24/07/2025
पुलिस नाकाबन्दी के दौरान1298 पव्वे देशी शराब और एक मेजर जीप जब्त,दो आरोपी गिरफ्तार
#दास्तानें_भीलवाड़ा
जिले की बिजौलिया पुलिस ने अवैध देशी शराब परिवहन करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 1298 पव्वे देशी शराब और एक मेजर जीप जब्त की गई है।
बिजोलिया थाना प्रभारी लोकपाल सिंह ने बताया कि
23 जुलाई को ताराचन्द हैड कानि को दौराने गश्त के सुचना मिली की भोपतपुरा की तरफ से एक मेजर जीप में अवैध शराब भरकर आ रही है जिस पर नारायणपुरा गांव के निकट नाकाबंदी के दौरान मेजर जीप रुकवाकर चैक किया गया तो कुल 1296 पव्वे देशी शराब व शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन मेजर जीप को नियमानुसार जब्त कर,आरोपी लादूराम 45 पुत्र प्रभुलाल गुर्जर निवासी गरडदा थाना नमाना जिला बूंदी,बजरंग लाल 71पुत्र उंकार लाल सुवालका निवासी बालाकुण्ड कोटा थाना विज्ञाननगर कोटा को गिरफतार कर इनके विरुद्ध केस दर्ज किया मामले में आरोपियों से अनुसंधान जारी है।
ये थे पुलिस टीम में:-
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में ताराचन्द हैड कानि,गोतम कानि,लोकेश कानि, महावीर कानि, शामिल थे ।
゚ ゚