Bhilai city news

Bhilai city news Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Bhilai city news, Digital creator, Bhilai.

54 जुआरी गिरफ्तार, 20 लाख का सामान बरामदभिलाई। दिवाली पर दुर्ग पुलिस अलर्ट मोड पर है। रविवार को पुलिस ने जुआ खेलने वालों...
20/10/2025

54 जुआरी गिरफ्तार, 20 लाख का सामान बरामद

भिलाई। दिवाली पर दुर्ग पुलिस अलर्ट मोड पर है। रविवार को पुलिस ने जुआ खेलने वालों पर ठिकानों पर छापा मारा। पुलिस ने 14 मामलों में 54 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 1.45 लाख कैश, 6 मोबाइल, 1 बुलेट और दो चारपहिया सहित 20.61 लाख का माल बरामद किया गया है। दरअसल, अमलेश्वर थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर ग्राम करगा के एक फार्म हाउस में दबिश दी और मौके से 6 आरोपियों को ताश की गड्डियों, 1,11,230 रुपए कैश, 6 मोबाइल, 1 बुलेट और 2 चारपहिया वाहन के साथ पकड़ा। जब्त मामल की कीमत 19.15 लाख रुपए आंकी गई है। दिवाली पर जुए के मामलों को देखते हुए पुलिस ने पहले से सख्त तैयारी की थी। जिले के 6 थानों और 2 चौकियों की टीमों ने छापेमारी कर जुआ खेलते कई लोगों को पकड़ा। कार्रवाई अमलेश्वर, कुम्हारी, उतई, धमधा, नेवई, छावनी थाने और जेवरा-सिरसा व अंजोरा चौकी की पुलिस ने की।

इन थानों में इतनी कार्रवाई अमलेश्वर : 2 जगह हुई कार्रवाई में 8 आरोपियों से 5,260 रुपए जब्त। कुम्हारी : 2 प्रकरणों में 9 आरोपियों से 15,000 रुपए जब्त। उतई : 2 मामलों में 6 आरोपियों से 3,500 रुपए जब्त। धमधा : 3 प्रकरणों में 11 आरोपियों से 2,550 रुपए जब्त। नेवई : 1 मामले में 5 आरोपियों से 3,480 रुपए जब्त। छावनी : 1 मामले में 3 आरोपियों से 790 रुपए जब्त। जेवरा सिरसा और अंजोरा के एक-एक मामले में 6 आरोपियों से 4,160 जब्त किए गए। पुलिस के अनुसार जुआ खेलने वालों के खिलाफ आगे और कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। इसके लिए योजना बनाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि जुआ, सट्टा और अन्य अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों पर अब सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। आगे भी लगातार छापेमारी की जाएगी।

21 अक्टूबर को क्यों नहीं है दिवाली, क्या है प्रदोष काल? जानिए लक्ष्मी पूजा के जरूरी संयोगदिवाली और महालक्ष्मी पूजा को ले...
18/10/2025

21 अक्टूबर को क्यों नहीं है दिवाली, क्या है प्रदोष काल? जानिए लक्ष्मी पूजा के जरूरी संयोग
दिवाली और महालक्ष्मी पूजा को लेकर कन्फ्यूजन के बीच पंडितों और ज्योतिषियों ने स्पष्ट किया है कि दीपोत्सव 20 अक्टूबर को ही मनाना शुभ है. शास्त्रों के अनुसार अमावस्या तिथि का प्रदोष काल पार करना आवश्यक है, जो 20 अक्टूबर को पूरा होता है जबकि 21 अक्टूबर को अमावस्या प्रदोष काल को पार नहीं करती.

दिवाली कब मनाई जाए, इसे लेकर कन्फ्यूजन है. हालांकि पंडितों-ज्योतिषियों और काशी विद्वत परिषद ने भी स्पष्ट कर दिया है कि दिवाली का दीपोत्सव और महालक्ष्मी पूजा 20 अक्टूबर को ही होगी फिर भी कुछ शहर-गांव और इलाके ऐसे हैं जो 21 अक्टूबर को दीपोत्सव मना रहे हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कासगंज में भी कुछ जगहों पर दिवाली उत्सव 21 अक्टूबर को मनाया जाने वाला है.

