Bhilai Times

Bhilai Times Bhilai Times खबरें सबसे तेज

12/12/2025

खजानी का लालच देकर नाबालिग लड़के के साथ दुष्क।र्म, आरोपी गिरफ्तार

12/12/2025

प्रतीक राठौर CSIT दुर्ग के एक समर्पित पावरलिफ्टिंग और वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी हैं, जिन्होंने राज्य, राष्ट्रीय और अखिल भारतीय अंतर-विश्वविद्यालय (AIU) प्रतियोगिताओं में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

उनकी खेल यात्रा की शुरुआत दिसंबर 2023 में साइंस कॉलेज दुर्ग में आयोजित स्टेट लेवल ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पावरलिफ्टिंग ट्रायल्स में *स्वर्ण पदक जीतकर हुई।

2024 में उन्होंने चेन्नई (TNPSEU विश्ववि‌द्यालय) में आयोजित *AIU इंटर यूनिवर्सिटी पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में 83 किलोग्राम वर्ग में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया और रनर-अप रहे।

नवंबर 2024 में प्रतीक ने AIU पावरलिफ्टिंग और AIU वेटलिफ्टिंग चयन ट्रायल्स दोनों में भाग लिया तथा दोनों में स्वर्ण पदक हासिल किया। इन ट्रायल्स में उन्होंने 93 किग्रा (पावरलिफ्टिंग) और 94 किग्रा (वेटलिफ्टिंग) वर्ग में प्रतिस्पर्धा की।

जनवरी 2025 में उन्होंने पंजाब के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में आयोजित AIU वेटलिफ्टिंग नैशनल्स - ईस्ट ज़ोन में भाग लिया और 94 किग्रा वर्ग में 5वां स्थान प्राप्त किया।

इसके बाद अप्रैल 2025 में प्रतीक ने श्रीनगर (कश्मीर) में आयोजित AIU पावरलिफ्टिंग नैशनल्स में भाग लिया और 93 किग्रा वर्ग में 7 वां स्थान हासिल किया।

नवंबर 2025 में उन्होंने भिलाई पावर जिम में आयोजित स्टेट लेवल पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप (13-15 नवंबर) में वेस्ट ज़ोन सरकारी टीम चयन हेतु भाग लिया। यहाँ उन्होंने सीनियर 105 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हुए 569 किग्रा कुल लिफ्ट दी और तुषार नेटाम को हराकर स्क्वॉट, बेंच प्रेस और डेडलिफ्ट - सभी वर्गों में स्वर्ण पदक जीता।

उन्होंने CSVTU भिलाई में आयोजित AIU ईस्ट ज़ोन वेटलिफ्टिंग चयन ट्रायल में भी भाग लिया, जहाँ छत्तीसगढ़ वेटलिफ्टिंग संघ के अधिकारियों की देखरेख में उन्होंने 110 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता और 160 किग्रा स्नैच किया।

सबसे हाल ही में, 18 नवंबर को CSVTU भिलाई में आयोजित *AIU पावरलिफ्टिंग चयन ट्रायल्स में प्रतीक ने 105 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, कुल 580 किग्रा टोटल बनाते हुए K. रवि और H. चैतन्य को पछाड़ा। अपने कॉम्पिटिटर्स को हराया।

12/12/2025

कवर्धा में मेडिकल कॉलेज, CM साय ने रखी नींव...

12/12/2025

राजनांदगांव से मानपुर तक की सड़क का होगा चौड़ीकरण, 290 करोड़ होंगे खर्च

12/12/2025

आरक्षक भर्ती में धांधली के सवाल पर क्या बोले डिप्टी सीएम विजय शर्मा...?

12/12/2025

भिलाई में जैन यूथ क्रिकेट कप का रोमांच, 14 से होंगे मुकाबले...

12/12/2025

भिलाई स्टील प्लांट में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची

भिलाई स्टील प्लांट में आग की खबर से मचा हड़कंप

भिलाई ईस्पात संयंत्र में लगी भीषण आग

आग लगने से मची अफरा तफरी

आरसीएल के बाजू में पीवीएस-2 के सामने आग लगने की खबर

मौके पर अग्निशमन की गाडियां मौजूद

आग बुझाने की कवायद जारी

आग लगने का कारण अज्ञात

उच्चाधिकारी मौके पर पहुचे

12/12/2025

वैशालीनगर विधायक कार्यालय में राम रसोई के शुरुआत 20 रू. में भरपेट भोजन...

12/12/2025

दुर्ग शनिचिरी बाजार में नशेड़ी ड्राइवर ने महिलाओं पर चढ़ा दी स्कॉर्पियो!

12/12/2025

Hospital Scam पर CG में बनी Movie Manav Market, पहली बार बड़े पर्दे पर...

12/12/2025

लोहारा थाना क्षेत्र के बांधाटोला गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एक नवविवाहित महिला का शव घर के सेप्टिक टैंक में मिला। अचानक तेज बदबू आने पर परिवार और ग्रामीणों को शक हुआ, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ।

मृतका की पहचान कामनी निषाद के रूप में हुई है, जिसने कुछ माह पहले लव मैरिज कर भोजराज पटेल से शादी की थी। दो माह पहले महिला के पति ने लोहारा थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी।

रिपोर्ट .chandravanshi

Address

Above Karavas, Shikhar Complex, Junwani
Bhilai
490020

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhilai Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bhilai Times:

Share