Yashika Facts Tips

Yashika Facts Tips sponsorship contact Gmail ID - [email protected]
(10)

कड़वा सच ✍️😭😭🙏मां बाप कितने भी बच्चे हो सब को पाल लेते हैं पेट भर लेते हैं परंतु बच्चे-बूढ़े मां बाप को रखना, खिलाना, से...
01/08/2025

कड़वा सच ✍️😭😭🙏

मां बाप कितने भी बच्चे हो सब को पाल लेते हैं पेट भर लेते हैं परंतु बच्चे-बूढ़े मां बाप को रखना, खिलाना, सेवा करना नहीं चाहते हैं

ड्यूटी से गायब थीं डॉक्टर प्रसव के दौरान महिला की मौ*त 😭😭😱💔
01/08/2025

ड्यूटी से गायब थीं डॉक्टर प्रसव के दौरान महिला की मौ*त 😭😭😱💔

दिल्लीः पुलिस वर्दी में 20 लाख की वसूली 😱😱 महिला सब-इंस्पेक्टर समेत 5 गिरफ्तारवर्दी पर दागः 20 लाख की वसूली आरोप में दिल...
01/08/2025

दिल्लीः पुलिस वर्दी में 20 लाख की वसूली 😱😱

महिला सब-इंस्पेक्टर समेत 5 गिरफ्तार

वर्दी पर दागः 20 लाख की वसूली आरोप में दिल्ली पुलिस की महिला सब इंस्पेक्टर समेत 4 पुलिसवाले गिरफ्तार इस वसूली के मामले में डॉक्टर नीरज सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने आरोपी पुलिस वालों की शिकायत विजिलेंस विभाग में की थी जिसके बाद विभाग ने जांच कराई तो आरोपी पुलिस वालों को दोषी पाया गया. FIR में डॉक्टर नीरज कुमार सिंह ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोपी महिला सब इंस्पेक्टर की पहचान नीतू बिष्ट के तौर पर हुई है. उसके खिलाफ दिल्ली की आउटर जिला पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. नीतू बिष्ट पश्चिम विहार ईस्ट थाने में तैनात थी. सिर्फ नीतू बिष्ट ही नहीं, बल्कि एक डॉक्टर से 20 लाख रुपये वसूलने के आरोप में चार और लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिनमें तीन पुलिसवाले शामिल हैं.

Aaj Tak Yashika Facts Tips

पीड़ित महिला सिगरा थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर में रहती हैं। उसने बताया कि डॉक्टर नईम कादरी खुद को बाबा बताता था। मुझे ...
01/08/2025

पीड़ित महिला सिगरा थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर में रहती हैं। उसने बताया कि डॉक्टर नईम कादरी खुद को बाबा बताता था। मुझे कुछ समस्या थी और उसी के कारण करीब 10 साल पहले मैं इसके सम्पर्क में आई।

उस वक्त नईम कादरी मेरा इलाज किया। वो जो दवा देता था उससे मुझे नींद आती थी। जब दवा का असर खत्म हो जाता तो लगता कि मेरे साथ कुछ गलत हुआ है। इस बाबा के कारण मोहल्ले के लोग भी मुझे अपमानित करते थे। लोग जब आपत्ति जताते तो वह घर बदलवा देता था। पीड़िता ने बताया कि डॉक्टर नईम कादरी एक दिन मुझसे बोला कि मेरी गद्दी लगा दो मैं यहीं पूजा पाठ करूंगा। फिर वह लगातार मेरे घर आने लगा। यही नहीं जब मेरे पति घर पर नहीं होते तो भी आता जाता था। बहला फुसला कर मुझसे और मेरे पति से दूरी बनवा दिया और फिर कहने लगा कि आधार कार्ड पर बच्चों के नाम के आगे 'खान' टाइटिल लगवा दो। जब मैंने विरोध किया तो मारपीट शुरू कर दिया और बोला कि बेटी का निकाह कराओऔर बेटे का धर्म परिवर्तन कराओ

01/08/2025

प्रीत न जाने जात कुजात, नींद न जाने टूटी खाट, भूख न जाने बासी भात, प्यास न जाने धोबी घाट 🌙💤🍴🚰

जिस जगह पर नमाज़ पढ़ी जाती है और दुआएं मांगी जाती हैं, वहीं दो हैवानों ने एक मासूम के साथ किया ऐसा घि*नौना पाप जिसे सुनक...
01/08/2025

जिस जगह पर नमाज़ पढ़ी जाती है और दुआएं मांगी जाती हैं, वहीं दो हैवानों ने एक मासूम के साथ किया ऐसा घि*नौना पाप जिसे सुनकर रूह कांप उठेगी.😭💔

17 साल बाद फैसला. साध्वी, ले. कर्नल सहित सातों आरोपी बरी; प्रज्ञा बोलीं- भगवा की जीत पूर्व अधिकारी का दावा-भगवा आतंक साब...
01/08/2025

17 साल बाद फैसला. साध्वी, ले. कर्नल सहित सातों आरोपी बरी; प्रज्ञा बोलीं- भगवा की जीत पूर्व अधिकारी का दावा-भगवा आतंक साबित करने को भागवत की गिरफ्तारी का आदेश या पीड़ित मां बोली जान के बदले जान चाहिए थी यह न्याय नहीं; हाई कोर्ट में अपील करेंगे पीड़ित ✍️😱

01/08/2025

आखिर कैंसर क्यों होता है सावधान 😱😱✍️ health tips || awareness Yashika Facts Tips Vedant Singh

सोनू सूद का बड़ा ऐलान 🌺🌺😱 असली हीरो इसे कहते हैं 🌺🌺😱🇨🇮 सोनू सूद ने 52वें जन्मदिन पर बुजुर्गों के लिए आश्रय गृह की घोषणा ...
01/08/2025

सोनू सूद का बड़ा ऐलान 🌺🌺😱 असली हीरो इसे कहते हैं 🌺🌺😱🇨🇮

सोनू सूद ने 52वें जन्मदिन पर बुजुर्गों के लिए आश्रय गृह की घोषणा की. अभिनेता और समाजसेवी सोनू सूद ने बुधवार को अपना 52 वां जन्मदिन एक नई पहल की घोषणा के साथ मनाया। अभिनेता ने एक वृद्धाश्रम स्थापित करने की योजना का खुलासा किया जो लगभग 500 बुजुर्गों को आश्रय और देखभाल प्रदान करेगा। इस परियोजना का उद्देश्य ऐसे बुजुर्गों के लिए एक सुरक्षित, सम्मानजनक और सहानु भूतिपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराना है, जिनका सहारा देने वाला कोई परिवार नहीं है दिल से सैलूट है

01/08/2025

पैसा ऐसी चीज है जिसमे छुआछूत नही माना जाता एक नोट कसाई के हाथों से होते हुए मन्दिर-मस्जिद तक बिना भेद-भाव के जाता हैं 💸🔥💰

01/08/2025

चिकनगुनिया डेंगू मलेरिया जैसे बुखार को जड़ से खत्म 😱😱✍️ health tips Yashika Facts Tips Vikram Setha Vedant Singh

सेक्रेट टिप्स 😱😱✍️
01/08/2025

सेक्रेट टिप्स 😱😱✍️



Address

Bhilwara Rajsthan
Bhilwara

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Yashika Facts Tips posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share