21 क्यों नहीं है लक्ष्मी पूजा के लिए शुभ दिन?

लेकिन, 21 अक्टूबर को दीपोत्सव और लक्ष्मी पूजा के लिए सही समय क्यों नहीं है, इसके लिए शास्त्रों पर नजर डालें तो सटीक कारण निकल कर सामने आते हैं. इस बारे में पांडित्य और ज्योतिष के जानकार आचार्य हिमांशु उपमन्यु कहते हैं कि निर्णय सिन्धु, धर्म सिन्धु व्रतराज आदि के आधार पर व्रत-त्योहार आदि का विचार किया जाता
प्रदोष काल होना जरूरी

इसके अनुसार अगर दो दिन अमावस्या हो तो लक्ष्मी पूजन व दीपावली उस दिन मनानी चाहिए जिस दिन अमावस्या प्रदोष काल को पार कर रात के एक घटी तक पहुंचती हो. जिस दिन अमावस्या प्रदोष काल को पार करती है उसी दिन दीपावली का त्योहार मनाया जाना चाहिए.

क्या होता है प्रदोषकाल

अब प्रश्न उठता प्रदोषकाल किस समय को कहते हैं? सूर्य अस्त के बाद तीन मुहूर्त के समय को प्रदोष काल कहा गया है, जो मोटे तौर पर 2 घंटे 24 मिनट के आस पास का समय होगा और 20 अक्टूबर को अमवस्या तिथि की शुरुआत दोपहर 2 बज कर 32 मिनट पर हो रही है, जिसके कारण इस दिन अमावस्या तिथि को प्रदोष काल और रात का समय दोनों ही मिल रहा है.
21 अक्टूबर को क्या?
21 अक्टूबर को भी अमावस्या तिथि होने से इसका महत्व बढ़ जाता है. अमावस्या की तिथि शोधन और अध्यात्म की तिथि होती है. इसलिए अमावस्या के दिन नदी स्नान, गंगा स्नान की परंपरा रही है. इसके साथ ही इस दिन शनिदेव की विशेष पूजा की जाती है. उन्हें सरसों के तेल का दीपक अर्पित करें, काले तिल का दान करें, वस्त्र और धन का दान करें. कार्तिक अमावस्या कि तिथि स्नान और दान की अमावस्या भी होती है. इस दिन शनिदेव पर तेल अर्पण करके ग्रह दोषों का असर कम किया जा सकता है.

सड़क पर बैठने वाले स्थानीय दुकानदारों के चेहरे पर मुस्कान लाने केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स के बच्चे पहुंचे मार्केट, खरीदा दीया...
18/10/2025

सड़क पर बैठने वाले स्थानीय दुकानदारों के चेहरे पर मुस्कान लाने केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स के बच्चे पहुंचे मार्केट, खरीदा दीया, बाती और रंगोली…. छोटे दुकानदारों की दीपावली में भी हमारी तरह रोशनी हो, इसलिए इस तरह की पहल जरूरी : विभा झा

सड़क पर बैठने वाले स्थानीय दुकानदारों के चेहरे
पर मुस्कान लाने केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स के बच्चे
पहुंचे मार्केट, खरीदा दीया, बाती और रंगोली
छोटे दुकानदारों की दीपावली में भी हमारी
तरह रोशनी हो, इसलिए इस तरह की पहल
जरूरी : विभा झा
दीपावली का बाजार सज गया है। चारों तरफ रौनक ही रौनक है। इस रौनक के बीच में कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनके चेहरों पर उदासी है। और यदि हम चाहे तो इस उदासी को दूर कर सकते हैं। यह चेहरे हैं मार्केट में दीया, बाती, रंगोली बेचने वाले स्थनीय दुकानदारों के। मार्केट में सड़क किनारे यह पसरा लगाकर बैठे देखे जा सकते हैं। इस वर्ष केएच ग्रुप ऑफ सकूल्स ने यह जिम्मेदारी नन्हे बच्चों को दी।क्लास वन से फाइव तक के बच्चे खुशी से झूमते हुए अपने टीचर्स के साथ पावर हाउस मार्केट निकले इन पसरा वालों से खरीदारी करने।

