Shri Mannidevbai Mahila Shakti Foundation

Shri Mannidevbai Mahila Shakti Foundation Empowering rural women through skill development and home-based textile employment.

From training to earning — we turn talent into livelihood.

श्री मन्नीदेवबाई महिला शक्ति फाउंडेशन आदरणीय विधायक श्री गोपीचंद मीणा जी, माननीय प्रधान श्री कोशल किशोर शर्मा जी, एवं वर...
05/06/2025

श्री मन्नीदेवबाई महिला शक्ति फाउंडेशन आदरणीय विधायक श्री गोपीचंद मीणा जी, माननीय प्रधान श्री कोशल किशोर शर्मा जी, एवं वरिष्ठ विकास अधिकारी श्री सतपाल मीणा जी का हृदय से आभार प्रकट करता है कि आपने ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के हमारे प्रयासों को सराहा। आपका स्नेह और समर्थन हमारे कार्य को नई ऊर्जा देता है। 🙏🌸
Manish Meena The Meena Samaj Jawahar Navodaya Vidyalaya ( JNV ) - The Largest Group of Navodayans !!!

22/05/2025
I got 50 reactions and comments on my posts last week! Thanks everyone for your support! 🎉
21/05/2025

I got 50 reactions and comments on my posts last week! Thanks everyone for your support! 🎉

श्री गोपीचंद मीणा जी (विधायक, जहाजपुर-कोटड़ी विधानसभा क्षेत्र)सम्मानीय प्रधान जीग्राम पंचायत अधिकारी श्री स्टेयपाल जी मी...
18/05/2025

श्री गोपीचंद मीणा जी (विधायक, जहाजपुर-कोटड़ी विधानसभा क्षेत्र)
सम्मानीय प्रधान जी
ग्राम पंचायत अधिकारी श्री स्टेयपाल जी मीणा जी
“जब गांव की महिलाएं आत्मनिर्भर बनती हैं, तब पूरा समाज सशक्त होता है।”

राजस्थान के जहाजपुर-कोटड़ी विधानसभा क्षेत्र के खाजूरी गांव में श्री मन्नीदेवबाई महिला शक्ति फाउंडेशन ने ग्रामीण महिलाओं के जीवन को बदलने वाला कार्य किया है। यह फाउंडेशन ई-कॉमर्स और B2B प्लेटफॉर्म के ज़रिए “नो इन्वेंटरी मॉडल” पर महिलाओं को घर बैठे उद्यमी बनने का अवसर दे रहा है।

महिलाएं आज सिलाई, ब्लॉक प्रिंटिंग, डिजाइनिंग और पैकेजिंग के साथ-साथ ऑनलाइन बिज़नेस, ऑर्डर मैनेजमेंट और B2B डीलिंग जैसे डिजिटल कौशल भी सीख रही हैं। यह मॉडल उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाते हुए गांव से ही राष्ट्रीय बाज़ार से जोड़ रहा है।

इस अनूठे प्रयास के लिए जहाजपुर-कोटड़ी विधानसभा के यशस्वी विधायक श्री गोपीचंद मीणा जी, सम्मानीय प्रधान जी, और ग्राम पंचायत अधिकारी श्री स्टेयपाल जी मीणा जी ने फाउंडेशन की टीम को सम्मानित किया और महिलाओं को व्यक्तिगत रूप से शॉल ओढ़ाकर, पुष्प भेंट कर सम्मानित किया।

विधायक श्री गोपीचंद मीणा जी ने कहा:
“खाजूरी गांव की ये महिलाएं अब सिर्फ उत्पाद नहीं बना रहीं, बल्कि अपने गांव की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रही हैं। यह प्रयास पूरे जहाजपुर-कोटड़ी क्षेत्र के लिए प्रेरणा है।”

अब तक 200+ महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है और 70+ महिलाएं नियमित रूप से आय अर्जित कर रही हैं। यह महिला नेतृत्व वाली आर्थिक क्रांति धीरे-धीरे पूरे राजस्थान के लिए मॉडल बन रही है |

