Movie Masti

Movie Masti Welcome to Movie Masti – Non-Stop Filmy Entertainment! Bollywood, Tollywood, Hollywood
(3)

Yahan milega aapko dhamakedaar movie clips, iconic dialogues, comedy scenes aur action-packed moments – sab kuch ek hi jagah!

18/01/2025

*🙏न्यायपालिका सुप्रीम कोर्ट*
*से विनम्र निवेदन;*

*तुम हमें वोट दो; हम तुम्हें-*.. लैपटॉप देंगे .....साईकिल देंगे..स्कूटी देंगे .... हराम की बिजली देंगे ... मुफ्त पानी देंगे ..लोन माफ कर देंगे..कर्जा डकार जाना, माफ कर देंगे .. ये देंगे . वो देंगे .. वगैरह, वगैरह।

*क्या ये खुल्लम खुल्ला रिश्वत नहीं?*
*क्या इससे चुनाव प्रक्रिया बाधित नहीं हो रही !!*
*क्या इन सब प्रलोभनों से चुनाव निष्पक्ष होंगे?*
*कोई चुनाव आयोग है भी कि नहीं इस देश में !*
*आयोग की कोई गाइडलाइंस है भी या नहीं?*
*वोट के लिए क्या आप कुछ भी प्रलोभन दे सकते हैं?*

ये जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा है इसकी *जवाबदेही* होनी चाहिये,
रोकिए ये सब ..

*वर्ना *बन्द कीजिये ये चुनाव के नाटक .. और मतदान ।*
*हम मध्यमवर्गीय तंग आ गए हैं, क्या हम इन सबके लिए भर-भर कर टैक्स चुकाते रहें?*
डिफाल्टर की कर्जमाफी... फोकट की स्कूटी...
हराम की बिजली...
हराम का घर...
मुफ्त का प्लाट...
दो रुपये किलो गेंहू...
एक रुपया किलो चावल...
चार से छह रुपये किलो दाल...

*और कितना चूसोगे टेक्स दाताओं को?*

क्योंकि! वे तुम्हारे आका हैं!
गरीब हैं, थोकिया वोट बैंक हैं, इसलिए फोकट खाना, घर, बिजली, कर्जा माफी दिए जा रहे हैं,
*बाकी लोग किस बात की सजा भोगें ?*

*जबकि होना ये चाहिये कि....*

हमारे टैक्स से सर्वजनहिताय काम हों,
देश के विकास का काम हों,
रेल मार्ग, सड़कें, पुल दुरुस्त हों,
रोजगारोन्मुखी कल कारखानें हों,
विकास की खेती लहलहाती हो,
तो सबको टैक्स चुकाना अच्छा लगता.. ।

लेकिन आप तो देश के एक बहुत बड़े भाग को शाश्वत गरीब ही बनाए रखना चाहते हो। उसके लिए रोजगार सृजन के अनूकूल परिस्थिति बनाने की बजाए आप तथाकथित सोशल वेलफेयर की खैराती योजनाओं के माध्यम से अपना अक्षुण्ण वोट बैंक स्थापित कर रहे हो।

*चुनाव आयोग एवं सर्वोच्च न्यायालय से निवेदन हैं कि कर्मशील देश के बाशिन्दों को तुरंत कानून लाकर कुछ भी फ्री देने पर बंदिश लगाई जाए ताकि देश के नागरिक निकम्मे व निठल्ले न बने।*

पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटलजी कहा करते थे कि जनता को सिर्फ न्याय,शिक्षा व चिकित्सा के अलावा और कुछ भी मुफ्त में नहीं मिलनी चाहिए। तभी देश का विकास संभव है।
..............एक टैक्सपेयर का दर्द !!