सड़क किनारे बैठे पसरा लगाने वाले छोटे दुकानदारों ने जब इन बच्चों को देखा तो उनके चेहरों पर मुस्कुराहट आ गई। उन्होंने बच्चों को दीया ,बाती ,रंगोली और अन्य सजावट की वस्तुओं के बारे में बताया। बच्चों ने इन दुकानदारों से खरीदारी भी की। जिससे दुकानदार और उनके परिवार के लोग काफी खुश हुए। बच्चों को बाजार जाने और खरीददारी करने का एक अनुभव भी मिला। बच्चों के सवालों का दुकानदारों ने खुशी-खुशी जवाब दिया। फिर बच्चों ने दुकानदारों को चॉकलेट बांटा।
स्थानीय दुकानदारों ने बच्चों की इस पहल पर बहुत प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लगा। बच्चे देश की परम्परा और समाज की भलाई के लिए इतना सुंदर कार्य कर रहे हैं। बच्चों की यह पहल सभी के लिए प्रेरणादायक है।
प्रिंसिपल मेडम का कहना था कि हमारी दीपावली की तरह उनकी दीपावली भी रोशनी वाली बन जाए। इस उद्देश्य को लेकर यह पहल की गई। बच्चों ने खरीदारी की और दुकानदारों के चेहरे पर जो खुशी दिखी वह ही हमारे लिए दीपावली का असली तोहफा है।

ग्राम पंचायतों की स्थिति खस्ताहाल: फंड के अभाव में सरपंचों को हो रही परेशानीमोरज देशमुख/ दुर्ग। जिले की ग्राम पंचायतों क...
15/10/2025

ग्राम पंचायतों की स्थिति खस्ताहाल: फंड के अभाव में सरपंचों को हो रही परेशानी

मोरज देशमुख/

दुर्ग। जिले की ग्राम पंचायतों की आर्थिक स्थिति इन दिनों बेहद खराब दौर से गुजर रही है। पंचायतों को अब तक मूलभूत राशि एवं 15वें-16वें वित्त आयोग की राशि प्राप्त नहीं हुई है, जिसके चलते विकास कार्य ठप पड़े हैं।

अधिकांश पंचायतों में छोटे-छोटे कार्यों के लिए भी फंड का अभाव बना हुआ है। लगभग सभी पंचायतों पर एक से दो लाख रुपये तक का उधारी भार हो गया है। पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता अभियान और दैनिक आवश्यक कार्यों के लिए भी राशि उपलब्ध नहीं होने से नवनिर्वाचित सरपंचों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।

इस बीच शासन द्वारा “सांसद खेल महोत्सव” आयोजित कराने का आदेश जारी हुआ है, लेकिन पंचायतों में फंड की कमी के कारण कई सरपंच दुविधा में हैं कि आयोजन कैसे करें। वहीं पंचायतों में नए निर्माण कार्यों की स्वीकृति नहीं मिल रही और पुराने कार्यों का भुगतान भी अटका हुआ है।

फंड की कमी का सीधा असर ग्रामीण क्षेत्रों के बुनियादी ढांचे और मूलभूत सुविधाओं पर पड़ रहा है। सड़क, नल-जल योजना, स्वच्छता और सामुदायिक भवन जैसे कार्य रुक गए हैं। ग्रामीण लगातार शिकायतें दर्ज करा रहे हैं, लेकिन अब तक सुनवाई नहीं हो पाई है।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही फंड जारी नहीं किया गया, तो आने वाले समय में पंचायतों की कार्यप्रणाली पूरी तरह ठप हो सकती है।

गनियारी दादी-पोती डबल मर्डर मामला! पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर किया री-क्रिएशन, 18 माह बाद मिली सफलतापुलगांव थाना अंतर्गत...
11/10/2025

गनियारी दादी-पोती डबल मर्डर मामला! पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर किया री-क्रिएशन, 18 माह बाद मिली सफलता

