Madhukar News

Madhukar News Madhukar News will give you all the updates of Rastra saint,Tristutik Sangh Nayak Gacchadhipati Aacharya shri Jayantsensuriswarji Ms,'Madhukar' Program mes

17/06/2025

मातृ वंदनावली में भाव विभोर हुए लोग

पंजाब केसरी परम पूज्य आचार्य श्री विजय वल्लभ सूरीश्वरजी समुदाय के परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य विजय श्री नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा. व समुदाय वडील परम पूज्य आचार्य श्री जयानंद सूरीश्वरजी म.सा.ने अपने माताजी म.सा.का जोधपुर में आयोजित कार्यक्रम में उनका अभिवादन कर वंदन किया व कांबली अर्पण की।यह दृश्य देख सभी भाव विभोर हो गए।कई वर्षों बाद उनका गुरुदेव से मिलान हुआ था।

Send a message to learn more

11/06/2025

तपागच्छाधिपति आचार्य श्री विजय प्रेम सूरीश्वरजी म.सा.के आजीवन चरणोपसक परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी(K.C.)म.सा.आदि ठाणा का भव्य चातुर्मास प्रवेश।

28 जून,2025 - चीकुवाड़ी, बोरीवली (वेस्ट)

समाज अब भी गंभीर नहींजिनशासन ने खोए दो अनमोल रत्न – दो दिन में दो संतों का सड़क हादसे में देवलोकगमनयह अत्यंत दुःखद घटना ...
29/05/2025

समाज अब भी गंभीर नहीं

जिनशासन ने खोए दो अनमोल रत्न – दो दिन में दो संतों का सड़क हादसे में देवलोकगमन

यह अत्यंत दुःखद घटना है कि दो दिन में हमने जिनशासन के दो महान संतो को खोया हैं।पिछले कुछ सालों में हमने कई रत्नों को रोड दुर्घटनाओं में खोते आ रहे है।समाज और सरकार को मिलकर गुरु भगवंतों की सुरक्षा पर गंभीरता से काम करना होगा।कार्यक्रमों में खर्चो को कम कर जैन संघो को गुरुभगवंतों की विहार के समय सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने पर ध्यान देना होगा।

गच्छाधिपति नित्यानंद सूरीश्वरजी को पद्मश्री सम्मानभगवान श्री महावीर स्वामीजी की गुरु आत्म-वल्लभ पाट परंपरा के 77वें पट्ट...
26/01/2025

गच्छाधिपति नित्यानंद सूरीश्वरजी को पद्मश्री सम्मान

भगवान श्री महावीर स्वामीजी की गुरु आत्म-वल्लभ पाट परंपरा के 77वें पट्टधर एवं पंजाब केसरी आचार्य विजय वल्लभ सूरीश्वरजी समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति शांतिदूत, गच्छाधिपति जैनाचार्य श्री विजय नित्यानंद सूरीश्वर जी म.सा.को पद्मश्री सम्मान देने की घोषणा की है।

भारतीय गणतंत्र के 75वें वर्ष 2025 में भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान की घोषणा से संपूर्ण जैन में हर्ष का माहौल हैं। जैन समाज एवं असंख्य गुरु भक्तों ने भारत सरकार का आभार व्यक्त किया है।

16/01/2025

Driver's Day Celebration
24th January,2025



आओ इनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करें



Driver's Day Celebration
24th January,2025

आओ इनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करें



भावपूर्ण श्रद्धाजंलिजिनशासन को अपूर्णीय क्षतिजिनशासन के दो देदीप्यमान रत्न सागर समुदाय के 103 वर्षीय गच्छाधिपति परम् पूज...
18/02/2024

भावपूर्ण श्रद्धाजंलि

जिनशासन को अपूर्णीय क्षति

जिनशासन के दो देदीप्यमान रत्न सागर समुदाय के 103 वर्षीय गच्छाधिपति परम् पूज्य आचार्य श्री दौलत सागरसूरीश्वरजी म.सा. पूना में तथा दिंगबर जैन मुनि संत परंपरा के आचार्य विद्यासागर महाराज का छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित चंद्रगिरि तीर्थ में 3 दिन के उपवास के बाद निधन हो गया।
यह समस्त जैन समाज व आध्यात्मिक जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति हैं।भावपूर्ण श्रद्धाजंलि
🙏🙏💐💐💐

09/09/2023

33 Blood Test / Registration Rs100/- सभी नियमों को ध्यान से पढ़ ले। Limited Number Only

33 Blood Reports निःशुल्क चिकित्सा शिविरकुल  33 परीक्षण निम्न रोगीयों के लिए किए जाएंगे।आधार कार्ड लाना अनिवार्य हैं।हृद...
08/09/2023

33 Blood Reports

निःशुल्क चिकित्सा शिविर

कुल 33 परीक्षण निम्न रोगीयों के लिए किए जाएंगे।

आधार कार्ड लाना अनिवार्य हैं।

हृदय रोगी

फैटी लीवर के मरीज

डायबिटीज (मधुमेह)

किडनी के मरीज

नोट :- उनकी पिछली परीक्षण रिपोर्ट और डॉ. प्रिस्क्रिप्शन साथ लाना जरूरी हैं।

रेजिस्ट्रेशन 100rs Limited Only

1- संबंधित बीमारी के सारे पुराने रिपोर्ट्स लाना जरूरी हैं।
2- जिनका हार्ट ऑपेरशन हुआ हो या होनेवाला हो उन्हें सारे रिपोर्ट्स लेकर आना है।

3)नॉन एल्कोहोलिक फेटी लिवर ग्रेड 1,2,3 के मरीज सारे रिपोर्ट्स लेकर आएं।

4) आधार कार्ड अथवा कोई भी पहचान पत्र लाना जरूरी हैं।

5)रेजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य हैं।

Address

Bhayandar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Madhukar News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share