NCR Khabar

NCR Khabar NCR Khabar Is a News Website. Who Cover every activity of Rajasthan & Delhi-NCR

NCR Khabar NCR Times Mazharuddeen Khan S.S.Associates Bhiwadi
06/07/2025

NCR Khabar NCR Times Mazharuddeen Khan S.S.Associates Bhiwadi

ncrkhabar@Bhiwadi. भिवाड़ी में औद्योगिक कचरे को खुले में जलाकर वायु प्रदूषण (Air Pollution) फैलाया जा रहा है, जिस पर प्रशासन की अनदेखी ब.....

NCR Khabar NCR Times Mazharuddeen Khan S.S.Associates Bhiwadi
01/07/2025

NCR Khabar NCR Times Mazharuddeen Khan S.S.Associates Bhiwadi

NCRKHABAR . इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA), भिवाड़ी ने मंगलवार को भारत रत्न डॉ. बी.सी. रॉय के सम्मान में राष्ट्रीय चिकित्सक द....

NCR Khabar NCR Times Mazharuddeen Khan S.S.Associates Bhiwadi Dainik Jagran
01/07/2025

NCR Khabar NCR Times Mazharuddeen Khan S.S.Associates Bhiwadi Dainik Jagran

NCR Khabar NCR Times Mazharuddeen Khan S.S.Associates Bhiwadi निवेशकों से समन्वय रखकर एमओयू को धरातल पर उतारें- जिला कलक...
30/06/2025

NCR Khabar NCR Times Mazharuddeen Khan S.S.Associates Bhiwadi
निवेशकों से समन्वय रखकर एमओयू को धरातल पर उतारें- जिला कलक्टर

558 में से 50 एमओयू धरातल पर उतरे, 17 एमओयू में उत्पादन शुरू, अब तक 36 हजार करोड़ रुपए का हुआ निवेश और लगभग एक लाख नए रोजगार सर्जित

भिवाड़ी l जिला कलक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को रीको सभागार भिवाडी में राइजिंग राजस्थान के तहत जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट के दौरान किए गए एमओयू की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जिला कलक्टर ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि राईजिंग राजस्थान के अन्तर्गत किये एमओयू के तहत भूमि संबंधित प्रकरण, कनवर्जन, विद्युत आपूर्ति एवं एनओसी के कार्यों का प्राथमिकता से निस्तारण करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि निवेशक से बेहतर समन्वय करते हुए नियमानुसार कार्यवाही करें एवं समयबद्ध कार्य प्रारंभ करवाने के प्रयास करें।
जिला कलक्टर ने संबंधित विभाग से एमओयू की वन टू वन संपर्क कर कैटेगरी ए, बी, सी, माइल स्टोन - 1,2,3,4,5, और टास्क असाइन संबंधित अपडेट राजनिवेश पोर्टल पर करने के निर्देश दिए और एमओयू धारक को आवश्यक भूमि के लिए संबंधित क्षेत्र एवं विभाग में नियमानुसार आवेदन कराने के लिए जागरूक करने को कहा। उन्होंने कहा कि भू- रूपांतरण, सीएलयू पेंडेंसी, का शीघ्र निस्तारण करते हुए भूमि विजिट एवं आवंटन संबंधी प्रगति भी पोर्टल पर अपडेट करें।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र भिवाड़ी के म्हाप्रबंधक एस एस खोरिया ने गत बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विभागवार प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 के तहत जिले में लगभग 22 हजार करोड़ रुपये के 275 एमओयू हुए थे और राजनिवेश पोर्टल पर अब तक जिले में कुल 558 एमओयू किए हैं, जिनमें कुल प्रस्तावित निवेश लगभग 36 हजार करोड रुपए एवं प्रस्तावित रोजगार लगभग एक लाख है। जिले में किए गए 558 एमओयू में से 174 के पास भूमि उपलब्ध हो चुकी है जिनमें से अब तक 50 एमओयू ग्राउंड ब्रेकिंग हो चुकी है जिनके माध्यम से 1376 करोड़ का निवेश जिले में हो चुका है और लगभग 2800 नए रोजगार सर्जित हुए हैं, जिनमें से 17 एमओयू में उत्पादन शुरू हो चुके हैं।
इनके अलावा 174 भूमि उपलब्ध एवं अंडर प्रोसेस स्टेज पर है जो जल्दी इम्पलीमेंट होने की संभावना रखते हैं। उन्होंने बताया कि शेष रहे बिना भूमि वाले एमओयू धारकों के लिए राज्य सरकार डायरेक्ट लैंड एलॉटमेंट पॉलिसी 2025 लाई है, जिसके माध्यम से पूर्ण पादर्शिता रखते हुए ऑनलाइन पोर्टल द्वारा आवेदन कराकर सभी एमओयू धारको को भूमि उपलब्ध कराने के प्रयास किया जा रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा राज्य में राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2024, एक जिला एक उत्पाद पॉलिसी 2024, राजस्थान एमएसएमई पॉलिसी 2024, राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन पॉलिसी, राजस्थान लॉजिस्टिक पॉलिसी 2025 इत्यादि पॉलिसी योजनाओं के माध्यम से राज्य में निवेश रोजगार निर्यात एवं आधारभूत ढांचे के विकास हेतु प्रोत्साहन किया जा रहा है।

