09/05/2025
गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार भीलवाड़ा से सीमावर्ती जिले श्रीगंगानगर के लिए 5 अग्निशमन वाहन सहित 15 सदस्यीय दल रवाना
#भीलवाड़ा अग्निशमन कार्मिकों ने कहा यह हमारे लिए गर्व के पल
*ऑपरेशन सिंदूर के तहत नगर निगम से सरकारी वाहन व फायर स्टाफ सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए रवाना*
भारतीय सेना द्वारा संचालित ऑपरेशन सिंदूर के तहत आपातकालीन व्यवस्थाओं के लिए नगर निगम फायर स्टाफ एवं फायर वाहन सीमावर्ती क्षेत्रों हेतु रवाना किए गए हैं। महापौर राकेश पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन के आदेशानुसार भारतीय सेना के अभियान के लिए नगर निगम के पांच फायर वाहन श्रीगंगानगर के लिए तथा 15 फायरमैन बाड़मेर के लिए रवाना किए गए हैं।
इस अवसर पर संबंधित कार्मिकों को माला पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया। रवाना होने से पूर्व आयोजित समारोह में फायर अधिकारी छोटूलाल, सचिव हरनारायण माली, निगम के अन्य अधिकारी एवं स्टाफ भी उपस्थित रहे।