Sindhchambal Century NewsPaper/WebNews Channel

Sindhchambal Century NewsPaper/WebNews Channel Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Sindhchambal Century NewsPaper/WebNews Channel, Media/News Company, Etawah Road, Bhind.

https://sindhchambal20155083486243.epapercms.comभिंड, इटावा, औरैया, ग्वालियर, मुरैना, शिवपुरी, गुना, उरई, जालौन, सहित अन...
04/04/2025

https://sindhchambal20155083486243.epapercms.com

भिंड, इटावा, औरैया, ग्वालियर, मुरैना, शिवपुरी, गुना, उरई, जालौन, सहित अन्य जिलों की खबरें पढ़ने के लिए लिंक को ओपन करें और पढ़ें आप आपका अपना पसंदीदा दैनिक सिंधचंबल सेंचुरी ई-पेपर वह भी मुफ्त।

हमें आवश्यकता है मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान के समस्त जिलों में जिला ब्यूरो एवं क्राइम रिपोर्टर की हमसे जुड़ने एवं समाचार पत्र की प्रति नियमित लेने के लिए संपर्क करें--- 7000367441, 9174515041

भिंड शहर में शिक्षक की शर्मनाक करतूत 20 रुपए देकर 16 वर्ष से बालक के साथ किया आप्राकृतिक कृत्य
28/03/2025

भिंड शहर में शिक्षक की शर्मनाक करतूत
20 रुपए देकर 16 वर्ष से बालक के साथ किया आप्राकृतिक कृत्य

18/03/2025
लंदन में जयशंकर घिरे.............
06/03/2025

लंदन में जयशंकर घिरे.............

24/02/2025

भिंड ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग को लेकर अब तक जननायकों के पद पर चुनकर गए नेताओं ने सिर्फ झूठ परोसा है.... जबकि इस मार्ग का फोर या सिक्स लाइन होना कितना आवश्यक है ये उन्हें भी पता है। सिंध-चम्बल की धरा पर सांसद जैसे पद पर बाहरी व्यक्ति का होना यह स्पष्ट करता है कि नेताजी सिर्फ वोट कि राजनीति करतीं हैं भिंड की जनता से जुड़ाव सिर्फ दिखावा मात्र है, आपके दुख दर्द में बो कतई शामिल नहीं है।

बेहद शर्मनाक.....हादसा एक सवाल अनेक जवाब देही किसी की नहीं, जिम्मेदारी लेने को कोई तैयार नहीं, फिर इन मौंतों का असल जिम्...
17/12/2024

बेहद शर्मनाक.....

हादसा एक सवाल अनेक जवाब देही किसी की नहीं, जिम्मेदारी लेने को कोई तैयार नहीं, फिर इन मौंतों का असल जिम्मेदार कौन ?

भिंड ग्वालियर नेशनल हाईवे पर आज एक्सीडेंट की घटना घटित हुई यह एक्सीडेंट उस समय हुआ जब एक पिता अपनी पत्नी के साथ छोटे से बच्चे को जिला चिकित्सालय से उपचार दिलाकर अपने गृह गांव लौट रहा था। रास्ते मे दबोहा मोड़ के पास उसका ऑटो एक ट्रक से भिड़ जाता है जिससे ऑटो चालक की पत्नी एवं उसके बच्चे की मोका स्थल पर ही मौत हो जाती है,बताया जा रहा है ऑटो ड्राइवर भी गंभीर हालत में है ओर उसे भी ग्वालियर रेफर कर दिया है। मौके पर पहुंचकर पुलिस प्रशासन ने अपनी पूरी भूमिका हमेशा की तरह निभाई एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घटनास्थल पर मौजूद थे घटना में घायल लोगों को चिकित्सालय पहुंचाने में भी पुलिसकर्मियों की या वहां उपस्थित लोगों की भूमिका रही होगी। संबंधित थाने में एक्सीडेंट का प्रकरण दर्ज कर लिया जाएगा।
अब देखने का तो अपना-अपना नजरिया है किसी के लिए यह एक एक्सीडेंट है (बाकि एक्सीडेंटों की तरह जो आए दिन इस हाइवे पर होते रहते हैं ) जिसमें दो लोगों की जान चली गई, तो किसी ने इस घटनाक्रम को एक पूरे परिवार का अंत बताया।

अब असल बात यह है कि इस हाईवे ने सैकड़ो लोगों की जान ले ली, राजनेताओं की तो कमी नहीं है फिर व्यवस्थाओं में भिंड पिछड़ा क्यों है, क्यों यहां आजादी के 78 वर्ष बाद भी एक मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज नहीं आया, क्यों हर बार हमें नगर निगम का चूर्ण दिया जाता है। क्या गलती हुई भिंड की जनता से जो केंद्रीय विद्यालय मालनपुर में बनाना पड़ा उस मालनपुर में जिस का लाभ हमेशा से ग्वालियर को ज्यादा मिलता रहा है। सरपंच पार्षदों को मिलाकर लगभग 1000 से ज्यादा नेता तो है भिंड में फिर भिंड की जनता के साथ भेदभाव क्यों ओर कब तक ?

सवाल जो जबाब मांगते है---

क्या सारी जिम्मेदारीयां जिले के समाजसेवी संगठनों की है?
श्री राम सेना, जस्टिस फॉर भिंड, पर्यावरण बचाने की मूहिम चलाने वाले प्राइवेट कोचिंग के शिक्षक, संत समाज सहित आधा सैकड़ा से अधिक समाजसेवी संगठन ही मांग करते रहेंगे ?

नेशनल हाईवे कब बनेगा इसे बनवाने की जिम्मेदारी क्या उन 500 से अधिक सरपंचों की नहीं है जो सिर्फ मनरेगा की मांग के लिए हड़ताल पर जाते हैं ?

जिम्मेदारी जिले के उन सेंकड़ों पार्षदों की नहीं है जो पार्षद बनते ही गाड़ियों पर ₹500 का हुटर लगाकर खुद को सत्ता समझते हैं ?

जिम्मेदारी क्या यहां के उन सभी विधायकों एवं पूर्व विधायकों की नहीं है जिन्हें 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले जिले के लोगों ने चुनकर भेजा है या भेजा था ?

जिम्मेदारी क्या उन मंत्री और पूर्व मंत्रीयों की नहीं है, जिनके पास सब सुविधाएं थीं वो सुविधा उन्हें जिले की जनता को सुविधा देने के लिए मिली थी लेकिन यहां की जनता अब तक असुविधा झेल रही है ?

15/10/2024

जयपुर की सड़क पर पब्लिक को दौड़ा रही द बर्निंग कार

Address

Etawah Road
Bhind

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sindhchambal Century NewsPaper/WebNews Channel posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share