Rajasthan Ran

Rajasthan Ran सही,सटीक,निष्पक्ष खबरे

04/08/2025

अलवर:भिवाडी पुलिस की दबंगई,वर्दी का दुरुपयोग-अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करने पहुंची थी-लेकिन करतूत कैमरे में हो गई कैद ।

03/08/2025

धौलपुर: ट्रक को पार्वती नदी क्रॉस करने की मूर्खता की गई थी- रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए आज मिनी ट्रक को नदी से निकाला गया- ड्राइवर की बॉडी बरामद- अन्य का नहीं लगा सुराग ।

03/08/2025

राजस्थान में *SIR (Special Intensive Revision) विशेष गहन पुनरीक्षण* प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है, जिसमें सभी मतदाताओं को अपना परिगणना फॉर्म भरकर BLO को जमा करवाना होगा फॉर्म जमा नहीं करवाने पर आपका नाम मतदाता सूची में नहीं आएगा

*उद्देश्य*
1. मृत व्यक्तियों के नाम हटाना
2. स्थायी रूप से निवास बदलने वालों का नाम हटाना
3. किसी मतदाता का दो स्थानों पर पंजीकरण हो उसे निरस्त करना
4. फर्जी मतदाताओं का नाम हटाना
5. शुद्ध, स्वच्छ व पारदर्शी मतदाता सूचियों का निर्माण करना

पुनः पंजीकरण प्रक्रिया

*अपना फॉर्म भरने से पूर्व आप अपने 2 नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज फ़ोटो जरूर खिंचवा लें, जिसका बैकग्राउंड सफेद होना चाहिए*

आप सभी को BLO द्वारा परिगणना फॉर्म उपलब्ध करवाया जाएगा, जिसे निश्चित समय में भरकर BLO को जमा करवाना होगा

*फॉर्म के साथ आपको 11 दस्तावेजों की सूची में से कोई भी दस्तावेज अनिवार्य रूप से संलग्न करना होगा*

*दस्तावेजों की सूची*

1. केंद्र सरकार/ राज्य सरकार / PSU के नियमित कर्मचारियों को जारी पहचान पत्र या पेंशन कार्ड
2. भारत में 01/07/1987 से पूर्व सरकार/बैंक/LIC/डाकघर/PSU या स्थानीय प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र/ दस्तावेज/ पहचान पत्र
3. जन्म प्रमाण पत्र
4. पासपोर्ट
5. मूल निवास प्रमाण पत्र
6. 10 वीं बोर्ड की अंक तालिका मय प्रमाण पत्र
7. वन अधिकार प्रमाण पत्र
8. अन्य पिछड़ा वर्ग/ अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति या अन्य जाति प्रमाण पत्र
9. राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (जहां लागू हो)
10. राज्य/ स्थानीय अधिकारियों द्वारा तैयार किया गया परिवार रजिस्टर
11. सरकार द्वारा जारी कोई भूमि/ गृह आवंटन प्रमाण पत्र

*आप इन 11 दस्तावेजों में से अपने कम से कम कोई भी 2 दस्तावेज तैयार रखें, ताकि परिगणना फॉर्म भरने में आपको कोई परेशानी नहीं हो*

मतदाताओं के पंजीकरण की 3 श्रेणियां बनाई गई है, आप उनके अनुसार भी अपने दस्तावेज तैयार कर सकते हैं
1. यदि आपका जन्म 01/07/1987 से पूर्व हुआ है, तो आपको स्वयं का कोई भी एक दस्तावेज जमा करवाना होगा, साथ में कोई अतिरिक्त दस्तावेज है तो भी काम आएगा, लेकिन कोई एक दस्तावेज होना अनिवार्य है

2. यदि आपका जन्म 01/07/1987 से 02/12/2004 के मध्य हुआ है तो आपको एक दस्तावेज स्वयं का तथा एक दस्तावेज माता-पिता का होना अनिवार्य है यानी कम से कम 2 दस्तावेज होने चाहिए

3. यदि आपका जन्म 02/12/2004 के बाद हुआ है तो आपके पास 3 दस्तावेज होने चाहिए। एक स्वयं का, एक माता का व एक पिता का कम से कम तीन दस्तावेज

*SIR प्रक्रिया शुरू होने वाली है, आप अपने परिवार व आसपास के लोगों तक इसकी सूचना पहुंचाएं उन्हें भी दस्तावेज तैयार करने के लिए प्रेरित करें, जिससे पारदर्शी मतदाता सूचियों का निर्माण हो सके*

*आपका वोट आपका अधिकार है जागरूक मतदाता बनें व परिगणना फॉर्म भरकर अपने BLO को जमा करवाएं*

