Aap Ki Khabar

Aap Ki Khabar Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Aap Ki Khabar, Media/News Company, Bharatpur.

निष्पक्ष व निर्भीक खबरो के लिए AAPKI KHABAR चैनल से जुड़े जो.... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक, धार्मिक , राजनीतिक एवम समस्या प्रधान खबरों के लिए
हमारे चैनल से जुड़े रहे सुझाव भी भेजे
// धन्यवाद //

23/02/2025

जिला अलवर के रामगढ़ तहसील के गांव गोहा में दलित परिवार पर एक समुदाय विशेष के लोगों ने हमला कर घायल कर दिया है दलित परिवार अपने खातेदारी के खेत पर सरसों की फसल काटने गया हुआ था दलित परिवार को पूर्व में खेत पर लगाए गए कटीले तार व खंबो को समाज कंटकों ने गिरा दिया था जिसकी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कर दी गई थी लेकिन पुलिस की लापरवाही से समाज काटने को पाबंद न करने के कारण समाज कंटकों ने रविवार को मौका पाकर कर हमला कर दिया दिया जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं गंभीर को जयपुर रैफर कर दिया गया है घटना की रिपोर्ट दूसरी भी दर्ज कर दी गई है समाचार लिखने जाने तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो सकी है

23/02/2025

समय पर पुलिस कार्रवाही होती, तो खून खराबा टलता दलित हिन्दू परिवार पर समुदाय विशेष के लोगो ने जानलेवा हमले में आधा दर्जन घायल
पुलिस की लापरवाही के चलते एक समुदाय विशेष के लोगो ने रविवार को जमीन के विवाद को लेकर दलित समाज के परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में आधा दर्जन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए है। जिनका उपचार अलवर किया जा रहा है।गम्भीर घायलो को जयपुर रैफर कर दिया गया है।

08/01/2025
एलआईसी की एजेंसी लेने के लिए संपर्क करें
25/12/2024

एलआईसी की एजेंसी लेने के लिए संपर्क करें

12/11/2024
पहाडी से रोडवेज बसो का अभाव ,आमजन परेशानपहाड़ी,डीग। पहाड़ी उपखण्ड क्षेत्र का आमजन सत्ता परिवर्तन के बाद भी सरकारी रोडवेज ...
24/08/2024

पहाडी से रोडवेज बसो का अभाव ,आमजन परेशान
पहाड़ी,डीग। पहाड़ी उपखण्ड क्षेत्र का आमजन सत्ता परिवर्तन के बाद भी सरकारी रोडवेज मे सफर करने के लिए इधर उधर भटक रहा है। निजी डग्गेमार वाहनो मे यात्रा करना जोखिम भरासफर जोखिम भरा एंव मजबूरी बन कर रह गया है।आमजन नेता, प्रशासन बदलने के बाद सुविधाओं से बंचित है।सत्ता परिवर्तन के बाद भी आमजन को लाभ नही मिला है।
कहने को पहाड़ी उपखण्ड है? लेकिन यहॉ स्थाई बस स्टेण्ड तक नही है। यहॉ रोडवेज बसो को अभाव बना रहता है। यात्री डग्गे मार वाहनो मे सफर करने मजबूर है।महिला यात्रिओं का भारी परेशानी उठानी पडती है।हर किसी के मुॅह से यहॉ कोई नेता नही जैसा शब्द निकलता है।यहॉ सत्ता बदलने से कोई फर्क नही पडता है।क्षेत्र का आमजन अपने आप को असहाय महसूस कर रहा है।आमजन की समस्याओ पर नेता एंव प्रशासन का भी ध्यान नही हेै
कठिन है सफर
पूर्व मे लम्बे समय से पहाडी अलवर चलने वाली बसो में परिवर्तन करने व बसो को बंद करने से आमज को परेशानी का सामना करना पड रहा है। कामा जाने के लिए रोडवेज निगम की लापरवाही से पर्याप्त बसो का संचालन नही हो रहा है।प्रात: एक बस के चले जाने के बाद कोई रोडवेज बस नही होने से कामां भरतपुर जाने के लिए यात्रिओ में यात्रा करने के लिए मारी मारी रहती है। इस तरह से पहाडी से अलवर सुबह ७ बजे के करीब जाने वाली रोडवेज बस को जुरेहरा तक कर देने से यात्रिओं को भारी परेशानी का समाना करना पड रहा है। दोपहर मे जाने वाली बस बंद कर दी गई।अलवर जाने वाली बस जुरेहरा से भर कर आती है। पहाडी की सवारियो को परेशानी उठाकर सफर करना पड रहा है।जयपुर जाने वाली बस भी मात्र एक बस का संचालन है।जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पडता है।
अधिक भाडे की मार
कामां,नगर जाने वाले मार्ग पर डग्गे मार,निजी बस संचालक मनमजी्र का किराया बसूल रहे है जिससे आमजनपर आर्थिक भार पड रहा है। कामां सफर करना जैस दिल्ली के लिए सफर करना है।
बर्जन-
अलवर रोडवेज डिपो के मुख्य प्रबंधक पवन कटारा का कहना है निगम की नई रोडवेज बसे आ रही है।पहाडी़ से सुबह व दोपहर को चलने वाली बसो का शीध्र संचालन शुरू कर दिया जावेगा।
अस्थाई बस स्टेण्ड पर अलवर बस मे चढने के लिए मारामरी,बस का इंतजार