पुलगांव थाना अंतर्गत गनियारी गांव में हुई दादी-पोती की डबल हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।

छत्तीसगढ़ के पुलगांव थाना अंतर्गत गनियारी गांव में हुई दादी-पोती की डबल हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। घटना 6 और 7 मार्च 2024 की रात की है, जब गनियारी निवासी रजवती बाई और उनकी पोती सविता साहू की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। यह मामला लंबे समय तक रहस्य बना हुआ था और पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना रहा।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर गांव में री-क्रिएशन किया, जिससे पूरे घटना क्रम को समझाया गया और ग्रामीणों को घटना के बारे में सटीक जानकारी दी गई। खुलासा पुलिस शाम पांच बजे करेगी। जांच में सामने आया है कि हत्या करने वाला युवक पीड़ित लड़की का परिचित और गांव का ही निवासी था। प्रारंभिक पूछताछ में हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

इस मामले में आईजी रामगोपाल गर्ग ने पहले ही ₹25,000 का इनाम घोषित किया था, ताकि अपराधी को पकड़ने में पुलिस को तेजी मिले। लगभग 18 महीने की जाँच और मेहनत के बाद पुलिस की यह सफलता ग्रामीणों और प्रशासन दोनों के लिए राहत का कारण बनी है।

दादी-पोती की डबल मर्डर केस
पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी और घटना का खुलासा भविष्य में इस तरह के अपराधों पर लगाम लगाने में मदद करेगा। साथ ही ग्रामीणों को सुरक्षा का भरोसा दिलाने के लिए पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। इस केस ने पूरे जिले में सुरक्षा और कानून के प्रति जागरूकता बढ़ाई है।
घटना के बाद से ही परिवार और गांव वाले सदमे में थे। आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही पीड़ित परिवार को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है। पुलिस आगे की जांच जारी रखते हुए हत्या के सभी पहलुओं को उजागर करने का दावा कर रही है

सब्जी मंडी के मजदूर की हत्यादुर्ग। जिले के इंदिरा मार्केट में गुरुवार सुबह खून से लथपथ एक शख्स का शव मिला। सिर पर चोट के...
09/10/2025

सब्जी मंडी के मजदूर की हत्या

दुर्ग। जिले के इंदिरा मार्केट में गुरुवार सुबह खून से लथपथ एक शख्स का शव मिला। सिर पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है और घटनास्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाल रही है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 5 बजे स्थानीय दुकानदारों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद थाना प्रभारी अपनी टीम और फोरेंसिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।

मृतक की पहचान राजीव नगर में रहने वाले नरेश ठाकुर (40) के रूप में हुई है। वह इंदिरा मार्केट सब्जी मंडी में मजदूरी करता था और अक्सर रात में वहीं सो जाता था। उसके माता-पिता का निधन हो चुका है और उसका एक भाई अपने परिवार के साथ अलग रहता है। थाना प्रभारी नेताम ने बताया कि आसपास के लोगों के अनुसार मृतक को मिर्गी की बीमारी थी और वह नशे का भी आदी था। प्रारंभिक जांच में यह दुर्घटना से हुई मौत प्रतीत हो रही है, लेकिन हर पहलू से जांच जारी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का खुलासा हो सकेगा।

छत्तीसगढ़ में शिवलिंग के आकार में बना है मां पाताल भैरवी का मंदिर, माता के नौ रुपों के साथ बारह ज्योर्तिंलिंग के भी होते...
01/10/2025

छत्तीसगढ़ में शिवलिंग के आकार में बना है मां पाताल भैरवी का मंदिर, माता के नौ रुपों के साथ बारह ज्योर्तिंलिंग के भी होते हैं दर्शन

राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी राजनांदगांव में मां पाताल भैरवी विराजमान हैं। माता का ये मंदिर 28 साल पहले बनकर तैयार हुआ है। तब से लेकर आज तक इस मंदिर की ख्याति बढ़ती जा रही है। सावन और नवरात्रि के अवसर पर इस मंदिर में भक्तों की भीड़ देखते ही बनती है। इस मंदिर में छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों से श्रद्धालु आते हैं, जो मंदिर में आकर मनोकामना मांगते हैं. मनोकामना पूरी होने के बाद वो मंदिर में आकर देवी देवताओं का आशीर्वाद लेते हैं
मां पाताल भैरवी मंदिर का निर्माण सन 1998 में किया गया था. बाबा बर्फानी द्वारा मंदिर की स्थापना की गई थी. मंदिर में भव्य मां पाताल भैरवी की प्रतिमा स्थापित की गई है, जो कि अपने आप में खास है. मंदिर की स्थापना के बाद से ही दूर-दूर से भक्त यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं और मंदिर में दर्शन करते हैं
खास तरीके से हुआ है मंदिर का निर्माण
इस मंदिर की बनावट खास तरीके से की गई है. शिवलिंग के आकार में मंदिर का प्रांगण बनाया गया है, जिसमें तीन खंड बने हैं। सबसे ऊपर के खंड में भगवान शिव के 12 शिवलिंगों के दर्शन भक्त करते हैं। इसके बाद बीच के खंड में मां राजराजेश्वरी भव्य नौ रुपों में विराजित हैं। वहीं आखिरी खंड में पाताल भैरवी मां काली के रुप के दर्शन होते हैं। मां पाताल भैरवी मंदिर जमीन के भीतर 15 फीट नीचे बना है। प्रतिमा की ऊंचाई लगभग 15 फीट है। मंदिर के सिर पर एक बड़ा शिवलिंग दिखाई देता है, जिसके सामने बड़ी नंदी की प्रतिमा लगाई गई है।
शरद पूर्णिमा में बंटती है विशेष खीर
नवरात्र पर्व पर विशेष तौर पर भक्तों की भीड़ उमड़ती है. इसके साथ ही शरद पूर्णिमा के दिन मंदिर समिति औषधि युक्त खीर का मुफ्त वितरण करती है. ऐसा माना जाता है कि जड़ी बूटियों से मिश्रित इस खीर से कई तरह की बीमारियों का इलाज होता है. खासकर दमा,अस्थमा और सांस से संबंधित मरीज यदि इस खीर का सेवन कर ले तो उनकी तकलीफ कम हो जाती है, इसलिए शरद पूर्णिमा वाले दिन इस मंदिर में पैर रखने की भी जगह नहीं होती.

नवरात्र पर्व का शुभारंभ देवी मंदिरों में आस्था की ज्योति प्रज्वलित की गई…राजनांदगांव, नवरात्र पर्व का शुभारंभ होने के सा...
23/09/2025

नवरात्र पर्व का शुभारंभ देवी मंदिरों में आस्था की ज्योति प्रज्वलित की गई…

राजनांदगांव, नवरात्र पर्व का शुभारंभ होने के साथ पहले जिलेभर के देवी मंदिरों में आस्था की ज्योति प्रज्वलित की गई। मां पाताल भैरवी एवं शीतला मंदिर, मां काली मंदिर में सुबह से बड़ी संख्या में भक्त ज्योति कलश प्रज्ज्वलित करने पहुंचे।
दुर्गा पंडालों में जस गीत और भजनों के साथ मां दुर्गा की प्रतिमाएं विराजित कर भक्तों ने शक्ति की देवी मां दुर्गा की आराधना की। दुर्गा प्रतिमाओं को पंडालों में विराजित करने का दौर रविवार से शुरू हुआ था जो कि सोमवार एकम की रात तक चलता रहा। सोमवार से नवरात्र पर्व का शुभारंभ हो चुका है। इस बार नवरात्रि 10 दिनों की रहेगी। पहले ही दिन मंदिरों में भक्तों की उपस्थिति अधिक रही और माहौल भक्तिमय रहा। दुर्गा उत्सव समितियों ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर शक्ति की देवी मां दुर्गा की पंडालों में मूर्ति स्थापना कर अराधना की। मंदिरों को रंगीन िबजली झालरों से सजाया गया है। पदयात्रियों के लिए सेवा पंडालों में विश्राम करने व्यवस्था की गई है। प्रकाश, पेयजल, दवा उपलब्ध है। प्रशासन द्वारा पेयजल एवं पंडालों में विद्युत की नियमित सप्लाई होगी। सफाई की मॉनिटरिंग करने अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी है। सड़कों पर बैरिकेडिंग करने के साथ ही पार्किंग स्थान भी बनाए हैं।सेवा पंडालों में चिकित्सा व्यवस्था रहेगी। पदयात्रियों के लिए नर्सों की ड्यूटी लगाई गई है। विश्राम, चाय-नाश्ता, भोजन, पेयजल की उपलब्धता बनी रहेगी। ट्रैफिक व्यवस्था की पुलिस ने तैयारी की है। शहर के अलावा मिल चाल, तुलसीपुर, ममता नगर, सिविल लाइन, मोतीपुर, नवागांव, बाबूटोला, लिटिया में सेवा पंडाल तैयार है। पंडालों में निगम द्वारा प्रकाश, पेयजल का इंतजाम किया गया है। विश्राम के लिए तकिया, चादर एवं गद्दे रखें गए है।

जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी समस्याएं, त्वरित समाधान के दिए निर्देशदुर्ग जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर अभिजीत सिंह...
22/09/2025

जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी समस्याएं, त्वरित समाधान के दिए निर्देश

दुर्ग जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर अभिजीत सिंह ने जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचे जनसामान्य लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने जनदर्शन में पहुंचे सभी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समुचित समाधान एवं निराकरण करने संबंधित विभागों को शीघ्र कार्यवाही कर आवश्यक पहल करने को कहा। जनदर्शन कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर उत्तम ध्रुव भी उपस्थित थे। जनदर्शन में अवैध कब्जा, आवासीय पट्टा, विवाह प्रोत्साहन राशि, तालाब की साफ-सफाई, नाली निर्माण,ट्रांसफामर मरम्मत, आर्थिक सहायता राशि दिलाने सहित विभिन्न मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आज 88 आवेदन प्राप्त हुए।
जनदर्शन में खुर्सीपार निवासियों ने असामाजिक तत्वों की बढ़ती गतिविधियों की शिकायत की। उन्होंने बताया कि खुर्सीपार क्षेत्र के नवीन कॉलेज मैदान, उड़िया स्कूल मैदान, श्रीराम चौक ग्राउंड, आईआईटी ग्राउंड, बाल मंदिर ग्राउंड और पंप हाउस ग्राउंड (जोन-3) में देर रात शराबखोरी और असामाजिक तत्वों की बढ़ती गतिविधियों के कारण स्थानीय निवासियों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों, को रात में बाहर निकलना दूभर हो गया है। कलेक्टर ने इस पर संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

ग्राम घोठा धमधा ग्रामवासियों ने अटल ज्योति योजना के तहत लगे ट्रांसफार्मर को सुधारवाने आवेदन दिया। ग्रामवासियों ने बताया कि ग्राम घोठा का अटल ज्योति योजना के तहत लगा ट्रांसफार्मर कई दिनों से खराब हो गया है। इस संबंध में संबंधित विभाग में आवेदन प्रस्तुत किया गया है। इस पर कलेक्टर ने बिजली विभाग को परीक्षण कर कार्यवाही करने निर्देशित किया।जुनवानी निवासियों ने तालाब की सफाई के लिए आवेदन दिया। वार्डवासियों ने बताया कि जुनवानी शीतला तालाब एवं खम्हरिया शीतला में अपने वार्डवासी दिनचर्या का कार्य करते है। उक्त दोनों तालाब जलकुम्भी से भर चुके हैं, जिससे वार्डवासियों को बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर कलेक्टर ने आयुक्त नगर निगम दुर्ग को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।

