शंकर सेना छत्तीसगढ़

शंकर सेना छत्तीसगढ़ Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from शंकर सेना छत्तीसगढ़, Digital creator, Bhatapara.
(1)

🔱🕉️श्री राधारमण शिष्य संप्रदाय 🕉️🔱
🔱🕉️श्री करौली शंकर महादेव 🕉️🔱
🔱🕉️ धाम कानपुर 🕉️🔱
YT:-https://youtube.com/channel/UCCo01ZT2MEFo-5PJiOg9rcQ?si=sKiBgHXPJbY-419L

*अति महत्वपूर्ण सूचना*निमंत्रण पत्रवृहद ऐतिहासिक भव्य कांवड़ यात्रा 2025 (शंकर सेना द्वारा आयोजित)परमपूजनीय मां बाबा भगव...
24/07/2025

*अति महत्वपूर्ण सूचना*

निमंत्रण पत्र

वृहद ऐतिहासिक भव्य कांवड़ यात्रा 2025 (शंकर सेना द्वारा आयोजित)

परमपूजनीय मां बाबा भगवान भोलेनाथ जी की विशेष कृपा से पावन श्रावण मास में पूर्णगुरु श्री करौली शंकर महादेव जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विशाल ऐतिहासिक कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, यह कावड़ यात्रा पूर्णगुरु श्री करौली शंकर जी को समर्पित रहेगी।

इस ऐतिहासिक कांवड़ यात्रा में संपूर्ण हिन्दू सनातनी पूरे देश में फैले दरबार के समस्त भक्तगण शंकर सैनिक अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर इस यात्रा को भव्य बनाने में अपना योगदान देवें।

इस यात्रा के लिए पूज्य गुरुवर जी से अनुमति प्राप्त हो चुकी है।

सभी भक्त भगवा वस्त्र में कांवड़ या गंगा जल पात्र के साथ इस यात्रा सम्मिलित रहेंगे।

नोट: सभी भक्तगण सुबह 7 बजे तक श्री सरसैया घाट कानपुर पहुंच जाएं।

dिनांक: 4 अगस्त 2025
समय: सुबह 7 बजे
स्थान: सरसैया घाट, कानपुर (उ. प्र.)

संपर्क सूत्र:
विवेक रमण रायगढ़ - 8720896340
अमित रमण चौरसिया - 9303032603

हरिहर
करौली सरकार - संपर्क सूत्र: पता: लव कुश आश्रम ग्राम - करौली, कानपुर (उ. प्र.) - २०८०२१ (रामा देवी चौराहा से, सनिगवाँ रोड पर, कोरियाँ पुलिस चौकी के पास) #विवेकरमणरायगढ़ #शंकरसेनाछत्तीसगढ़ #करौली_सरकार_भजन #शंकरसेनाछत्तीसगढ़ #वीडियो

23/07/2025

श्री करौली शंकर महादेव धाम कानपुर
करौली सरकार - संपर्क सूत्र: पता: लव कुश आश्रम ग्राम - करौली, कानपुर (उ. प्र.) - २०८०२१ (रामा देवी चौराहा से, सनिगवाँ रोड पर, कोरियाँ पुलिस चौकी के पास) #विवेकरमणरायगढ़ #शंकरसेनाछत्तीसगढ़ #करौली_सरकार_भजन #शंकरसेनाछत्तीसगढ़ #वीडियो

|| पूर्ण गुरु श्री करौली शंकर महादेव की जय ||🌸आजकल दरबार के विरोधियों द्वारा दरबार और दरबार के सेवकों के बारे में बहुत स...
22/07/2025

|| पूर्ण गुरु श्री करौली शंकर महादेव की जय ||🌸

आजकल दरबार के विरोधियों द्वारा दरबार और दरबार के सेवकों के बारे में बहुत से भ्रामक सूचनाएं facebook और अन्य social मीडिया platform के माध्यम से आप लोगो तक पहुँचाये जा रहे हैं ।
♦️कुछ प्रश्न उठाए जा रहे हैं जिनका उत्तर देना आवश्यक है इसलिए नहीं, की दरबार किसी को कोई स्पष्टता देना चाहता है पर ज़रूरी इसलिए है की जो अध्यात्म के पथ पर ध्यान साधना में आगे बढ़ना चाहता है वह इन सब नकारात्मकता में उलझ कर अपना जीवन इस गुरु द्रोहियों की बातों में आकर नष्ट ना करे !