निर्वाचन आयोग, राजस्थान

03/08/2025

भरतपुर- इलाज के लिए आ रहे हैं तो हो जाइए सावधान- यहां अनेक बीमारियां आप पर आक्रमण कर सकती हैं- क्योंकि अस्पताल अधीक्षक व ठेकेदार को आपकी परवाह नहीं है ।संभाग के सबसे बड़े अस्पताल आरबीएम में बायो वेस्ट गंदगी का अंबार- बीमारियां फैलने का डर- क्या ठेकेदार को नहीं किया जाना चाहिए ब्लैक लिस्ट-क्या पीएमओ के खिलाफ नही हो जांच ।
जैव कचरा (Bio waste) को हिंदी में जैव-चिकित्सा अपशिष्ट या जैव-खतरनाक अपशिष्ट कहा जाता है। यह अपशिष्ट अस्पतालों, क्लीनिकों, अनुसंधान प्रयोगशालाओं और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं से उत्पन्न होता है, जिसमें संक्रामक या संभावित संक्रामक सामग्री होती है. इसमें मानव और पशु ऊतक, रक्त, शरीर के तरल पदार्थ, सुई, सीरिंज, और अन्य दूषित सामग्री शामिल हो सकती है.
जैव-चिकित्सा अपशिष्ट के प्रकार:
संक्रामक अपशिष्ट:
इसमें रोगजनक सूक्ष्मजीवों (जैसे बैक्टीरिया, वायरस) से दूषित सामग्री शामिल होती है, जो संक्रमण फैला सकती है.
शरीर के अंग और ऊतक:
इसमें मानव या पशु शरीर के अंग, ऊतक और शरीर के तरल पदार्थ शामिल हैं.
नुकीली वस्तुएं:
इसमें सुई, सीरिंज, स्केलपेल, और टूटे हुए कांच जैसी नुकीली वस्तुएं शामिल हैं.
फार्मास्यूटिकल अपशिष्ट:
इसमें अप्रयुक्त दवाएं, टीके और अन्य दवाएं शामिल हैं.
रासायनिक अपशिष्ट:
इसमें कीटनाशक, सॉल्वैंट्स और अन्य रसायन शामिल हैं जो जैव-चिकित्सा प्रक्रियाओं में उपयोग किए जाते हैं.
रेडियोधर्मी अपशिष्ट:
इसमें रेडियोधर्मी आइसोटोप के साथ दूषित सामग्री शामिल है.
जैव-चिकित्सा अपशिष्ट का प्रबंधन:
जैव-चिकित्सा अपशिष्ट का उचित प्रबंधन महत्वपूर्ण है ताकि यह सार्वजनिक स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए खतरा न बने. इसके लिए, अपशिष्ट को स्रोत पर अलग करना, सुरक्षित रूप से संग्रहीत करना, उपचार करना और फिर सुरक्षित रूप से निपटान करना आवश्यक है.
जैव-चिकित्सा अपशिष्ट के उपचार के तरीकों में शामिल हैं:
भस्मीकरण:
उच्च तापमान पर कचरे को जलाना.
ऑटोक्लेविंग:
भाप और दबाव का उपयोग करके कीटाणुरहित करना.
रासायनिक कीटाणुशोधन:
रसायनों का उपयोग करके कीटाणुरहित करना.
डीप लैंडफिलिंग:
कचरे को एक विशेष रूप से निर्मित गड्ढे में दफनाना.

03/08/2025

हरियाणा में एक बार फिर जाट आरक्षण आंदोलन की आहट- जाट आरक्षण संघर्ष समिति द्वारा 10 अगस्त को रोहतक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग बुलाई- 24 अगस्त को हरियाणा के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में भाईचारा सम्मेलन करते हुए समाज के लोगों को राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठाकर एकजुट करेंगे।

03/08/2025

शिमला में भूस्खलन की तस्वीर कैमरे में हुई कैद । शिमला में नेशनल हाइवे पर भूस्खलन की चपेट में आकर गहरी खाई में गिरी जेसीबी । हिमाचल प्रदेश में मॉनसूनी बरसात ने कोहराम मचा रखा है और जगह-जगह से भूस्खलन की भयानक तस्वीरें सामने आ रही हैं। ऐसी ही एक घटना आज शिमला जिला के कुमारसेन में शिमला-रामपुर नेशनल हाइवे पर सामने आई।
कुमारसैन थाना अंतर्गत दोपहर के समय भराड़ा में शनांद में नोग कैंची के पास दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां पर करीब एक बजे से राजमार्ग पांच पहाड़ी से चट्टाने आने के कारण बाधित हुआ था। इसे जेसीबी मशीन द्वारा खोलने का कार्य किया जा रहा था। बाधित सड़क को खोलते समय अचानक दोबारा पहाड़ी से बड़ी चट्टान आई और जेसीबी से टकरा गई और खाई में कई सौ मीटर नीचे चली गई। इस हादसे के बाद हाइवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
जेसीबी से सड़क को खोलने का कार्य किया जा रहा था और पहाड़ी से चट्टान गिर कर जेसीबी मशीन से टकराई और मशीन चालक समेत खाई में गिर गई। काफी मशक्कत के बाद चालक को खाई से निकाला गया और कुमारसैन अस्पताल भेजा गया। लेकिन चालक ने दम तोड़ दिया। इस दर्दनाक मंजर को सैंकड़ो लोगों ने अपने सामने होते हुए देखा।