फोटो केप्शन- कस्बे के रीको रेस्ट हॉउस में राइजिंग राजस्थान के तहत जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट के दौरान किए गए एमओयू की प्रगति की समीक्षा बैठक में अधिकारीयों को निर्देश देते जिला कलक्टर व उपस्थित अधिकारी।

जिला स्तरीय विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की बैठक का हुआ आयोजन, टैंकर द्वारा दूषित पानी को खुले नालों में छोड़ने पर होगी...
30/06/2025

जिला स्तरीय विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की बैठक का हुआ आयोजन, टैंकर द्वारा दूषित पानी को खुले नालों में छोड़ने पर होगी कार्रवाई

भिवाड़ी। जिला कलक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को रीको सभागार भिवाड़ी में जिला स्तरीय विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र कि बैठक का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर ने औद्योगिक क्षेत्र टपूकड़ा, खुशखेड़ा करोली एवं सलारपुर में सीईटीपी संचालन के लिए एसपीवी के गठन , टैंकर द्वारा दूषित पानी को खुले नालों में छोड़ने, नगर परिषद भिवाड़ी द्वारा सॉलिड वेस्ट साइट के लिए जगह चिह्नीकरण, पिंक टॉयलेट, सिंगल यूज प्लास्टिक, वेस्ट मैनेजमेंट, ईएसआईसी हॉस्पिटल की स्थापना सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
जिला कलक्टर ने अवैध ट्रैक्टरों के परिवहन की शिकायत मिलने पर परिवहन विभाग व गठित टीम को अवैध टैंकरों द्वारा दूषित पानी ले जाकर खुले नालों में छोड़ने पर पुलिस से समन्वय स्थापित कर निरंतर कड़ी निगरानी व कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहरानी चोपानकी में सीईटीपी स्थापित करने हेतु एसपीवी की सदस्यता को नियमों के अनुरूप बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने लिगसी वेस्ट के निस्तारण हेतु उच्च स्तर पर बातचीत कर टेंडर की कार्रवाई को जमीनी स्तर पर लाने व नगर परिषद भिवाड़ी को सिंगल यूज प्लास्टिक को रोकने हेतु निरंतर अभियान चलाकर कार्रवाई करने की निर्देश दिए।
उन्होंने होंडा चौक पर कचरा संग्रहण केंद्र बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी एवं पंचायत के अधिकारियों को केंद्र हेतू जमीन देने के निर्देश दिए। बैठक में बीड़ा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अतुल प्रकाश, एडीएम सुमित्रा मिश्र, जीएमडीआईसी सुरजीत सिंह खोरिया, वरिष्ठ प्रबंधक रीको यूनिट द्वितीय आदित्य शर्मा, नगर परिषद आयुक्त मुकेश कुमार, जयपुर डिस्काम के अधीक्षण अभियंता जेपी बेरवा, अध्यक्ष खुशखेड़ा कारौली इंडस्ट्रियल एसोसिएशन
(के. के. आई. ए) के प्रदीप दायमा, भिवाड़ी चैम्बर ऑफ कॉमर्स ( बी.सी. सी.आई) के अध्यक्ष चौधरी राम नारायण सिंह, सहित औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।

फोटो केप्शन- जिला स्तरीय विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की बैठक लेते जिला कलक्टर किशोर कुमार व उपस्थित अधिकारी एवं औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने श्रीराम पिस्टन्स एंड रिंग्स लिमिटेड को भामाशाह सम्मान से किया सम्मानितभिवाड़ी। शि...
29/06/2025

