Bhanupratap chhipa

Bhanupratap chhipa Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Bhanupratap chhipa, Digital creator, Bhiwandi.

i have a great business opportunity searching for some serious people
u dont have to invest money
u dont have disturb your current profession
its a part time business
any one can apply self employee, private job employee, house wife, students,
8208598992

आज आपको विस्तार से नागा साधुवो के बारे में बताएँगे ।हिमालय और गुफाओं में रहते है।नागा साधु लोगो के बीच बहुत काम आते है। ...
16/01/2025

आज आपको विस्तार से नागा साधुवो के बारे में बताएँगे ।
हिमालय और गुफाओं में रहते है।
नागा साधु लोगो के बीच बहुत काम आते है। ये किसी अखाड़े, आश्रम या किसी मंदिर से भी जुड़े होते है,ये अक्सर समूह में रहते है। कुछ तप करने के लिए हिमालय और गुफाओं में चले जाते है।
वह अर्धकुंभ, महाकुंभ में निर्वस्त्र रहकर हुंकार भरते हैं, शरीर पर भभूत लपेटते हैं, नाचते गाते हैं, डमरू ढपली बजाते हैं लेकिन कुंभ खत्म होते ही गायब हो जाते हैं। आखिर क्या है नागाओं की रहस्यमयी दुनिया का सच? कहां से आते हैं और कहां गायब हो जाते हैं ये साधु, आइए जानते हैं.
नागा संन्यासी किसी एक गुफा में कुछ साल रहते है और फिर किसी दूसरी गुफा में चले जाते हैं। इस कारण इनकी सटीक स्थिति का पता लगा पाना मुश्किल होता है। इन में से बहुत से संन्यासी वस्त्र धारण कर और कुछ निर्वस्त्र भी गुप्त स्थान पर रहकर तपस्या करते हैं
एक से दूसरी और दूसरी से तीसरी इसी तरह गुफाओं को बदलते और भोले बाबा की भक्ति में डूबे ये नागा जड़ी-बूटी और कंदमूल के सहारे पूरा जीवन बिता देता हैं। कई नागा जंगलों में घूमते-घूमते सालों काट लेते हैं और अगले कुंभ या अर्ध कुंभ में नजर आते हैं।
नागा साधु जंगल के रास्तों से ही यात्रा करते हैं। आमतौर पर ये लोग देर रात में चलना शुरू करते हैं। यात्रा के दौरान ये लोग किसी गांव या शहर में नहीं जाते, बल्कि जंगल और वीरान रास्तों में डेरा डालते हैं। रात में यात्रा और दिन में जंगल में विश्राम करने के कारण सिंहस्थ में आते या जाते
नागा साधु सोने के लिए पलंग, खाट या अन्य किसी साधन का उपयोग नहीं कर सकते। यहां तक कि नागा साधुओं को कृत्रिम पलंग या बिस्तर पर सोने की भी मनाही होती है। नागा साधु केवल जमीन पर ही सोते हैं। यह बहुत ही कठोर नियम है, जिसका पालन हर नागा साधु को करना पड़ता है। आमतौर पर यह नागा सन्यासी अपनी पहचान छुपा कर रखते हैं।
नागा साधुओं को रात और दिन मिलाकर केवल एक ही समय भोजन करना होता है। वो भोजन भी भिक्षा मांग कर लिया गया होता है। एक नागा साधु को अधिक से अधिक सात घरों से भिक्षा लेने का अधिकार है। अगर सातों घरों से कोई भिक्षा ना मिले, तो उसे भूखा रहना पड़ता है। जो खाना मिले, उसमें पसंद-नापसंद को नजर अंदाज करके प्रेमपूर्वक ग्रहण करना होता है।
हर अखाड़े में होता है एक कोतवालः साधुओं के अखाड़ों की परंपरा के अनुसार यह अखाड़े का एक कोतवाल होता है। जब दीक्षा पूरी होने के बाद नागा साधु अखाड़ा छोड़ साधना करने जंगल या पहाड़ों में चले जाते हैं, तो ये कोतवाल नागा साधुओं और अखाड़ों के बीच की कड़ी का काम करता है।
जब कभी कुंभ और अर्धकुंभ जैसे महापर्व होते हैं तो ये नागा साधु कोतवाल की सूचना पर वहां रहस्यमय तरीके से पहुंच जाते हैं।
अखाड़ों के ज्यादातर नागा साधु हिमालय, काशी, गुजरात और उत्तराखंड में रहते हैं। अगर आप पहाड़ी राज्यों में भ्रमण पर जाएं तो आपको कई आश्रम या रास्ते भी दिखाई देंगे। मसलन ऋषिकेश से नीलकंठ जाने पर वहां आपने कई और भी मंदिर या मठ देखे होंगे... बस इन्हीं पहाड़ियों पर नागाओं का भी बसेरा होता है।
ये सभी गांव या शहर से दूर पहाड़ों, गुफाओं और कन्दराओं में साधना करते हैं। नागा संन्यासी एक गुफा में कुछ साल रहने के बाद अपनी जगह बदल देते हैं।

