भीलवाड़ा पोस्ट/Bhilwara POST

भीलवाड़ा पोस्ट/Bhilwara POST News writing

07/07/2025

#उज्जैन_सेब्रेकिंग #न्यूज़

#बड़ी_खबर उज्जैन से मोहर्रम जुलूस के दौरान भारी बवाल' दंगाईयों ने बैरिकेड तोड़े तो पुलिस ने किया लाठीचार्ज ...

उज्जैन में मोहर्रम जुलूस के दौरान पुलिस ने जमकर लाठी चलाई है "पुलिस का कहना है कि उपद्रवियों ने प्रतिबंधित रास्ते का बैरिकेड गिराकर नियम तोड़ने की कोशिश की "और पुलिस पर हमला करने की भी कोशिश की!!






05/07/2025

Jahazpur

02/06/2025

आसींद लैपर्ड का हमला , 10 वर्षीय बच्चे व बुजुर्ग सहित 8 घायल

#भीलवाड़ा

गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार भीलवाड़ा से सीमावर्ती जिले श्रीगंगानगर के लिए 5 अग्निशमन वाहन सहित 15 सदस्यीय दल रवाना  #भ...
09/05/2025

गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार भीलवाड़ा से सीमावर्ती जिले श्रीगंगानगर के लिए 5 अग्निशमन वाहन सहित 15 सदस्यीय दल रवाना

#भीलवाड़ा अग्निशमन कार्मिकों ने कहा यह हमारे लिए गर्व के पल

*ऑपरेशन सिंदूर के तहत नगर निगम से सरकारी वाहन व फायर स्टाफ सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए रवाना*



भारतीय सेना द्वारा संचालित ऑपरेशन सिंदूर के तहत आपातकालीन व्यवस्थाओं के लिए नगर निगम फायर स्टाफ एवं फायर वाहन सीमावर्ती क्षेत्रों हेतु रवाना किए गए हैं। महापौर राकेश पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन के आदेशानुसार भारतीय सेना के अभियान के लिए नगर निगम के पांच फायर वाहन श्रीगंगानगर के लिए तथा 15 फायरमैन बाड़मेर के लिए रवाना किए गए हैं।
इस अवसर पर संबंधित कार्मिकों को माला पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया। रवाना होने से पूर्व आयोजित समारोह में फायर अधिकारी छोटूलाल, सचिव हरनारायण माली, निगम के अन्य अधिकारी एवं स्टाफ भी उपस्थित रहे।

मेहरू कलां की कहानी
22/05/2024

मेहरू कलां की कहानी

01/03/2024

जिला कलेक्टर नमीत मेहता ने किया मांडल राजकीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण

04/02/2024

विधायक भड़ाना पहुंचे जिला अस्पताल

जिंदल शॉ लिमिटेड कंपनी द्वारा सुरास ग्राम की गौचर भूमि पर किया जा अवैध खनन का विरोध करने पर, भाजपा नेता को गोली मारी, पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट पर आरोप

04/02/2024

जिंदल शॉ लिमिटेड कंपनी द्वारा सुरास ग्राम की गौचर भूमि पर किया जा अवैध खनन का विरोध करने पर, भाजपा नेता को गोली मारी, पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट पर आरोप

11/01/2024

भीलवाड़ा पोस्ट

मोदी के बाद अब उपमुख्यमंत्री ने दी नेताओं को नसीहत

हरित संगम पर्यावरण मेले में उपमुख्यमंत्री दियाकुमारी ने की शिरकत दिया कुमारी पहले भाजपा कार्यालय पहुंची जहां उन्होनें पार्टी कार्यकर्ताओ को संबोधित किया।
वही भाजपा कार्यालय में दियाकुमारी ने अनुशासन को लेकर भी नाराजगी जाहिर की।

दिया कुमारी ने कार्यकर्ताओ व नेताओं को अच्छा व्यवहार करने की नसीहत दी।

पर्यावरण सरंक्षण पर जोर देते हुए महिलाओं को

उसके बाद चिकत्रकूट स्टेडियम में हरित संगम पर्यावरन मेले में शिरकत कर पर्यावरण पर उद्बोधन दिया जिसमें महिलाओं को अधिक सजग रहने का अनुरोध किया।

11/01/2024

भीलवाड़ा न्यूज़

भीलवाड़ा हरित संगम पर्यावरण मेले में निकाली 101 बैलगाड़ीयों की यात्रा निकाली जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों से आई भजन मंडली ने माहौल को चार चांद लगा दिए कार्यक्रम का शुभारंभ प्रान्त प्रचारक विजयानंद ने हरीझंडी दिखा रवाना किया वही पद्मश्री हुकुम सिंह पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया सहित शहर विधायक अशोक कोठारी,शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा भी मौजूद रहे।
यात्रा में बच्चें बने राम लक्ष्मण,हनुमान भी आकर्षण का केन्द्र रहे।

यात्रा मोदी ग्राउंड से लेकर चिकत्रकुट धाम पर सम्पन्न हुई

11/01/2024

भीलवाड़ा नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही महज दिखावटी बनी हुई है, कोई ठोस कार्यवाही नहीं होने से अतिक्रमी फिर से कब्जा कर लेते है

11/01/2024

भीलवाड़ा निवर्तमान जिला कलेक्टर आशीष मोदी को कलेक्ट्रेट स्टॉफ ने दी भावभीनी विदाई, इस अवसर पर कई कर्मचारी हुए भावुक,
आशीष मोदी को शिक्षा विभाग के निर्देशक के पद की बड़ी व महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है

Address

Bhilwara
Bhilwara
311001

Telephone

+919828402526

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when भीलवाड़ा पोस्ट/Bhilwara POST posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to भीलवाड़ा पोस्ट/Bhilwara POST:

Share

Category