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने श्रीराम पिस्टन्स एंड रिंग्स लिमिटेड को भामाशाह सम्मान से किया सम्मानित

भिवाड़ी। शिक्षा के क्षेत्र मे योगदान के लिए भिवाड़ी के पथरेड़ी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित श्रीराम पिस्टन्स एंड रिंग्स लिमिटेड को प्रतिष्ठित भामाशाह अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा जयपुर के माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, जवाहर नगर में आयोजित एक भव्य भामाशाह सम्मान समारोह में प्रदान किया गया। श्रीराम पिस्टन्स एंड रिंग्स लिमिटेड पथरेड़ी के उपमहाप्रबंधक गिरीश शर्मा ने कंपनी की ओर से यह अवार्ड ग्रहण किया।
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीराम पिस्टन्स एंड रिंग्स लिमिटेड पथरेड़ी पिछले 11 वर्षों से राजस्थान में समाज के हर क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है, और शिक्षा के क्षेत्र में कंपनी का अतुलनीय योगदान है, जिससे वे बधाई के पात्र हैं।" उन्होंने उपमहाप्रबंधक गिरीश शर्मा के शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे उनके प्रयासों की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो कंपनी लगातार इस तरह का योगदान दे रही है, वहां का कंपनी प्रबंधन भी बधाई का पात्र है।
यह सम्मान श्रीराम पिस्टन्स एंड रिंग्स लिमिटेड द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने और समुदाय के उत्थान के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयासों का प्रमाण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कंपनी ने न केवल औद्योगिक क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी बखूबी निभाई है, खासकर शिक्षा के क्षेत्र में, जहाँ उनके योगदान ने कई लोगों के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है।

फोटो केप्शन - जयपुर में आयोजित भामाशाह सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भामाशाह अवार्ड लेते श्रीराम पिस्टन्स के उपमहाप्रबंधक गिरीश शर्मा।

Follow Our Fb Page NCR Khabar NCR Times
29/06/2025

Follow Our Fb Page NCR Khabar NCR Times

NCR Khabar NCR Times Mazharuddeen Khan S.S.Associates Bhiwadi Dainik Jagran Bhiwadi police
29/06/2025

NCR Khabar NCR Times Mazharuddeen Khan S.S.Associates Bhiwadi Dainik Jagran Bhiwadi police

NCR Khabar NCR Times Mazharuddeen Khan S.S.Associates Bhiwadi Dainik Jagran Bhiwadi police Richa Singh
29/06/2025

NCR Khabar NCR Times Mazharuddeen Khan S.S.Associates Bhiwadi Dainik Jagran Bhiwadi police Richa Singh

29/06/2025

क्या पुलिस रोक सकती है यौन अपराध….DGP सर की बात से 100% सहमत हूँ कि रेप के पीछे की वजह इंटरनेट पर फैलता अश्लील कंटेंट बच्चों व युवाओं का मन विकृत करता है सोच नज़रिया बदलता है और परिवार समाज में नैतिकता की गिरावट यौन अपराध की ओर खींच ले जाती है।
पुलिस बलात्कार जैसे अपराध को नहीं रोक सकती है क्योंकि पुलिस को जब तक पीड़ित की ओर से सूचना नहीं मिलेगी तब तक पुलिस किसी के घर या मैटर में दख़लंदाज़ी नहीं दे सकती है। रेप की घटना होने के बाद जब पुलिस को इतिला मिलती है उसके बाद पुलिस का काम होता है आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायालय पेश करना। फिर सजा होना कोर्ट और पीड़ित के ऊपर निर्भर करता है क्योंकि मैंने ख़ुद रेप केस की विवेचनाएँ की हैं और आरोपियों को जेल भेजा लेकिन कोर्ट में पीड़िता हास्टाइल हो गई क्योंकि कोर्ट में बोल देती हैं कि सहमति से हुआ था।(नाबालिग को छोड़कर)
डॉ. सूर्यकांत मनोरोग चिकित्सक लिखते हैं कि बलात्कार रोकने के लिए ज़रूरी है:
बचपन से लैंगिक संवेदनशीलता सिखाई जाए..यौनिकता पर खुला, वैज्ञानिक संवाद हो..मीडिया और समाज में महिलाओं को उपभोग की वस्तु दिखाना बंद हो और सबसे ज़रूरी, लोगों को यह समझाया जाए कि सहमति क्या होती है।
पुलिस के साथ मिलकर समाज को देखने सुनने की चीजों में बदलाव लाना पड़ेगा तक यौन अपराधों में कमी आयेगी।
कहते हैं कि
जैसी देखता है रील,
वैसा करता है फील।
एक गंदी सोच से,
समाज होता है जलील।
#बलात्कार