ज़री की पगड़ी बाँधे सुंदर आँखो वालाज़री की पगड़ी बाँधे, सुंदर आँखों वाला,कितना सुंदर लागे बिहारी कितना लागे प्यारा ।ज़री...
21/12/2024

ज़री की पगड़ी बाँधे सुंदर आँखो वाला
ज़री की पगड़ी बाँधे, सुंदर आँखों वाला,
कितना सुंदर लागे बिहारी कितना लागे प्यारा ।
ज़री की पगड़ी बाँधे...

कानों में कुण्डल साजे, सिर मोर मुकुट विराजे,
सखियाँ पगली होती, जब - जब होठों पे बंशी बाजे ।
हैं चंदा यह सांवरा, तारे हैं ग्वाल बाला,
कितना सुंदर लागे बिहारी कितना लागे प्यारा ॥

लट घुँघरे बाल, तेरे कारे कारे बाल,
सुन्दर श्याम सलोना तेरी टेडी मेडी चाल ।
हवा में सर - सर करता तेरा पीताम्बर मतवाला,
कितना सुंदर लागे बिहारी कितना लागे प्यारा ॥

मुख पे माखन मलता, तू बल घुटने के चलता,
देख यशोदा भाग्य को देवों का मन जलता ।
माथे पे तिलक सोहे आँखों में काज़ल डारा,
कितना सुंदर लागे बिहारी कितना लागे प्यारा ॥

तू जब बंशी बजाए तब मोर भी नाच दिखाए,
यमुना में लहरें उठती और कोयल भी कू - कू गाए ।
हाथ में कँगन पहने और गल वैजयंती माला,
कितना सुंदर लागे बिहारी कितना लागे प्यारा ॥

गोविन्द चले आओ, गोपाल चले आओमेरे मुरलीधर माधव नानाद्लाल चले आओआँखों में बसे हो तुम, धड़कन में धड़कते होकुछ ऐसा करो मोहन ...
09/12/2024

गोविन्द चले आओ, गोपाल चले आओ
मेरे मुरलीधर माधव नानाद्लाल चले आओ

आँखों में बसे हो तुम, धड़कन में धड़कते हो

कुछ ऐसा करो मोहन स्वासों में समां जाओ

गोविन्द चले आओ...

इक शरत ज़माने से प्रभु हमने लगा ली है
जा हमको बुला लो तुम जा खुद हु चले आओ
गोविन्द चले आओ...

तेरे दर्शन को मोहन मेरे नयन तरसते हैं
है अरज मेरी मोहन अब और ना तरसाओ
गोविन्द चले आओ...

बंदे की एंट्री जब भी होती तो  #धमाकेदार होती है इस बार फिर सबको चौका दिया सुर्खियों में छाए रहने का कारण यह है कि  #एलन ...
02/12/2024

बंदे की एंट्री जब भी होती तो #धमाकेदार होती है इस बार फिर सबको चौका दिया सुर्खियों में छाए रहने का कारण यह है कि #एलन #मस्क 2024 के अंत में #टेस्ला_पाई #मोबाइल फोन लॉन्च कर रहे हैं, इस मोबाइल फोन में दो ऐसे #फीचर्स हैं जो किसी भी मोबाइल कंपनी में नहीं है।

1. इस मोबाइल को #चार्जिंग की जरूरत नहीं है, यह #सूरज की रोशनी से अपने आप चार्ज हो जाता है, अगर यह आपकी जेब में है तब भी चार्ज होता रहेगा❗️

2. इस टेस्ला मोबाइल को #इंटरनेट #कनेक्शन की आवश्यकता नहीं है, यह टेस्ला के इंटरनेट #स्टारलिंक #सैटेलाइट के साथ काम करता है, इसलिए आप जहां भी हों चाहे चांद पर भी हों यह मोबाइल इंटरनेट काम करता रहेगा❗️



31/10/2024
ब्रम्हांड आपको जो चाहिए वो सब अमर्याद स्वरूप में देता है| आपके विचार, आपके कंपन ब्रम्हांड के कंपन से मेल खाने चाहिये| जि...
18/06/2024