“Maa ke haathon mein chakkar aate the, silai machine ka sapna bhi mehenga lagta tha…”आज वही माँ गाँव की बाकी महिलाओं को ...
15/05/2025

“Maa ke haathon mein chakkar aate the, silai machine ka sapna bhi mehenga lagta tha…”
आज वही माँ गाँव की बाकी महिलाओं को सिलाई सिखा रही है।

नीरू देवी, तीन बच्चों की माँ, कभी दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज थीं। गाँव में न कोई नौकरी, न उम्मीद।
फिर हमारे ट्रेनिंग सेंटर से जुड़ीं—पहली बार हाथ में कपड़ा नहीं, आत्मविश्वास थमा।
आज वो न सिर्फ खुद कमाती हैं, बल्कि दूसरों को भी रोज़गार सिखा रही हैं।

यह सिर्फ एक कहानी नहीं, एक क्रांति है जो हर गाँव में उठ रही है।
Tag करें उस इंसान को जो ये जानकर प्रेरित हो सकता है।





“Her hands used to tremble with weakness; even dreaming of a sewing machine felt like a luxury…”
Today, those same hands are training other women in her village.

Neeru Devi, mother of three, once struggled to feed her children.
No jobs, no hope in her village.
Then she joined our training centre—where she didn’t just touch fabric, she touched confidence.
Now she earns with dignity and teaches others to do the same.

This is not just one woman’s story—it’s a movement rising in every forgotten corner.
Tag someone who needs to see this change.

“आत्मनिर्भरता की ओर एक कदम — श्री मन्नीदेवबाई महिला शक्ति फाउंडेशन में महिलाएं न केवल हुनर सीख रही हैं, बल्कि एक नया भवि...
12/05/2025

“आत्मनिर्भरता की ओर एक कदम — श्री मन्नीदेवबाई महिला शक्ति फाउंडेशन में महिलाएं न केवल हुनर सीख रही हैं, बल्कि एक नया भविष्य भी बुन रही हैं।”

“Empowering hands, transforming lives — women at Shri ManniDevBai Mahila Shakti Foundation are stitching skills into self-reliance.”

At Shri ManniDevBai Mahila Shakti Foundation, we believe in empowering the future.We recently hosted students from a gov...
03/05/2025

At Shri ManniDevBai Mahila Shakti Foundation, we believe in empowering the future.
We recently hosted students from a government school for an industrial training session,
where they explored the complete journey of clothing manufacturing — from fabric cutting, stitching, printing, to packaging.

यह सिर्फ़ एक विज़िट नहीं थी,
बल्कि एक ऐसा अनुभव था जिसने बच्चों की सोच को नए आयाम दिए।
उन्हें न केवल इंडस्ट्री की समझ मिली, बल्कि आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा भी।

This initiative is a step toward building skilled, confident, and future-ready rural youth.
Real change begins when knowledge meets opportunity.

At Shri ManniDevBai Mahila Shakti Foundation, we believe in empowering the future.We recently hosted students from a gov...
03/05/2025

At Shri ManniDevBai Mahila Shakti Foundation, we believe in empowering the future.
We recently hosted students from a government school for an industrial training session,
where they explored the complete journey of clothing manufacturing — from fabric cutting, stitching, printing, to packaging.

यह सिर्फ़ एक विज़िट नहीं थी,
बल्कि एक ऐसा अनुभव था जिसने बच्चों की सोच को नए आयाम दिए।
उन्हें न केवल इंडस्ट्री की समझ मिली, बल्कि आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा भी।

This initiative is a step toward building skilled, confident, and future-ready rural youth.
Real change begins when knowledge meets opportunity.

Address

Village Khajuri, Tah-Jahazpur
Bhilwara
311203

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shri Mannidevbai Mahila Shakti Foundation posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share