एक व्यक्ति सभी से यह कहता फिर रहा है, की दरबार द्वारा परम पूजनीय बाबाजी की समाधि पर जाने से इसलिए मना किया जाता है क्यूंकि वहा जाने से उनका वशीकरण टूट जाता है और वह पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाता है, जिस कारण दरबार की दुकान बंद होती है, मैं कहना चाहता हूँ उन हजारों लोगों का क्या ? जिन्हें 2020 की जनवरी की अमावस्या पर परम पूज्य गुरुदेव ने स्वयं से सभी को कहा था कि आप सभी परम पूजनीय बाबा जी की समाधि पर एक बार अवश्य जायें ?

आखिर वहाँ भेजने का उद्देश्य क्या था यदि बाद में मना ही करना था तो ? उस घटना के बाद जब वहा बाबा जी के नाम पर झाड़ फूंक होने लगा और लोगो के पुण्य जाने लगे, हम सभी जानते है की परम पूजनीय बाबा जी को झाड़ फूंक से सख्त नफ़रत थी, और जब उन्ही की अपनी समाधि पर ऐसा होने लगेगा तो वह उसे श्रापित ना करते तो क्या करते ? समाधि श्रापित होने के कारण लोग फिर से अस्वस्थ होने लगे, इन कारणों को जानते हुए पूज्य गुरुदेव ने बाबा जी समाधि पर जाने से सभी को रोका । यह परम पूज्य गुरुदेव की ही जिद्द थी जो वह बाबा के प्रेम वश उनकी समाधि पर जाया करते थे, परम पूजनीय बाबा जी तो उनके अंग संग शुरू से थे ही । परम पूजनीय बाबाजी के अपने परिवार वालों ने कभी उन्हें दिव्य पुरुष नहीं माना इसलिए गुरुदेव का भी विरोध करते रहे इसलिए परम पूजनीय बाबा जी कभी भी नहीं चाहते थे कि गुरुदेव उनकी समाधि पर जायें ।

इन जैसे लोगों के बहकावे में आने से पहले यह जानना चाहिए की कारण कुछ भी बना हो पर पूर्ण गुरुओं ने कभी भी अपनी समाधि की पूजा किसी को कभी भी नहीं करने दी है ।

क्यूंकि वह बाहरी चीज़ों से हमारा ध्यान हटा कर के अंतर्मुखी करते हैं उनका उद्देश्य हमे हमरे भीतर ध्यान की गहराइयों में लेजाकर स्वयं से जोड़ना होता है ना ही बाहर की किसी समाधि या मंदिर से । जिनको यह भ्रम होता हो की वहा जाने से स्वस्थ हो जाएँगे तो वह एक बार वहाँ चले जाएँ और परम पूजनीय बाबा जी के श्राप का स्वाद चख लें । यदि वहाँ जाने से स्वस्थ हो सकते थे तो वह लोग जो वहाँ गए थे वह क्यों तड़पते हुए वापस दरबार में आए और गुरुदेव से चिकित्सा करा कर स्वस्थ हुए? ऐसा क्या हुआ जो उनका वशीकरण वहाँ जा कर नहीं टूटा ?

