08/08/2022
खाटू श्याम जी मंदिर जन-जन की आस्था का केंद्र है,ऐसे में कल से ही वहां भारी भीड़ थी बावजूद उसके मंदिर प्रबंधन समिति के जिम्मेदार और वहां सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदार पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों तथा वहां मंदिर समिति की और से लगाई गई निजी सुरक्षा एजेंसी के जिम्मेदारो की बड़ी चूक के कारण आज सुबह वहां हादसा हुआ जिसमे दर्शन के लिए आए कुछ भक्त काल कवलित हो गए ! वहां वीआईपी दर्शन के नाम पर बड़ी लूट की जाती है और पैसे से दर्शन करवाने की व्यवस्था के कारण भी आम जन को वहां दर्शन करने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है,चुंकि पूर्व में जोधपुर स्थित मेहरानगढ़ फोर्ट में स्थित मंदिर में हुए बड़े हादसे के बाद सरकार को सबक लेने की जरूरत थी मगर मेहरानगढ़ हादसे के बाद ऐसे बड़े मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के स्थान पर मेहरानगढ़ हादसे की रिपोर्ट दबा दी गई और कई लोगो को बचाया गया ! मेरी सरकार से मांग है की इस हादसे में दिवगंत हुए लोगो के आश्रितों को 25 -25 लाख रूपये की आर्थिक सहायता व सरकारी नौकरी दी जाएं साथ ही सीकर कलक्टर व एसपी को निलंबित किया जाए साथ ही जिले में इंटेलिजेंस का दायित्व देखने वाले जिम्मेदारों को भी तत्काल वहां से हटाया जाएं एवम मंदिर प्रबंधन समिति के विरुद्ध गैर इरादतन आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएं व प्रकरण की तत्काल न्यायिक जांच भी करवाई जाए और ऐसी घटनाओं की पुनरावृति भविष्य में नही हो उसकी सुनिश्चिता करते हुए मंदिर की तमाम व्यवस्थाओं का दायित्व सरकार के देवस्थान विभाग के अधीन ले लेना चाहिए ! मैंने घटना संज्ञान में आने के बाद तत्काल मौके पर सीकर से पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री महेंद्र डोरवाल व अन्य सदस्यो को भेजा ! मेरी संवेदनाएं उक्त हादसे में दिवगंत हुए लोगो के परिजनों के साथ है !