28/06/2025

भिवाड़ी में मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन शातिर गिरफ्तार, 8 फोन और चोरी की स्कूटी बरामद

NCRkhabar@Bhiwadi.... खुशखेड़ा थाना पुलिस (Khushkheda Police station) ने रात के समय रिहायशी कॉलोनियों में सो रहे कामगारों के मोबाइल फोन चुराने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है I पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के आठ एंड्रॉयड मोबाइल फोन और एक चोरी की स्कूटी जब्त की है I यह गिरोह राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और यूपी में भी ऐसी ही वारदातों को अंजाम देता था I
खुशखेड़ा थाना पुलिस को 18 जून को विपिन कुमार नाम के एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि वह अपने साथियों के साथ औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कॉलोनी में रात को सो रहा था I गर्मी होने के कारण कमरे का दरवाजा खुला था और सुबह उठने पर विपिन और उसके साथियों के मोबाइल फोन गायब मिले I आसपास पता करने पर मालूम चला कि पड़ोस के कमरों से भी मोबाइल फोन चोरी हुए थे I
पीड़ितों ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पाया कि एक स्कूटी पर दो-तीन व्यक्ति कॉलोनी से बाहर जाते हुए दिखाई दिए I इसके बाद खुशखेड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया और पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के सर्वेश कुमार, कासगंज जिले के अरुण और इटावा जिले के नेत्रपाल को गिरफ्तार कर लिया I ये तीनों आरोपी नाहरपुर, मानेसर (हरियाणा) में किराए पर कमरा लेकर रहते थे I पुलिस ने इनके पास से चोरी के आठ मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई चोरी की स्कूटी बरामद की है I पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे राजस्थान के अलावा हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी मोबाइल चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं I पुलिस अब इन आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है ताकि अन्य चोरियों का पता चल सके I

फोटो केप्शन- खुशखेड़ा थाना पुलिस की गिरफ्त में मोबाइल चोरी के आरोपी I

भारत विकास परिषद ने संस्थापक डॉ. सूरज प्रकाश का जन्मदिन धूमधाम से मनाया, नई पीढ़ी को सिद्धांतों पर चलने का आह्वानभिवाड़ी...
28/06/2025

भारत विकास परिषद ने संस्थापक डॉ. सूरज प्रकाश का जन्मदिन धूमधाम से मनाया, नई पीढ़ी को सिद्धांतों पर चलने का आह्वान

भिवाड़ी। भारत विकास परिषद (भाविप) शाखा भिवाड़ी ने परिषद के संस्थापक डॉ. सूरज प्रकाश का जन्मदिन स्थानीय एक होटल में बड़े उत्साह के साथ मनाया। यह आयोजन डॉ. प्रकाश के जीवन, व्यक्तित्व और उनके स्थापित सिद्धांतों को याद करने और उन्हें नई पीढ़ी तक पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया था। भारत विकास परिषद भिवाड़ी के अध्यक्ष अमित नाहटा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित और वंदे मातरम का गायन कर किया गया। इस अवसर पर, सीए आर.के. गुप्ता, सीए बृजमोहन अग्रवाल, और डॉ. नितिन रस्तोगी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने डॉ. सूरज प्रकाश के प्रेरक जीवनकाल, उनके अनुकरणीय व्यक्तित्व और उनके महान सिद्धांतों पर विस्तृत चर्चा की। वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि वर्तमान और आने वाली पीढ़ियां डॉ. प्रकाश के दिखाए मार्ग और उनके स्थापित मूल्यों का अनुसरण करें ताकि एक सशक्त और नैतिक समाज का निर्माण हो सके।
इस अवसर पर परिषद के पूर्व अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, मनोज जैन, आर.सी. गुप्ता, विजय बंसल और अन्य कई सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसने सभी उपस्थितजनों में राष्ट्रीय एकता और समर्पण की भावना को और प्रगाढ़ किया। भाविप के सचिव अनिल सिंघल और नंदकिशोर अग्रवाल ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

फोटो केप्शन- भारत विकास परिषद के संस्थापक सूरज प्रकाश के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि व पदाधिकारी ।

Address

Bhiwadi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NCR Khabar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to NCR Khabar:

Share