
16/06/2025
#आयुष_का_जयपुर_में_सम्मान
#भरतपुर। जयपुर में श्री खण्डेलवाल वैश्य एज्युकेशनल ट्रस्ट की ओर से रविवार को आयोजित राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में भरतपुर निवासी #आयुष_खण्डेलवाल का सम्मान किया गया। उन्हें यह सम्मान राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कला वर्ग में 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर मिला। आयुष ने अपने वर्ग में खण्डेलवाल समाज में प्रदेश स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया है। पूर्व डीआईजी राजकुमार गुप्ता, वरिष्ठ न्यूरो फिजिशियन सुरेश गुप्ता व प्रमुख समाजसेवी आत्माराम गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में जयपुर के वैशाली नगर स्थित केवीजीआईटी स्थित आरबी डंगायच ऑडिटोरियम में हुए राज्य स्तरीय प्रतिभा समारोह में सम्मान स्वरूप आयुष को 11 हजार रुपए का चेक, शील्ड व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। आयुष खण्डेलवाल भरतपुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार राजेश खण्डेलवाल और समाजसेवी शिक्षिका सोनू खण्डेलवाल का छोटा पुत्र है। इससे पहले जयपुर में ही आयुष को अखिल भारतीय खण्डेलवाल विचार मंच की ओर से एक हजार रुपए, शील्ड, प्रमाण पत्र के साथ विभिन्न उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया था।