*देशहित के लिए हर एक को भेजें*
*जय हिंद - जय भारत*

कृपया सम्पूर्ण भारत मे व्हाट्सएप के माध्यम से हर ग्रुप में इसको भेजे। जिससे यह बात चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट के कानों तक पहुँचे।
बात में दम है और सही भी जी,
अगर कोई भी नेता किसी को कुछ देना चाहता है तो वह अपनी खुद की पूंजी /कमाई से देकर देखो।
आम जनता की कमाई के टैक्स से क्यों दी जाए ।सभी को काम के बदले दाम दिए जाएं जनता को नकारा न बनाया जाए।

🙏🏻अगर आपको लगता है कि ये लेख सही है तो प्लीज कम से कम 5 लोगो को जरूर भेजे🙏🏻💓

20/11/2024

I gained 616 followers, created 32 posts and received 3,988 reactions in the past 90 days! Thank you all for your continued support. I could not have done it without you. 🙏🤗🎉

देश के ईमानदार कर्मस्थ देश को ऊँचाई तक पहुँचाने वाले हमारे वीर रतन टाटा को 🌺 *शत शत नमन* 🌹🙏ये विश्व आपकीं उपलब्धियो को न...
10/10/2024

देश के ईमानदार कर्मस्थ देश को ऊँचाई तक पहुँचाने वाले हमारे वीर रतन टाटा को
🌺 *शत शत नमन* 🌹🙏
ये विश्व आपकीं उपलब्धियो को नही भूल सकता

🙏🌹😢🌹😢🌹🙏

श्री रतन टाटा जी एक दूरदर्शी बिजनेस लीडर, दयालु आत्मा और एक असाधारण इंसान थे। उन्होंने भारत के सबसे पुराने और सबसे प्रति...
10/10/2024

श्री रतन टाटा जी एक दूरदर्शी बिजनेस लीडर, दयालु आत्मा और एक असाधारण इंसान थे। उन्होंने भारत के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित व्यापारिक घरानों में से एक को स्थिर नेतृत्व प्रदान किया। साथ ही, उनका योगदान बोर्डरूम से कहीं आगे तक गया। उन्होंने अपनी विनम्रता, दयालुता और हमारे समाज को बेहतर बनाने के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के कारण कई लोगों का प्रिय बना लिया

