08/09/2025
#पदमपुरा_प्रकरण
पदमपुरा प्रकरण - आंदोलन के एक साल बाद क्या खोया क्या पाया
साल 2024 के अगस्त महिने में जमीनी विवाद होता है पदमपुरा में | जमीनी विवाद में हुई लड़ाई को जातिवादी लोगों ने स्वयं की जाति के सांसद और विधायक के मार्फत बुलडोजर कार्यवाही करवाने का एलान जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि सांसद से पाली के एसपी ऑफिस से खुलेआम करवाया | हुआ ऐसा कि पाली जिले के पदमपुरा में दो भाईयों की जमीन में से एक भाई ने अपनी जमीन पुष्पेन्द्र सिंह पदमपुरा को बेच दी | दुसरा भाई इनसे मनमुटाव रखने लगा | पुष्पेन्द्र सिंह अपनी जमीन को देखने गए ही थे कि उनके उपर अचानक से हमला कर दिया गया | पुष्पेन्द्र सिंह ने अपना बचाव करने की कोशिश की | लड़ाई के दौरान पुष्पेन्द्र सिंह के भी चोट लगी | अपनी जातिगत एकता के बलबूते प्रशासन पर इन लोगों ने दबाव बनाना शुरू किया | विभिन्न स्तर पर इन्होंने आंदोलन किए | फिर आंदोलन किया पाली में जहां पर पाली सांसद ने बुलडोजर कार्यवाही का एलान कर दिया | पुष्पेन्द्र सिंह की जमीन पर बुलडोजर कार्यवाही शुरू की गई | इनके वाहन तक जब्त कर लिए गए | यह बात जब सोशल मीडिया के मार्फत फैली तो स्थानीय क्षेत्र के समाजबंधु पदमपुरा पहुंचे और विरोध जताया | पाली में आंदोलन करने का समाजबंधुओं ने एलान किया | सोशल मीडिया एवं धरातल पर सैकड़ों युवाओं ने रात-दिन मेहनत करके एक सफल आंदोलन करने की ठानी | इस आंदोलन के लिए जिलेभर के समाज के सामाजिक संगठनो के साथ ही साथ राजस्थान एवं देश भर के सामाजिक संगठनो का भरपूर सहयोग मिला | फिर समाज बंधुओं ने आर्थिक सहयोग के लिए बाली क्षेत्र के प्रहलाद सिंह जी खींची के नंबर जारी होते ही बड़ी तादाद में सहयोग करना शुरू कर दिया| प्रहलाद सिंह भी बाली क्षेत्र में अपनी टिम के साथ कई गांवों का दौरा किया एवं आंदोलन को सफल बनाने का आव्हान किया| बाली क्षेत्र के दौरें के दौरान कई गांवों से समाज बंधुओं ने रोकड भी सहयोग किया | विभिन्न क्षेत्रों से समाज के कई समाज बंधुओं ने बसों की घोषणा की तो , कई जगहों से समाज बंधुओं ने सामुहिक रूप से आर्थिक सहयोग इकठ्ठा करके बसों की व्यवस्था की | इस आंदोलन में पाली ही नहीं सम्पूर्ण राजस्थान सहित कई राज्यों और विदेश तक से सहयोग मिला | आर्थिक सहयोग तीन स्तर पर इकठ्ठा किया गया बाली , पाली और मारवाड़ जंक्शन | आंदोलन के दौरान सर्वसमाज