
10/09/2025
थाना एकौना पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के प्रकरण में वांछित 1 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर द्वारा जनपद में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 10.09.2025 को थाना एकौना पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-63/2025 धारा 115(2),352,351(3), व बढोत्तरी धारा 117(2),109(1) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त लौहर उर्फ गौहर यादव पुत्र रामवदन यादव निवासी बहोरादलपतपुर थाना एकौना जनपद देवरिया को मुखबिर की सूचना पर बहोरादलपतपुर गांव के बाहर से गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 13.08.2025 को वादी बृजेश यादव पुत्र नवनाथ यादव निवासी बहोरादलपतपुर थाना एकौना जनपद देवरिया द्वारा तहरीरी सूचना देकर अवगत कराया गया कि दिनांक 12.08.2025 को वादी के पिता द्वारा गाय चराकर वापस लौटने के दौरान हुई आपसी विवाद में अभियुक्त लौहर यादव उपरोक्त द्वारा वादी के पिता को लाठी-डंडे से मारकर घायल कर दिया गया जिससे वादी के पिता के सर और पैर में काफी चोटे आयी। उक्ते संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 63/2025 धारा 115(2),352,351(3), बीएनएस का अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना की जा रही है ।