Bharatpur News

Bharatpur News भरतपुर की ताजा खबर के साथ अपडेट रहने क? भरतपुर की ताजा खबर के साथ अपडेट रहने के लिए हमारे पेज को लाइक करें |

06/07/2025

शिवम विद्या मंदिर, शास्त्री नगर कॉलोनी, भरतपुर इस स्कूल के संचालक "शिव सिंह" जी हैं इस स्कूल की आज एक खास बात सामने आई ह...
10/02/2025

शिवम विद्या मंदिर, शास्त्री नगर कॉलोनी, भरतपुर इस स्कूल के संचालक "शिव सिंह" जी हैं इस स्कूल की आज एक खास बात सामने आई है की यहाँ अध्यापक से बहुत से गन्दा व्यवहार किया जाता है और शिव सिंह द्वारा अध्यापक और अध्यापिका पर गाली-गलोच और हाथ उठाना उनके लिए बहुत ही आसान काम है | अध्यापक को काम करा कर वेतन भी नहीं दिया जाता है आज दिनांक 10 फरवरी को एक अध्यापिका अध्यापिका द्वारा सुचना मिली स्कूल संचालक शिव सिंह द्वारा गन्दा व्यवहार और हाथ उठाने जैसे प्रबंध किये गए और अध्यापिका को स्कूल से जाने को कहा और जब अध्यापिका की माँ द्वारा मोबाइल पर संपर्क किया गया तो उनकी माँ को भी गंदे शब्द बोलकर और धमकी देकर (हमारा कोई कुछ नही उखाड सकता जो हो सके कर लो) कॉल काट दिया गया | एक महिला के साथ ऐसा व्यवहार करना बहुत ही शर्मनाक है |

बॉलीवुड  एक्ट्रेस अमीषा पटेल द्वारा मिस्टर जयपुर उदित जघीना को भारत गौरव रत्न 2024 के खिताब से सम्मानित किया गया। मुंबई ...
23/08/2024

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल द्वारा मिस्टर जयपुर उदित जघीना को भारत गौरव रत्न 2024 के खिताब से सम्मानित किया गया।

मुंबई टेलीविजन इंडस्ट्री द्वारा जयपुर के स्टारडम रिसोर्ट में भारत गौरव रत्न 2024 अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया।
जिसमे प्रसिद्ध बालीवुड एवम गदर मूवी की एक्ट्रेस अमीषा पटेल अवॉर्ड 2024 की सेरेमनी के लिए जयपुर आई। जिसमे देश भर से काफी मॉडल्स ने भाग लिया और चुनिंदा मॉडल्स को ही भारत गौरव रत्न 2024 के खिताब से सम्मानित किया गया। जिसमें प्रसिद्ध बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने मिस्टर हैंडसम हंक ऑफ द ईयर का खिताब भरतपुर के गांव जघीना निवासी उदित सिंह जघीना के नाम किया।
"उल्लेखनीय है कि उदित जघीना को हाल ही में बालीवुड एंड टीवी ऐक्ट्रेस महक चहल द्वारा मिस्टर जयपुर ऑफ द ईयर के खिताब से सम्मानित किया गया था। और उदित उदित सिंह 2021 के मिस्टर स्टार ऑफ राजस्थान और 2022 के मिस्टर स्टार ऑफ इंडिया रह चुके है।
उदित सिंह जघीना2024 के फैशन कैलेंडर के मॉडल रह चुके हैं। साथ ही काफी डिजाइनर ब्रांड्स, और मॉल ब्रैंड्स एवम अमेजन, फ्लिपकार्ट, मीशो, गूगल जैसी ब्रांड्स के इंटरनेशनल मॉडल भी है। उदित सिंह जघीना भरतपुर के ऐसे पहले व्यक्ति हुए है जिनको बॉलिवुड की प्रसिद्ध कलाकार अमीषा पटेल द्वारा भारत गौरव रत्न "हैंडसम हंक" ऑफ द ईयर के खिताब से सम्मानित किया गया। उदित सिंह जघीना ने फैशन और ग्लैमर की दुनिया मे अपने गांव जघीना के साथ ही भरतपुर का नाम रोशन किया।

