09/10/2025
जहरीली कफ सिरप कोल्ड्रिफ बनाने वाली कंपनी श्रीसन फार्मा के मालिक रंगनाथन गोविंदन को मध्य प्रदेश SIT ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उस पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. रात के करीब 2-3 बजे चेन्नई से हिरासत में लिया गया. छिंदवाड़ा SP अजय पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि रात को गिरफ्तार कर लिया है. चेन्नई कोर्ट में पेश करके ट्रांजिट रिमांड पर छिंदवाड़ा लेकर आएंगे.