रक्षाबंधन के अवसर पर आप भी अपना बच्चों की LIC ले
19/08/2024

रक्षाबंधन के अवसर पर आप भी अपना बच्चों की LIC ले

18/08/2024

युवक का शव का हुआ पोस्टमार्टम, रिर्पोट में नामजद लोगो पर हत्या करने की अंशका
पहाड़ी। गोपालगढ़ थाना क्षेत्र के उदेलावास इलाके के कुए मे मिले युवक के शव का पोस्टमार्टम रविवार को पहाडी़ चिकित्सालय के मुर्दाघर में मेडिकल बोर्ड से कराने के बाद शव परिजनो को सौेप दिया है। मृतक के भाई ने दर्ज रिर्पोट मेंं गांव के कुछ मे लोगो को नामजद करते हुए हत्या करने कीअशंका जाहिर की है।
पुलिस के अनुसार मृत्क के भाई धर्मवीर पुत्र छोटल्ली निवासी चिनावडा ने दर्ज रिर्पोट मे बताया हेै की मेरा भाई सुनील जो रियल स्टोन क्रशर पर पोकलेन मशीन चलाता था जो 15 अगस्त 2024 को घर पर ही था। जो दिन में घर से करीब 3 बजे डयूटी करने चला गया इसके बाद वह घर नही लौटा । 17 अगस्त को गॉव की बडी मस्जिद से ऐलान हुआ कि किसी का लडका जाटवो के कुऑ मे गिरा पडा है। सुनने के बाद गांव के काफी लोग कुऐ पर पहॅुच गये । वहॉ जाकर देखा तो वह मेरा भाई सुनील था। जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने शव को कुऐ से निकलवाया और पहाडी सरकारी अस्पताल मे ले गयी शव को देख कर ऐसा लगा कि किसी ने हत्या कर शव को कुऐ मे डाला है। रिर्पोट में गांव के मुकीम , फैसल , सूका , अफजल पुत्र कमाल , रसीदन पत्नि कमाल व इरफान , अहमद , सददाम पुत्र नसरू पर हत्या करने की आशंका जाहिर की है। मेडिकल बोर्ड में पहाड़ी चिकित्सालय के डॉक्टर दिगम्बर सिह गूर्जर, राफ के दिगम्बर सिह चोधरी,गोपालगढ के सूरज सिह मौजूद थे। डॉक्टरो से बातचीत मे सामने आया की मृतक की बॉडी को करीब दो दिन पूर्व पटका गया। पेट में अन्दर गैस निकली हेै पानी नही था।एफएसएल की जॉच के बाद स्पष्ट हो सकेगा ।क्योकि मृतक की बॉडी डी कम्पोज हो गई थी।
पुलिस ने अपराध धारा 189(2),103(1),238(ड)बी.एन.एस व 3(2)(1) एससी /एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टर्माटम के बाद शव परिजनो को सौप दिया है। जिसकी जॉच पहाडी के वृताधिकारी गिर्राज मीणा कर रहे है।
गौरतलव है परिजनो का कहना है की वर्षो पूर्व मृतक भाई के प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर कुछ लोगो से पुरानी रजिंश चली आ रही थी।
फोटो केपसन- पोस्टमार्टम के समय पहाडी चिकित्सालय मे जमा भीड

18/08/2024

चिनावडा के जंगल में युवक का शव मिलने से सनसनी फेली
पहाड़ी। गोपालगढ़ थाना क्षेत्र के उदेलावास,चिनावडा इलाके मे कुऐ मे एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। परिजनो की सूचना पर पुलिस ने पहुचकर शव को कब्जे मे लेकर पहाडी चिकित्सालय की मोरचर्री मे रखवा दिया है। परिजनो ने हत्या की आंशका जाहिर की है।
परिजनो से मिली जानकारी के अनुसार चिनावडा निवासी सुनील कुमार २२ पुत्र छोटल्ली जाटव जो क्रशर पर कार्यकर्ता था। जो तीन दिन पूर्व घर आया था।उसके बाद वह लोैटकर घर नही पहुचा। परिजन सुनील को ढूढते रहे। शनिवार शाम को दादा जसराम वाले कुआ में उसका शव मिला हेै जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को निकाल कर कब्जे मे ले लिया। जिसके शरीर मे जगह जगह चोट के निशानत बताऐ गए है पुलिस ने शव को पहाडी चिकित्सालय की मोरर्चरी मे रखवा दिया है। गोपालगढ थाना प्रभारी विजय सिह मीणाने बताया हैकी उदेलाका वास के जंगल मे स्थित एक कुआ मे एकयुवक का शव मिला हेै जिसके शव को मोरचर्री मे रखवा दिया गया है।

फोटो केपसन- शव निकालते हुए मृतक जमा भीड़

Address

Bharatpur

Telephone

+919782693706

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aap Ki Khabar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aap Ki Khabar:

Share