इसी क्रम में ग्राम पंचायत भरदा के निवासियों ने शासकीय भूमि में अवैध मकान निर्माण की शिकायत की। सुपेला भिलाई की एक विधवा महिला तिदास ने ‘एक बत्ती कनेक्शन’ के लिए आवेदन किया। उन्होंने बताया कि वे अकेली और अत्यंत निर्धन हैं। विगत दिवस बारिश के चलते मकान ढह जाने के कारण आर्थिक मदद की मांग की। वार्ड 52 सुंदर नगर बोरसी की रहने वाली सुनीता केरकेट्टा ने अपने निवास क्षेत्र में पानी निकासी की समस्या के निराकरण हेतु, ग्राम गोता की निवासी रमा ने विवाह प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए जाति प्रमाण पत्र के सत्यापन के संबंध में, ग्राम बेलौदी निवासी ने किसान आई.डी. बनवाने के लिए आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि पंजीयन नहीं होने के कारण उन्हे धान बेचने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सभी प्रकरणों को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण करने निर्देशित किया।

दुर्ग में आयोजित कांग्रेस की सभा पूरी तरह विफल कांग्रेस व राहुल गांधी की झूठ की दुकान को बचाने निकले सचिन पायलट को सुनने...
18/09/2025

दुर्ग में आयोजित कांग्रेस की सभा पूरी तरह विफल कांग्रेस व राहुल गांधी की झूठ की दुकान को बचाने निकले सचिन पायलट को सुनने गिनते को लोग पहुंचे-सुरेंद्र कौशिक

दुर्ग भारतीय जनता पार्टी के दुर्ग जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने कांग्रेस पार्टी की दुर्ग में आज आयोजित वोट चोर गदी छोड़ आंदोलन व आमसभा को पूरी तरह विफल और इसे मां भारती के सच्चे सपूत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बदनाम करने का एक प्रोपगेंडा बताया है सभा में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज जैसे दिग्गज नेताओं की उपस्थिति के बावजूद जनमानस की दूरी बताती है कि जनता पूरी तरह से कांग्रेस पार्टी को अस्वीकार कर चुकी है कांग्रेस पार्टी सत्ता की लालसा को लेकर हर बार के चुनाव के पूर्व नए प्रोपगेंडा लाती है तथा उसको लेकर कुछ समय के पश्चात जब चुनाव के रिजल्ट कांग्रेस पार्टी के मंशा अनुरूप नहीं आते हैं तो वे अपने युवराज कांग्रेस नेता राहुल गांधी जिनके नेतृत्व में कई चुनाव लड़ते है मात खाते ही माफी वीर बन जाते हैंभाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने आगे कहा कि एक तरफ राहुल गांधी कहते है भारत कि लोकतंत्र कमजोर हो गई है तो क्या लोकतंत्र हमारे हिंदुस्तान में न होकर चीन इराक में है। भारत के संविधान में यह व्यवस्था है कि किसी भी असेंबली सेंगमेंट में वोटर को लेकर आपत्ति है तो असेंबली सेगमेंट्स का व्यक्ति उस पर शिकायत कर सकता है लेकिन बाहर का कोई उस पर शिकायत करता है तो उसमें प्रोफार्मा होता है कि जिसमे शपथ पत्र लेकर अपनी शिकायत दर्ज कराता है अगर यह शिकायत गलत पाई जाती है तो सामने वाले व्यक्ति को जेल भी जाना पड़ सकता है अगर ऐसा है तो कर्नाटक एक असेंबली को लेकर दिल्ली में बैठा हुआ है उनके वरिष्ठ नेता यह शपथ पत्र भरते हैं तो वे तैयार रहे हर बार की तरह कांग्रेस पार्टी का झूठ फिर बेनकाब होगा |जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने आगे कहा कि राहुल गांधी सत्ता खोने की हताशा में झूठ और बेबूनियाद बयान दे रहे हैं बिहार में हो रहे एसआईआर में एक सितंबर तक आपत्ति दर्ज कराकर चुनाव आयोग में अपना नाम जुड़वा सकते थे लेकिन 10 दिन होने के बावजूद इंडी गठबंधन के 160000 बूथ एजेंट स्वयं फार्म सत्यापन में योगदान देते तो ईमानदारी के साथ एक दिन में चार से पांच लोगों का वेरिफिकेशन का कार्य हो जाता और सारी बात स्पष्ट नजर आती किंतु इन्हे इससे कोई लेना देना नही है और अपनी बची हुई राजनीति के अस्तित्व और सत्ता पाने की लालसा को लेकर लगातार बे बुनियाद आरोप लगाते आ रहे हैं जो हर बार की फिर झूठी साबित होगी भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने दुर्ग में सचिन पायलट की सभा को पूरी तरह विफल बताते हुए कहा कि देश की जनता मां भारती के परम वैभव को शिखर की ओर ले जा रहे हैं युग पुरुष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है और आने वाले दिनों में बिहार चुनाव में एनडीए गठबंधन का साथ देकर साबित कर देंगी |

