
26/08/2025
ब्रेकिंग न्यूज।
श्रावस्ती:-जिले मे दर्दनाक सड़क हादसे में सिपाही की मौत।
विभूतिनाथ मंदिर कजरी तीज मेला ड्यूटी से लौटते समय दर्दनाक हादसा।
तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डीजे लदे पिकप सें टकराई।
सिपाही संतोष चौरसिया की मौके पर ही दर्दनाक मौत।
जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने भी किया मृत घोषित।
मृतक संतकबीर नगर के ग्राम सेमरा के थे निवासी, सोनवा थाने में थी तैनाती।
ASP मुकेश चंद्र उत्तम, CO यातायात, कोतवाल ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल सें जुटाये साक्ष्य, शव मर्चरी हाउस में रखवाया, परिजन का इंतजार
पुलिस परिवार और विभाग में शोक की लहर
कोतवाली भिनगा के सिरसिया भिनगा मार्ग वन रेंजरी के पास की घटना।