
14/08/2025
शाम को टहलते वक्त मेरी नजर इस व्यक्ति पर पड़ी तो पहली नजर में लगा कोई अनहोनी तो नही हुई , थोड़ा पास जाकर देखा तो लगा सायद शराब पीकर पड़ा है , लेकिन फिर भाई उठ के बैठ गया बात करने पर पता चला के ये भाई दिन एक फैक्ट्री में 9 से काम करता है और रात में में गाड़ी चलाता है मजबूरी नही बताई , पर कहानी दिल को झकझोर गई , जिम्मेदारी बड़ी कुत्ती चीज होती है