22/06/2024

बॉलीवुड एक्ट्रेस महक चहल ने मिस्टर जयपुर ऑफ द ईयर का खिताब उदित सिंह जघीना के नाम किया

https://www.tarunmitra.in/article/42521/indian-iconic-award-ceremony-2024-organizedबॉलीवुड  एक्ट्रेस महक चहल ने मिस्टर ज...
21/06/2024

https://www.tarunmitra.in/article/42521/indian-iconic-award-ceremony-2024-organized

बॉलीवुड एक्ट्रेस महक चहल ने मिस्टर जयपुर ऑफ द ईयर का खिताब उदित सिंह जघीना के नाम किया।

लखनऊ में स्टार क्रिएशन्स की तरफ से टाइम्स रनवे नाइट और इंडियन आइकॉनिक अवॉर्ड सेरेमनी 2024 का आयोजन किया गया।
जिसमे बालीवुड और टीवी एक्ट्रेस महक चहल इंडियन आइकॉनिक अवॉर्ड 2024 की सेरेमनी के लिए आई। इंडियन आइकॉनिक अवार्ड्स का आयोजन 16 जून को किया गया
जिसमे देश भर से काफी मॉडल्स ने भाग लिया और चुनिंदा मॉडल्स को ही अवार्ड दिया गया। जिसमें बॉलीवुड एंड टीवी एक्ट्रेस महक चहल ने मिस्टर जयपुर ऑफ द ईयर का खिताब भरतपुर के गांव जघीना निवासी उदित सिंह जघीना के नाम किया। उदित जघीना 2021 के मिस्टर स्टार ऑफ राजस्थान और 2022 के स्टार ऑफ इंडिया रह चुके है। साथ ही अमेजन, फ्लिपकार्ट, मीशो जैसी ब्रांड्स के मॉडल है। बॉलिवुड और टीवी एक्ट्रेस महक चहल द्वारा मिस्टर जयपुर ऑफ द ईयर खिताब अपने नाम करने के बाद उदित सिंह ने भरतपुर के साथ-साथ अपने गांव जघीना का भी नाम रोशन किया है। भरतपुर के गाँव जघीना से उदित जघीना पहले ऐसे मॉडल है। जिन्होंने ग्लैमर फैशन मॉडलिंग में अपने गांव जघीना का नाम नेशनल और इंटरनेशनल लेवल तक काफी ऊंचा किया है।उदित जघीना ग्लैमर और फैशन जगत के उभरते हुए चेहरे हैं

बॉलीवुड एक्ट्रेस महक चहल ने मिस्टर जयपुर ऑफ द ईयर का खिताब उदित सिंह जघीना के नाम किया

06/06/2024

*बुजुर्ग पिता की खोज के लिए कारुणिक निवेदन*

नाम - कजौड़ी चेयरमैन
गांव - ईटेरा (लक्ष्मणगढ़) अलवर
(राज.)
आप सभी प्रियजनों से निवेदन है ये व्यक्ति पिछले दो दिन (31-05-2024) से लापता हैं, इनकी दिमांगी हालत ठीक नहीं है
ये दुद्धी का नगला (नगला रामरतन) नगर से खखावली तक किसी बाइक से गए उसके बाद से लापता हैं
जिस भी भाई को कहीं दिखें तो कृपया इन नंबरों पर सूचित करें -
8290923858 , 7742259415

बच्ची ने किया गांव का सर ऊंचा ।माधुरी शर्मा पुत्री श्री लोकेश कुमार शर्मा निवास गांव मुढ़ेरा, नगरइस बच्ची ने आदर्श विद्य...
22/05/2024

बच्ची ने किया गांव का सर ऊंचा ।
माधुरी शर्मा पुत्री श्री लोकेश कुमार शर्मा निवास गांव मुढ़ेरा, नगर
इस बच्ची ने आदर्श विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नगर (भरतपुर) से शिक्षा प्राप्त की है। और अपनी मेहनत, लगन के साथ पढ़ाई की जिससे उसने 12 वीं विज्ञान वर्ग में 91.40% बनाकर अपने माता पिता के साथ गांव का भी नाम रोशन किया।
हमें गर्व होना चाहिए इन होनहार छात्राओं पर और उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद देना चाहिए।

भरतपुर न्यूज

Address

Bharatpur

Telephone

+919001661313

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bharatpur News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bharatpur News:

Share