ED की भिलाई में रेड, बड़े खुलासों की उम्मीददुर्ग में एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को छापामार कार्रवा...
18/09/2025

ED की भिलाई में रेड, बड़े खुलासों की उम्मीद

दुर्ग में एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को छापामार कार्रवाई कर रही है. ईडी की छह सदस्यीय टीम ने हुडको स्थित सुधाकर रावटे के घर दबिश दी है. टीम सुधाकर रावटे से पूछताछ के साथ कस्टम मिलिंग स्कैम से जुड़े दस्तावेजों को खंगाल रही है. ईडी की छह सदस्यीय टीम दो गाड़ियों में सवार होकर सुबह-सुबह हुडको स्थित सुधाकर रावटे के घर पहुंच गई. मामला 140 करोड़ से अधिक के कस्टम मिलिंग से जुड़ा बताया जा रहा है. मामले में ईडी की टीम प्रदेश के 10 अलग-अलग जिले में रेड जारी है. मामले में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा और कारोबारी अनवर ढेबर की गिरफ्तारी हो चुकी है. बता दें कि कस्टम मिलिंग के एवज में मिलने वाली रकम का भुगतान 20 रुपए प्रति क्विंटल देने पर ही बिल का भुगतान होता था. रकम देने वाले मिलर्स की सूची तैयार करने के बाद उन्हें ही कस्टम मिलिंग की रकम जारी होती थी. मामले में ईडी ने 3500 पेज का चालान पेश किया है, जिसमें 35 पेज की समरी भी शामिल है.

दोस्त की जान बचाने बदमाश से भिड़ गया युवक, चाकू मारकर हत्यादुर्ग जिले में बीती रात एक सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार के चलत...
18/09/2025

दोस्त की जान बचाने बदमाश से भिड़ गया युवक, चाकू मारकर हत्या

दुर्ग जिले में बीती रात एक सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार के चलते लड़की के भाई के दोस्त की हत्या कर दी. मामला खुर्शीपार थाना का है जहां एक सिरफिरा आशिक लड़की से मिलने दीवार कूदकर घर के अंदर घुस जाता है. मामले के बाद लड़की के भाई ने जब युवक के खिलाफ FIR दर्ज कराई, तो गुस्साए युवक ने देर रात पहुंचकर चाकू से हमला कर दिया. हमले में बीच-बचाव करने आया दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक, आरोपी सुरेंद्र महानंद, योगेंद्र की चचेरी बहन से एकतरफा प्रेम करता था. इसी कारण कुछ महीने पहले वह दीवार फांदकर योगेंद्र के घर में घुस गया था. इस पर योगेंद्र के परिजनों ने उसके खिलाफ खुर्शीपार थाने में अपराध दर्ज कराया था. तभी से सुरेंद्र और योगेंद्र के बीच रंजिश चल रही थी. बीती रात लगभग 11:30 बजे कामेश राव और योगेंद्र सिंह बस्ती में बैठे हुए थे. तभी अचानक वहां पहुंचे आरोपी ने योगेंद्र से बहस शुरू कर दी. बीच-बचाव करने आए कामेश को आरोपी ने चाकू से गोद डाला. इस दौरान योगेंद्र पर भी हमला किया. इस घटना में गंभीर रूप से घायल कामेश को स्थानीय लोगों ने लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया.

Address

Bhilai

Telephone

+917898291248

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhilai city news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share