Bhilai city news

Bhilai city news Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Bhilai city news, Media/News Company, Bhilai.

*विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर*दुर्ग ग्राम भोथली में नीम एवम बरगद का पौधा रोपण जनपद सदस्य दामिनी साहू के मार्गदर्शन में...
05/06/2025

*विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर*

दुर्ग ग्राम भोथली में नीम एवम बरगद का पौधा रोपण जनपद सदस्य दामिनी साहू के मार्गदर्शन में किया गया और उसे सहेजने और सुरक्षित रखने का संकल्प लिया गया जिसमे मुख्य रूप से छेत्र की जनपद सदस्य श्री मति दामिनी मुकेश साहू मौजूद रहीं साथ में सरपंच नेमिन खुटेल ,पूर्व सरपंच रमेश साहू , पंडवानी गायिका कु सोनम साहू, जय मां अम्बे भजन मंडली के सदस्य गण एवम प्राथमिक शाला भोथली के शिक्षक गण मौजूद रहे साथ में जनपद सदस्य ने कहा की सिर्फ पेड़ लगाकर हम पर्यावरण को सुरक्षित नही रख सकते यही पर हमारा काम खतम नही होता है बल्कि उसको बड़ा होते तक सहेजने और उसकी देखभाल करना पड़ता है , पूर्व में भी शासन के योजना के अनुसार हमारे ग्राम में एवम आस पास के कई गांवों में वृहद रूप से पौधा रोपण किया गया था लेकिन आज एक भी पेड़ जीवित नहीं है इसलिए सिर्फ पेड़ लगाकर नही छोड़ना है बल्कि उसके बड़े होते तक उसकी देखभाल हमे ही करना है तभी पेड़ लगाने का कोई महत्व रहेगा।

22 जून को नगपुरा में आरोग्यम् -उत्सव का आयोजनदुर्ग / नगपुरा। श्री उवसग्गहरं पार्श्व तीर्थ नगपुरा परिसर में मानवीय सेवा क...
31/05/2025

22 जून को नगपुरा में आरोग्यम् -उत्सव का आयोजन

दुर्ग / नगपुरा। श्री उवसग्गहरं पार्श्व तीर्थ नगपुरा परिसर में मानवीय सेवा को समर्पित प्राकृतिक एवं योग संस्थान आरोग्यम्-नगपुरा के तत्त्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के परिप्रेक्ष्य में आरोग्यम् उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 22 जून 2025 रविवार को प्रात: 10.15 बजे से आरोग्यम् सभागृह में यह उत्सव आयोजित होगा। उत्सव की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दानेश्वर टंडन ने बतलाया कि आरोग्यम् नगपुरा द्वारा प्रतिवर्ष प्राकृतिक एवं योग विधा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले चिकित्सकों को "आरोग्यम्-रत्न" अलंकरण से सम्मानित किया जाता है। वर्ष 2025 आरोग्यम्-रत्न अंलकरण हेतु डॉ. ज्योति प्रकाश प्रधान बीजापुर, डॉ. पुष्पाध्रुव-काँकेर, डॉ. अवन्तिका नंदा-कोरबा, डॉ लेकेश्वर प्रसाद साहू-रायपुर, डॉ. मेघनाथ वर्मा एम्स रायपुर, डॉ. पुष्पांजलि ठाकुर बालोद, डॉ. भारती यादव राजनांदगाँव एवं संस्थान के भूतपूर्व सेवाभावी चिकित्सक डॉ. हरेन्द्र शाही दुर्ग का चयन किया है।

