12/07/2025
आखिर सरकारी शिक्षक स्कूल में क्या करते हैं ?
👉 बालगणना 📋
👉 स्कूल चलो अभियान
👉 D.B.T.
👉 मिड डे मील बनवाना
👉 निर्माण कार्य कराना
👉 एसएमसी की बैठक कराना
👉 पीटीएम कराना
👉 गल्ला उठवाना
👉 रसोइयों का चयन कराना
👉एसएमसी के खाते का प्रबंधन
👉मिड डे मील के खाते का प्रबंधन
👉दूध व फल का वितरण कराना
👉 बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी करना
👉 पोलियो कार्यक्रम में भाग लेना
👉 बीएलओ ड्यूटी करना
👉चुनाव ड्यूटी करना
👉जनगणना करना
👉 स्कूल की साप्ताहिक व बीआरसी मीटिंग में भाग लेना
👉 विद्यालय अभिलेख तैयार करना
👉विद्यालय की रंगाई-पुताई कराना
👉रैपिड सर्वे कराना
👉बच्चों को घर से बुलाना
👉टीएलएम व्यवस्था करना
👉 वृक्षारोपण कराना
👉ऑनलाइन फीडिंग करना
👉 विद्यालय की सफाई करना
👉जिला स्तरीय अफसरों के आदेशों का पालन करना
👉 बाबू का कार्य करना
👉 Online प्रशिक्षण
👉Off line प्रशिक्षण
👉 नवोदय ,NMMSE जैसी परीक्षाओं की तैयारी करवाना
👉 शिक्षण कार्य
👉 परीक्षाएं करवाना तथा चेक करके रिजल्ट बनाना👉 सांस्कृतिक कार्यक्रम👉शिक्षण कार्य करना संसाधनों के अभाव मे
आदि ऐसे तमाम कार्य है जो शिक्षको से कराये जाते है जो गैर शैक्षणिक है।
फिर भी इनके हिस्से में न पेंशन, न चिकित्सा सुविधा, न कैन्टीन, और न ही सम्मान आता है।
जब ये शिक्षक अपने अधिकारों के लिए आवाज़ उठाते हैं तो मीडिया में इन्हें निकम्मा और आलसी साबित करने की साजिशें होती हैं।