार खण्डेलवाल वैश्य समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना
(1)

खण्डेलवाल वैश्य समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना, सामाजिक गतिविधियों से जुड़ी सूचनाओं का प्रसारण, भामाशाहों का उत्साहवर्धन। समाज के सभी लोगों के सहयोग से सामाजिक समरसता और एकता को बनाए रखने के साथ ही खण्डेलवाल वैश्य बंधुओं की विभिन्न क्षेत्रों में सफल प्रेरणादायक कहानियों (स्पेशल स्टोरी) का प्रसारण।
सोनू खण्डेलवाल (सम्पादक) खण्डेलवाल विचार
(सफल एवं प्रेरणादायक कहानियों का सामाजिक डिजिटल मंच)
भरतपुर (राजस्थान) 9414293372

 #आयुष_का_जयपुर_में_सम्मान #भरतपुर। जयपुर में श्री खण्डेलवाल वैश्य एज्युकेशनल ट्रस्ट की ओर से रविवार को आयोजित राज्य स्त...
16/06/2025

#आयुष_का_जयपुर_में_सम्मान

#भरतपुर। जयपुर में श्री खण्डेलवाल वैश्य एज्युकेशनल ट्रस्ट की ओर से रविवार को आयोजित राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में भरतपुर निवासी #आयुष_खण्डेलवाल का सम्मान किया गया। उन्हें यह सम्मान राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कला वर्ग में 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर मिला। आयुष ने अपने वर्ग में खण्डेलवाल समाज में प्रदेश स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया है। पूर्व डीआईजी राजकुमार गुप्ता, वरिष्ठ न्यूरो फिजिशियन सुरेश गुप्ता व प्रमुख समाजसेवी आत्माराम गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में जयपुर के वैशाली नगर स्थित केवीजीआईटी स्थित आरबी डंगायच ऑडिटोरियम में हुए राज्य स्तरीय प्रतिभा समारोह में सम्मान स्वरूप आयुष को 11 हजार रुपए का चेक, शील्ड व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। आयुष खण्डेलवाल भरतपुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार राजेश खण्डेलवाल और समाजसेवी शिक्षिका सोनू खण्डेलवाल का छोटा पुत्र है। इससे पहले जयपुर में ही आयुष को अखिल भारतीय खण्डेलवाल विचार मंच की ओर से एक हजार रुपए, शील्ड, प्रमाण पत्र के साथ विभिन्न उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया था।

 #आयुष_का_सम्मानभरतपुर। अखिल भारतीय खण्डेलवाल विचार मंच (केवीएम) की ओर से भरतपुर निवासी आयुष खण्डेलवाल का सम्मान किया गय...
15/06/2025

#आयुष_का_सम्मान
भरतपुर। अखिल भारतीय खण्डेलवाल विचार मंच (केवीएम) की ओर से भरतपुर निवासी आयुष खण्डेलवाल का सम्मान किया गया। मंच की ओर से आयुष का सम्मान 12वीं कला वर्ग में 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर किया गया। मंच की ओर से आयुष को सम्मान स्वरूप साफा, दुपट्टा, शील्ड, प्रमाण-पत्र के साथ एक हजार रुपए नकद और एक किलो मिठाई, गिफ्ट हैम्पर, पानी की बोटल व एक शर्ट प्रदान की गई। यह सम्मान मंच के सदस्य एवं संत सुंदरदास ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रहलाद खण्डेलवाल, सचिव सुरेश मेठी, खण्डेलवाल समाज के शहर अध्यक्ष रमेश चंद खण्डेलवाल रारह वाले, महामंत्री मुरारी लाल खण्डेलवाल, अंतरराष्ट्रीय वैश्य महा सम्मेलन के जिलाध्यक्ष अनिल लोहिया, पूर्व जिलाध्यक्ष नैमचंद खण्डेलवाल, पूर्व शहर अध्यक्ष हरीशंकर मुसद्दी, वरिष्ठ पत्रकार राजेश खण्डेलवाल, महिला मण्डल की महामंत्री सोनू खण्डेलवाल मौजूद थीं।

 #भरतपुर निवासी  #आयुष_खण्डेलवाल पुत्र  #श्री_राजेश_खण्डेलवाल (वरिष्ठ पत्रकार) को 12 वीं कला में 96.60 % प्राप्त करने पर...
22/05/2025

#भरतपुर निवासी #आयुष_खण्डेलवाल पुत्र #श्री_राजेश_खण्डेलवाल (वरिष्ठ पत्रकार) को 12 वीं कला में 96.60 % प्राप्त करने पर #खण्डेलवाल_विचार की ओर से #हार्दिक_बधाई और शुभकामनाएं।

