dasramumaurya

dasramumaurya कबीर, रस्सी बंधी पांव में, तू क्यों सोए सुख चैन।
ये श्वास नगाड़े मौत के, बाज रहे दिन रैन॥
📢📢

28/09/2025

उड़ीसा, 27 सितंबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ऑडिशा में कई विकास परियोजनाओं के साथ BSNL का 4G नेटवर्क लॉन्च किया। इस नई तकनीक से देश के कोने-कोने में लोगों को तेज और विश्वसनीय इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। बीएसएनएल के 4G नेटवर्क को 98,000 साइट्स पर रोलआउट किया गया है। इसे स्वदेशी टेक्नोलॉजी से तैयार किया गया है और इसे भविष्य में आसानी से 5G में अपग्रेड किया जा सकता है। टेलीकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कहा है कि ये सीमलेसली 5G में अपग्रेडेबल है। यानी, 4G लॉन्च के बाद जल्द ही 5G की तैयारी हो जाएगी। नए टावरों को सोलर पावर से ऑपरेट करने की सुविधा दी गई है। यह भारत का सबसे बड़ा ग्रीन टेलीकॉम नेटवर्क होगा। इस कदम से ऊर्जा की बचत होगी और पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा। यह पहल सतत विकास और डिजिटल इंडिया दोनों को मजबूत करेगी।

28/09/2025

संत रामपाल जी महाराज ने बाढ़ पीड़ित गांवों में करोड़ों रूपयो की बाढ़ राहत सामग्री पहुंचाई।

#अन्नपूर्णामुहिम_किसानोंकेलिए वरदान

Sewa By SantRampalJi

19/09/2025

गाँव लितानी (हिसार) को लाखो रुपयों के पाइप और मोटरें संत रामपाल जी महाराज ने दी । SA News ChannelToday, Litani village in Haryana faced a catastrophic flood ...

 #परमार्थ_की_अनोखी_मिसाल♦️ संत रामपाल जी का संदेश है कि मानव सेवा ही परम धर्म है, जिसे आत्मसात करते हुए उनके शिष्यों ने ...
11/09/2025

#परमार्थ_की_अनोखी_मिसाल
♦️ संत रामपाल जी का संदेश है कि मानव सेवा ही परम धर्म है, जिसे आत्मसात करते हुए उनके शिष्यों ने सतलोक आश्रम धनुषा (नेपाल) में आयोजित रक्तदान शिविर में 84 यूनिट रक्तदान किया।


10/09/2025

पंजाब में बाढ़ राहत के लिए बड़ा कदम: सरकार ने की कई महत्वपूर्ण घोषणाएं

पंजाब, 09 सितंबर |
पंजाब सरकार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कैबिनेट बैठक में बाढ़ से जान गंवाने वाले परिवारों को 4 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। इसके अलावा, बाढ़ प्रभावित फसलों के लिए किसानों को प्रति एकड़ 20 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। किसानों को सहकारी बैंकों से लिए गए ऋण की किस्त चुकाने के लिए 6 महीने की छूट दी जाएगी और इस दौरान कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा। सरकार ने 'जिसकी जमीन, उसकी रेत' नीति को भी मंजूरी दी है, जिससे किसान अपनी जमीन से रेत निकालकर बेच सकेंगे। सरकार बाढ़ पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी और उनकी समस्याओं का समाधान करेगी।

10/09/2025
10/09/2025

यूईआर-2 टोल को लेकर सड़क परिवहन राज्य मंत्री से वार्ता विफल रही जिसके बाद बिंदापुर में महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। खाप पंचायत और सामाजिक संगठनों ने टोल हटाने की मांग की है। रोहिणी सोसायटी के लोगों ने भी टोल वसूली को अनुचित बताते हुए इसका विरोध किया है। उनका कहना है कि दिल्ली की सीमा के भीतर टोल नहीं होना चाहिए।

#बिंदापुरमहापंचायत #टोलहटाओ #दिल्लीकीआवाज़ #खापपंचायत #सामाजिकसंगठन #रोहिणीकीमांग #नोTollInDelhi #जनआंदोलन

10/09/2025

संत रामपाल जी महाराज का अवतरण दिवस 12 सतलोक आश्रमों और नेपाल में तीन दिवसीय उत्सव के रूप में सम्पन्न। अखंड पाठ, शास्त्रानुकूल सत्संग, अवतरण दिवस 2025 की अनोखी झलक ।

सतलोक आश्रमों में हुआ –

■ अखंड पाठ
■ शास्त्रानुकूल सत्संग
■ 2449 यूनिट रक्तदान
■ 132 दहेज-मुक्त विवाह (रमैणी)
■ 182 देहदान संकल्प

संत रामपाल जी महाराज के मार्गदर्शन में यह आयोजन समाज सुधार का प्रतीक बन गया है। आध्यात्मिक प्रदर्शनी ने इसे समाज सुधार और आध्यात्मिक जागरण का ऐतिहासिक अवसर बना दिया।

लाखों श्रद्धालु ऑन-ग्राउंड और डिजिटल माध्यम से जुड़े।
पढ़ें पूरी खबर: https://zurl.co/SbYRv

10/09/2025

काठमांडू, 9 सितंबर: भारत के पड़ोसी देश नेपाल में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू हुआ प्रदर्शन सोमवार को हिंसक हो गया। पुलिस ने युवाओं की भीड़ पर गोलियां चला दी जिसमें करीब 21 की संख्या में लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 300 से ज्यादा लोग घायल हैं। अब बड़ी खबर ये सामने आई है कि नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि केपी ओली देश छोड़कर भाग सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा देने के बाद देश की कमान उप प्रधानमंत्री को सौंप दी है। हालांकि, प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि देश में एक अंतरिम सरकार का गठन किया जाना चाहिए। इसके अलावा संसद को भंग कर के नए सिरे से चुनाव कराने की भी मांग की जा रही है।

10/09/2025
10/09/2025

News:- नेपाल में भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया बैन के खिलाफ भड़का Gen-Z आंदोलन खूनी विद्रोह में बदल गया है। प्रदर्शनकारियों ने संसद, सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति भवन में आगजनी कर दी। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और राष्ट्रपति के निजी आवास को भी निशाना बनाया गया।

मंगलवार को पूर्व पीएम झालानाथ खनाल के घर आगजनी में उनकी पत्नी राजलक्ष्मी चित्रकार गंभीर रूप से जल गईं और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं, पूर्व पीएम शेर बहादुर देउबा व उनकी पत्नी विदेश मंत्री आरजू राणा को घर में घुसकर पीटा गया। वित्त मंत्री विष्णु पौडेल को काठमांडू की सड़कों पर दौड़ा-दौड़ाकर मारा गया।

तेज हिंसा के बीच पीएम ओली ने इस्तीफा देकर सेना की सुरक्षा में काठमांडू छोड़ दिया। राजधानी और आसपास के इलाकों में अब तक 22 लोग मारे जा चुके हैं और 400 से ज्यादा घायल हैं।

इस बीच, नक्खू जेल से 1500 और कास्की जेल से 900 कैदी फरार हो गए। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस चौकियों पर धावा बोलकर हथियार भी लूट लिए।

काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने संसद भंग होने तक बातचीत से इनकार कर दिया है। हालात काबू से बाहर होते देख नेपाली सेना ने नागरिकों से संयम की अपील की है।






#राजस्थान
#न्यूज

Address

Bhinga

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when dasramumaurya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to dasramumaurya:

Share