इस उत्सव में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह भी आयोजित है। क्षेत्रीय विधायक ललित-चंद्राकर, दुर्ग विधायक गजेन्द्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे, जनपद अध्यक्ष श्रीमती कुलेश्वरी देवांगन, जिला पंचायत सदस्य कु० प्रिया साहू, नगपुरा सरपंच श्रीमती सरोज रिंगरी की आतिथ्य में संस्थान के अध्यक्ष गजराज पगारिया, मैनेजिंग ट्रस्टी पुखराज दुगड, संचालक सदस्य श्री जितेन्द्र जैन की समृद्ध उपस्थिति होगी। उत्सव में क्षेत्रीय जनपद सदस्यो श्रीमती संतोषी देशमुख (पूर्व जनपद अध्यक्ष), मिलंतीन ठाकुर, नंदकुमार साहू, राजेन्द्र ठाकुर, प्यारीबाई निषाद तथा सरपंच गण प्रेमीनबाई साहू, कमलनारायण साहू, लक्ष्मी यदु, सलीता साहू, ओमेश्वर (राजू) यादव, गायत्री साहू, सुनीता लहरी, संतोषी साहू , ललिता निषाद, मोतिम निषाद, अनसुईया साहू, निर्मदाबाई ठाकुर, नरेन्द्र निषाद, रामसिंह निषाद, जावंतिन देशमुख, संतोष सारथी को जनसेवाओं के लिए सम्मानित किया जावेगा।

आरोग्यम् उत्सव की सफलता हेतु गिरेश साहू, हेमंत सिन्हा, जितेन्द्र गुप्ता, कमला वर्मा डॉ. आदित्य उपाध्याय, डॉ. दिव्या रात्रे के नेतृत्व में स्वागत समिति का गठन किया गया है। इस अवसर पर श्री महावीर प्राकृतिक योग चिकित्सा विज्ञान महाविद्याल

Bhilal city newsकुथरेल निवासी कु. लीना साहू को मिला नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मानअंडा। ग्राम कुथरेल निवासी एवं शासकीय स्वाम...
30/05/2025

Bhilal city news

कुथरेल निवासी कु. लीना साहू को मिला नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान

अंडा। ग्राम कुथरेल निवासी एवं शासकीय स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कोइलीबेड़ा कांकेर के शिक्षक सुश्री लीना साहू को एस सी ई आर टी कैम्पस जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) शंकर नगर, रायपुर में गणित में उत्कृष्ट नवाचार के लिए राष्ट्रीय नवाचार गतिविधियाँ, भारत के द्वारा "राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान सह राष्ट्रीय शैक्षिक संप्रवाह 2025" सम्मान से दिनांक 29 मई 2025 को मुख्य अतिथि श्री जे.पी. रथ अपर संचालक, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, डॉ. बी. रघु सहायक संचालक कार्यक्रम के अध्यक्षता श्री बी.एल. देवांगन प्राचार्य, जिला शिक्षा एवम् प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) रायपुर, विशेष अतिथि डॉ. एस. के. जैन, श्री के. के. साहू के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय नवाचारी समूह, भारत के प्रमुख संजीव कुमार सूर्यवंशी एवं छत्तीसगढ़ की एडमिन
टीम उपस्थित थे। इस सम्मान के लिए कई चरणों के बाद अवार्ड के लिए छत्तीसगढ़ राज्य सहित अन्य राज्यों के शिक्षकों का चयन हुआ। यह अवार्ड शिक्षा के क्षेत्र में एवं बच्चो के शैक्षणिक विकास के लिए विभिन्न नवाचारों के द्वारा विषयवस्तु को कक्षा कक्ष में शैक्षिक अधिगम को स्पस्टता से समझाने के लिए प्रदान किया जाता है। कु. लीना साहू के पिता श्री खेमराज साहू भी राज्यपाल शिक्षक पुरस्कार एवं कई राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक है।

राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान 2024-25 प्राप्त होने पर सीता राम ठाकुर, महासचिव, गोंडवाना समाज, शैलेंद्र गुप्ता, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विद्यार्थी परिषद, श्रीमती सुशील साहू, उपाध्यक्ष, तहसील साहू संघ, दुर्ग, श्रीमती भुनेश्वरी साहू, उपाध्यक्ष, परिक्षेत्रिय साहू समाज, कुथरेल, आर. बी. बारी संचालक, मॉडल पब्लिक स्कूल, दुर्ग, खेमराज साहू, राज्यपाल अवार्डी
शिक्षक, श्री ताम लाल चौधरी पूर्व सरपंच, निकुम, दाऊ पुरुषोत्तम चौधरी आमटी, चुम्मन साहू, रेमन राज साहू, श्रीमती संतोषी साहू, श्रीमती प्रभा साहू, रोशन कुमार साहू, राहुल गजपाल, एवं डालेंद्र देशमुख ने बधाईयाँ दी है।