06/04/2025

#करें_अपनी_कुलदेवी_धौलागढ़_माता_के_दर्शन

खण्डेलवाल वैश्य समाज में कोडिया गौत्र के समाजबंधु इसे अपनी कुलदेवी के रूप में पूजते हैं। इन्हें धौलागढ़ माता के साथ ही कनकस माता के नाम से भी जाना-पहचाना जाता है।

#खण्डेलवाल_समाज #कुलदेवी #नवरात्र #धौलागढ़_माता ाता #खण्डेलवाल_विचार_भरतपुर

05/04/2025

#करें_अपनी_कुलदेवी_जीण_माता_के_दर्शन

खण्डेलवाल वैश्य समाज के नाटाणी, दुसाद, कायथवाल, पाटोदिया, कासलीवाल, टटार, खारवाल, भंडारिया, तमोलिया, लाभी, सांखूनिया और शाहरा गौत्र वाले समाजबंधु इसे जीण माता के रूप में पूजते हैं।

#खण्डेलवाल_समाज #कुलदेवी #नवरात्र #खण्डेलवाल_वैश्य_समाज #जीण_माता #खण्डेलवाल_विचार_भरतपुर

05/04/2025

#करें_अपनी_कुलदेवी_ओरल_माता_के_दर्शन

खण्डेलवाल वैश्य समाज के रावत गौत्र में ओरल माता को कुलदेवी के रूप में पूजा जाता है। अपनी मनोकामना पूरी होने के बाद श्रद्धालु माता के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचते हैं।

#खण्डेलवाल_समाज #कुलदेवी #नवरात्र #खण्डेलवाल_वैश्य_समाज ाता #खण्डेलवाल_विचार_भरतपुर

04/04/2025

#करें_अपनी_कुलदेवी_बमूरी_माता_के_दर्शन

खण्डेलवाल वैश्य समाज के निरायणवाल, घीया, जसोरिया, फरसोइया और ठाकुरिया गौत्र के समाजबंधु बमूरी माता को अपनी कुलदेवी मानते और पूजते हैं और अपनी मनोकामना पूरी होने के बाद माता के द्वार पर हाजिरी लगाने पहुंचते हैं।

#खण्डेलवाल_समाज #कुलदेवी #नवरात्र #खण्डेलवाल_वैश्य_समाज #बमूरी_माता #खण्डेलवाल_विचार_भरतपुर

03/04/2025

#करें_अपनी_कुलदेवी_दांत_(नंदभगोनी) #माता_के_दर्शन

खण्डेलवाल वैश्य समाज के किलकिलिया गौत्र वाले इसे अपनी कुलदेवी के रूप में पूजते हैं। इस माता को नंदभगोनी यानि दांत माता के रूप में जाना जाता है।

#दांत_माता #नंदभगोनी_माता #कुलदेवी #नवरात्र #खण्डेलवाल_विचार_भरतपुर #खण्डेलवाल_समाज

02/04/2025

#करें_अपनी_कुलदेवी_कपासन_माता_के_दर्शन

कपासन माता को खण्डेलवाल वैश्य समाज में खूंटेटा गौत्र के समाजबंधु अपनी कुलदेवी के रूप में पूजते हैं और अपनी मनोकामना पूरी होने के बाद माता के दर पर हाजिरी लगाते हैं।

#कपासन_माता #कुलदेवी #नवरात्र #खण्डेलवाल_विचार_भरतपुर #खण्डेलवाल_समाज #खण्डेलवाल_वैश्य_समाज

01/04/2025

#करें_अपनी_कुलदेवी_सरसा_माता_के_दर्शन

खण्डेलवाल वैश्य समाज के बड़ाया, बूसर, माली और बावरिया गौत्र के समाजबंधु अपनी कुलदेवी मानते हुए सरसा माता की पूजा करते हैं।

#सरसा_माता #कुलदेवी #नवरात्र #खण्डेलवाल_विचार_भरतपुर #खण्डेलवाल_समाज #खण्डेलवाल_वैश्य_समाज

31/03/2025

#करें_अपनी_कुलदेवी_मंडेर_माता_के_दर्शन

खण्डेलवाल वैश्य समाज में पाबूवाल गौत्र के समाजबंधु मंडेर माता को अपनी कुलदेवी मानते और पूजते हैं। अपनी मनोकामना पूरी होने के बाद माता के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचते हैं।

खण्डेलवाल समाज
खण्डेलवाल वैश्य समाज
मंडेर माता
कुलदेवी
खण्डेलवाल विचार भरतपुर
kvVideo
kvStory

Address

Bharatpur
321001

Telephone

+919414293372

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when खण्डेलवाल विचार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to खण्डेलवाल विचार:

Share