
24/09/2025
#मध्यप्रदेश_सरकार ने एक बार फिर कर्जा लिया है। 15 दिन के अंदर कुल साढ़े 7 हजार करोड़ रुपये का लोन लिया गया है। दूसरी बार सरकार ने 1500-1500 करोड़ रुपये की बॉन्ड जारी कर ऋण लिया है। सरकार इस राशि को 18 और 21 साल के दरमियान चुकाएगी। इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार ने 9 सितंबर को बाजार से 4 हजार करोड़ रुपये का कर्जा लिया था। साल 2025-26 के वित्तीय वर्ष में 34900 करोड़ रुपये सरकार कर्ज ले चुकी है। वहीं प्रदेश पर कर्ज की बात की जाए एमपी पर चार लाख 500 करोड़ रुपये से अधिक का कर्जा हो चुका हैं। जनता को लेकर चलाई जारी प्रदेश सरकार की तरफ से कई योजना में सीधे सरकार हितग्राहियों को कैश ट्रांसफर कर रही है, जिसके चलते प्रदेश के खजाने पर इसका सीधा असर पड़ रहा है।