05/10/2024
01/10/2024

*चेतावनी*

*एक 36 वर्षीय पुरुष को केन्सर हुआ था जो लास्ट स्टेज पर था। अपनी अब तक की उम्र में इन्होने कभी भी गुटका, सिगरेट और पान व शराब का सेवन नहीं किया था। समय पर काम पर जाना, परिवार के साथ खुश रहना, उसका जीवन था, ना कोई बीमारी थी ना ही कोई चिन्ता।*
*सिर्फ 2/3 दिन से पेट में दर्द शुरू होने के कारण डॉ. से सम्पर्क कर इलाज शुरू किया, परन्तु कोई फायदा ना होने के कारण बड़े डॉ. से मिले। वहां के डॉ. ने उनकी सभी रिपोर्ट निकलवाई तो पता चला कि पेट के आंतड़ियों में केन्सर हुआ है।*
*डॉ. द्वारा इलाज की शुरूआत हुई, इलाज के दौरान पूरी जमा पूंजी के साथ घर-बार भी बिक गया, परन्तु परिणाम स्वरूप उनकी मौत हो गई। डॉ. ने परिवार से इनका अग्नि संस्कार ना करके, मानव सेवार्थ बोडी पर रिर्सच करने हेतु हॉस्पीटल में डोनेट करने की सलाह दी। परिवार में आपसी मंथन के बाद बॉडी को हॉस्पीटल में रिर्सच करने हेतु, डोनेट करने का निर्णय लेते हुए बॉडी को हॉस्पीटल में डोनेट की।*
*रिर्सच के बाद पता चला कि प्लास्टिक में गरम खाना व प्लास्टिक की बॉटल में पानी पीने से, उसमें से निकलने वाले केमिकल के कारण इन्हें केन्सर हुआ था। तब डॉ. द्वारा परिवार व साथियों से सम्पर्क कर उनके खान-पान के बारे में जांच की, तो इस जांच से पता चला कि उन्हें चाय पीने की आदत थी। वे दिन में पाँच से छ: कप चाय पीते थे। यह भी पता चला कि जहाँ से चाय पीते थे वहाँ प्लास्टिक की थैली में चाय आती थी और प्लास्टिक के कप में चाय दी जाती थी।*
*अक्सर देखा गया है लोग प्लास्टिक की थैलियों में दुकान से गरम चाय गरम सब्जी या अन्य समान मंगवाते हैं और वो ही खा लेते हैं या पी लेते हैं। वो ही धीरे धीरे आपके शरीर में कैन्सर बनाता है।*
*तब डॉ. द्वारा उनके साथ काम करने वाले साथियों का भी मेडिकल टेस्ट कराया तो पता चला कि उसके कई साथियों को कैन्सर का असर है। तब डॉ. ने उन्हें कैन्सर के इलाज की सलाह दी।*
*हम सोचते हैं कि सरकार इतनी खराब वस्तु जो कि स्वास्थ्य के साथ- साथ, पर्यावरण के लिए भी खतरनाक ही नहीं घातक है, उसके निर्माण करने की इजाजत कैसे दे देती है।*
*सरकार प्लास्टिक का उपयोग ना करने के प्रचार पर भी करोडों रू खर्च कर हमें समझाती है, परन्तु हम भी कहाँ समझते हैं। हम स्वंय भी तो अपना व अपने चाहने वालों को मौत की ओर ढकेलने का कार्य निर्भीक होकर कर रहे हैं, ना अपनी और ना ही परिवार की हमें चिन्ता है, बस मौत के गले लगाने के लिए फैशन की अंधी दौड में भाग रहे हैं।*
*अत: आप सभी से पुन: नम्र निवेदन है कि प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करें, जहाँ तक हो सके प्लास्टिक के बर्तन में गरम खाना ना खायें, प्लास्टिक की बॉटल में पानी का उपयोग ना करें। विशेषकर गर्म चाय-कॉफी प्लास्टिक कप में ना पियें।*

*इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा ग्रुपों व मित्रौं में भेजें व उनसे भी आगे भेजने का आग्रह करें।*

*किसी बाबा व अन्य फकीर-बाबा के नाम पोस्ट भेजने से चमत्कार नहीं होते परन्तु ऐसे पोस्ट भेजने से कई चमत्कार हो सकते हैं जो प्रकृति के लिए व मानव जीवन के लिए बहुत बड़ा चमत्कार ही है।*

Dr A K Panday, एमएस, कैंसर एंड हार्ट केयर एसोसिएशन।

आगे बढ़ाते रहिए यह भी एक पुण्य कर्म है।*

21/09/2024

Ek aurat kaise Yamraj ko wapas bhej diya 🙏🙏😨😨😂

16/09/2024

पाली जिले के सोजत तहसील के गांव हरियामाली समुद्र मंथन का प्रोग्राम आयोजन करते हुए

13/09/2024

*देखिए इस गांव का गणेश विसर्जन कार्यक्रम कितना अच्छा है।*
*शास्त्र, धर्म का मार्ग छोड़े बिना, डीजे साउंड के बिना, अश्लील नृत्य के बिना, फिल्मी संगीत के बिना, एक सुंदर दृश्य जो देखने वाले का मन मोह लेता है....*

07/09/2024

🙏🏻🙏🏻 जरूरी जानकारी 🙏🏻🙏🏻🙏🏻साइबर ठगी का नया तरीका सावधान रहें सतर्क रहें और सुरक्षित रहे !
इस विडियो को रिपोस्ट करें और अपने साथियों रिश्तेदारों तक जरूर पहुंचाए और ऐसे फ्रोड से बचें ।
धन्यवाद 🙏🙏🙏🙏
#

06/09/2024

Mera gaon Pali jila Sojat tahsil mein Shivpuri Nadi pul Tej gati se bahti Hui

Address

Shivm Green Park
Bhilwara
311001

Telephone

+919116198298

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Movie Masti posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Movie Masti:

Share