ब्रम्हांड आपको जो चाहिए वो सब अमर्याद स्वरूप में देता है| आपके विचार, आपके कंपन ब्रम्हांड के कंपन से मेल खाने चाहिये| जिस वक्त आपके कंपन ब्रम्हांड से मेल खा लिए उसी वक्त आपको जो चाहिए वो मिलना शुरू हो जायेगा| अगर आपने सिमित माँगा तो सिमित मिलेगा और अमर्याद माँगा तो अमर्याद मिलेगा| मर्यादा आपके उपर निर्भर है|

अश्विनीकुमार

#आकर्षणकासिद्धांत #आकर्षण #ब्रम्हांड #अमर्याद #कंपन #चमत्कार

जीत किसके लिए और हार किसके लिएजिंदगी भर यह तकरार किसके लिएजो भी आया है, एक दिन जाएगाफिर यह इतना अहंकार किसके लिए
03/06/2024

जीत किसके लिए और हार किसके लिए

जिंदगी भर यह तकरार किसके लिए

जो भी आया है, एक दिन जाएगा

फिर यह इतना अहंकार किसके लिए

अगर किसीसे जलन करते हो तो  जलन करने से आप खुद जलते हो,अगर अहंकार है तो आप खुद अपने ज्ञान का नाश कर रहे हो,अगर किसी छवि ख...
03/06/2024

अगर किसीसे जलन करते हो तो जलन करने से आप खुद जलते हो,

अगर अहंकार है तो आप खुद अपने ज्ञान का नाश कर रहे हो,

अगर किसी छवि खराब करने के लिए आप उसकी बुराई करते हो तो सबसे पहले आप अपनी खुद की छवि खराब करते हो,

अगर क्रोध करते हो तो आप स्वयं अपना स्वास्थ्य खराब करते हो,

ये सब कलयुग के विकार है, जिस दिन इन सारे विकारो से निकल जाओगे आप अपने आपको बहुत संतोषजनक पाओगे,
अगर इनसे बचना है तो अपने हृदय को प्रेम से भरो जितना ज्यादा हो सके दुसरो की सहायता करो, किसीका बुरा मत सोचो, सबको प्रेम करो,अपने अहंकार का त्याग् करो, छोटे बड़े की भावना से बाहर निकलो, आपके अच्छे कर्म ही आपकी असली पूंजी है, ये जीवन आपका कैसा भी हो लेकिन सत्कर्म से आप अपने पूरे जीवन को सुधार सकते हो,
"HARE KRISHNA"

इस जगत में हर संबंध की एक Expiry date होती है।हाँ, लहू के संबंध की भी। आने जाने वाले Colleague, गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड और...
02/06/2024

इस जगत में हर संबंध की एक Expiry date होती है।

हाँ, लहू के संबंध की भी।
आने जाने वाले Colleague, गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड और मित्र आदि की तो क्या ही बात करें। आपके माता-पिता, भाई-बहन, जीवनसाथी भी मात्र इस जीवन में शास्वत हो सकते है, अगले जीवन में वे भी बदल जाएँगे।

संपूर्ण जगत में सिर्फ़ एकमात्र संबंध है जो हमेशा स्थायी रहता है, वो है आपका आपके प्रभु के साथ संबंध। वो पहले भी था, अभी भी है और इस जीवन के बाद भी हमेशा रहेगा।

हर कोई चला जाएगा परंतु प्रभु वहीं रहेंगे।
इतना स्वीकार कर लीजिए और आपके जीवन की अधिकतर समस्याएं आपको अत्यंत ही छोटी लगने लगेगी।

नारायण 🙏🏻

"Unlock your financial potential with our groundbreaking network marketing opportunity! Join our team and experience the...
27/05/2024

"Unlock your financial potential with our groundbreaking network marketing opportunity! Join our team and experience the power of residual income, flexible hours, and limitless growth potential. Take control of your future today! "

082085 98992

*आँखों का मेरे नूर है तू ही, दिल का मेरे अरमान है तू ही**सांसो की मेरी आहट तू ही है, इस जिस्म की तो जान है तू ही🩷💛*"हरे ...
19/05/2024

*आँखों का मेरे नूर है तू ही, दिल का मेरे अरमान है तू ही*

*सांसो की मेरी आहट तू ही है, इस जिस्म की तो जान है तू ही🩷💛*

"हरे कृष्ण"

Address

Bhiwandi
421302

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhanupratap chhipa posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share