02/08/2025

सपने दिखाने की हद हो गई-टूटी सड़क,जलभराव,टूटा पुल, गड्ढो की सड़कें,चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था उफान पर-सरकार के सीएम,मंत्री,विधायक, पदाधिकारी हवा हवाई बात करने में मस्त है-जनता त्रस्त है-एक पेड़ मा के नाम तो एक सड़क जनता के नाम भी हो

02/08/2025

नरेश गुर्जर, एक शख्शियत जिसने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ झुग्गी झोपड़ी के बच्चों को पढाना शुरू किया । हिंडौन क्षेत्र के गांव रीझवास का निवासी है नरेश गुर्जर इंजीनियर की नौकरी छोड़ी, झुग्गियों में बच्चों को पढ़ा रहे, चार साल में 800 से अधिक बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी । गांव रीझवास के नरेश गुर्जर शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रहे हैं। अपनी इंजीनियर की नौकरी छोड़ वर्तमान में जयपुर की झुग्गियों में बच्चों को पढ़ा रहे हैं। एक दिन वे कंस्ट्रक्शन साइट पर थे। तभी उन्होंने एक बच्चा बारिश में भीगते हुए भीख मांगते देखा। उसके हाथ में किताब नहीं, कटोरी थी। उस पल नरेश के भीतर कुछ टूट गया। उन्होंने तय कर लिया कि अब बच्चों को पढ़ाएंगे। भविष्य में जयपुर के अलावा अपने जिले में भी यह काम करने की उनकी तमन्ना है । नरेश गुर्जर ने बताया कि वह चार साल से प्रताप नगर क्षेत्र की शुग्णी झोपड़ियों में रह रहे बच्चों को निशुल्क पढ़ाने का काम कर रहे हैं। अब तक 800 से अधिक बच्चों को निशुल्क शिक्षा दे चुके हैं। उनकी टीम में उनके अलावा से अधिक साथी भी सहयोग करते हैं। उन्होंने बताया कि नरेश ने बेंगलुरु में एक लिमिटेड की स्थापना की थी। वे इसके फाउंडर और एमडी रहे। कई बड़े निर्माण प्रोजेक्ट्स का नेतृत्व किया। लेकिन उस मासूम को देखकर उन्हो

02/08/2025

भरतपुर:टूटी सड़क पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के खिलाफ लोगो ने प्रदर्शन नारेबाजी की-लोगो मे भाजपा सरकार के खिलाफ भारी गुस्सा-आखिर कब तक टूटी सड़को पर लोग जान गवाते रहेंगे- एक मंत्री के खिलाफ खबर निकलने पर एक अखबार के चार लोगों को नोटिस आ गया- सरकार के नुमाइंदे हवा हवाई के बजाय धरातल पर कम करें ।

किसी एंगल से यह सड़क प्रतीत होती है ? यही ट्रेक्टर ट्रॉली पलटी-नीचे दबने से बाइक सवार माँ बेटे की मौत-एक साल पहले ही बेटे...
02/08/2025

किसी एंगल से यह सड़क प्रतीत होती है ? यही ट्रेक्टर ट्रॉली पलटी-नीचे दबने से बाइक सवार माँ बेटे की मौत-एक साल पहले ही बेटे की हुई थी शादी ।

02/08/2025

भरतपुर: गड्डो वाली सड़क पर ट्रैक्टर ट्राली पलटी जिसके नीचे बाइक सवार दब गए-टोंटपुर तुहिया सड़क पर ट्रैक्टर ट्राली खाद लेकर जा रहा था तभी गड्ढो में फंसकर असंतुलित होकर पलट गया- 2 वर्ष के कार्यकाल में जब सीएम के गृह शहर में सड़कों की हालत यह है तो फिर अन्य जगह का क्या होगा ।

02/08/2025

टोंटपुर के पास खाद से भरी ट्रॉली पलटी-बाइक सवार 3 लोग चपेट में आये

Address

Bharatpur
321001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rajasthan Ran posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share