गांव बामला के नागरिकों ने आप पार्टी प्रत्याशी इंदु शर्मा को दिया अपना समर्थन।
भिवानी में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी इंदु शर्मा ने विभिन्न जगहों पर किया लोगों को संबोधित
भिवानी में "AAP" Supremo Arvind Kejriwal की धमाकेदार Speech, "AAP" प्रत्याशियों के लिए मांगा समर्थन।
कांग्रेस एवं सीपीआईएम पार्टी उम्मीदवार कामरेड ओम प्रकाश ने शहर में विभिन्न जगहों पर चलाया डोर टू डोर अभियान।
भिवानी के हनुमान ढाणी में इंदु शर्मा ने चलाया डॉट डोर अभियान और जैन सभा को किया संबोधित।
*दिल्ली वाले हो जाओ सावधान!*
हथिनी कुंड बैराज के 5 गेट खोल छोड़ा गया 18000 क्यूसेक पानी,निचले इलाकों के लिए जारी हुआ अलर्ट। #delhi #delhifood
मध्यप्रदेश के मुरैना की तस्वीर जहाँ एक बड़ा भाई अपने छोटे से 2 वर्ष के भाई की लाश लेकर बैठा है
अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की खबर गुफा के पास हजारों श्रद्धालु. 5 लोगों के मौत की खबर #amarnath
थाना भलस्वा डेयरी के सामने दो महिला गुटो की लड़ाई का वीडियो सामने आया है,
थाना भलस्वा डेयरी के सामने दो महिला गुटो की लड़ाई का वीडियो सामने आया है,
पास से गुजर रहे है एक व्यक्ति का कहना है ये लड़ाई थाना भलस्वा डेयरी के आगे काफी देरी से चल रही है।
पुलिस के सामने लड़ाई चल रही है परंतु कोई कार्यवाही नही।
दोनो ही गुट मुकुंदपुर इलाके के निवासी बताए जा रहे है।
पहले भी मुकुंदपुर इलाके में एक बच्चे को लेकर लड़ाई का विवाद काफी हद तक बड़ गया था।
अब ये लड़ाई थाने के बाहर होती दिख रही है, जिसे लगातार लोग तमाशबीन बने देख रहे हैं।
....✍️
मजे की वात ये है कि यहाँ पे आप सरस्वती नदी को लुप्त होते हुऐ देख भी सकते हो.* *आप भी देखो और अपनी अगली
.
*पवित्र नदियों गँगा, यमुना और सरस्वती के बारे मे आपने सुना होगा. मगर देखा केवल गँगा यमुना को है. इस स्थान पर आकर सरस्वती नदी गुप्तगामिनि हो जाती है. ये जगह उत्तराखंड मे बद्रीनाथ से भी आगे भीमपुर के माणा गाँव के पास है. यहीं पर व्यास जी ने महाभारत लिखी थी मगर सरस्वती नदी के बहाव के शोर मे गणेश जी उनको नही सुन पा रहे थे. इसलिये व्यास जी ने उसे श्राप दिया और वो धरती के अंदर लुप्त हो गई.*
*मजे की वात ये है कि यहाँ पे आप सरस्वती नदी को लुप्त होते हुऐ देख भी सकते हो.*
*आप भी देखो और अपनी अगली पीढियों को भी दिखाओ.? अदभुद दर्शन है सरस्वती जी के । जिसने विडियो भेजा है उनका धन्यवाद*
*...*
दिल्ली कोर्ट परिसर लाइव वीडियो
दिल्ली कोर्ट परिसर में जींद के हमलावर ने किया सरेंडर