Indian News

Indian News India News is a News channel which broadcast 24 x 7 to provide all types of news From sports to politics and current affairs of India and around the world.

कलयुग के ब्रह्मा-विष्णु-महेश', रायबरेली में लगे अखिलेश और तेजस्वी संग राहुल गांधी के पोस्टर राहुल गांधी के रायबरेली आगमन...
10/09/2025

कलयुग के ब्रह्मा-विष्णु-महेश', रायबरेली में लगे अखिलेश और तेजस्वी संग राहुल गांधी के पोस्टर राहुल गांधी के रायबरेली आगमन से जिले का सियासी पारा हाई हो गया है. शहर में जगह-जगह तेजस्वी यादव, राहुल गांधी और अखिलेश यादव की तस्वीरों वाले पोस्टर लगाए गए हैं, जिन पर लिखा है: "इंडिया की अंतिम आशा... कलयुग के ब्रह्मा, विष्णु, महेश." इन पोस्टर को लगाने वाले सपा के स्थानीय नेता हैं.

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हिमाचल में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करते हुए उस 1 साल की बच्ची नितिका कुमा...
10/09/2025

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हिमाचल में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करते हुए उस 1 साल की बच्ची नितिका कुमारी से मुलाकात की, जिसने आपदा में अपना पूरा परिवार खो दिया. प्रधानमंत्री ने नितिका को गोद में उठाया और गाल थपथपाकर दुलार किया.

2. एप्पल ने अपने "Awe Dropping" लॉन्च इवेंट में iPhone 17 सीरीज को पेश किया है, जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल हैं

3. उत्तर प्रदेश में 79 दारोगा का प्रमोशन हुआ है. 70 इंस्पेक्टर और 9 RI प्रमोट होकर डिप्टी एसपी बन गए हैं. इनमें से दो इंस्पेक्टर लखनऊ कमिश्नरेट के है जिनकी प्रोन्नति हुई है. 29 अगस्त को इन सभी की डीपीसी हुई थी.

4. भारी बारिश और भयंकर जलभराव के बाद देश की राजधानी के हालात एक बार फिर सामान्य हो रहे हैं. यमुना के जलस्तर में तेजी से कमी आ रही है.

5. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो जल्द ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका दोनों दोनों देशों के बीच व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी है.

6. आबकारी घोटाला में हाई कोर्ट ने ED से मांगा जवाब, केजरीवाल की याचिका पर होगी आज सुनवाई.

7. नेपाल में जारी भारी विरोध प्रदर्शन के चलते देश के सभी हवाई अड्डों जिनमें काठमांडू स्थित त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट भी शामिल है, इन सभी को बुधवार दोपहर 12 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है. मंगलवार दोपहर 2 बजे से बढ़ती अशांति के चलते सभी उड़ानें रोक दी गईं. इस फैसले के बाद सैकड़ों यात्री नेपाल में ही फंसे हुए हैं

8. नेपाल की 18 जेलों से 6 हजार से ज्यादा कैदी भाग गए हैं. मंगलवार के प्रदर्शन के बाद देश की अलग-अलग जेलों से कैदी भाग गए. केवल 15 जेलों से ही 5 हजार 727 कैदी भाग निकले हैं. हालांकि केन्द्रीय कारागार, नख्खु जेल और तनहुं स्थित जेल से भागे कैदियों का सही आंकड़ा अभी तक नहीं मिल पाया है.



10/09/2025

नेपाल में लूट का आलम, लोग शोरूम से AC-फ्रिज उठा ले गए वीडियो में साफ दिख रहा है कि लोग खुलेआम शोरूम और मॉल में घुसकर टीवी, AC और फ्रिज जैसी महंगी चीजें उठा रहे हैं। भीड़ बेखौफ तरीके से सामान लूटकर बाहर निकल रही है और कोई रोकने वाला नहीं है।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पशु-पक्षी प्रेम जगजाहिर है. इसका एक नजारा बुधवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में दिखा. मंदि...
10/09/2025

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पशु-पक्षी प्रेम जगजाहिर है. इसका एक नजारा बुधवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में दिखा. मंदिर परिसर भ्रमण के दौरान सीएम ने गोशाला में गोसेवा की और मोर को भी गुड़ खिलाया.

10/09/2025

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ बाबुलनाथ मंदिर पहुंचे और पारंपरिक परिधान में शिवजी का आशीर्वाद लिया। टाइगर श्रॉफ का धार्मिक अंदाज़ देखकर फैंस ने उनकी खूब तारीफ की।

10/09/2025

FAST 50 News Khabar फटाफट खबरे 10-09-2025
Indian News


Indian News
7415984153

पंजाब में बाढ़ प्रभावित इलाकों में बारिश कम होने से जहां सैलाब से राहत मिली है. वहीं अब इन इलाकों में बीमारियों के साथ-स...
10/09/2025

पंजाब में बाढ़ प्रभावित इलाकों में बारिश कम होने से जहां सैलाब से राहत मिली है. वहीं अब इन इलाकों में बीमारियों के साथ-साथ सर्पदंश के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. गुरदासपुर जिले में अब तक 37 लोगों को सापों ने काटा है, जिनमें से ज्यादातर बाढ़ प्रभावित इलाकों से संबंधित हैं और इन सभी मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा चुका है. सभी मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. हालांकि, बाढ़ प्रभावित इलाकों में सांपों के काटने का मामले लगातार सामने आ रहे हैं.

10/09/2025

आगर मालवा से एक अनोखी तस्वीर सामने आई है, जहां यातायात पुलिस ने यमराज के साथ मिलकर सड़क पर जागरूकता अभियान चलाया है...आगर ज़िला मुख्यालय के बड़ौद रोड चौराहे पर यातायात पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया गया... और लोगों का ध्यान खींचने के लिए पुलिस ने यमराज का गेटअप धारण करवाया...

भारत और अमेरिका घनिष्ठ मित्र है राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत के लिए उत्सुक हूं ट्रंप के ट्वीट पर पीएम मोदी का जवाब        ...
10/09/2025

भारत और अमेरिका घनिष्ठ मित्र है राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत के लिए उत्सुक हूं ट्रंप के ट्वीट पर पीएम मोदी का जवाब

मद्रास हाईकोर्ट ने मंगलवार को वोट चोरी के आरोपों पर चुनाव आयोग को जवाब देने का निर्देश वाली याचिका को खारिज कर दिया। इस ...
10/09/2025

मद्रास हाईकोर्ट ने मंगलवार को वोट चोरी के आरोपों पर चुनाव आयोग को जवाब देने का निर्देश वाली याचिका को खारिज कर दिया। इस दौरान कोर्ट ने याचिकाकर्ता को फटकार लगाते हुए उस पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगा दिया।

10/09/2025

हरिद्वार में जंगली हाथी का तांडव ! कार उठाई, खिड़कियां तोड़ीं हाथी ने अपनी सूंड से एक कार को उठा लिया आसपास की कई खिड़कियों और संपत्तियों को तोड़ डाला अचानक हुई इस घटना से लोगों में भगदड़ और दहशत का माहौल फैल गया

नेपाल की अंतरिम हेड के लिए GEN-Z ने जस्टिस सुशीला को चुना प्रमुख-सूत्र
10/09/2025

नेपाल की अंतरिम हेड के लिए GEN-Z ने जस्टिस सुशीला को चुना प्रमुख-सूत्र

Address

Indian News, Indu Broadcasting Private Limited, Near Kurud Road Kohka Bhilai
Bhilai
490023

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Indian News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Indian News:

Share