27/05/2025
देश की पहली घटना, जब छत्तीसगढ़ के इस गांव को बचाने पुरखों ने मोड़ दी थी नदी की धार, देखने आए थे MP के तत्कालीन CMग्राम त...
25/05/2025

देश की पहली घटना, जब छत्तीसगढ़ के इस गांव को बचाने पुरखों ने मोड़ दी थी नदी की धार, देखने आए थे MP के तत्कालीन CM

ग्राम तिरगा के लोगों ने अपने गांव के अस्तित्व को बचाने के लिए 75 साल पहले श्रमदान कर खरखरा नदी की धार को मोड़ दिया था।

*देश की पहली घटना, जब छत्तीसगढ़ के इस गांव को बचाने पुरखों ने मोड़ दी थी नदी की धार, देखने आए थे MP के तत्कालीन CM*

भिलाई. हमारे बुजुर्गों ने कई ऐसे काम किए है जो आज अविश्वसनीय लगता है। संसाधनों की कमी के बाद भी असंभव सा लगने वाले काम को भी संभव कर दिखाया है। शायद बहुत लोगों को यह मालूम नहीं होगा कि ग्राम तिरगा के लोगों ने अपने गांव के अस्तित्व को बचाने के लिए 75 साल पहले श्रमदान कर खरखरा नदी की धार को मोड़ दिया था। पूरा गांव साढ़े चार महीने तक नदी की धार को मोडऩे में जुटा रहा। उस समय तकनीकी संसाधन नहीं थे। कुदाली, रापा, गैंती, बेलचा और बैलगाडिय़ों की मदद से ही ग्रामीणों ने असंभव लग रहे काम को संभव कर दिया। नदी की धार मोडऩे का पूरा काम दाऊ भंगीराम बेलचंदन के

नेतृत्व में हुआ था। उसने धार मोडऩे के लिए अपनी जमीन भी दी थी। बताते हैं नदी की धार मोडऩे की देश की यह पहली घटना थी। इस काम की गंूज देश भर में हुई थी। धार मोडऩे के बाद से गांव बाढ़ की विभिषिका से महफूज है। ग्रामीण कहते हैं कि अगर नदी की धार को नहीं मोड़ा गया होता तो ग्राम तिरगा आज भूगोल के नक्शे में नहीं होता।
तब 700 की आबादी थी गांव की
ग्रामीण बताते हैं कि खरखरा नदी के बाढ़ की विभिषिका को यह गांव हर साल झेलता था। आज गांव की आबादी करीब 4000 है। जब नदी की धार को मोड़ा गया तब आबादी करीब 700 थी। बाढ़ में नदी की धार गांव के बीच से बहने लगती थी। ग्रामीण रतजगा करते। माल मवेशी और जनधन की हानि जैसी विपदा झेलते थे। आधा गांव उजड़ चुका था। तब ग्रामीणों के सामने एक ही विकल्प था कि गांव छोड़कर दूसरी जगह बसने की। यह आसान नहीं था। पुरखों के खेतखार को यूं ही छोडऩा मुश्किल था, पर किसी के पास इसका कोई समाधान भी नहीं था। बारिश के दिनों में ग्रामीण बारी-बारी से रात भर जागकर पहरा देते थेकांग्रेस के नागपुर महासम्मेलन से मिली प्रेरणा
दिवंगत पूर्व विधायक प्यारेलाल बेलचंदन के पिता दाऊ भंगीराम बेलचंदन इस गांव के मालगुजार थे और अविभाजित दुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी थे। दाऊ भंगीराम के पोते

राजीव भवन दुर्ग में भाजपाइयों का अनैतिक रूप से प्रवेश, किए जाने की शिकायत जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने एसपी से किया
19/04/2025

राजीव भवन दुर्ग में भाजपाइयों का अनैतिक रूप से प्रवेश, किए जाने की शिकायत जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने एसपी से किया

Address

Bhilai

Telephone

+917898291248

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhilai city news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share