24/03/2025
तुम्हें बस यकीन रखना है कि जो तुम्हारा नसीब है, वह तुम तक पहुँचकर ही रहेगा। तुम्हें उसके पीछे भागने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि वह खुद तुम्हारे पास आ जाएगा।
ये दुःख और परेशानियाँ सिर्फ इसलिए आती हैं ताकि तुम्हें अल्लाह के करीब ला सकें और उसकी पहचान करा सकें। उदासी तुम्हारा इम्तिहान होती है, यह देखने के लिए कि तुम कब तक सब्र और उम्मीद का दामन थामे रहते हो। फिर अल्लाह तुम्हें वह सब कुछ अता कर देता है, जिसकी तुमने रातों को उठकर दुआ की होती है, जिसके लिए तुमने रो-रोकर इल्तिज़ा की होती है। ❤️