Dastane Bhilwara

दास्ताने भीलवाड़ा दैनिक ई-एडिशन तथा न्यूज एप, स्थानीय खबरों के साथ ही देश-प्रदेश एवं राष्ट्रीय खबरें।

*आसींद एनएच 158 पालड़ी के पास बड़ा हादसा 2 की मौत 4 घायल*ट्रेलर ने मारी कार को टक्कर नाकोड़ा जी के दर्शन कर लोट रहे थे आ...
09/10/2025

*आसींद एनएच 158 पालड़ी के पास बड़ा हादसा 2 की मौत 4 घायल*

ट्रेलर ने मारी कार को टक्कर

नाकोड़ा जी के दर्शन कर लोट रहे थे आसींद

शव आसींद सीएचसी की मोर्चरी में

भीलवाड़ा निवासी आसींद प्रवासी * गौतमजी कावड़िया (आशावादी) और अरुणाजी कावड़िया* का पालड़ी के निकट सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है।
ायरल #रोड_एक्सीडेंट

पुलिस ने खोली नौ जनों की ओर हिस्ट्रीशीट
24/07/2025

पुलिस ने खोली नौ जनों की ओर हिस्ट्रीशीट

24/07/2025

पुलिस नाकाबन्दी के दौरान1298 पव्वे देशी शराब और एक मेजर जीप जब्त,दो आरोपी गिरफ्तार

#दास्तानें_भीलवाड़ा

जिले की बिजौलिया पुलिस ने अवैध देशी शराब परिवहन करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 1298 पव्वे देशी शराब और एक मेजर जीप जब्त की गई है।
बिजोलिया थाना प्रभारी लोकपाल सिंह ने बताया कि
23 जुलाई को ताराचन्द हैड कानि को दौराने गश्त के सुचना मिली की भोपतपुरा की तरफ से एक मेजर जीप में अवैध शराब भरकर आ रही है जिस पर नारायणपुरा गांव के निकट नाकाबंदी के दौरान मेजर जीप रुकवाकर चैक किया गया तो कुल 1296 पव्वे देशी शराब व शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन मेजर जीप को नियमानुसार जब्त कर,आरोपी लादूराम 45 पुत्र प्रभुलाल गुर्जर निवासी गरडदा थाना नमाना जिला बूंदी,बजरंग लाल 71पुत्र उंकार लाल सुवालका निवासी बालाकुण्ड कोटा थाना विज्ञाननगर कोटा को गिरफतार कर इनके विरुद्ध केस दर्ज किया मामले में आरोपियों से अनुसंधान जारी है।
ये थे पुलिस टीम में:-
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में ताराचन्द हैड कानि,गोतम कानि,लोकेश कानि, महावीर कानि, शामिल थे ।
゚ ゚

24/07/2025

H.B.S.गैंग के सक्रिय सदस्य #हिस्ट्रीशीटर सुरेश उर्फ सुर्या गुर्जर को पुलिस ने किया गिरफतार

H.B.S. गैंग के सक्रिय सदस्य एवं थाना विजयनगर जिला ब्यावर के #हिस्ट्रीशीटर सुरेश उर्फ सुर्या गुर्जर को पुलिस ने किया गिरफतार।
D.S.T. #भीलवाडा_और_पुलिस_थाना_पुर ने दिया इस कार्यवाही को अंजाम
सुरेश उर्फ सुर्या गुर्जर के खिलाफ हत्या का प्रयास, लुट, अवैध हथियार, एनडीपीएस एक्ट, अपहरण कर फिरोती मांगने, राजकार्य में बाधा आदि के 20 प्रकरण दर्ज है।
थाना विजयनगर के 02 प्रकरणो मे वांछित है सुरेश उर्फ सुर्या गुर्जर
゚ ゚

Address

Near Pashu Chikitsalaya
Bhilwara
311001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dastane Bhilwara posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dastane Bhilwara:

Share