2. अम्बुबाची पर्व को लेकर आपने जो भ्रामक सूचना फैलाई उसका सत्य यह है की माँ कामाख्या मंदिर के पंडे पुजारी सभी भयानक कष्ट और पीड़ा से गुज़र रहे थे, पूज्य गुरुदेव ने उनकी चिकित्सा की cancer और भयानक पेशी के शिकार थे वह सभी पंडे और पुजारी, माँ की दिन रात सेवा करने पर भी माँ से ही श्रापित क्यूंकि बलि जैसी कुप्रथा का निर्वहन कर रहे थे । उनकी पत्नियाँ भयानक पेशी लेती थी, हमने स्वयं इन आँखो से यह सब होते देखा है, इसे कैसे झुटला दोगे ? यदि वह सभी इतने ही सही होते तो ऐसी दुर्गति को प्राप्त क्यों होते ? पूज्य गुरुदेव ने उस स्थान को इसलिए छोड़ा क्यूंकि वहा बलि प्रथा होती है, ना की इसलिए की किसी ने वहा से निकाला ।

3. आपने कहा की कई लोगो का दरबार ने चश्मा उतार दिया पर दरबार के सेवकों का चश्मा नहीं हटा सके - आप शायद भूल गए जिन परम पूजनीय बाबाजी की समाधि पर जाने के लिए आप सभी को बोल रहे हैं वह स्वयं चश्मा लगाते थे, पूरी दुनिया को जो आँखों की रोशनी दे सकते हैं वह स्वयं चश्मा लगाते थे, शक्ति सभी के लिए होती है स्वयं के लिए नहीं और चश्मा हटाना कोई जादू नहीं है विज्ञान है, आपमें इतनी बुद्धि और विवेक होता तो आप इस अनुसंधान को समझ सकते थे, आँखो का संबंध brain और आँखो की नसों से होता है, चश्मा उतरना या न उतरना आपकी आँखो की नसों के स्थूल हालत पर निर्भर करता है, मैंने देखा है कई लोग जिनकी नसें पूरी damage हो चुकी हैं उन्हें दरबार स्पष्ट मना कर देता है की अब कुछ नहीं हो सकता । यदि यहाँ ठगी होती है तो ऐसा क्यों कह दिया जाता है ?
हरिहर

*🔱📿पूर्ण गुरु श्री करौली शंकर जी📿🔱 की ओर से भक्तों को विशेष उपहार🤗🤗* निःशुल्क एक दिवसीय अनुष्ठान के साथ निम्नलिखित अनुष्...
22/07/2025

*🔱📿पूर्ण गुरु श्री करौली शंकर जी📿🔱 की ओर से भक्तों को विशेष उपहार🤗🤗* निःशुल्क एक दिवसीय अनुष्ठान के साथ निम्नलिखित अनुष्ठान निःशुल्क कराये जा रहे हैं ! श्री महाहवन, श्री रुद्राभिषेक, श्री रुद्र हवन, श्री विष्णु सहस्रनाम जप एवं अनुष्ठान, माँ महाकाली अभिषेक, श्री सिद्ध हवन, श्री महा मृत्युंजय जप एवं अनुष्ठान। *नोट : यह निःशुल्क व्यवस्था केवल 12 जुलाई से 12 अक्तूबर 2025 की अवधि में ही उपलब्द रहेगी || #विवेकरमणरायगढ़ #शंकरसेनाछत्तीसगढ़ #करौली_सरकार_भजन #शंकरसेनाछत्तीसगढ़ #वीडियो

हर मंगलवार संकल्प आज 22/07/2025 रात 9🕒 बजे से शुरू होगा इस यूट्यूब चैनल पर https://youtube.com/ हरि हर 🪷🙏🏻
22/07/2025

हर मंगलवार संकल्प आज 22/07/2025 रात 9🕒 बजे से शुरू होगा इस यूट्यूब चैनल पर https://youtube.com/ हरि हर 🪷🙏🏻

I have just completed level 3 and I am excited to continue growing as a creator on Facebook! 🎉
22/07/2025

I have just completed level 3 and I am excited to continue growing as a creator on Facebook! 🎉

Address

Bhatapara

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when शंकर सेना छत्तीसगढ़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share