
17/09/2025
भीलवाड़ा 17 सितंबर halchal। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के बागजणा गांव में गुरुवार को एक हृदयविदारक हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। दरअसल, घटना पशुओं को पानी पिलाने के दौरान हुई। पैर फिसलने से एनिकट में गिरे भतीजे को बचाने के लिए महिला व उसके बारह साल के बेटे ने छलांग लगा दी, ये दोनों उसे तो नहीं बचा पाये, लेकिन खुद ही डूब गये। हादसे में तीनों की मौत हो गई। इस घटना से गांव में शोक छा गया। तीनों शवों का करेड़ा पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा दिया।
करेड़ा थाने के एएसआई जेठमल ने बताया कि बागजणा निवासी लक्ष्मी 45 पत्नी चांदूनाथ, इसका बेटा प्रवीण 12 और जेठ लेहरु नाथ का बेटा सुनील 13, 12 गुरुवार को मवेशियों को पानी पिलाने गांव के एनिकट पर गये थे। जहां मवेशियों को पानी पिलाने के दौरान सुनील का पैर फिसलने से वह एनिकट में जा गिरा और डूबने लगा। यह देखकर लक्ष्मी व उसके बेटे प्रवीण ने सुनील को बचाने के लिए एनिकट में छलांग लगा दी। मां-बेटे सुनील को तो नहीं बचा पाये और खुद भी डूब गये। हादसे में तीनों की मौत हो गई। कुछ देर बाद एनिकट पर पहुंचे चरवाहों को घटना का पता चला तो सूचना गांव में दी। इसके चलते ग्रामीणों में हडक़ंप मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण एनिकट पर पहुंचे और तीनों की तलाश कर उन्हें एनिकट से बाहर निकाला, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। सूचना पर एएसआई जेठमल व दीवान चेतन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल भिजवा दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद तीनों शव परिजनों को सौंप दिये गये। उधर, इस हृदयविदारक घटना से पूरा गांव शोक में डूबा है।