Bengal Mail

Bengal Mail न पक्ष, न विपक्ष, केवल जनपक्ष
(1)

08/06/2025

सिलीगुड़ी कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में यांत्रिक खराबी, नक्सलबाड़ी स्टेशन से पहले रुकी‌ ट्रेन, महानंदा एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें फंसी l

बर्खास्त SSC शिक्षकों के एक समूह ने पूर्व CBI अधिकारी उपेन बिस्वास से उनके आवास पर की मुलाकात l
08/06/2025

बर्खास्त SSC शिक्षकों के एक समूह ने पूर्व CBI अधिकारी उपेन बिस्वास से उनके आवास पर की मुलाकात l

08/06/2025

सोदपुर की युवती के उत्पीड़न मामले राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान, फरार आरोपी मां-बेटे की तलाश कर रही हावड़ा पुलिस*

1.'पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में 2026 में बनेगी NDA की सरकार' मदुरै में गरजे गृहमंत्री अमित शाह
08/06/2025

1.'पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में 2026 में बनेगी NDA की सरकार' मदुरै में गरजे गृहमंत्री अमित शाह

06/06/2025

6 जून 2025का राशिफल

🐏 * #मेष* (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन थोड़ा उतार-चढ़ाव से भरा रह सकता है। कार्यक्षेत्र में विरोध या असहमति का सामना हो सकता है। आर्थिक रूप से खर्च बढ़ेगा, निवेश स्थगित करें। स्वास्थ्य में पेट व पाचन संबंधी शिकायतें रह सकती हैं। संबंधों में कटुता से बचें।
*उपाय:* सूर्य को जल अर्पित करें, गुड़ का दान करें।

——

🐄 * #वृषभ* (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
व्यावसायिक क्षेत्र में नए अवसर मिल सकते हैं। पुराने संपर्क लाभ देंगे। विद्यार्थियों को प्रतियोगी क्षेत्र में सफलता के संकेत हैं। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। प्रेम संबंधों में थोड़ी स्पष्टता रखें।
*उपाय:* गाय को हरी घास खिलाएं, शुक्र मंत्र जप करें।

——

👫 * #मिथुन* (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
बौद्धिक कार्यों और लेखन–वाणी से लाभ। परंतु घर–परिवार में कुछ तनाव संभव। आज गुप्त शत्रु या ईर्ष्यालु व्यक्ति हानि पहुँचा सकते हैं। यात्रा में संयम रखें।
*उपाय:* हनुमान चालीसा का पाठ करें, लाल वस्त्र दान करें।

——

🦀 * #कर्क* (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
मन प्रसन्न रहेगा। संतान से शुभ समाचार मिल सकता है। निवेश और शेयर बाज़ार के लिए समय उत्तम है। रोग से ग्रस्त जातकों को राहत मिल सकती है।
*उपाय:* चावल और दूध का दान करें। शिवलिंग पर जल चढ़ाएँ।

——

🦁 * #सिंह* (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
कार्यस्थल पर वरिष्ठों से सराहना मिलेगी। परंतु घर में कुछ कड़वाहट संभव है। पिता या अधिकारियों से मतभेद ना बढ़ाएँ। वाहन–संपत्ति संबंधी निर्णय आज टालना श्रेष्ठ।
*उपाय:* सूर्य नमस्कार करें, तांबे का सिक्का बहते जल में डालें।

——

🌾 * #कन्या* (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
ध्यान और एकाग्रता में वृद्धि होगी। शिक्षा, अनुसंधान और धर्म–आध्यात्मिक क्षेत्र में सफलता मिलेगी। आज मित्रों से आर्थिक सहयोग भी संभव।
*उपाय:* विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें। तुलसी में दीपक जलाएँ।

——

⚖️ * #तुला* (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
चंद्रमा का गोचर आपकी राशि में आ रहा है, आत्मविश्वास बढ़ेगा। परंतु आलस्य और मोह में न बहें। विवाह प्रस्तावों में असमंजस की स्थिति रह सकती है।
*उपाय:* दुर्गा सप्तशती का पाठ करें। दही–शक्कर का सेवन करें।

——

🦂 * #वृश्चिक* (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
अप्रत्याशित खर्चों की संभावना है। कानूनी मसलों में सावधानी रखें। मानसिक थकान रह सकती है। शरीर में जकड़न या नींद की कमी संभव।
*उपाय:* कालभैरव अष्टक का पाठ करें। सरसों का तेल दान करें।

——

🏹 * #धनु* (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
लाभ का दिन है। पुराने रुके कार्यों में गति आएगी। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि के योग हैं। नौकरीपेशा वर्ग को पदोन्नति या प्रशंसा मिल सकती है।
*उपाय:* गुरु के नाम से गरीब विद्यार्थी को पुस्तक दान करें। पीला वस्त्र धारण करें।

——

🐐 * #मकर* (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
कार्यक्षेत्र में नये प्रयोग करने से लाभ होगा। किंतु वरिष्ठों से टकराव टालें। आज पेट संबंधी कष्ट या हृदय की धड़कन तेज हो सकती है। आराम को प्राथमिकता दें।
*उपाय:* शनि मंत्र का जप करें। उड़द दाल का दान करें।

——

🏺 * #कुम्भ* (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
विदेश या लंबी यात्रा के योग हैं। उच्च शिक्षा, रिसर्च या प्रकाशन से जुड़े लोगों के लिए समय लाभप्रद है। मित्रों से सहयोग मिलेगा। धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी।
*उपाय:* किसी वृद्ध ब्राह्मण को दक्षिणा दें। पीतांबर धारण करें।

——

🐟 * #मीन* (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें। रोग–ऋण या मानसिक चिंता बनी रह सकती है। आज वाणी में मधुरता बनाकर रखना लाभप्रद होगा। पति–पत्नी में वैचारिक अंतर हो सकता है।
*उपाय:* शिव–पार्वती की पूजा करें। दूध मिश्रित जल पीपल को अर्पित करें।

05/06/2025

को जमानत मिल गई और पहुंचे थाने।

05/06/2025

अडानी ग्रुप कंपनियों ने कुल 74,945 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया, यह अकेली रकम मुंबई मेट्रो की लागत या ओलम्पिक आयोजन के बराबर l

05/06/2025

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र की मॉक-ड्रिल आज:चौथी लहर के लिए अस्पतालों की तैयारियां परखी जाएंगी; देश में 4866 केस, 47 मौतें l

05/06/2025

अणुव्रत मंडल को बेड रेस्ट का परामर्श देने वाले डॉक्टर हिटलर चौधरी पर सरकारी अस्पताल में कार्यरत रहते हुए प्राइवेट अस्पताल से भी तनख्वाह उठाने का आरोप l

CM ममता अगले सप्ताह दो दिवसीय दौरे पर जा सकती हैं दिल्ली, PM मोदी से करेंगी मुलाकात, केन्द्र से बकाया 1.75 लाख करोड़ की ...
05/06/2025

CM ममता अगले सप्ताह दो दिवसीय दौरे पर जा सकती हैं दिल्ली, PM मोदी से करेंगी मुलाकात, केन्द्र से बकाया 1.75 लाख करोड़ की करेंगी मांग l

04/06/2025

Address

Bhatpara

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bengal Mail posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share