10/09/2025
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हिमाचल में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करते हुए उस 1 साल की बच्ची नितिका कुमारी से मुलाकात की, जिसने आपदा में अपना पूरा परिवार खो दिया. प्रधानमंत्री ने नितिका को गोद में उठाया और गाल थपथपाकर दुलार किया.
2. एप्पल ने अपने "Awe Dropping" लॉन्च इवेंट में iPhone 17 सीरीज को पेश किया है, जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल हैं
3. उत्तर प्रदेश में 79 दारोगा का प्रमोशन हुआ है. 70 इंस्पेक्टर और 9 RI प्रमोट होकर डिप्टी एसपी बन गए हैं. इनमें से दो इंस्पेक्टर लखनऊ कमिश्नरेट के है जिनकी प्रोन्नति हुई है. 29 अगस्त को इन सभी की डीपीसी हुई थी.
4. भारी बारिश और भयंकर जलभराव के बाद देश की राजधानी के हालात एक बार फिर सामान्य हो रहे हैं. यमुना के जलस्तर में तेजी से कमी आ रही है.
5. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो जल्द ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका दोनों दोनों देशों के बीच व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी है.
6. आबकारी घोटाला में हाई कोर्ट ने ED से मांगा जवाब, केजरीवाल की याचिका पर होगी आज सुनवाई.
7. नेपाल में जारी भारी विरोध प्रदर्शन के चलते देश के सभी हवाई अड्डों जिनमें काठमांडू स्थित त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट भी शामिल है, इन सभी को बुधवार दोपहर 12 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है. मंगलवार दोपहर 2 बजे से बढ़ती अशांति के चलते सभी उड़ानें रोक दी गईं. इस फैसले के बाद सैकड़ों यात्री नेपाल में ही फंसे हुए हैं
8. नेपाल की 18 जेलों से 6 हजार से ज्यादा कैदी भाग गए हैं. मंगलवार के प्रदर्शन के बाद देश की अलग-अलग जेलों से कैदी भाग गए. केवल 15 जेलों से ही 5 हजार 727 कैदी भाग निकले हैं. हालांकि केन्द्रीय कारागार, नख्खु जेल और तनहुं स्थित जेल से भागे कैदियों का सही आंकड़ा अभी तक नहीं मिल पाया है.