22/12/2025
अकैडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने YouTube के साथ एक ऐतिहासिक समझौता किया है। इसके तहत 2029 से ऑस्कर का टेलीकास्ट पारंपरिक टीवी चैनल (जैसे ABC) से हटकर पूरी तरह YouTube पर आ जाएगा।
क्या यह फ्री होगा?: हालांकि YouTube एक फ्री प्लेटफॉर्म है, लेकिन अभी यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं है कि पूरा शो बिना किसी सब्सक्रिप्शन के "फ्री" होगा या इसके लिए 'YouTube Premium' जैसी किसी सर्विस की ज़रूरत पड़ेगी। फिर भी, इंटरनेट और YouTube होने की वजह से इसे देखना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो जाएगा।
ग्लोबल एक्सेस: इस बदलाव का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि दुनिया भर के लोग, जिनमें भारत के दर्शक भी शामिल हैं, इसे अपने मोबाइल या स्मार्ट टीवी पर आसानी से लाइव देख सकेंगे।
#academyawards #oscarslive #moviebuffs #oscarsupdate #youtubestreaming #oscarsonyoutube